कार में मिला एक करोड़ 76 लाख की चांदी की ईंट, दो गिरफ्तार

 


00 5 लाख 60 के चांदी के जेवर व  5 लाख 78 हजार रुपए नगद 
महासमुंद। 
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महासमुंद पुलिस ने घेरेबंदी कर कार में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जब ने कार को चेक किया तो तस्करों ने एमजी हेक्टर कार में चेंबर बनाकर एक करोड़ 76 लाख रुपये के चांदी के ईंट, 5 लाख 60 हजार के चांदी के जेवरात और  5 लाख 78 हजार रुपए नगद को जप्त कर लिया। आरोपी इसे संबलपुर ओडिशा से फतेहाबाद लेकर जा रहे थे। 
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, एसडीओपी अपूर्वा क्षत्रिय ने आज दोपहर साढ़े बारह बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ओडिशा सीमावर्ती थाना सिंघोड़ा पुलिस अंतरराज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल में 28 जून को वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बरगढ़ ओडिशा की तरफ से सफेद रंग की एक कार तेज रफ्तार से महासमुंद की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को रोका गया। कार में दो व्यक्ति बैठे थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम गौरव शल्या (22) फतेहाबाद आगरा उत्तरप्रदेश तथा संजय खान (41) फतेहाबाद आगरा उत्तरप्रदेश बताया। 
पूछताछ के बाद वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे डिग्गी में विशेष चेम्बर दिखा जो आमतौर पर अन्य वाहनों में नहीं होता। संदेह हुआ तो पुलिस ने चेम्बर खोलकर चेक किया। जिसमें अलग-अलग कच्ची चांदी के विभिन्न आकार की 69 सिल्ली, चांदी की ज्वेलरी एवं नगदी रकम मिला। पुलिस ने कार की चेम्बर से चांदी की सिल्ली 13 नग बड़ा, 33 नग मध्य तथा 23 नग वजन करीब 235 किलो 600 ग्राम कीमत एक करोड़ 70 लाख 45 रुपए तथा चांदी के आभूषण तीन अलग-अलग प्लास्टिक के पाउच में भरा हुआ 8 किलो वजनी कीमत 5 लाख 60 हजार रुपए एवं 5 लाख 78 हजार 900 नगदी रकम बरामद किया। 
इन सामानों के परिवहन के लिए आरोपियों के पास कोई कागजात नहीं होने के कारण कार, नगदी और बरामद चांदी सहित मामले आयकर विभाग को सौंपा है। इस मामले में आईजी पुलिस ने महासमुंद जिला पुलिस को नगद ईनाम की घोषणा भी की है।

Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार