प्लांट फ़ॉर प्लैनेट- मैट्स विश्वविद्यालय

 


रायपुर । पृथ्वी पर मनुष्य का सबसे अच्छा मित्र वृक्ष है।  पर्यावरण को बचाने और इसे और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए, MATS विश्वविद्यालय के कुलाधिपति,  गजराज पगरिया और MATS विश्वविद्यालय के महानिदेशक,  प्रियेश पगरी या ने 31 जुलाई, 2021 को वृक्षारोपण अभियान के लिए प्रोत्साहित किया।


 पहला पौधा कुलपति प्रो. के.पी.  यादव और रजिस्ट्रार,  गोकुलानंद पांडा ने लगाया ।


 यह अभियान मैट्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ साइंसेज द्वारा चलाया गया, जहां कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रशांत मुंडेजा ने विश्वविद्यालय के आरंग परिसर में कई औषधीय पौधों और सजावटी पौधों की व्यवस्था की।

 को- कॉर्डिनेटर  डॉ राधा कृष्णन और विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष सराफ ने भी परिसर में पौधरोपण किया।

  स्कूल ऑफ साइंसेज की फैकल्टी सुश्री वेणु प्रभा साहू ने गणमान्य व्यक्तियों को अपना समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।


Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार