Skip to main content

सीसीटीएनएस में एफआईआर एवं विवेचना फार्म में प्रारंभ हुई ई-साईन की सुविधा

 


छत्तीसग राज्य में जल्द ही ई-साईन थाना स्तर पर  होगा क्रियान्वित –  आर के विज

एनसीआरबी द्वारा ली गई देश के सभी राज्यों की बैठक

रायपुर 31 जुलाई

 सीसीटीएनएस योजनांतर्गत एनसीआरबी, नई दिल्ली द्वारा  वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के सभी राज्यों की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में एनसीआरबी, नई दिल्ली द्वारा सी-डेक के माध्यम से तैयार किये गये ई-हस्ताक्षर (eSign ) का प्रदर्शन किया गया। ई-हस्ताक्षर के माध्यम से सीसीटीएनएस के तहत थानों में ऑनलाईन एफआईआर एवं विवेचना संबंधित समस्त फार्मो में डिजीटल हस्ताक्षर संबंधित विवेचक एवं थाना प्रभारी द्वारा किया जा सकेगा, जो कि वैधानिक रूप से मान्य होगा एवं न्यायालय में भी स्वीकार किया जायेगा। ई-हस्ताक्षर का उपयोग सीसीटीएनएस के नवीन वर्जन केस 5.0 के तहत उपयोग किया जा सकेगा। ज्ञात हो कि एनसीआारबी, नई दिल्ली द्वारा प्रदाय किये गये सीसीटीएनएस के नवीन वर्जन केस 5.0 को सफलतार्पूवक लागू करने वाला पुरे देश में एक मात्र छत्तीसगढ़ राज्य है, इस कार्य हेतु एनसीआरबी ज्वाईन डायेक्टर श्री संजय माथुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की प्रशंसा करते हुये नोडल अधिकारी एवं विशेष पुलिस महानिदेशक श्री आर. के. विज को बधाई दी गई। श्री विज द्वारा एनसीआरबी को संबोधित करते हुये कहा गया कि छत्तीसगढ़ राज्य जल्द ही ई-हस्ताक्षर को थाना स्तर पर क्रियान्वित कर लेगी, जिससे आम नागरिकों को थानों के दस्तावेज ई-हस्ताक्षर युक्त प्रमाणित डिजीटल फार्म में प्रदाय किया जा सकेगा साथ ही न्यायालय में भी ई-हस्ताक्षर युक्त प्रमाणित दस्तावेज पेश किया जा सकेगा। उक्त बैठक में विशेष पुलिस महानिदेशक श्री आर. के. विज, सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री मनीष शर्मा, अपर संचालक वित्त श्री धर्मेन्द्र कुमार, सीसीटीएनएस प्रभारी श्री एस. एन. सिंह, श्री बी. एल. चंद्राकर, श्री सत्यप्रकाश उपाध्याय, सुश्री भुवनेश्वरी साहू, प्रोजेक्ट मैनेजर टीसीएस श्री आनंद कराम्बे एवं टीम सम्मिलित हुये।


Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार