मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 75 जोड़ों के विवाह में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव

 


जगदलपुर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् 75 जोड़ों की शादी महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में करवाया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम सभापति श्रीमती कविता साहू सहित गणमान्य पार्षद और जिला व जनपद पंचायत के सदस्यगण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत शामिल हुए 75 जोड़ों में 65 जोड़े हिन्दू और 10 जोड़ें क्रिश्चियन रीति रिवाज से विवाह किए। महिला एवं बाल विकास विभाग प्रत्येक जोड़ों के लिए 25 हजार रूपए खर्च किए। जिसमें एक हजार जोड़े नगद, 19 हजार का सामान और पांच हजार शादी व्यवस्थाओं पर खर्च किए।


*इस अवसर पर उपस्थित नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा गरीब परिवारों के युवाओं के गरिमामय विवाह हेतु यह योजना लागू की गई है जिसमें गरीब परिवार के बच्चों का विवाह भी गरिमामय ढंग से आयोजित की जा रही है उन्होंने कहा की " चाहे फेरे ले लो,या कहो कबूल है...अगर दिल में प्यार नहीं तो सब फिजूल है"*


*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर श्रीमती सफीरा साहू सभापति श्रीमती कविता साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मणिराम एम आई सी सदस्य उदयनाथ जेम्स, यशवर्धन राव, सुषमा कश्यप, अनिता नाग पार्षद नेहा ध्रुव, सुखराम नाग,बी ललिता राव,लता निषाद, जिला पंचायत सदस्य धरमु मंडावी जनपद उपाध्यक्ष सुब्रतो विश्वास, जनपद सदस्य रितु पाढी, ज्योति राव वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गौरनाथ नाग दिनेश सिंह विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झ सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे*

Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार