सांसद छाया वर्मा ने बीज भंडारण ,उत्पादन की प्रगति का निरीक्षण किया

  


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य में उन्नत बीज उत्पादन भंडारण की क्षमता बढ़ी -छाया वर्मा


रायपुर/29 मई 2021। प्रदेश में 9 जून से प्रगतिशील कृषकों को बीज उत्पादन देने का कार्यक्रम किया जाना है। इसका अवलोकन करने राज्यसभा सांसद छाया वर्मा बीज भंडारण प्रमुख केंद्र जोरा सुनिश्चित करने पहुंची। रायपुर जिले के सभी फसल धान, अरहर, उड़द, गेहूं, मूंग, मूंगफली का भंडारण पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक है।

 अभनपुर में भी बीज भंडारण है 36000 मीट्रिक टन क्षमता की। बलौदा बाजार जिले के छेरकापुर में नए सेंटर देने का कार्यक्रम चल रहा है। बीज उत्पादन के लिए 524 किसान रायपुर जिले में पंजीकृत है। बीज प्रबंधक पायल अग्रवाल से चर्चा कर बीज उत्पादक कृषकों को प्रोत्साहन राशि शीघ्र उपलब्ध करवाने की दिशा में कृषि मंत्री से चर्चा करने का अस्वासन सांसद छाया वर्मा ने दिया।सांसद छाया वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और उनकी कार्ययोजना से राज्य में बीज उत्पादन और भंडारण क्षमता बढ़ी है

     


Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार