हनुमान जयंती पर राशि अनुसार इन चीजों का लगाएं भोग, कष्ट दूर करेंगे बजरंगबली

 


दैनिक संवाद न्यूज । चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा। इस बार यह पर्व 27 अप्रैल दिन मंगलवार को है। हनुमान जयंती साल में दो बार मनाए जाने की परंपरा चली आ रही है क्योंकि तिथियों और जन्मस्थान को लेकर कोई सुनिश्चित जानकारी नहीं मिली है। पहली तिथि चैत्र मास की पूर्णिमा तो दूसरी तिथि कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि। इस बार कोरोना वायरस होने के कारण घर पर ही हनुमान जयंती मनाया जाएगा। हनुमान जयंती पर कई लोग व्रत रखते हैं और हनुमानजी का चोला अर्पित करने के बाद भोग लगाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि बजरंगबली की कृपा प्राप्त करने के लिए अगर राशि के अनुसार भोग लगाया जाए तो जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। आइए जानते हैं राशि के अनुसार, कौन सा भोग हनुमानजी को लगाया जाए।


मेष और वृश्चिक राशि

मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं इसलिए आप हनुमानजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। ऐसा करने से अंजनी पुत्र बेहद प्रसन्न होते हैं और जीवन में तरक्की का आशीर्वाद देते हैं।

वृषभ और तुला राशि

वृषभ और तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं इसलिए आप हनुमानजी को तुलसी के बीज अर्पित करें और मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं। ऐसा करने से पवनपुत्र हनुमान सभी कष्ट दूर करते हैं और परिवार को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

मिथुन और कन्या राशि


मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध हैं इसलिए हनुमान जयंती पर बजरंगबली को आप तुलसी दल अर्पित करें और चांदी का अर्क हनुमानजी की प्रतिमा पर लगाएं। ऐसा करने से ग्रह-नक्षत्र शुभ फल देते हैं और अटके हुए काम पूरे होने लगते हैं।

कर्क राशि


कर्क राशि के स्वामी चंद्रदेव हैं और इस दिन चंद्रदेव पूर्णिमा तिथि होने के कारण पूरे आकार में होंगे इसलिए आप दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं और प्रसाद वितरण करें। ऐसा करने से मानसिक शांति मिलेगी और सुख-शांति बनी रहेगी।

सिंह राशि


सिंह राशि के स्वामी सूर्यदेव हैं इसलिए हनुमानजी को आप रसीली इमरती का भोग लगाएं और हनुमानाष्टक का पाठ करें। ऐसा करने से आपके आसपास मौजूद नकारात्मक शक्तियां खत्म होंगी और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहेगा।

धनु और मीन राशि


धनु और मीन राशि के स्वामी बृहस्पति देव हैं इसलिए आप हनुमानजी को बेसन के हलवा का भोग लगाएं और लौंग अर्पित करें। ऐसा करने से बजरंगबली का आपको आशीर्वाद मिलेगा और करियर में तरक्की के योग बनना शुरू हो जाएंगे।

मकर और कुंभ राशि


मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव हैं इसलिए हनुमानजी को आप मलाई-मिश्री के लड्‍डू का भोग लगाएं और तुलसी दल अर्पित करें। ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिलती है और बजरंगबली की कृपा से सभी कष्ट दूर होते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार