9 वीं और 11 वीं की परीक्षा स्थानीय स्तर पर स्कूलों के द्वारा ही ली जायेगी


 

रायपुर। कोरोनाकाल के बीच बाधित पढ़ाई के बीच बोर्ड परीक्षाओं के फैसले के बाद अब 9 वीं व 11 वीं की परीक्षाएं कैसे ली जायेगी छग माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी कर दिया है। स्थानीय स्तर पर स्कूल ही परीक्षाएं होंगी अर्थात जहां छात्र पढ़ रहे हैं वहीं परीक्षा होगी। समय सारिणी,परीक्षा लेने से लेकर परिणाम तक के सारे कार्य उन्ही स्कूलों से संचालित होंगे। राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा जारी कोविड के नियमों का पालन करना होगा। उक्त आदेश छग माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर व्ही के गोयल के हवाले से आज जारी किया गया। 

कक्षा पहली से आठवीं तक के परीक्षा संचालन के संबंध में बताया गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन में छत्तीसगढ़ राज्य के पहले से ही यह नीति है कि कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को परीक्षा के आधार पर पिछली कक्षा में नहीं रोका जाता है। कक्षा पहली से आठवीं तक के समस्त बच्चों को सामान्य रुप से अगले शिक्षा सेत्र में अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाता है। प्रदेश के सभी विद्यालयों में बच्चों की अकादमिक उपलब्धियों का सतत मूल्यांकन किया जाता है और उसके आधार पर सभी बच्चों को आवश्यक शिक्षण देने की व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष भी राज्य में कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चे के लिए यह नीति लागू रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार