*मोर्चे पर योद्धा की तरह डटी है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता*

 


रायपुर । घर पर गर्भवती बिटिया अकेली थी और  खुद को लगना था  कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा डोज़ लेकिन  समस्या यह  थी कि साथ कौन जाए। तब इस समस्या क समाधान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता द्वारा दिया गया| ममता ने 70 वर्षीय महिला संजु राय को सीता  नगर, गोकुल टावर के पास सियान सदन टीकाकरण केंद्र ले जाकर दूसरा डोस लगवाया । ममता न केवल साथ गई, टीका लगने के बाद 30 मिनट तक साथ रही और घर वापस लेकर भी आई। 

ममता पूर्व में वैक्सीनेशन के सर्वे का काम कर ही रही थी लेकिन 16 अप्रैल 2021 को उनके भाई का निधन कोरोना  हो गया|  उसने   वैक्सीनेशन नहीं करवाया था जिस की महत्ता को ममता ने  बहुत ही गहराई से समझा और उन्होंने यह मन में ठान लिया कि कोई भी 45 साल से ऊपर के लोग वैक्सीनेशन करवाने में न छूटे| उन्होंने सबको वैक्सीनेशन करवाने के लिए घर-घर जाकर सर्वे करके उनको टीकाकरण स्थान तक पहुंचाने का एक बीड़ा उठा लिया है |

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता ढीढी बताती है:‘’बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18 में गोकुल टावर सीता नगर गुढ़ियारी की संजू राय जोकि 70 वर्ष की है और उनके घर में उनकी बेटी गर्भवती है । संजू राय को दूसरा  टीका लगने का समय हो गया था जिसकी जानकारी मुझे मिली तो मैने पूरी जानकारी फोन के माध्यम से लेकर उनको टीका लगवाने के लिए सियान सदन तक अपने वाहन में बैठाकर लाई और वैक्सीनेशन करवाया ।आधे घंटे उनके साथ ऑब्जरवेशन में रही । साथ ही वैक्सीनेशन के उपरांत किये जाने वाले व्यवहार की भी जानकारी दी मास्क लगाना,शारीरिक दूरी का पालन करना है नियमित रूप से हाथ धोते रहना बताया और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत संपर्क करने का भी बताया गया उसके उपरांत उन्हें घर पर छोड़ा ।‘’

ममता कहती है “वैक्सीनेशन के लिए घर-घर सर्वे करने के साथ यदि कोई अकेला है  उसकी जानकारी भी सर्वे करते समय लेकर रख लेती है। इस प्रकार वह वैक्सीनेशन करवाने के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए वृद्ध महिलाओं बुजुर्ग को अपनी गाड़ी में बैठा कर लाई है । इसी प्रकार कुमारी साहू जो सीता नगर की है और  इनको भी टीकाकरण स्थल तक लेकर आई । इसी प्रकार तिलक नगर सामुदायिक भवन गुढ़ियारी बाल गंगाधर तिलक वार्ड की 78 वर्ष की बुजुर्ग वीओ कुंनाम को भी स्कूटी पर ला कर  दूसरा वैक्सीनेशन लगवाया”

वहीं  संजु रॉय ने बताया ‘’वैक्सीनेशन का दूसरा डोज़ लेने के लिये आंगनवाड़ी मोर्चे पर योद्धा की तरह हम लोगों की मदद कर रही हैं । उनको जैसे ही खबर लगी कि मेरा आज दूसरा वैक्सीनेशन होना है उन्होंने मुझसे व्यक्तिगत संपर्क किया और मुझे सियान सदन  वैक्सीनेशन केंद्र पर लाकर वैक्सीनेशन करवाया ।‘’

कार्यकर्ता नियमित रूप से जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडे से मिल रहे निर्देशों का जमीनी स्तर पर पालन सुनिश्चित कर रही है।     --------


Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार