केन्द्रीय विद्यालय के लिए एक अप्रैल से शुरू होगा पंजीकरण




नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 1 में प्रवेश के लिए शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 1 अप्रैल से शुरू होगा। वहीं कक्षा 2 और इससे ऊपर की कक्षाओं के लिए ऑफलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन 8 अप्रैल 2021 से करे जाएंगे। इस विषय में शनिवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कहा कि कक्षा एक के लिए, ऑनलाइन पंजीकरण 1 अप्रैल 2021 को सुबह 10 बजे से शुरू होगा जो 19 अप्रैल 2021 को शाम 7 बजे तक चलेगा। प्रवेश संबंधित विवरण केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर भी प्राप्त किया जा सकता है। सभी वर्गों के लिए आयु की गणना 31.03.2021 तक होगी। सीटों का आरक्षण वेबसाइट पर उपलब्ध केंद्रीय विद्यालय प्रवेश दिशानिर्देश के अनुसार होगा।

केवी की मोबाइल ऐप के माध्यम से भी पंजीकरण के विषय में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कक्षा एक के लिए केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन प्रवेश का ऐप गूगल प्ले स्टोर और वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। कक्षा एक और उससे ऊपर की कक्षाओं के पंजीकरण के लिए सीटों की उपलब्धता के आधार पर चयन होगा। इसके लिए आठ अप्रैल सुबह आठ बजे से 15 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड में 4 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। कक्षा 11 के लिए पंजीकरण फॉर्म विद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। तय की गई तारीख व नियम अनुसार यह एडमिशन फॉर्म डाउनलोड किए जा सकते हैं।
केंद्रीय विद्यालय संगठन के मुताबिक कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के तहत, केंद्रीय विद्यालय ने अभिभावकों से अपील की है कि वे सक्षम प्राधिकारी (केंद्रीय, राज्य, स्थानीय) द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें। वर्तमान में, केंद्रीय विद्यालय संगठन 1247 विद्यालयों की एक शृंखला चला रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार