भूपेश सरकार कोरोना महामारी और टीकाकरण पर झूठी वाहवाही बटोरने की ओछी राजनीति से बाज आए : भाजपा

 


*सांसद (राज्यसभा) डॉ. सरोज पांडेय ने बोला हमला, कहा- राज्य सरकार की अव्यवस्था के चलते लोगों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है और भूपेश सरकार झूठे प्रचार-प्रसार में लगी है*


*रायपुर।* भाजपा सांसद (राज्यसभा) डॉ. सरोज पांडेय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार कोरोना महामारी और टीकाकरण पर झूठी वाहवाही बटोरने की ओछी राजनीति से बाज आए। डॉ. (सुश्री) पांडेय ने कहा कि भूपेश सरकार विज्ञापन के जरिये टीकाकरण और कोरोना माहमारी के थमने पर झूठी वाहवाही ले रही है, जबकि छत्तीसगढ़ की सरकार टीके की बर्बादी में पूरे देश में दूसरे नंबर पर है! राज्य सरकार की अव्यवस्था के चलते लोगों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है और भूपेश सरकार झूठे प्रचार-प्रसार में लगी है।


डॉ. (सुश्री) पांडेय ने कहा कि कोरोना की महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र नोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने मज़बूती के साथ प्रयास किया है ताकि ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को वैक्सीन उपलब्ध हो, लोग सुरक्षित हों। लेकिन यह दुर्भाग्यजनक है कि जब छत्तीसगढ़ की जनता कोरोना महामारी की भयावह दूसरी लहर से जूझ रही थी, उस वक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्री फ़्री पास बाँटकर क्रिकेट मैच करा रहे थे, असम में घूम-घूमकर झूठ फैला रहे थे। कोरोना महामारी में भूपेश सरकार ने घोर संवेदनहीनता का परिचय दिया है। डॉ. (सुश्री) पांडेय ने कहा कि विज्ञापन पर पैसा ख़र्च कर झूठी वाहवाही लेने के बजाय भूपेश सरकार टीकाकरण में गति लाने का प्रयास करे और स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कार्य करें जिससे जनता को सुविधाएँ मिलें। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को राज्य में धीमी गति से टीकाकरण के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए डॉ. (सुश्री) पांडेय ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सबसे पहले वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम फैलाने की शुरुआत की और टीकाकरण को लेकर अविश्वास का वातावरण तैयार करने में स्वास्थ्य मंत्री का बहुत बड़ा हाथ रहा।


डॉ. (सुश्री) पांडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इरादतन भ्रम फैलाकर वैक्सीनेशन को धीमा किया। यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि हाल ही केंद्र सरकार की समीक्षा में यह तथ्य सामने आया है कि टीके की बर्बादी में छत्तीसगढ़ पूरे देश में दूसरे नंबर पर है। इसके लिए छत्तीसगढ़ की सरकार पूरी तरह ज़िम्मेदार है। भूपेश सरकार टीकाकरण के नाम पर राजनीति कर जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है।


संसद सदस्य डॉ. (सुश्री) पांडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना की महामारी में जिस प्रकार का व्यवहार छत्तीसगढ़ में किया है, मुख्यमंत्री बघेल और स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने जिस प्रकार हालात को बिगाड़ा है, उसके लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार क़तई दोषमुक्त नहीं हो सकती। डॉ. (सुश्री) पांडेय ने कहा कि भूपेश सरकार ने पहले टीकाकरण को लेकर जनता के बीच भ्रम फैलाया जिससे लोग टीकाकरण कराने से कतराने लगे जबकि ख़ुद मुख्यमंत्री बघेल और उनके मंत्रियों ने टीका लगवा लिया और जनता के बीच टीकाकरण को लेकर संदेह फैलाने का कृत्य करके प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने संवेदनहीनता का परिचय दिया है। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आज टीकाकरण सबसे ज्यादा आवश्यक है। ऐसे समय में राज्य सरकार का टीकाकरण को लेकर लापरवाही करना ग़लत है। राज्य सरकार ज़ल्द-से-ज़ल्द टीकाकरण में गति लाए और अब जो वैक्सीन प्रदेश को मिलनी है तब प्रदेश सरकार को इस बात का संज्ञान लेकर ध्यान रखना चाहिए कि कम-से-कम वैक्सीन की बर्बादी हो।

--------------------------

Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार