Posts

Showing posts from June, 2021

मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को दी डॉक्टर्स डे की बधाई

Image
  कोरोना काल में डॉक्टर्स द्वारा की गई मानवता की निःस्वार्थ सेवा को पीढ़ियों तक याद किया जाएगा:  भूपेश बघेल   रायपुर ।  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने ’नेशनल डॉक्टर्स डे’ के अवसर पर देश और प्रदेश के सभी चिकित्सकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर श्री बघेल ने उन सभी चिकित्सकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया है, जिन्होंने कोविड-19 की चुनौतियों से एक सैनिक की तरह जंग लड़ी और हजारों लोगों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवा दी।     मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि हर साल महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भारत रत्न डॉ. बिधानचंद्र राय की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। यह दिन चिकित्सकों की सेवा, समर्पण के प्रति सम्मान और आभार प्रगट करने का दिन है। श्री बघेल ने कहा कि डॉक्टरों को धरती के भगवान की संज्ञा गई है। इस पर कोरोना काल ने फिर से मुहर लगाई है। डॉक्टर्स कोरोना वारियर के रूप में आगे आए हैं। पूरे विश्व में हजारों डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की जान बचाने में लगे हैं। श्री बघेल

Roka-Chheka campaign for the protection of Kharif crops from July 1

Image
  Roka-Chheka campaign is important for the protection of both crops and livestock: Chief Minister Shri Bhupesh Baghel  Encouraging results of the campaign last year in the state  Raipur, June 30, 2021  For the protection of Kharif crops in the state, this year also the campaign of Roka-Chheka is being started from July 1. Chief Minister Shri Bhupesh Baghel has said that Roka-Chheka is our old tradition. This campaign was also launched in the state last year, which had very encouraging results.  Keeping this in view, this campaign is being run again from July 1 during the current year in the state. He has appealed for cooperation from all the farmers for its success.  Chief Minister Shri Baghel said that Chhattisgarh is receiving continuous good rains.  Farmers are engaged in farming. Sowing of Kharif crops has started in full swing. We all know that after sowing the crops, the biggest concern of the farmers is the care and protection of the crops. Roka-Chheka campaign is proving to be

ग्रामीण क्षेत्रों में निजी अस्पतालों के मुद्दे पर बघेल-सिंहदेव के विरोधाभासी बयानों से कांग्रेस का सत्ता-संघर्ष जगज़ाहिर होता जा रहा : भाजपा

Image
  *0 चरमरा चुकी स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श करने के बजाय ग्रामीण क्षेत्रों में निजी अस्पतालों को लेकर प्रदेश सरकार आपस में ही तू-तू, मैं-मैं करती नज़र आ रही है* *0 भाजपा के अभियान से अपने काले कारनामों की कलई खुलने से डरी-सहमी प्रदेश सरकार लोगों का ध्यान भटका रही और मंत्री सिंहदेव को उनकी राजनीतिक हैसियत बता रही : केदार कश्यप* *रायपुर।* पूर्व मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने ग्रामीण क्षेत्रों में निजी अस्पतालों को सरकारी अनुदान देने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के परस्पर विरोधाभासी बयानों पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार में ढाई-ढाई साल के फ़ार्मूले को लेकर कांग्रेस में मचा सत्ता-संघर्ष अब जगज़ाहिर होता जा रहा है। श्री कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने गठन के साथ ही कई अंतर्विरोधों से घिरी रही है और शुरुआती तमाम ना-नुकुर के बाद अब यह द्वंद्व खुलकर सामने आ रहा है। यह आश्चर्य की बात है कि विभागीय मंत्री से इस मुद्दे पर कोई चर्चा किए और उन्हें विश्वास में लिए बिना इस तरह की घोषणा करके मु

दिव्यांग बालेश्वर नाग की पूरी हुई मुराद, संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने घर पहुँचाकर दी ईलेक्ट्रिक ट्राईसायकल

Image
* जगदलपुर । अतिसंवेदनशील क्षेत्र दरभा ब्लाक के कोटमसर का आश्रित  ग्राम पेंदावाडा के  बालेश्वर ने  सपने मे भी नही सोचा था की कुछ दिन  पूर्व ही अपनी जीविका चलाने के लिये उसके लिये सबसे जरुरत का सामान स्वयं विधायक जगदलपुर से लेकर उसके गांव तक आएंगे* *आज बुधवार संसदीय सचिव  रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत पेंदावाडा के दिव्यांग बालेश्वर के गांव मे पहुंचकर उसे ईलेक्ट्रिक सायकल प्रदान की जिसे पाकर बालेश्वर नाग सहित पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना ना रहा* *बालेश्वर नाग ने बाताया की चुनाव के दौरान उनकी मुलाकात रेखचंद जैन से हुई थी तब मैने उनसे रोजगार के लिये कोई नौकरी एवं दोनो पैर दिव्यांग ना होने की वजह से ट्राई सायकल की माँग की थी श्री जैन ने मुझसे वादा किया था की जरूर आपके लिये कुछ ना कुछ करूंगा। चुनाव जितने के बाद संसदीय सचिव श्री जैन ने मुझे जनसंपर्क निधि से पंद्रह हजार रुपए की आर्थिक मदद एवं चौकीदार की नौकरी भी दिलाई औऱ आज मेरे घर पर पहुचाकर एलेक्ट्रिक ट्राई सायकल भी प्रदान की। जिसके लिये मैं प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक रेख चंद जैन सहित दरभा ब्लाक के कांग्रेस कार्यकर्त

महंगाई के विरोध में कांग्रेस का 6 जुलाई से राष्ट्रव्यापी आंदोलन

Image
  रायपुर/30 जून 2021। अखिल भारतीय कांग्रेंस कमेटी द्वारा देश में चलाये जा रहे आउटरिच अभियान के समयबद्ध क्रियान्वयन करते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी महंगाई एवं आसमान छुती पेट्रोल-डीजल के कीमतों के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ राज्य स्तर एवं जिला, ब्लाक स्तर पर आंदोलन करेगी। मंहगाई के विरोध में 6 जुलाई को ब्लाक स्तरीय आंदोलन हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा इस दौरान थाली एवं अन्य बर्तनो को पीट-पीटकर विरोध दर्ज करते हुये पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में अत्यधिक वृद्वि और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क को कम किये जाने की मांग कि जायेगी। इस दौरान मंहगाई के विरोध में पाम्पलेट, पोस्टर एवं प्ले-कार्ड के साथ स्थानीय स्तर के समस्त पेट्रोल पम्पों मे आमजनता से हस्ताक्षर कराया जायेगा। 14 जुलाई को जिलास्तरीय सायकल यात्रा निकाली जायेगी। 17 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों के नेतृत्व में राजधानी रायपुर में पैदल मार्च निकालकर  महंगाई व ईधनों की कीमतों में की गयी वृद्धि का विरोध  किया जायेगा एवं प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन दिया जायेगा।    

4 स्टाम्प विक्रेताओं का लायसेंस निरस्त

Image
  00 अधिक मूल्य पर स्टाम्प बेचने की शिकायत पर की गई कार्रवाई रायपुर।  उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं जिला पंजीयक रायपुर की टीम द्वारा सचिव वाणिज्यिक कर पंजीयन श्री निरंजन दास के निर्देश पर संयुक्त रूप से 28 जून को रायपुर के तहसील परिसर और कलेक्ट्रेट परिसर में कुल 9 स्टाम्प वेंडरों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें से 4 स्टाम्प वेंडरों द्वारा अधिक राशि पर स्टाम्प का विक्रय किया जाना पाया गया। इन चारों स्टाम्प वेंडरों का लायसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। स्टाम्पों को अधिक कीमत पर बेचने पर अंकुश लगाने के लिए सचिव वाणिज्यिक कर पंजीयन ने राज्य के सभी जिला पंजीयकों को नियमित रूप से स्टाम्प वेंडरों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि जिला पंजीयक द्वारा स्टाम्पों के विक्रय के लिए अनुज्ञप्ति जारी की जाती है। मुद्रांक विक्रेता द्वारा पक्षकारों को स्टाम्प के मूल्य से अधिक कीमत पर स्टाम्प के विक्रय की प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सचिव वाणिज्यिक कर पंजीयन श्री निरंजन दास ने उप महानिरीक्षक पंजीयन को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए। उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं ज

राज्य निर्माण के बाद कांग्रेस की सरकार में बढ़ा 30 प्रतिशत सीमेंट का दरः कौशिक

Image
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने सीमेंट के मूल्य वृद्धि पर चिंता व्यक्त की रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाते कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आयी है तब से सीमेंट का दाम आसमान छूता जा रहा है। छत्तीसगढ़ देश के कुल उत्पादन का 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है। छत्तीसगढ़ से पूरे देश में सीमेंट की आपूर्ति होती है लेकिन प्रदेश सरकार की अदूरदर्शिता के कारण लगातार सीमेंट का दर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं के जेब पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 2018 में प्रति बैग 200 रुपये प्रति नग था लेकिन वही दर 2019 जब कांग्रेस की सरकार आयी तो 220 रुपये प्रति बैग हो गया है और दर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दर 2020 में 225 रुपये प्रति बैग पहुँच गया जब कोरोना के कारण लॉकडाउन था। उसके बाद भी सीमेंट का दर बढ़ाना गैर वाजिब था। अब वर्तमान में करीब 285 रुपये तक प्रति बैग बाजार में उपलब्ध है और सीमेंट कंपनियां दर बढ़ाने पर विचार कर रही है। सीमेंट कंपनियों की भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि सीमेंट की दर को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार को ठोस नीति बनानी चाहिये

5 आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना

Image
  रायपुर।  भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच प्रशिक्षु आईएएस अफसरों को प्रशिक्षण पश्चात नए सिरे पदस्थापनी की गई है। इस आशय के आदेश आज प्रशासकीय तौर पर जारी हो गया है।  जितेन्दर यादव सहायक कलेक्टर दुर्ग से अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व)भानुप्रतापुर। ललितादित्य नीलम सहायक कलेक्टर बिलासपुर से अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व)मोहला चौकी जिला राजनांदगांव। सुश्री नम्रता जैन सहायक कलेक्टर रायपुर से अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व)सरायपाली जिला महासमुंद। सुश्री रेना जमील सहायक कलेक्टर बस्तर से अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व)सारंगढ जिला रायगढ़। श्री विश्वदीप सहायक कलेक्टर सरगुजा से अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व)गरियाबंद जिला गरियाबंद।  

एमएसएमई डेव्लपमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा मैट्स यूनिवर्सिटी में उद्यमिता एक चिकित्सा उपकरण और खिलौनों पर एक कैरियर विकल्प के रूप में वेबिनार आयोजित किया गया

Image
  रायपुर । मैट्स स्कूल ऑफ़ फैशन डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी, मैट्स यूनिवर्सिटी  रायपुर में वेबिनार का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ एमएसएमई के संयुक्त निदेश डॉ वी आर सरसाथी, पि के नीमोंकार, और उमेश प्रसाद जी ने किया कार्यक्रम मे मैट्स यूनिवर्सिटी क़े कुलपति - श्री गजराज पगारियाजी, उपकुलपति प्रोफेसर के॰ पी॰ यादव, प्रति उपकुलपति श्रीमती दीपिका ढांडजी, महानिदेशक श्रीमान प्रियेश पगारियाजी,  कुलसचिव गोकुलानंदा पंडाजी, फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्ष श्रीमती परविंदर कौरजी और दूसरे विभागाध्यक्ष और समस्त विध्यार्थी उपस्थित थे   Entrepreneurship as a career choice on Medical Equipment and Toys  श्री मान डॉ वी आर सरसाथी जी ने “उद्यमिता एक चिकित्सा उपकरण और खिलौनों पर एक कैरियर विकल्प के रूप में” विषय पर चर्चा किया चर्चा की शुरुवात अपना  परिचय देते हुए किया और उन्होने अपने व्याख्यान मे स्वरोजगार के लिए बहोत सारे प्रेरणात्मक वाक्य के बारे मे बताया है , और स्वामी विवेकानंद जी के विवेकतामक जीवन के बारे मे बताते हुये स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया , ऐसे ही कुछ और बिजनेसमेन के बारे मे

सुप्रीम कोर्ट का एक और बड़ा फैसला :कोरोना से मौत होने पर परिवार को मुआवजा मिले, केंद्र इसकी रकम तय करे; 6 हफ्ते में गाइडलाइन तैयार हो

Image
  नई दिल्ली । महामारी के दौर में सुप्रीम कोर्ट ने एक और बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बुधवार को कहा कि कोरोना से मौत होने पर परिजन मुआवजे के हकदार हैं। सरकार उन्हें मुअावजा दे। मुआवजे की रकम कितनी होगी, ये सरकार तय करे। कोर्ट ने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि वह मुआवजा दिए जाने की गाइडलाइन तय करे। SC ने दिए 3 और निर्देश 1.  कोरोना से मौत होने पर डेथ सर्टिफिकेट जारी करने की व्यवस्था सरल हो। अधिकारी इसके लिए गाइडलाइन जारी करें। 2.  जैसा की फाइनेंस कमीशन ने प्रस्ताव दिया था, उसके आधार पर केंद्र उन उस व्यक्ति के परिवार के लिए इंश्योरेंस स्कीम बनाए, जिसकी जान आपदा में चली गई। 3.  NDMA राहत के न्यूनतम मानकों को ध्यान में रखते हुए कोविड मृतकों के परिवारों के लिए गाइडलाइन 6 हफ्तों के भीतर जारी करे। फैसले के दौरान कोर्ट की 2 अहम टिप्पणियां NDMA पर:  आपका कर्तव्य है कि आप राहत के न्यूनतम पैमाने बताएं। ऐसा कुछ भी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है, जिससे पता चले कि कोविड पीड़ितों के लिए आपने ऐसी राहत या मुआवजे की कोई गाइडलाइन जारी की हो। आप अपना वैधानिक कर्तव्य निभ

राजधानी में पकड़ाया सेक्स रैकेट,दलाल सहित छह गिरफ्तार

Image
  रायपुर।   राजधानी में संचालित हो रहे सेक्स रैकेट में संलिप्त ठिकाने पर पुलिस ने मंगलवार देर रात छापा मार कर संदिग्धों को पकड़ा है।पुलिस ने एक पुरुष दलाल सहित एक महिला और चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई सभी युवतियां रायपुर के अलग-अलग क्षेत्र की रहने वाली है। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के ईश्वर नगर की है। दरअसल टिकरापारा पुलिस को सूचना मिली थी कि, ईश्वर नगर के एक मकान में कुछ दिनों से संदिग्ध युवतियों और युवकों का आना-जाना लगा रहता है। इस शिकायत के बाद टिकरापारा पुलिस के एक जवान को ग्राहक बनाकर मंगलवार की रात करीब साढ़े 10 बजे मौके पर भेजा गया। जवान ने यहां पर पुरुष दलाल जागेश्वर साहू से सौदा तय किया, जिसके बाद जवान के इशारा करने पर पुलिस की टीम ने मकान में दबिश दी। टीम जब मौके पर पहुंची तो मकान के अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई। मकान के अंदर एक महिला और चार युवतियां संदिग्ध स्थिति में थे। पुलिस ने सभी युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मकान के अंदर से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।पकड़ी गई युवतियां रायपुर के गुढिय़ारी बाजारपारा, कचना हाउसिंग बोर्ड, ईश्वर नगर टिकर

काम की खबर : कल से बदल जाएंगे बैंकिंग, एलपीजी, टैक्‍स समेत ढेर सारे नियम, यहां जान लें पूरा अपडेट

Image
  नई दिल्ली । बैंकिंग, इनकम टैक्स, टीडीएस, ड्राइविंग लाइसेंस समेत रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़े कई सारे नियमों में कल यानी 1 जुलाई से बदलाव होने जा रहे हैं. एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी और स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव की भी संभावना जताई जा रही है. इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. ऐसे में जरूरी है कि आप इन बदलावों के बारे में पहले से ही जानकारी रखें और सावधान रहें. जहां जरूरत हो, आप अपनी तैयारी कर लें, ताकि बाद में आपको इन बदलावों की वजह से परेशान न होना पड़े. हम यहां बहुत सारे नियमों और संभावित बदलावों के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं. SBI के ग्राहक ध्यान दें एसबीआई के ग्राहकों को 1 जुलाई से कैश निकालना महंगा पड़ने वाला है. यही नहीं, चेक के इस्तेमाल के लिए भी आपको अधिक पैसे देने होंगे. दरअसल, 1 जुलाई से महीने में बैंक से 4 बार से ज्यादा पैसा निकालने पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा. इसमें बैंक के एटीएम से कैश निकासी भी शामिल है. 4 बार के बाद हर निकासी पर आपको 15 रुपये और जीएसटी जोड़ कर चार्ज देना होगा. सभी सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाताधारकों पर नए सर्विस चार्

कोरोना के खिलाफ भारत की Covaxin को अमेरिका ने माना मजबूत हथियार, कहा- ‘अल्फा-डेल्टा वेरिएंट को बेअसर करने में कारगर है वैक्सीन’

Image
  नई दिल्ली । भारत में संभावित तीसरी लहर की खबरों के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. अब अमेरिका ने भी भारत की स्वदेशी वैक्सीन को कोरोना के खिलाफ एक मजबूत हथियार माना है. अमेरिका की राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (NIH) ने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की मदद से भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोवैक्सीन अल्फा और डेल्टा दोनों वेरिएंट को बेअसर करने में कारगर है. स्टडी से पता चला है कि वैक्सीन एंटीबॉडी बना रही है. लगभग 25 मिलियन लोगों को अब तक कोवैक्सीन की डोज लग चुकी है. अमेरिकी स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान का भारत के साथ मजबूत वैज्ञानिक सहयोग का इतिहास रहा है. एनआईएच ने कहा कि इसके वित्त पोषण के साथ विकसित एक सहायक ने अत्यधिक प्रभावशाली कोवैक्सिन की सफलता में योगदान दिया है. सहायक पदार्थ इम्युनिटी और टीके की प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए वैक्सीन के हिस्से के रूप में तैयार किए जाते हैं. ’78 प्रतिशत प्रभावी है कोवैक्सीन’ कोवैक्सिन की डोज से लोगों में ज्यादा तेज एंटीबॉडी बनते देखा गया है. एनआईएच ने कहा कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के परिणाम बताते हैं कि ये वैक्सीन सुरक्षित और अच्छी तरह से स

वनांचल में सिंचाई सुविधा के लिए नदियों के किनारे विद्युत लाईन बिछाने कार्ययोजना बनाएं: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Image
  बस्तर-सरगुजा अंचल और कोरबा जिले में नदी किनारे विद्युतीकरण प्राथमिकता से कराने के निर्देश  जहां विद्युत सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकती, वहां किसानों को सोलर पंप दिए जाएं सोलर सामुदायिक सिंचाई योजना को पारम्परिक तालाबों से जोड़ा जाए: जहां तालाब नहीं हैं, वहां मनरेगा से तालाब निर्माण कराएं सिंचाई पंपों के ऊर्जीकरण का कार्य तेजी से करने के निर्देश मोर बिजली एप को मिली लोकप्रियता: गूगल ने दी 4.4 स्टार रेटिंग     रायपुर, 29 जून 2021  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि वनांचल में नदियों के किनारे विद्युत लाईन बिछाकर किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आकांक्षी जिलों विशेषकर बस्तर, सरगुजा अंचल सहित कोरबा जिले में नदियों के किनारे विद्युत लाईन के विस्तार के काम में डीएमएफ फंड का उपयोग किया जाए। इससे किसानों को जहां सिंचाई सुविधा मिलेगी, वहीं उनके जीवन स्तर ऊपर उठाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित ऊर्जा विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।     मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों के पानी का उपयोग

इलाज व अन्य व्यवस्थाओं के लिए अनुमति की जरूरत वाले मामलों में तत्परता से निर्णय लेने के दिए निर्देश

Image
  चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव रायपुर मेडिकल कॉलेज की स्वशासी समिति की बैठक में हुए शामिल विभागीय बजट में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की वित्तीय जरूरतों को शामिल करने समय पर जानकारी उपलब्ध कराने कहा   रायपुर, 29   जून 2021 लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर की स्वशासी समिति की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने आज चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित बैठक में मेडिकल कॉलेज और इससे संबद्ध डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय की वित्तीय जरूरतों की जानकारी समय पर उपलब्ध कराने को कहा जिससे कि इन्हें विभाग के नियमित बजट में शामिल किया जा सके। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत इलाज व अन्य व्यवस्थाओं में अनुमति की जरूरत वाले मामलों में तत्परता से निर्णय लेने के निर्देश दिए। सांसद श्री सुनील सोनी, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा व श्री कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, चिकित्सा शिक्षा विभाग की सचिव श्रीमती शहला निगार तथा रायपुर संभाग के आयुक्त श्री ए.के. टोप्पो भी बैठक में शामिल

26 डीएसपी बने एएसपी,मिला प्रमोशन

Image
  रायपुर।  पुलिस विभाग में 26 डीएसपी प्रमोशन पाकर एएसपी बन गए हैं। अवर सचिव गृह(पुलिस विभाग) मनोज श्रीवास्तव के हवाले से जारी आदेश के अनुसार एएसपी बनने वाले अफसरों की सूची हैं- श्रीमती गीता पवार,आदित्य पांडे,राहुल देव शर्मा,देवचरण पटेल,कु.चंचल तिवारी,विवेक शुक्ला,शोभराज अग्रवाल,प्रशांत शुक्ला,अभिषेक माहेश्वरी,आकाशराव गिरपुंजे,चंद्रेश सिंह ठाकुर,कवि गुप्ता,पीतांबर सिंह पटेल,गौरव मंडल,श्रीमती गरिमा द्विेदी उपाध्याय,धीरेन्द्र कुमार पटेल, राकेश कुमार पाटनवार,खोमलाल सिन्हा,योगेश कुमार देवांगन,पंकज पटेल,सुशील कुमार नायक,रामगोपाल करियारे,निमेश कुमार बरैया,पुपलेश कुमार,निलेश कुमार व आकाश मरकाम। 

कोचिंग क्लास भी अब होंगे शुरू,मिली अनुमति

Image
  रायपुर।  लंबे समय बाद रायपुर में कोविड नियमों के तहत कोचिंग क्लासेस शुरू करने की अनुमति मिल गई है। लेकिन सभी स्कूल, कॉलेज, स्टूडेंट्स के लिए बंद रहेंगे। रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने कोचिंग क्लास खोलने के आदेश दे दिये है। जारी निर्देश के मुताबिक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ या एक समय में 50 छात्रों की संख्या के साथ कोचिंग क्लास खोले  जा सकेंगे। कोचिंग सुबह 8 बजे से खोले जा सकेंगे। कोचिंग क्लास के दौरान कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी होगा। मास्क व व सोशल डिस्टेंशिंग का पालन अनिवार्य है। जिन बच्चों को क्लासेस में सीधे न पढ़ पाने के कारण परेशानी हो रही थी उन्हे बड़ी राहत मिलेगी,लेकिन प्रशासन ने इसके साथ यह भी चेता दिया है कि यदि नियमों का पालन न हो हुआ को कोचिंग सेंटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।  

राज्य सरकार ने 13 को केबिनेट व 3 को दिया राज्यमंत्री का दर्जा

Image
  रायपुर। राज्य शासन ने विभिन्न निगम मंडल, अभिकरण, बोर्ड, प्राधिकरण में मनोनीत अध्यक्षों और उपाध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान किया है।  उक्त आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह के हस्ताक्षर से जारी हुआ है।  रामगोपाल अग्रवाल अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम, गिरिश देवांगन अध्यक्ष खनित विकास निगम, कुलदीप जुनेजा अध्यक्ष गृह निर्माण मंडल, देवेंद्र बहादुर सिंह अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम, मिथिलेश स्वर्णकार अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण (क्रेडा), शफी अहमद अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल, शैलेष नितिन त्रिवेदी अध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम, अरुण वोरा अध्यक्ष भंडाार गृह निगम, राजेंद्र तिवारी अध्यक्ष खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, सुभाष धुप्पड़ अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण, एम.आर. निषाद अध्यक्ष मछुआ बोर्ड, धनेश पाटिला अध्यक्ष अन्त्यवसायी सहकारी वित्त निगम, बालकृष्ण पाठक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादक बोर्ड इन सभी को केबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। वहीं चंदन कश्यप अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड, श्रीमती पद्मा मनहर उपाध्यक्ष छत्त

शुभ मुहूर्त :जुलाई में खरीदारी और नए कामों की शुरुआत के लिए 31 में से 17 दिन शुभ संयोग

Image
  दैनिक संवाद न्यूज़ जुलाई में 31 में से 17 दिन खरीदारी और नए कामों की शुरुआत के लिए विशेष शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। इनमें रवि योग, सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि, त्रिपुष्कर, द्विपुष्कर और रविपुष्य जैसे बड़े योग बनेंगे। इस महीने वाहन खरीदारी के लिए 2, 7, 26 और 29 जुलाई को विशेष योग बन रहे हैं। इनके साथ ही प्रॉपर्टी खरीदारी के लिए 9 और 29 जुलाई विशेष शुभ दिन रहेंगे। तिथि, वार और नक्षत्रों से मिलकर बनने वाले इन शुभ योगों के दौरान किए गए कामों में सफलता और फायदा मिलता है। 11 और 30 जुलाई विशेष शुभ इस महीने 11 जुलाई को एकसाथ रवि पुष्य नक्षत्र, राजयोग और सर्वार्थसिद्धि योग आने से सभी काम विशेष फलदाई रहेंगे। इस योग में सोना, चांदी, आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने का विशेष महत्व रहता है। वहीं 30 जुलाई को तीन योग अमृतसिद्धि, सर्वार्थ सिद्धि व रवियोग का संगम रहेगा। सर्वार्थसिद्धि योग:  2, 4, 6, 7, 11, 24, 29 और 30 जुलाई को ये योग बन रहा है। ये विशेष संयोग तिथि, वार और नक्षत्रों से मिलकर बनता है।  ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक, इस योग में किसी भी तरह का कॉन्ट्रैक्ट, ज्वेलरी की खरीदी-बिक्री करना चाहिए।

सभी राज्य 31 जुलाई से एक देश, एक राशन कार्ड योजना लागू करें : सुप्रीम कोर्ट

Image
नई दिल्ली।   उच्चतम न्यायालय ने आज राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 31 जुलाई तक एक देश, एक राशन कार्ड योजना लागू करने के निर्देश दिए। केंद्र सरकार को कोरोना की स्थिति जारी रहने तक प्रवासी मजदूरों को नि:शुल्क वितरण के लिए सूखा राशन उपलब्ध कराने को कहा। न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एमआर शाह की पीठ ने तीन कार्यकर्ताओं की याचिका पर कई निर्देश पारित किए जिसमें केंद्रों और राज्यों को प्रवासी मजदूरों के लिए खाद्य सुरक्षा, नकदी हस्तांतरण और अन्य कल्याणकारी उपाय सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। याचिका में कहा गया कि प्रवासी मजदूर कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कफ्र्यू और लॉकडाउन लगाए जाने के कारण संकट का सामना कर रहे हैं। पीठ ने केंद्र को 31 जुलाई तक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीकरण के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की मदद से एक पोर्टल विकसित करने को कहा ताकि कल्याण योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जा सके। कार्यकर्ता अंजली भारद्वाज, हर्ष मंदर और जगदीप छोकर ने प्रवासी मजदूरों के लिए कल्याणकारी उपायों को लागू करने के अनुरोध के साथ एक

कार में मिला एक करोड़ 76 लाख की चांदी की ईंट, दो गिरफ्तार

Image
  00 5 लाख 60 के चांदी के जेवर व  5 लाख 78 हजार रुपए नगद  महासमुंद।  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महासमुंद पुलिस ने घेरेबंदी कर कार में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जब ने कार को चेक किया तो तस्करों ने एमजी हेक्टर कार में चेंबर बनाकर एक करोड़ 76 लाख रुपये के चांदी के ईंट, 5 लाख 60 हजार के चांदी के जेवरात और  5 लाख 78 हजार रुपए नगद को जप्त कर लिया। आरोपी इसे संबलपुर ओडिशा से फतेहाबाद लेकर जा रहे थे।  पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, एसडीओपी अपूर्वा क्षत्रिय ने आज दोपहर साढ़े बारह बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ओडिशा सीमावर्ती थाना सिंघोड़ा पुलिस अंतरराज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल में 28 जून को वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बरगढ़ ओडिशा की तरफ से सफेद रंग की एक कार तेज रफ्तार से महासमुंद की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को रोका गया। कार में दो व्यक्ति बैठे थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम गौरव शल्या (22) फतेहाबाद आगरा उत्तरप्रदेश तथा संजय खान (41) फतेहाबाद आगरा उत्तरप्रदेश बताया।  पूछताछ के बाद वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे डिग्गी में विशेष चेम्बर दिखा जो आमतौर पर अन्य व

संचार विभाग ने मोहन मरकाम के दो वर्ष के सफल कार्यकाल पर किया अभिनंदन

Image
  रायपुर/29 जून 2021। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्तागण धनंजय सिंह ठाकुर, मो. असलम, सुरेन्द्र वर्मा, संदीप साहू, अमित श्रीवास्तव, नितिन भंसाली, अजय गंगवानी ने उनके निज निवास बस्तर बाड़ा में जाकर अभिनंदन किया।  

फ्री फायर गेम खेलते समय शिक्षिका के खाते से निकल गए तीन लाख 22 हजार

Image
  कांकेर। ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलते समय शिक्षिका के बेटे ने 8 मार्च से 10 जून तक 278 बार में छोटी-छोटी रकम खर्च कर अपनी माँ के बैंक खाते से तीन लाख रुपये खर्च कर डाले। पुलिस ने इस संबंध में महिला शिक्षिका को जांच के बाद बताया कि ऑनलाइन गेम खेलते समय बैंक से पैसे कटे हैं इसलिए किसी प्रकार का अपराध नहीं बनता है। शिक्षिका ने पखांजूर पुलिस थाने में आवेदन दिया कि उसके बैंक खाते से 278 बार ट्रांजेक्शन कर तीन लाख 22 हजार रुपये निकाल लिए गए। साथ ही उसने बताया कि उक्त ट्रांजेक्शन का न तो उसके मोबाइल में कोई ओटीपी आया था और न ही कोई फोन काल। तीन माह पूर्व भारतीय स्टेट बैंक के खाते का एटीएम प्राप्त हुआ था, जो एक्टिव नहीं हो रहा था, जिसे एसबीआइ की शाखा में जाकर एक्टिव कराया था। एटीएम कार्ड के एक्टिव होने के बाद उनके द्वारा एटीएम का प्रयोग करते हुए पहली बार नौ हजार रुपये और दूसरी बार छह हजार रुपये निकाले थे। जिसके बाद उसने एटीएम कार्ड का उपयोग नहीं किया था। 10 जून को जब शिक्षिका एटीएम से पैसे निकालने के लिए पहुंची, तो उसके खाते में नौ हजार रुपये शेष थे। 11 जून को शिक्षका ने बैंक जाकर पासबुक एंट्री

पोस्ट मैट्रीक छात्रवृत्ति के आवेदन 1 जुलाई तक : आवेदन से वंचित छात्रों के लिए अंतिम अवसर

Image
  जांजगीर-चांपा ,  छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित सभी   शासकीय , अशासकीय महाविद्यालयों ,  नर्सिंग काॅलेज ,  पालिटेक्निक ,  आईटीआई में   अध्ययनरत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पात्र अनुसूचित जनजाति ,  अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी  1  जुलाई तक आनलाइन आवेदन   कर सकते है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास कार्यालय से प्राप्त   जानकारी के अनुसार सत्र  2020-21  में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जो लाकडाउन   अथवा परिणाम विलंब से प्राप्त होने के कारण छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने   से वंचित हो गए थे ,  उन्हें आवेदन जमा करने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया   गया है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र : छत्तीसगढ़ को जुलाई माह में कोविड वैक्सीन के एक करोड़ डोज उपलब्ध कराने का किया आग्रह

Image
  रायपुर, 29 जून 2021 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ राज्य को जुलाई माह में कोरोना टीके की कम से कम एक करोड़ डोज उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को यह भी अवगत कराया है कि छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में कोरोना वैक्सीन की मात्र 9,98,810 डोज शेष बची हैं जो केवल 3 दिन के लिए ही पर्याप्त हैं। राज्य द्वारा बार-बार माँग किए जाने पर भी छत्तीसगढ़ को पर्याप्त संख्या में टीके उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ को कोरोना टीके उपलब्ध कराए जाने के संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को तत्काल निर्देशित करने का भी अनुरोध किया है।      मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र में भी अवगत कराया है कि छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 के विरूद्ध टीकाकरण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। राज्य अब तक फंटलाइन वर्कर को 100 प्रतिशत प्रथम डोज तथा हेल्थ केयर वर्कर को 91 प्रतिशत प्रथम डोज लग चुकी है। इनमें से 71 प्रतिशत फंटलाइन वर्कर को और 70 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर को द्वितीय डोज भी लगायी जा चुकी है। राज्य