NHMMI अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुमंत शेखर पाढ़ी TCTAP- Korea सम्मलेन मे संकाय सदस्य (फैकल्टी) के रूप में चयनित -

 


रायपुर । डॉ सुमंत शेखर पाढ़ी का चयन वार्षिक आयोजन होने वाली प्रतिष्ठित इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी सम्मलेन TCTAP- Korea में इस वर्ष फैकल्टी के तौर पर हुआ इसके पहले 2019 एवं 2020 में भी वे अपने महत्वपूर्ण एवं जटिल हृदय रोग से सम्बन्धित मामलों को प्रस्तुत कर चुके है, इस वर्ष वे संकाय सदस्य के रूप में सम्मलेन में शामिल हुए जहाँ उन्होंने अपने जटिल केस को प्रस्तुत किया और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी के तौर पर पैनल चर्चा मे भाग लिया जिसका सीधा प्रसारण वर्चुअल माध्यम से 24 अप्रैल 2021 को किया गया I 

TCTAP कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में समस्त एशिया पेसिफिक में ख्याति प्राप्त शिखर सम्मेलन में से एक है, इसे हर साल कार्डियोवैस्कुलर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाता है ताकि विभिन्न देशों के कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में कार्यरत विशेषज्ञों को एक मंच पर लाया जा सके । इस सम्मेलन में सभी विशेषज्ञों द्वारा ह्रदय रोगों के इलाज के लिए उपलब्ध नवीनतम तकनीकों पर ज्ञान साझा किया जाता है, इस साल इस सम्मेलन का 26 वा संस्करण आयोजित हो रहा है लेकिन कोविड-19 के कारण यह आयोजन वर्चुअल तरीके से किया जाता है। जिसमें 100 से अधिक देशो के 7000 से 10000 प्रतिनिधि शामिल रहते है I


Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार