Posts

Showing posts from June, 2020

18 सैंपल मिले पॉजिटिव, 07 डिस्चार्ज, 04 मरीज भर्ती और एक की मौत, देखे एम्स रायपुर की प्रेस विज्ञप्ति

Image
रायपुर, 22 जून, 2020 । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर ने 07 रोगियों को छुट्टी दे दी है और पिछले 24 घंटों के दौरान 04 नए COVID-19 सकारात्मक रोगियों को भर्ती किया है। एम्स रायपुर के निदेशक प्रो डॉ नितिन एम नागरकर ने बताया कि वर्तमान में वार्ड में 144 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इनमें 22 गर्भवती महिलाएं, 45 बाल रोगी और एम्स में 08 आईसीयू मरीज शामिल हैं।  माइक्रोबायोलॉजी विभाग में वीआरडी लैब ने 22 जून, 2020 तक 51,540 नमूनों का परीक्षण किया है। लैब प्रतिदिन औसतन 800 से 1000 नमूनों का परीक्षण कर रही है। पिछले 24 घंटों में एम्स रायपुर में COVID ​​-19 के कारण एक मौत हुई। राजनांदगांव के एक 92 वर्षीय पुरुष रोगी को 21.06.2020 को भर्ती कराया गया था, जिसे राजकीय मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव से AIIMS रायपुर में भेजा गया था, जिसमें लूज मोशन, बुखार और सांस की तकलीफ की शिकायत थी। उनकी COVID-19 रिपोर्ट 21.06.2020 को सकारात्मक आई और उसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया तमाम पुनर्जीवन प्रयासों के बावजूद, उनकी स्थिति और अधिक बिगड़ती चली गई और उन्होंने 22.06.2020 को सुबह 9.45 बजे तीव्

22 जून कोरोना रिपोर्ट / आज 46 मरीजों की पुष्टि की गई जबकि 66 मरीज़ डिस्चार्ज हुए, राजधानी में गोलबाजार का व्यापारी संक्रमित

Image
रायपुर। प्रदेश में आज 46 नए मरीज़ सामने आए है। वहीं 66 मरीजों को स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की दैनिक बुलेटिन के अनुसार - छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 129731 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 2302 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई. जिनमें अब तक कुल 1487 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 803 मरीज सक्रिय हैं। आज कुल 46 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है जिला राजनांदगांव से 15, रायपुर से 11, कोरबा से 06, सूरजपुर से 04, बेमेतरा, मुंगेली व जशपुर से 02-02, कवर्धा, बिलासपुर जांजगीर व बलरामपुर से 01-01)। आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। राजधानी रायपुर में आज मिले मरीजों में एक विदेश से लौटने वाला एक शख्स, एम्स में भर्ती एक शख्स और गोलबाजार का एक दुकानदार शामिल है। दुकानदार के मिलने से हड़कंप मच गया है, जबकि अन्य दो लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी जुटाने में स्वास्थ विभाग जुट गया है। मुंगेली जिले में मिले दोनों संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर हैं। आज राजनांदगांव जिले में S

जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत सोमेश्वर गिरी सहित 5 लोगों की मौत, एनएच 52 में हुआ भीषण सड़क हादसा

Image
राजगढ़। ज़िले में NH-52 पर भीषण सड़क हादसे में पंच दसानन जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत सोमेश्वर गिरी सहित 5 लोगों की मौत हो गयी। बाकी चारों मृतक इंदौर के एक ही परिवार के हैं. पति-पत्नी और उनके दोनों बेटों की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महंत गिरी अपने साथियों के साथ अहमदाबाद से लखनऊ जा रहे थे। राजगढ़ ज़िले में NH-52 पर सारंगपुर के पास वैगनार और इनोवा की भीषण ज़बरदस्त टक्कर में 5 लोगों की मौत और 4 लोग घायल हो गए। बायपास के पास वैगनार कार और इनोवा गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि वैगनार के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में इंदौर का यादव परिवार सवार था. जो गुना से वापस अपने घर इंदौर लौट रहा था. चारों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों के नाम अमर सिंह, उनकी पत्नी सिया दुलारी, बेटा शैलेष (25 साल) और मोहित (14 साल) हैं. दूसरी ओर, इनोवा गाड़ी में सवार पंच दसानन जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत सोमेश्वर गिरी अहमदाबाद से लखनऊ जा रहे थे। दुर्घटना में उनके साथी घायल हो गए। गाड़ियों की टक्कर इत

रायपुर में रविवार को मिले 17 पॉज़िटिव में 10 रूस से लौटे छात्र, एक सर्जन, डॉक्टर और नर्स भी शामिल

Image
रायपुर . प्रदेश में कोरोना वायरस का ग्राफ देखते ही देखते 2200 का आंकड़ा पार कर चुका है। रविवार को आई रिपोर्ट में अब तक रूस से लौटे 120 छात्रों में से 10 में वायरस की पुष्टि हुई है। यह सभी छात्र भारत सरकार के वंदे भारत मिशन के साथ लौटे हैं। जानकारी के मुताबिक 15 और 17 जून को फ्लाइट भुवनेश्वर में लैंड हुई थी। वहां से छात्राओं छात्रों को रायपुर लाया गया था। जहां पैड क्वॉरेंटाइन सेंटर (होटल) में रखा गया था। 3 दिन पहले कुछ छात्रों में लक्षण के आधार पर सैंपलिंग की गई, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। इस सभी छात्रों को कोविद अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, तो वहीं होटल को सील कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इन छात्रों के साथ लौटे छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों के छात्रों को निगरानी में रखा गया है। क्योंकि अभी क्वारंटाइन में 14 दिन पूरे नहीं हुए हैं। संक्रमण फैलने का खतरा है। अधिकांश छात्र रूस मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए जाते हैं।  और इस बीच एक और बड़ी खबर बालोदा बाजार से आई। जहां जिला अस्पताल के सिविल सर्जन भी कोरोना की गिरफ्त में आ गए। बीते दिनों एक मरीज का उन्ह

डोंगरगांव विधायक समेत राजनांदगांव में मिले 15 कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए सभी क्वारंटाइन

Image
राजनांदगांव ।  छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में अब VIP भी कोरोना की लगातार चपेट में आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में एक विधायक कोरोना पॉजेटिव पाए गए  है। आज राजनांदगांव में 15 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आयी है, उनमें विधायक भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गयी है। हालांकि विधायक में ये संक्रमण कैसे आया, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की उनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है। डोंगरगांव के विधायक लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, कई लोगों से उनकी मुलाकात भी हो रही थी। जानकारी के मुतबिक विधायक के संपर्क में आये सभी लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है। वहीं संपर्क में आये लोगों की कोरोना जांच भी करायी जा रही है।  आपको बता दें की 1 चौकी, 2 खैरागढ़, 1 डोंगरगांव, 7 राजनांदगांव शहर, बागनदी 1 तथा मोहला से 1 मरीज मिले है। सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में लाने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की पुष्टि की है।

25 वर्षीय महिला नक्सली गिरफ्तार, सहायक आरक्षक के हत्या में थी शामिल

Image
जगदलपुर। 25 वर्षीय महिला नक्सली गिरफ्तार, सहायक आरक्षक के हत्या में थी शामिल जानकारी के अनुसार बस्तर   रेंज में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत् उप महानिरीक्षक कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप एवं कमांडेंट 170वी बटालियन आलोक भट्टाचार्य के दिशा निर्देशन में थाना तोयनार एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 170वी बटालियन की संयुक्त पार्टी दिनांक 21 जून को नक्सली उन्मूलन अभियान में ग्राम आदेड़, कचलारम, पैंकरम एवं मोरमेड़ की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा आदेड़ के जंगल से एक महिला माओवादी को पकड़ा गया। जिससे पुछताछ पर अपना नाम देवे माड़वी उर्फ शर्मिला कुड़ियम पति विनोद कुड़ियम उम्र 25 वर्ष साकिन गुज्जाकोंटा थाना तोयनार जिला बीजापुर एवं माओवादी संगठन में चेतना नाट्य मंच की सक्रिय सदस्या के रूप में कार्यरत होना बताया। जो थाना तोयनार क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 30.02.2018 को कचलारम एवं पैंकरम के मध्य मार्ग पर वाहन रोककर सहायक आरक्षक सीताराम बाकड़े की हत्या करने, दिनांक 20.06.2018 को कचलारम नदी के पास डी.आर.जी. पार्टी पर हमला करने एवं दिनांक 30.09.2019

21 जून कोरोना रिपोर्ट / आज फिर बड़ी संख्या में मिले संक्रमित, कोरबा 39 तो रायपुर 17

Image
रायपुर । प्रदेश में आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. आज 139 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. अकेले कोरबा जिले में ही 39 नए केस सामने आये हैं. आइए देखें रिपोर्ट - छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 126246 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 2273 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 1421 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 841 मरीज सक्रिय हैं। आज कुल 53 मरीजों को स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। आज कुल 139 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला कोरबा से 39, जांजगीर-चांपा से 21,  बलौदाबाजार व रायपुर से 17-17,  जशपुर से 16,  राजनांदगांव से 14,  गरियाबंद से 04, दुर्ग से 03,  रायगढ़, बेमेतरा व कांकेर से 02-02,  सरगुजा व बलरामपुर से 01-01) आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। कोरबा जिले में मिले 39 नए केस में 22 पुरुष और 17 महिला शामिल है. 39 जर्वे के क्वारेंटाइन सेंटर में थे. श्रमिको में कोरोना के कोई प्रारम्भिक सिम्पटम नहीं है. मजदूर महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी से लौटकर क्वारेंटाइन सेंटरो

स्वास्थ्य विभाग की नई गाडलाइंस / 6 बजे के बाद आई रिपोर्ट तो भर्ती होगी अगले दिन

Image
रायपुर । 24 घंटे आपातकालीन सेवा देने वाले स्वास्थ्य को भी आराम की जरूरत महसूस हो रही है। यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की गाइडलाइन में बड़ा बदलाव किया है। जिन मरीजों की रिपोर्ट शाम 6 बजे के बाद आएगी, उनमें गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को छोड़कर शेष सभी को अगले दिन अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कहा गया है कि मरीजों को उनके पॉजिटिव आने की जानकारी दे दी जाएगी। यह कहा जाएगा कि वे खुद को परिजनों से दूर करके, कमरे में आइसोलेट कर ले। सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें लेने पहुंचेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि स्वास्थ्य दिन भर काम करता है। रात को पॉजिटिव मिलने के बाद अफरा तफरी मचती है। इन्हीं सब कारणों के मद्देनजर यह गाइडलाइन बनी जिसे मंजूरी दे दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक एवं प्रवक्ता डॉ अखिलेश त्रिपाठी ने बताया स्वास्थ्य कर्मी 3 महीने से लगातार काम करें। उन्हें भी तो थोड़ी आराम की जरूरत है। कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लंबी है, स्टाफ का चुस्त-दुरस्त रहना बेहद जरूरी है। नए मरीज मिलने पर इस तरह सक्रिय होता

बोधघाट प्रोजेक्ट जिसका लाभ सिर्फ और सिर्फ बस्तर के लोगों को मिलेगा / मुख्यमंत्री ने कि विशेष चर्चा

Image
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में बोधघाट बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर बस्तर के जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना के सबंध में एक-एक कर सभी जनप्रतिनिधियों से उनकी राय लेने के बाद बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि बोधघाट ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसका लाभ सिर्फ और सिर्फ बस्तर के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब तक बस्तर में जितने भी उद्योग और प्रोजेक्ट लगे हैं, उसका सीधा फायदा बस्तर के लोगों को नहीं मिला है। यह पहला ऐसा प्रोजेक्ट है, जो बस्तर के विकास और समृद्धि के लिए है। इसका सीधा फायदा बस्तरवासियों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 वर्षों से लंबित इस प्रोजेक्ट को बस्तर की खुशहाली को ध्यान में रखते हुए नए सिरे से तैयार किया किया गया है। बोधघाट परियोजना पहले मुख्य रूप से जल विद्युत उत्पादन के लिए थी, जो बस्तर और वहां के लोगों के जरूरतों के अनुकूल नहीं थी। इस परियोजना में आमूलचूल परिवर्तन कर इसे सिंचाई परियोजना के रूप में तैयार किया गया हैै। जिसका लाभ बस्तर संभाग के अधिकांश क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों को मिलेगा। इ

एम्स रायपुर ने जारी किया नया अपडेट, स्वस्थ्य विभाग के बुलेटिन के बाद, नांदगांव में मिले 53 मरीज़

Image
रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने अभी अभी रोज़ाना की तरह बुलेटिन जारी किया था मगर इसके कुछ देर बाद ही एम्स रायपुर ने नया प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। जिसके अनुसार आज एम्स में 58 नए पॉज़िटिव केस मिले है।  स्वास्थ्य विभाग की कुछ वक़्त पहले कि बुलेटिन पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे    कोरोना रिपोर्ट / राज्य में मिले 49 नए मरीज़, आज हुई एक और मौत 20 जून, 2020। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर ने 26 रोगियों को छुट्टी दे दी है और पिछले 24 घंटों के दौरान 09 नए COVID-19 सकारात्मक रोगियों को भर्ती भी किया है। एम्स रायपुर के निदेशक प्रो डॉ नितिन एम नागरकर ने बताया कि वर्तमान में वार्ड में 168 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इनमें 24 गर्भवती महिलाएं, 55 बाल रोगी और 15 आईसीयू मरीज एम्स में शामिल हैं। माइक्रोबायोलॉजी विभाग में वीआरडी लैब ने 20 जून, 2020 तक 49,973 नमूनों का परीक्षण किया है। लैब प्रतिदिन औसतन 800 से 1000 नमूनों का परीक्षण कर रही है। पिछले 24 घंटों में एम्स रायपुर में सह-रुग्णता और कोविद 19 की वजह से एक मौत हुई। 19.06.2020 को बिलासपुर के एक 70 वर्षीय पुरुष मरीज को एम्स रायप

20 जून कोरोना रिपोर्ट / राज्य में मिले 49 नए मरीज़, आज हुई एक और मौत

Image
रायपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 123983 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 2076 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई. जिनमें अब तक कुल 1368 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 697 मरीज सक्रिय हैं। आज कुल 49 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। (जिला जांजगीर चांपा से 25, रायगढ़ से 07, बलरामपुर से 06, नारायणपुर से 04, सुकमा से 03, कोरबा से 02, रायपुर व बिलासपुर से 01-01)। आज पाए गए पॉजिटीव प्रकरणों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। विगत रात्रि 09 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई थी। (जिला राजनांदगांव से 04, रायपुर से 03, दुर्ग व गरियाबंद से 01-01) बिलासपुर के एक 70 वर्षीय मरीज, जो पूर्व से अपोलो अस्पताल बिलासपुर में कैंसर समेत अन्य कई व्याधियों से ग्रस्त था, जो कोरोना जांच में पॉजिटीव पाए जाने पर एम्स मे भर्ती था, की आज मृत्यु हो गई। आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 5872 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई। #COVID19 UPDATE आज राज्य में कुल 49 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 63 कोरोना से पीड़ि

19 जून कोरोना रिपोर्ट / आज मिले 70 कोरोना पॉजिटीव मरीज, 103 किए गए डिस्चार्ज

Image
प्रदेश में आज कुल 70 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है।  103 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। जिला जांजगीर- चांपा से 18, सरगुजा से 17, रायपुर से 09, बलौदाबाजार से 08, जशपुर से 06, मुंगेली से 04,  राजनांदगांव से 03, बिलासपुर से 02, दुर्ग - कोरिया व बलरामपुर से 01-01 मरीजों की पहचान की गई हैं।  आज पाए गए पॉजिटीव प्रकरणों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।    छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के  कुल 120523 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेेंपल  जांच  गया है, अभी तक 2018 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 1305 मरीज स्वस्थ्य  होने के  उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा  703   मरीज  सक्रिय है।   विगत रात्रि 02 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान जिला बालोद से की गई थी। आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 5862 सैंपल की स्क्रीनिंग गई।  विश्व में अब तक कुल 8242999 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 445535 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 380532  प्रकरणों की पुष्टि

रायपुर में 3 तो बिलासपुर में 2 नए कोरोना के मरीज़ मिले, जिनमें 2 डॉक्टर भी शामिल

Image
रायपुर । राजधानी में आज 3 नए मरीज़ की पुष्टि हुई है, जिनमे से एक सी एम् एच ओ में प्रोग्राम मैनेजर तथा अन्य 2 मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हैं।  आज सुबह सी एम् एच ओ में कार्यरत सिटी प्रोग्राम मैनेजर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके पहले भी विभाग से ही डाटा एंट्री ऑपरेटर भी संक्रमित पाए गए थे। नए संक्रमित आने से ऑफिस स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है।    वहीं अन्य 2 मरीज़ जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर है। एक रेडियोडायग्नोस्टिक विभाग से तो दूसरे ऑप्थल विभाग के डॉक्टर है। इस तरह आज राजधानी से 3 नए संक्रमित की अभी तक पुष्टि है।  बात करे न्यायधानी की तो बिलासपुर में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में पिता और पुत्र दोनों कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हैरानी की बार यह है कि दोनों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।  निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखे गये 67 वर्षीय पिता की स्थिति बहुत नाजुक बताई जा रही है। वहीं 41 वर्षीय पुत्र को तत्काल निजी अस्पताल से कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। अस्पताल में पिता की देखभाल करने वाला बेटा भी कोरोना संक्रमित हो गया है। वहीं इस खबर से स्

बीएसएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, नक्सलियों ने किया था आई ई डी ब्लास्ट

Image
कांकेर। महोला जंगल में बीएसएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। घटना उस वक्त की है जब बीएसएफ के जवान सड़क निर्माण कार्य का देखरेख कर रहे थे। मुठभेड़ सुबह 10:25 मिनट की बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी डीआईजी डॉ संजीव शुक्ला ने दी। डीआईजी डॉ संजीव शुक्ला नक्सलियो ने पहले IED बम ब्लास्ट किया। ब्लास्ट के बाद फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि इस दौरान बीएसएफ के जवान अलर्ट थे और बीएसएफ जवानों द्वारा जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की गई। नक्सलियो ने जवानों को भारी पड़ते देख कर जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। इस घटना में किसी भी जवान को क्षति नही हुई। जंगल मे सर्चिंग तेज कर दी गई है। प्रतापपुर, संगम, पंखांजुर से दल रवाना किया गया है। गौरतलब है कि बीएसएफ के 157वी सुरक्षा वाहिनी सड़क निर्माण कार्य के देखरेख में थे।

18 जून कोरोना रिपोर्ट / आज मिले 82 नए मरीज़ 46 को किया गया डिस्चार्ज, राजधानी में फिर मिले 11 संक्रमित

Image
रायपुर। प्रदेश में हर दिन कोरोना के मरीज़ बढ़ते ही जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 82 नए मरीज़ सामने आए है। वहीं 46 मरीजों को स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। आइए देखें पूरी रिपोर्ट - छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 116329 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 1946 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 1202 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 735 मरीज सक्रिय हैं। आज कुल 48 कोरोना पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। आज कुल 82 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। बलरामपुर से 22, बलौदाबाजार से 12,  जांजगीर-चांपा व रायपुर से 11-11,  दुर्ग से 09,  राजनांदगांव से 08,  बिलासपुर से 04,  कोरिया से 03  कोरबा से 02 आज पाए गए पॉजिटीव प्रकरणोंकी भर्ती प्रक्रिया जारी है। आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 5842 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई। #COVOD19 UPDATE आज कुल 82 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई। 46 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरा

रायपुर का व्यापारी हुआ गिरफ्तार, नक्सलियों को वॉकी टॉकी और कंप्यूटर करता था सप्लाई

Image
रायपुर : रायपुर का व्यापारी हुआ गिरफ्तार, नक्सलियों को वॉकी टॉकी और कंप्यूटर करता था सप्लाई छत्तीसगढ़ में माओवादियों के शहरी नेटवर्क के मामले में कांकेर पुलिस ने राजधानी से एक व्यापारी को हिरासत में लिया गया है। रायपुर के वीआईटी कंप्यूटर में छापेमार कार्रवाई कर संचालक हितेश अग्रवाल को पकड़ा गया है। हितेश के तार बीते दिनों गिरफ्तार हुए ठेकेदार से जुड़ रहे हैं। कांकेर एसपी ने हितेश अग्रवाल को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है। पिछले दिनों नक्सलियों के शहरी नेटवर्क मामले में गिरफ्तार किए गए एक ठेकेदार से मिले इनपुट के आधार पर हितेश अग्रवाल के वीआईपी कंप्यूटर में छापा मारा गया। जहां से नक्सलियों के लिए कुछ वॉकी टाकी खरीदी गई थी। नक्सलियों को वॉकी-टॉकी, कम्प्यूटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बिना बिल के देने का आरोप लगा है।  बता दें कि कांकेर में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क मामले में 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पहले भी इस प्रकरण में और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस की एसआईटी टीम लगातार नक्सलियों से जुड़े हर उस तार को तोड़ने में लगी हुई है। हाल ही में दंतेवाड़ा में

राजनांदगांव में कोरोना से पहली मौत, अनाज दुकान में काम करने वाले 40 वर्षीय युवक की हुई मौत

Image
राजनांदगांव:  बुखार और निमोनिया के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत के दो दिन बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसे जिले में कोरोना से पहली मौत माना जा रहा है। इस रिपोर्ट के बाद युवक के मोहल्ले लखोली सेठीनगर को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। राजनांदगांव के सेठीनगर निवासी करीब 40 वर्षीय युवक को निमोनिया और बुखार की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां 15 जून को उसकी मौत हो गई थी। मौत के बाद उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को शव नहीं सौंपा था और मृतक का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। बुधवार को रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद यहां हड़कंप मच गया है। अनाज दुकान में करता था काम जानकारी के अनुसार युवक गंज लाइन में एक अनाज दुकान में काम करता था। उसकी पहले की कोई हिस्ट्री नहीं थी। अचानक सांस लेने में तकलीफ, बुखार और निमोनिया की शिकायत होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां उसका उपचार भी शुरु हो गया था और इस दौरान उसकी मौत हो गई। इलाका सील, परिजनों का होगा टेस्ट अस्पताल में मृत युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आने के

देश कोरोना संक्रमण में चौथे स्थान पर, पीछले 24 घंटो में सामने आए 12 हजार 881 मामले

Image
The अख़बार:  भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या साढ़े तीन लाख के पार जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 3 लाख 66 हजार 946 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 12237 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 94 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 12 हजार 881 से मामले सामने आए हैं और 334 लोगों की मौत हुई है। आज पहली बार देश में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर आ गया है। भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,233,957), ब्राजील (960,309), रूस (553,301) में हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 1 लाख 60 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में 51 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजर

आज मिले संक्रमितों में मेकहारा का वार्डबॉय भी शामिल, हाल ही में हुआ था शादी में शामिल

Image
रायपुर:  रोजाना प्रदेश के अलग अलग जिले में दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। आज भी प्रदेश में 71 ने मरीजों की पुष्टि हुई है। इन मरीजों में मेकाहारा का एक वार्ड बॉय भी शामिल है। बताया जा रहा है कि वार्ड बॉय बीते दिनों बालोद जिले के कनेरी गांव में एक शादी समारोह में शामिल हुए था। वहीं, रिपोर्ट पॉजिटिव आने का बाद बालोद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संकट को देखते हुए मेकाहारा के एक वार्ड बॉय की ड्यूटी एम्स रायपुर में लगाई गई थी। जो इलाज के लिए आने वाले वीआईपी लोगों के परिजनों को हैंडल करता था। कुछ दिनों पहले गुरुर ब्लाक के ग्राम कनेरी में शादी में हुआ था। वहीं आज उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कनेरी गांव और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इसके बाद शादी समारोह में शामिल और ग्रामीण मिलाकर कुल 100 से अधिक लोगों को क्वारन्टीन किया गया है। अब सभी लोगों का 5 दिन तक सिम्टम्स चेक किया जाएगा फिर संदिग्धों का कोरोना सेम्पल लिया जाएगा।

17 जून कोरोना रिपोर्ट / आज प्रदेश में मिले 71 संक्रमित, 148 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

Image
रायपुर। आज प्रदेश में 71 कोरोना के मरीज़ मिले है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 148 मरीजों को स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया।  छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 113613 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 1864 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई. जिनमें अब तक कुल 1099 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 756 मरीज सक्रिय हैं। आज कुल 148 कोरोना पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। आज कुल 71 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 25,  जांजगीर -चांपा से 10,  बलौदाबाजार से 08,  रायगढ़ से 05,  बेमेतरा, कोरबा, गरियाबंद व महासमुंद से 04-04,  जशपुर से 03,  दुर्ग से 02,  राजनांदगांव व मुंगेली से 01-01 आज पाए गए पॉजिटीव प्रकरणों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। विगत रात्रि दिनांक 18.08.2020 को कुल 09 (जिला जशपुर से 05, सूरजपुर से 02, बिलासपुर व जांजगीर-चांपा से 01-01) धनात्मक मरीजों की पहचान की गई थी। विगत रात्रि कुल 18 (जिला जशपुर से 10, कवर्धा से 06, कोरबा से 02) कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ

महारानी अस्पताल में जीवन दीप समिती की बैठक

Image
जगदलपुर  बस्तर सांसद  दीपक बैज जी की अध्यक्षता में जीवन दीप समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमे निम्नांकित विषय पर चर्चा की गई - अस्पताल के संचालन एवं भविष्य के कार्य योजना पर चर्चा  महारानी अस्पताल को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए दिशा निर्देश  रेड क्रास को प्राथमिकता देना।  अस्पताल में वाटर कूलर, बेहतर कैंटीन, पीने का पानी पर चर्चा बस्तर जिले के सभी अस्पतालों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए फंड की कमी नही होने की बात सांसद जी ने कही। इस दौरान विधायक रेखचंद जैन, महापौर, सभापति, कलेक्टर रजत बंसल, जिला पंचायत सीईआओ, समस्त प्रशासनिक अमला,  स्वास्थ्य आमला उपस्थित थे।

राजधानी के 9 किराना कारोबारियों से ठगी, आरोपी 18 लाख और कार लेकर फरार

Image
रायपुर। राजधानी रायपुर के नौ किराना कारोबारियों को शक्कर, तेल की आपूर्ति करने का झांसा देकर 17 लाख 42 हजार रुपये ठगकर एक शातिर फरार हो गया। ठगी के शिकार कारोबारियों की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने चार सौ बीसी का केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आर के पात्रे ने बताया कि गोकुलनगर, रिंग रोड नंबर दो, भनपुरी निवासी पुरुषोत्तम देवांगन समेत आठ अन्य किराना कारोबारी ठगी के शिकार हुए हैं। टिकरापारा रोड फत्तेशाह मार्केट के सामने जगन्नााथ काम्पलेक्स में संचालित महाराष्ट्र शक्कर डिपो के संचालक नासिर हुसैन ने 27 मई को शक्कर व खाद्य तेल की आपूर्ति करने का झांसा देकर इनसे 17 लाख 42 हजार रुपये ठगकर फरार हो गया। उसने कारोबारियों को झांसे में लेने के लिए 29 बोरी शक्कर खरीदने पर 120 लीटर तेल फ्री में देने का लालच दिया था। जानकारी के मुताबिक आरोपित ने पुरुषोत्तम देवंगन से 2 लाख 48 हजार रुपये, वीरभ्रद नगर निवासी राजेश सिक्का से 100 बोरी शक्कर के लिए 1 लाख 55 हजार 200 रुपये, राजेंद्र नगर गोवर्धन चौक निवासी सुधाकर राव भोयर से 60 हजार 600 रुपये, गुढ़ियारी प

छत्तीसगढ़ में एक और मौत, लखनऊ से लौट क्वारेंटाइन सेंटर में था मज़दूर

Image
बिलासपुर.  छत्तीसगढ़ के क्वारैंटाइन सेंटर में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब रतनपुर स्थित क्वारैंटाइन सेंटर में 55 वर्षीय एक श्रमिक की बुधवार सुबह मौत हो गई। बताया जा रहा है कि श्रमिक रोज की तरह सुबह उठकर शौचालय गया। वहां से आने के बाद बिस्तर पर लेट गया। काफी देर शरीर में कोई हलचल नहीं होने पर परिजनों ने देखा तो मौत का पता चला। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  जानकारी के मुताबिक, मस्तूरी के मानिकचौरी निवासी जागेश्वर यादव 13 जून को लखनऊ से लौटा था। इसके बाद उसे गांधी नगर के पास स्थित शासकीय महामाया विद्यालय में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था। मंगलवार रात अपने साथियों के साथ जागेश्वर यादव ने भोजन किया। इसके बाद सुबह अचानक से उसकी मौत हो गई। उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकेंगे।  अव्यवस्थाओं के कारण सुर्खियों में रहा है सेंटर वहीं दूसरी ओर सेंटर में रह रहे श्रमिकों का आरोप है कि रात को जो भोजन दिया गया, वह अधपका था और उसमें कीड़े थे। उन्होंने आरोप लगाया कि वही भोजन करने से जागेश्वर या

रायपुर के इन 2 और इलाकों को किया गया सील, घोषित हुआ कंटेंनमेंट जोन

Image
  रायपुर  | भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर मे नगर पालिक निगम, रायपुर अन्तर्गत पुलिस लाइन, कालीबाड़ी में नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के उपरांत क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने पुलिस लाइन, कालीबाड़ी कंटेंटमेंट जोन में पूर्व में दिलीप भगत का मकान, पश्चिम में नया ब्लॉक मकान, उत्तर में जिला अस्पताल का रास्ता और दक्षिण में संतु राम ध्रुव का मकान को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है। वहीं महादेवघाट रोड में 01 नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के उपरांत क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने महादेवघाट रोड के उत्तर में राजेन्द्र औसर का मकान, दक्षिण में अरविंद ठाकुर का मकान, पूर्व मे बंद और पश्चिम में बंद को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है। आपको बता दे हाल ही में रायपुर में संतोषी नगर, रायगढ़ बाड़ा के इलाकों को भी सील किया गया है।

मंगलवार को मिले 31 कोरोना संक्रमित कल देर रात मिले थे 47, वहीं 102 मरीज़ हुए डिस्चार्ज

Image
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में आज 31 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसके अनुसार -  आज कुल 102 मरीज़ स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 110062 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 1784 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 933 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 842 मरीज सक्रिय हैं। आज कुल 31 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला बलौदाबाजार से12,  कोरबा से 05, दुर्ग से 04,  राजनांदगांव व नारायणपुर से 02-02,  रायपुर, कवर्धा, कोरिया, बिलासपुर, महासमुंद व बालोद से 01-01 आज पाए गए पॉजिटीव प्रकरणों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। विगत रात्रि दिनांक 15.06.2020 को कुल 47 (जिला बलौदाबाजार से 19, रायपुर से 10, गरियाबंद से 05, बलरामपुर व राजनांदगांव से 04-04, दुर्ग वे 02, जांजगीर चांपा, महासमुंद व सूरजपुर से 01-01) धनात्मक मरीजों की पहचान की गई थी। विगत रात्रि जिला कोरबा में पाए गए 16 धनात्मक प्रकरणों में 09 रि

रायपुर / पंडरी के कपड़ा व्यापारी और रायपुरा में 6 साल के बच्चे की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉज़िटिव, इलाका सील

Image
रायपुर। रायपुर के कपड़ा मार्केट पंडरी के एक व्यापारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, जानकारी के अनुसार पीड़ित रायगढ़ बाड़ा में रहता है, पंडरी में वह कपड़े का व्यापारी है, उसे खांसी और बुखार था। जिसके बाद जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है बता दें कि उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। वहीं रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सिविल लाइन स्थित रायगढ़ बाड़ा को सील कर दिया हैं। वहीं रायपुरा महादेव घाट रोड जाने के मार्ग पर जहां सड़क की बांयी ओर श्रीराम जी की प्रतिमा हैं वहीं से बाजू की गली में शीतलापारा है, जहां एक छोटे बच्चे (जिसकी उम्र लगभग छह साल बतायी गई है) की रिपोर्ट पाजिटिव आने की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी है। पूरे इलाके को नियमानुसार सील कर दिया गया है सभी दुकानों व घरों को बंद कराने के बाद इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है। इधर,राजधानी से राहत भरी ख़बर आई है आज 11 मरीज़ अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, अभनपुर व तिल्दा से 3-3, बिरगांव 2 व रायपुर शहर से 3 मरीज़ स्वस्थ हुए हैं। इन मरीजों का माना कोविड,मेकाहारा कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा थ

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश, पालन नहीं करने पर देना होगा अर्थदंड

Image
रायपुर / कोरोना वायरस (कोविड -19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेंसिंग और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने हेतु समय-समय पर राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं। इस संबंध में कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन ने नियमों का पालन नहीं करने वालो पर अर्थदण्ड स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय स्वशासी निकायों द्वारा अधिरोपित करने के आदेश दिए है। इसके अनुसार  सार्वजनिक स्थानों पर मास्क या अन्य तरीकों से चेहरा नहीं ढका पाये जाने और थूकने पर अर्थदण्ड अधिकतम 100 रूपये,  सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक विचरण अथवा सोशल डिस्टेंसिंग और फिजिकल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का उल्लंघन करते पाये पर अर्थदण्ड प्रति व्यक्ति 200 रुपए, दो चक्का वाहनों पर एक से अधिक सवारी पाये जाने पर अर्थदण्ड अधिकतम 200 रुपए, चार चक्का वाहनों में ड्राईवर के पिछली सीट पर एक अतिरिक्त सवारी हो सकती है,  इसके अतिरिक्त सवारी होने पर अथवा सामने की सीट पर सवारी होने पर अर्थदण्ड अधिकतम 200 रुपए,  छूट प्राप्त दुकानों और संस्थानों के द्वारा मास्क का उपयोग नहीं करने पर एवं उनके द्वारा अनावश्यक विचरण अथवा सोशल और फिजिकल

आज मिले 44 नए मरीज़, 116 हुए डिस्चार्ज, जानें कहां के हैं ये मरीज़

Image
रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने आज का कोरोना रिपोर्ट साझा किया है जिसके अनुसार - छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 107172 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 1715 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई. जिनमें अब तक कुल 831 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 875 मरीज सक्रिय हैं। 116 मरीज़ स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। आज कुल 44 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। (जिला कोरबा से 16, बिलासपुर से 07, रायपुर से 07, मुंगेली से 04, बलौदाबाजार से 03, बलरामपुर, दुर्ग व कोण्डागांव से 02-02, कोरिया से 01) (आज 01 (जिला रायपुर) एस.आर. निजी लैब रायपुर से धनात्मक प्रकरण की पहचान की गई है।) आज एम्स रायपुर में भर्ती जिला धमतरी से 01 कोरोना पॉजिटीव मरीज की मृत्यु हुई है। मरीज पूर्व से ही किडनी की बीमारी से पीड़ित एवं डायलिसिस में था। विगत रात्रि दिनांक 14.06.2020 को कुल 09 (जिला राजनांदगांव से 06, मुंगेली से 02 व कोरबा से 01) धनात्मक मरीजों की पहचान की गई थी। आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 5397 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई। Source  #COVOD19

रायपुर / कोरोना संक्रमित मिलने के कारण इन 5 इलाकों को किया गया सील

Image
रायपुर। राजधानी में कोरोना के मरीज़ बढ़ते ही जा रहे है। आज जिला प्रशासन द्वारा इन 5 इलाकों को सील किया गया है।  हाउसिंग बोर्ड एरिया टाटीबंध (28 वर्षीय पुरुष संक्रमित) गौशिया चौक संतोषी नगर पचपेड़ी नाका (40 वर्षीय पुरुष संक्रमित) संस्कृति भवन, चंगोरा भाटा इलाका (24 वर्षीय पुरुष संक्रमित) मिलन चौक, संजय नगर (47 वर्षीय पुरुष संक्रमित) रोटरी नगर, टाटीबंध (18 वर्षीय महिला संक्रमित) इन इलाकों में कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार 14 दिन के लिए पूर्ण तालाबंदी रहेगी, तथा इन इलाकों को कंटेनमेट जोन घोषित किया गया है। 

14 जून कोरोना रिपोर्ट / आज 113 नए मरीज़ की पुष्टि की गई, वहीं 84 हुए डिस्चार्ज

Image
रायपुर।  स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ ने आज का कोरोना रिपोर्ट साझा किया है जिसके अनुसार - आज कुल 113 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई। जिला कोरबा से 44,  बलरामपुर से 28,  जांजगीर-चांपा से 14,  दुर्ग, रायगढ़ व रायपुर से 06-06,  बलौदाबाजार से 03,  गरियाबंद, बिलासपुर, व जशपुर से 02-02

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने कि खुदकुशी, एम एस धोनी से हुए थे फेमस

Image
  बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत के कुछ दोस्त भी उनके घर पर थे. उनके कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो रूम में सुशांत फांसी के फंदे से लटके पाए गए. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. उन्होंने सबसे पहले 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली.इसके बाद उन्हें फिल्मों का सफर शुरु किया था. वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी. इसके बाद वो शुद्ध देसी रोमांस में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे. हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का किरदार निभा कर बटोरी थी. ये सुशांत के करियर की पहली फिल्म थी जिसने सौ करोड़ का कलेक्शन किया था. सुशांत इ

छत्तीसगढ़ में कोरोना से 2 और मौत, एक महासमुंद तो दूसरा रायगढ़, आंकड़ा पहुंचा 8

Image
रायपुर.  छत्तीसगढ़ कोरोना का कहर जारी है। वहीं कोरोना से अब मौतों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। छत्तीसगढ़ में कोरोना से दो की मौत हो गई। एम्स (AIIMS) ने इसकी पुष्टि की है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 8 हो चुका है। वहीं रविवार को छत्तीसगढ़ में 20 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 19 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। एम्स के मिली जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय रायगढ़ का निवासी कैंसर बीमारी से पीड़ित था, जिसे कोरोना संक्रमित होने पर 13 जून को एम्स के कोविड आईसीयू (COVID-19 ICU) में भर्ती किया गया था और देर रात उनकी मौत हो गई। वहीं महासमुंद के 43 साल का व्यक्ति ट्यूबरक्लोसिस की बीमारी से ग्रसित था, जिसका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे 6 जून को एम्स में भर्ती किया गया था, जिसकी आज माैैैत हो गई है।

अभी - अभी / रायपुर में मिले 11 नए संक्रमित, प्रदेश में सामने आए 38 नए केस

Image
रायपुर। एम्स रायपुर ने देर रात पुष्टि की है राज्य में 38 नए केसेस सामने आए है, यह पुष्टि देर रात 11 बजे हुई है।  जिसके अनुसार  रायपुर 11 महासमुंद 8 दुर्ग 6 राजनांदगांव 4 बलोदाबाजर 4 जांजगीर चांपा 3 बेमेतरा 1 धमतरी 1 आपको बता दे यह पॉज़िटिव केस रात 11 बजे के रिपोर्ट में सामने आए है।  Source - COVID 19 Update-38 more samples reported positive during tests at AIIMS Raipur today evening by 11.00 PM with following details- Raipur- 11 Mahasamund-08 Durg- 06 Rajnandgaon-04 Balodabazar- 04 Janjgir Chapa—03 Bemetera-01 Dhamtari-01 #StayHomeStaySafe #CoronaUpdatesInIndia — AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) June 13, 2020

आज मिले 67 नए कोरोना पॉज़िटिव, वहीं 81 मरीज़ हुए डिस्चार्ज

Image
रायपुर। स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ ने अभी अभी आज की कोविड रिपोर्ट साझा की है। जिसके अनुसार - छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 101554 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 1512 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 631 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा875 मरीज सक्रिय हैं। आज कुल 81 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। (जिला कवर्धा से 17, बालोद से 11, महासमुंद, रायगढ़, राजनांदगांव व रायपुर से 09-09, कोरबा व जशपुर से 05-05, गरियाबंद 04, जांजगीर से 02, बलौदाबाजार से 01) राज्य में आज कुल 67 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है। (जिला कोरबा से 13, बेमेतरा से 10, राजनांदगांव व बलौदाबाजार से 09, बिलासपुर से 08, कवर्धा से 05, रायपुर से 04, दुर्ग व बलरामपुर 03-03, दंतेवाड़ा से 02, कोरिया से 01)। आज पाए गए मरीज की भर्ती प्रक्रिया जारी है। वर्तमान में 57256 यात्री/व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं। प्रदेश में कुल 20155 क्वारंटाइन सेंटर है, जिनकी कुल क्षमता 662718 जिनमें वर्तमान में कुल 152786 लोग क्वारे

झाड़ फूंक करने वाले बाबा हुए कोरोना संक्रमित, वहीं 29 भक्त भी मिले पॉजिटिव

Image
रतलाम /  अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के बाद कोरोना ने अब झोपड़ियों और उन ठिकानों का रुख किया है, जहाँ झाड़फूंक, टोना-टोटका और अंधविश्वास के सहारे कई लोगों का इलाज किया जाता था। किसी को जादू टोना से तो किसी को धर्म-कर्म के जरिये स्वस्थ करने का दावा करने वाले ‘बाबा’ के गले में भी कोरोना ने अपना शिकंजा कंस दिया है। अलग – अलग तरीकों से कई ला इलाज बिमारियों को ठीक करने का दावा करने वाले एक बाबा जी कोरोना संक्रमण के चलते चल बसे है। हफ्ते भर से वो बीमार थे उनके कोरोना संक्रमण से मौत की खबर के बाद उनके दरबार में हाजरी लगाने वाले कई भक्त और मरीजों की सांसे फूली हुई है। हालाँकि बाबा जी की चरण वंदना करने वाले 29 भक्त कोरोना पॉजिटिव मिले है। इनके संपर्क में आये कई लोग भी संक्रमण के दायरे में बताये जा रहे है। उन्हें क्वारेंटाइन कर उनकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के रतलाम में एक संक्रमित बाबा के कोरोना प्रसाद के चलते कई लोगों की जान जोखिम में है। बाबा ने अपने 29 नियमित भक्तों को मुफ्त में कोरोना बांट दिया और खुद स्वर्गवासी हो गए। बाबा की कोरोना संक्रमण

अभी अभी / एम्स की पुष्टि, 22 और संक्रमित सामने आए, रायपुर के इन इलाकों को किया गया सील

Image
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरॉना के मरीज़ बढ़ते ही जा रहे है। अभी अभी एम्स रायपुर ने पुष्टि की है 22 नए संक्रमित सामने आए है। जिनमे  बलोदाबाजार 8 राजनांदगांव 8 रायपुर 3 दुर्ग 2 वहीं धमतरी से 1 पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं।  आपको बता दे पिछले दिनों रायपुर में मिले संक्रमित इन   जगहों से पाए गए है- दुर्गा नगर (बिरगांव) खरोरा (तिल्दा-रायपुर) डगनिया आमानाका अवन्ती विहार इन इलाकों को प्रशासन द्वारा सील किया जा रहा है। Source -  COVID 19 Update- 22 samples found positive during tests conducted at VRD Lab in AIIIMS till 2 PM with following details- Baloda Bazar-08 Rajnandgaon-08 Raipur-03 Durg-02 Dhamtari-01 #CoronaUpdatesInIndia #CoronaWarriors — AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) June 13, 2020