घायल पुलिस वालों से मिलेे गृह मंत्री , पुलिस कमिश्नर भी रहे साथ

 


दिल्ली। अमित शाह दिल्ली के ISBT स्थित ट्ऱॉमा सेंटर पहुंचे हैं. वे वहां दिल्ली ट्रैक्टर मार्च के दौरान घायल पुलिसवालों से मिल रहे हैं. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर उनके साथ हैं.

किसानों के ट्रैक्टर मार्च में हुई हिंसा और लाल किले पर तिरंगे के अपमान की घटना के बाद अब किसान संगठनों के बीच फूट पड़ने लगी है. सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर धरना स्‍थलों से किसान लौटने लगे हैं. हालांकि किसान यूनियन के नेताओं का कहना है कि उनका आंदोलन जारी रहेगा. वहीं ट्रैक्टर मार्च में हुई हिंसा के बाद अब दिल्ली समेत एनसीआर में पुलिस अलर्ट पर है. सिंघु बॉर्डर, लाल किले पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

दिल्ली पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के संबंध में पुलिस के साथ समझौते को तोड़ने के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए.

Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार