20 जून कोरोना रिपोर्ट / राज्य में मिले 49 नए मरीज़, आज हुई एक और मौत

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 123983 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 2076 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई. जिनमें अब तक कुल 1368 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 697 मरीज सक्रिय हैं।

आज कुल 49 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। (जिला जांजगीर चांपा से 25, रायगढ़ से 07, बलरामपुर से 06, नारायणपुर से 04, सुकमा से 03, कोरबा से 02, रायपुर व बिलासपुर से 01-01)। आज पाए गए पॉजिटीव प्रकरणों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।

विगत रात्रि 09 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई थी। (जिला राजनांदगांव से 04, रायपुर से 03, दुर्ग व गरियाबंद से 01-01)

बिलासपुर के एक 70 वर्षीय मरीज, जो पूर्व से अपोलो अस्पताल बिलासपुर में कैंसर समेत अन्य कई व्याधियों से ग्रस्त था, जो कोरोना जांच में पॉजिटीव पाए जाने पर एम्स मे भर्ती था, की आज मृत्यु हो गई।

आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 5872 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई।

Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार