Posts

Showing posts from January, 2022

मुख्यमंत्री ने भू-खण्डों की भवन निर्माण अनुज्ञा हेतु वेब पोर्टल किया लॉन्च

Image
  नगरीय निकाय क्षेत्र के बाहर एवं निवेश क्षेत्र के अंतर्गत 500 वर्गमीटर तक के भू-खण्डों पर तत्काल ऑनलाईन जारी होगी भवन निर्माण अनुज्ञा आवेदक को ऑनलाईन आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना होगा नहीं लगाने पड़ेंगे कार्यालय के चक्कर रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान नगरीय निकाय क्षेत्र के बाहर एवं निवेश क्षेत्र के अंतर्गत 500 वर्गमीटर तक के भू-खण्डों पर भवन निर्माण अनुज्ञा हेतु वर्तमान प्रक्रिया को सरलीकृत करते हुये तैयार किया गया पोर्टल लॉन्च किया।   भू-खण्डों पर भवन निर्माण अनुज्ञा की इस सरलीकृत प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदक को ऑनलाइन आवेदन जमाकर प्रोसेसिंग फीस एवं भवन निर्माण अनुज्ञा शुल्क जमा करना होगा। कम्प्यूटर द्वारा मानचित्र का भूमि नियमों के अनुसार परीक्षण कर तत्काल सैद्धांतिक सहमति जारी की जायेगी तथा आवेदक को कर्मकार शुल्क जमा करने के पश्चात ऑनलाईन स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी। भवन निर्माण अनुज्ञा की इस व्यवस्था से आवेदकों को बार-बार कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं होगी तथा ऑनलाईन माध्यम से ही आवेदन जमाकराकर अनुज्ञा

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने " डायरेक्ट भवन अनुज्ञा पोर्टल " के लिए माना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार

Image
*5000 वर्गफीट तक के मकानों की अनुज्ञा अब बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के एक सेकेंड में मिलना हुआ आसान* *माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर 15 दिनों में एक्सपर्टों की टीम ने तैयार की है पोर्टल* रायपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना " डायरेक्ट भवन अनुज्ञा पोर्टल " के शुभारंभ के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा की हमारी संवेदनशील सरकार में अब किसी भी व्यक्ति को जिसके सभी कागजात पूर्ण होंगे उन्हें किसी तरह की प्रक्रिया में जाए बिना 5000 वर्गफीट तक के भवन निर्माण अनुज्ञा एक सेकेंड में और एक क्लिक पर मिलेगी और लोगों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी । उन्होंने कहा की हमारी सरकार लगातार लोगों को घर पहुंच सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी का सहारा लेकर शासन और प्रशासन को और ज्यादा पारदर्शी और जवाबदेह बनाने का पर जोर दे रही है हमारे प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार की वे आम लोगों की पर

आबकारी विभाग ने 2500 पाव विदेशी मदिरा सहित कुल 548 बल्क लीटर अवैध शराब की जप्त

Image
    अवैध शराब विक्रयकर्ताओं के खिलाफ की सख्त कार्यवाही  रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिये लगातार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा के मार्गदर्शन में 03 जनवरी 2022 को रात्रिकाल में आबकारी विभाग के राज्य स्तरीय उड़नदस्ता, रायपुर संभागीय उड़नदस्ता संभाग-रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग एवं बिलासपुर संभाग तथा जिला रायपुर, जिला दुर्ग, जिला बिलासपुर के आबकारी कार्यपालिक अधिकारियों की टीम द्वारा रायपुर जिले में स्थित 12 होटल बारों, 13 ढाबांे में आकस्मिक जांच की कार्यवाही की गई। सचिव एवं आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिले के देशी एवं विदेशी शराब दुकानों में आबकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा 03 जनवरी को छापामार कार्यवाही की गई। जिला बलौदाबाजार भाटापारा स्टाफ द्वारा 04 जनवरी 2022 को सूचना के आधार पर सुहेला से हथबंध मार्ग में खिलौरा ग्राम के पास नाका लगाकर आरोपी दिलीप चौतरे के आधिपत्य से बोलेरो डी. आई वाहन रजि.नं. सी जी05-एजे-1397 में 50 गत्ते के कार्टुन में 50-50 नग कुल 2500

मुख्यमंत्री ने चिल्फी में बैगाओं के साथ मनाया नया साल : स्व-सहायता समूह की बहनों ने तिलक लगाकर किया स्वागत

Image
  रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज नया वर्ष मनाने कबीरधाम जिले के बैगा एवं आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड बोडला के ग्राम चिल्फी पहुंचे। उन्होंने विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति परिवारों व अन्य लोगों से आत्मीय भेंट-मुलाकात कर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे भी पहुंचे थे। उन्होंने चिल्फी में सभी का आत्मीय अभिनंदन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल व प्रदेश के कृषि मंत्री श्री चौबे प्रदेश के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल सरोदादार पहुंचे। वहां बिहान महिला स्व-सहायता समूह के बहनों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल व कृषि मंत्री श्री चौबे का तिलक लगाकर स्वागत किया। विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के नर्तक दलों ने अपने पारंपरिक वेश-भूषा में नृत्य कर मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया।      मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पर्यटन स्थल सरोदा दादर का अवलोकन करते हुए कबीरधाम जिले की  शंात और मनमोहक वादियों की तारीफ की। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने प्रदेश वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दे