नक्सलियों ने की महतारी एंबुलेंस के ड्राइवर की हत्या



बीजापुर। जिला मुख्यालय से 58 किमी दूर टेकानार में नक्सलियों ने धनोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एम्बुलेंस चालक और उसके भाई को अगवा कर ले गए थे जहां पर एम्बुलेंस चालक की हत्या कर दी वहीं उसका भाई किसी तरह से उनके चंगुल से भागने में कामयाब हो गया। 

धनोरा थाना प्रभारी गणेश यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम टेकानार मुर्गा बाजार से घर लौट रहे महतारी एंबुलेंस के ड्राइवर जयलाल बघेल (35) पिता कमलू बघेल और उसके भाई पिलदास बघेल को रास्ते में बंदूकधारी आधा दर्जन नक्सलियों ने घेरेबंदी कर अपने साथ पकड़कर ले गए और जयलाल के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन में गिर गया। नक्सली उस पर पुलिस मुखबिरी की सजा देने की बात कहते हुए मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। कुल्हाड़ी का वार इतना जोरदार था कि जयलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

नक्सली  मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे और इसी का फायदा उठाकर पिलदास नक्सलियों के चंगुल से भागकर जंगल जाकर पेड़ में चढ़कर छिप गए। रात भर पेड़ में छिपकर रहने के बाद शनिवार की सुबह अपने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी लोगों को दी। लोगों ने ही उसे धनोरा थाने लेकर गए और नक्सलियों की धरपकड़ के लिए फोर्स को रवाना किया गया है। उल्लेखनीय है कि मृतक जयलाल के परिवार को आठ साल पहले नक्सलियों ने मकसोली गांव से भगाया था, जिसके बाद पीडि़त परिवार धनोरा में आकर बसा है। 

Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार