लाकडाउन नहीं,नाइट कर्फ्यू लगाने का अधिकार जिला कलेक्टरों को मिला

 


रायपुर। कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच रविवार को देर शाम मुख्यमंत्री निवास में आपात बैठक हुई। फिलहाल लाकडाउन नहीं लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में आंशिक रूप से नाइट कर्फ्यू लगाने का अधिकार जिला कलेक्टरों को दे दिया है।  रात 9 बजे के बाद दुकानों को बंद कर दिया जायेगा। सभी दुकानें, स्ट्रीट वेंडर सहित तमाम गतिविधियां बंद कर दी जायेगी। दुकानें बंद होने के साथ-साथ किसी भी व्यक्ति की वेबजह आवाजाही पर रोक लगायी जायेगी। मुख्यमंत्री की आज कोरोना पर समीक्षा बैठक करीब ढ़ाई घंटे तक चली। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री  टी एस सिंहदेव वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े। अन्य मंत्री व सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार