मुख्यमंत्री के सलाहाकार राजेश तिवारी को राष्ट्रीय सचिव एवं यूपी प्रभारी बनने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दी बधाई

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी जी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाने व उत्तरप्रदेश का प्रभार दिये जाने पर प्रदेश के कांग्रेसजनों में हर्ष व्याप्त है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बधाई देते हुये कहा है कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके राजनैतिक अनुभव का लाभ पूरे देश के पार्टी कार्यकर्ताओं को मिलेगा और छत्तीसगढ़ की तरह ही उत्तरप्रदेश में भी संगठनात्मक रूप से कांग्रेस और सुदृढ़ मजबूत होगी। प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री (संगठन) चंद्रशेखर शुक्ला, राजेंद्र तिवारी सदस्य, रमेश वर्ल्यानी सदस्य, आर.पी. सिंह सदस्य, सुरेंद्र शर्मा सदस्य, सुशील आनंद शुक्ला सदस्य, प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय ठाकुर, विकास तिवारी, मोहम्मद असलम, एडवोकेट सुरेंद्र वर्मा, एम.ए. इकबाल, वंदना राजपूत, विकास दुबे सदस्य, संदीप साहू सदस्य, नितिन भंसाली सदस्य, अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव सदस्य, आलोक दुबे जगदलपुर, अभय नारायण राय बिलासपुर, जनार्दन त्रिपाठी सरगुजा, कमलजीत पिंटू राजनांदगांव, कृष्णकुमार मरकाम धमतरी, अजय गंगवानी, प्रकाशमणि वैष्णव, अशुंल मिश्रा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है। 



Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार