Posts

Showing posts from September, 2021

श्रमिकों के कल्याण की दिशा में उठाया जा रहा है कदम- सुशील सन्नी अग्रवाल

Image
   निर्माण श्रमिकों के लिए खुला पंजीयन काउन्टर, बीओसी अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने किया शुभारंभ रायपुर । प्रदेश के श्रमिकों के कल्याण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा आज पंजीयन काउन्टर का शुभारंभ किया गया। निर्माण श्रमिकों को पंजीयन कराने में आ रही समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल (श्रम विभाग) के अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल ने नगर पालिक निगम रायपुर अतंर्गत जोन क्रमांक 02 फाफाडीह में पंजीयन काउन्टर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है। निर्माण श्रमिक वर्ग की भी अनेक समस्याएं हैं। बीओसी द्वारा उनकी सभी समस्याओं को ध्यान रखकर उनके कल्याण की दिशा में कदम उठाया जा रहा है। पंजीयन काउन्टर खुलने से श्रमिकों को समय पर शासन की योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी मिलेगी। अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने इसके लिए श्रमिकों को बधाई भी दी।   निर्माण श्रमिकों के नये पंजीयन काउन्टर के शुभारंभ अवसर पर उ

मुख्यमंत्री को बस्तर दशहरा पर्व में शामिल होने का न्यौता : बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाक़ात

Image
  रायपुर,  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में बस्तर सांसद व बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष श्री दीपक बैज के नेतृत्व में आये बस्तर दशहरा समिति के सदस्यों ने सौजन्य मुलाक़ात की। प्रतिनिधिमंडल ने बस्तर दशहरा पर्व-2021 में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को न्यौता दिया। मुख्यमंत्री ने दशहरा पर्व के आमंत्रण के लिए समिति के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि 75 दिनों तक चलने वाला यह पर्व हरेली अमावस्या से लेकर अश्विन शुक्ल पक्ष के 13वें दिन तक मनाया जाता है। इस वर्ष 8 अगस्त को पाटजात्रा पूजा विधान के साथ इस पर्व की शुरुआत हो चुकी है। वर्तमान में रथ का निर्माण चल रहा है। 6 अक्टूबर को काछनगादी पूजा, 8 अक्टूबर से प्रतिदिन नवरात्र पूजा व रथ परिक्रमा पूजा विधान, 12 अक्टूबर को बेल पूजा तथा 19 अक्टूबर को मावली माता एवं श्री दंतेश्वरी माई की विदाई पूजा विधान से सम्पन्न होगा। बस्तर दशहरा पर्व बस्तर की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा व सामजिक समरसता का प्रतीक है। चालुक्य नरेश पुरुषोत्तम देव द्वारा पुरी के जगन्नाथ मंदिर जाकर रथपति की उपाधि के साथ वापस

शांति और अहिंसा के लिए हर हाथ को काम और सभी को सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार मिले: भूपेश बघेल

Image
  मुख्यमंत्री ने ‘आज के संदर्भ में गांधी जी की शांति की अवधारणा और संभावना‘ विषय पर आयोजित विचार संगोष्ठी को किया सम्बोधित ग्राम स्वराज्य और स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ रहा है छत्तीसगढ़ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों के अनुरूप लोगों के स्वावलंबन, उन्हें अधिकार देने और रचनात्मक कार्यों से जोड़ने की पहल गांधी जयंती 2 अक्टूबर से गौठानों में गोबर से बिजली बनाने का काम होगा शुरू छत्तीसगढ़ की गौठान समितियों का भी होगा अब अपना पॉवर प्लांट रायपुर,  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शांति और अहिंसा की अवधारणा के लिए यह जरूरी है कि हर हाथ को काम मिलेे और सभी को सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार मिले। महात्मा गांधी ग्राम स्वराज्य की बात करते थे। छत्तीसगढ़ सरकार उनके इन्हीं आदर्शों पर चलते हुए महिलाओं और ग्रामीणों को स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ाने, लोगों को अधिकार देने और उन्हें रचनात्मक कार्यों से जोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने आज राजधानी रायपुर के टाउन हॉल में ‘आज के संदर्भ में गांधी जी की शांति की अवधारणा और संभावना‘ विषय पर आयोजित विचार संगोष्ठी

सडकों पर गड्डे हैं या गड्डों पर सड़क : कौशिक

Image
  *सड़कों की हालत को लेकर जनता खुद ही कर रही है प्रदर्शन* रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में सड़कों के हालत प्रदेश के विकास की तस्वीर को बयां कर रही है। जिस तरह के हालत लगातार निर्मित हो रहे हैं अब सड़कों के हालत को लेकर न्यायालय को भी संज्ञान में लेना पड़ रहा है। इससे दुखद बात और क्या हो सकती है। पूरे प्रदेश में सड़कों की हालत ऐसी है कि यह समझ में नहीं आता कि सड़क गड्डों पर है या गड्डे सड़क पर है।  आम लोगों का आवगमन ही मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि जिस मार्गों में पहले कुछ घंटों की यात्रा पूरी हो जाती  थी लेकिन अब उन मार्गों में पूरा दिन लग जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केवल कर्ज लेकर घी पीने का कार्य कर रही है। इस सरकार को विकास से मतलब ही नहीं है। जिस तरह से लगातार सड़कों हालत खराब होते जा रहे हैं अगर समय रहते मरम्मत नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में हालत और भी बदतर हो जायेंगे।  नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश के जिम्मेदार लोगों को जरा भी जनता की चिंता नहीं है। कांग्रेस सत्ता के आनंद में मस्त है और जनता बदहाल रास्तों में यात्रा करने को विवश है

मुख्यमंत्री ने रायपुर शहर के ओसीएम चौक से सिटी कोतवाली चौक तक मार्ग का नामकरण समाज सेवी इंदरचंद धाड़ीवाल के नाम पर किया

Image
  रायपुर,   मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज यहां नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में रायपुर शहर के पंडित विद्याचरण शुक्ल चौक (ओसीएम) से कोतवाली चौक तक सड़क का नामकरण समाज सेवी और वरिष्ठ नेता स्वर्गीय श्री इंदरचंद धाड़ीवाल के नाम पर किया। श्री बघेल ने स्वर्गीय श्री धाड़ीवाल के शहर के विकास के साथ ही सामाजिक और सार्वजनिक जीवन में दिए गए अमूल्य योगदान को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने की।  मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में श्री धाड़ीवाल को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे समाज सेवा के प्रति समर्पित थे। उनकी यादें सुखद अनुभूति प्रदान करती हैं। श्री धाड़ीवाल अपने काम को पूरे समर्पण, लगन और निष्ठा से करते थे। वे केवल राजनीतिक व्यक्ति ही नहीं अपितु सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते थे। उन्होंने कहा कि रायपुर शहर के ओसीएम चौक से कोतवाली चौक तक मार्ग का नामकरण उनके नाम पर करके उनकी स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने का प्रयास किया गया है। स्वर्गीय श्री इंदरचंद धाड़ीवाल की प्रथम पुण्यतिथि क

नेफ्सकाब के राष्ट्रीय संचालक बैजनाथ चंद्राकर का रायपुर एयरपोर्ट पर अपेक्स बैंक अधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत

Image
  रायपुर । देश के राज्य सहकारी बैंक के महासंघ नेफ्सकाब मुंबई के राष्ट्रीय संचालक बैजनाथ चंद्राकर का मुंबई से रायपुर आगमन हुआ चंद्राकर का एयरपोर्ट में छत्तीसगढ़ के विभागीय अधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया नया रायपुर स्टेट बैंक मुख्यालय के सभागार में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था चंद्राकर ने इस अवसर पर कहा हम देश के अग्रणी कृषि साख सहकारी समिति एवं सहकारी बैंकों को शुद्ध करने की आवश्यकता है चंद्राकर ने समितियों एवं बैंक के कार्य प्रणाली को पूर्ण कंप्यूटरीकृत करने की कार्य योजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही मानवीय संसाधन और तकनीकी प्रशिक्षण पर जोर दिया गया ।  छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय संचालक बैजनाथ चंद्राकर ने कहा की छत्तीसगढ़ के कमजोर तबकों आदिवासी महिला खेतिहर मजदूरों एवं किसानों की बेहतरी के लिए नकाब नाबार्ड एनसीटीसी और ना पेट जैसी राष्ट्रीय संस्थान के माध्यम से केंद्र सरकार से आवश्यक पहल की जावेगी बैजनाथ चंद्राकर ने नौकरी के संचालक बनने पर बने जाने से राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को एक सशक्त पिछले दोस्त मिला है एवं छत्तीसगढ़ का गौरव बढ

अब बहुत हुआ..चिटफंड कंपनियों से ठगे गए लोगों ने मांगा तत्काल भुगतान

Image
  00 मांग को लेकर पीडि़त अभिकर्ताओं और निवेशकों ने दिया धरना रायपुर।  फर्जी चिटफंड कंपनियों से पीडि़त अभिकर्ताओं और निवेशकों ने गुरुवार को बूढ़ातालाब स्थित धरनास्थल पर चिटफंड निवेशकों के तत्काल भुगतान की मांग को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया। साथ ही वादा निभाओ दिवस मनाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ नागरिक अधिकार समिति के बैनर तले आयोजित इस धरना में 5वीं बार निवेशकों से लाखों आवेदन जमा करवाकर उस पर शासन द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने की कड़ी निंदा की गई। समिति के प्रदेश अध्यक्ष शुभम साहू ने कहा कि निवेशकों की हालत कोरोना की दो लहरों के बाद बहुत खराब हो गई है और अब उन्हें तत्काल भुगतान की जरूरत है, लेकिन पाई - पाई भुगतान का वादा कर सत्तासीन हुई सरकार ने तीन वर्ष हो जाने के बाद भी एक पाई का भुगतान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि बचे हुए दो साल के कार्यकाल में 20 लाख निवेशकों के 50 हजार करोड़ रुपयों के भुगतान की ठोस योजना क्या है? धरना आंदोलन को सरोज श्रीवास, दुर्गेश साहू, हेमंत साहू, मनाराम ध्रुव, इंडेराम साहू, मनीष पटेल,

स्कूल ऑफ साइंसेज ने "द ओरिएंटोमेंटा-2021" का आयोजन किया

Image
  रायपुर ।  MATS यूनिवर्सिटी में नए छात्रों के लिए, स्कूल ऑफ साइंसेज ने एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम-द ओरिएंटोमेंटा-2021 का आयोजन किया है।  विभागाध्यक्ष डॉ.  आशीष सराफ ने छात्रों को संबोधित किया और उनका स्वागत किया।  कॉर्डिनेटर  डॉ. भाग्यश्री देशपांडे  ने आगामी प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी जहां उन्होंने बताया कि यह आयोजन 4 दिनों तक चलेगा जिसमें पहले दिन मैट्स विश्वविद्यालय और स्कूल ऑफ साइंसेज के संकायों का परिचय दिया जाएगा।  आने वाले दिनों में, छात्रों के लिए एक विशेषज्ञ वार्ता, प्रश्नोत्तरी और मजेदार खेल निर्धारित हैं।  माइक्रोसॉफ्ट टीम के माध्यम से ऑनलाइन ओरिएंटेशन आयोजित किया गया जिसमें 80 छात्रों ने भाग लिया।  कार्यक्रम का संचालन कॉर्डिनेटर डॉ. भाग्यश्री देशपांडे द्वारा किया गया। नवागंतुकों को मैट्स विश्वविद्यालय की संस्कृतियों और परंपराओं से परिचित कराया गया।   विभाग के अन्य संकाय डॉ. विश्व प्रकाश राय, डॉ. संध्या रानी पांडा, डॉ राधा कृष्णन, सुश्री वेणु प्रभा साहू, डॉ.  मनोज बंजारे, डॉ. बिंदुश्री बघेल, डॉ.  मेघना श्रीवास्तव, डॉ.  जसमीत कौर सफल और डॉ. रॉबिन अनीगो  मिंज उपस्थित थे।

न मैं ज्योतिरादित्य न अमरिंदर..मैं टी एस सिंहदेव

Image
रायपुर। रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह के उस बयान पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नाराजगी जताई है। जिसमें उन्होने कहा था कि भाजपा के लोग सिंहदेव को गुमराह कर रहे हैं। बृहस्पत सिंह के बयान को सिंहदेव ने बचकाना व अपरिपक्व बताया है। सिंहदेव ने कहा है कि  न मैं ज्योतिरादित्य न अमरिंदर..मैं टी एस सिंहदेव हूं। मैं अवसरवादी नेता नहीं हूं। उन्हे जिन परम्पराओं ने आगे बढ़ाया  और सीख दी है अपनी सोच के साथ रहो। सिंहदेव ने कहा कि मै सौ जन्मों तक भाजपा में नहीं जाऊंगा। विधायकों के दिल्ली जाने पर कहा कि दिल्ली आना जाना लगा रहता है।

न भाजपा में जा रहे और न कांग्रेस में रहेंगे - कैप्टन अमरिंदर

Image
  नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने अगले कदम को लेकर पत्ते खोलना शुरू कर दिया है। कैप्टन के ताजा बयान से यह साफ हो गया है कि वे कांग्रेस छोडऩे जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि फिलहाल वे भाजपा में शामिल नहीं होंगे। इसके बाद एक बार फिर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या कैप्टन नई पार्टी बनाएंगे या आप का दामन थामेंगे। बता दें, बुधवार को ही कैप्टन ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की थी। इसके बाद आज सुबह कैप्टन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल से मीटिंग की थी।  बुधवार को एक इंटरव्यू में ने कहा कि अभी वे कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं, लेकिन आगे कांग्रेस में नहीं रहेंगे। इससे पहले अमित शाह से मुलाकात के बाद  के अगले कदम को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि वे भाजपा में आने का फैसला करते हैं तो पार्टी  उन्हें केंद्रीय मंत्री बना सकती है। यह भी कहा जा रहा था कि किसान आंदोलन को खत्म कराने में वे बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। फिलहाल वे गैर राजनीतिक संगठन खड़ा कर

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार

Image
  रायपुर। हीरापुर छठ तालाब के पास आमानाका पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ट्रक के केबिन से 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी सुखजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी को हिरासत में लेकर उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ में जुट गई है।  आमानाका पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हीरापुर छठ तालाब के पास एक ट्रक खड़ा हैं जिसमें कुछ संदिग्ध सामान हो सकता है। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ट्रक चालक सुखजीत सिंह से पूछताछ शुरु किया। इस दौरान उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने जब ट्रक के केबिन की तलाशी ली तो उसमें 1.2 ग्राम हिरोइन मिला, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया और आरोपी ट्रक चालक सुखजीत सिंह को हिरासत में ले लिया। थाने लोकर उसे हिरोइन के बारे में पूछताछ करने के अलावा उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सुखजीत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 ए के तहत मामला दर्ज किया है। 

भवानीपुर उपचुनाव में वोटिंग शुरू, ममता बनर्जी और प्रियंका टिबरीवाल के बीच है मुकाबला

Image
  नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल में भवानीपुर, शमशेरगंज तथा जंगीपुर विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए गुरुवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। इन सभी सीटों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शाम साढ़े छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। भवानीपुर में 98 मतदान केंद्रों में 287 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 269 मुख्य बूथ हैं। प्रत्येक बूथ के बाहर 200 मीटर के क्षेत्र तक धारा-144 लागू कर दी गई है। भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,06,456 मतदाता हैं। इनमें से 95,209 पुरुष और 95,209 महिला मतदाता हैं। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर किस्मत आजमा रही हैं। वहीं भाजपा ने प्रियंका टिबरीवाल को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की ओर से श्रीजीव विश्वास भाग्य आजमा रहे हैं। भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र के सभी बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इनमें से 13 बूथों को हाई अलर्ट जोन में रखा गया है।

अब ‘PM पोषण'' के नाम से जानी जाएगी मिड डे मील योजना, जानिए स्कीम में हुए क्या-क्या बदलाव

Image
  नई दिल्ली ।  सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में नेशनल मिड डे मील योजना अब ‘पीएम पोषण' योजना के नाम से जानी जाएगी और इसमें बाल वाटिका से लेकर प्राइमरी स्कूल के स्तर के विद्यार्थियों को कवर किया जाएगा। सरकार ने बुधवार को इस बात की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCEA) की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि कुपोषण के खतरे से निपटने के लिए हम हरसंभव काम करने को प्रतिबद्ध हैं। पीएम-पोषण को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल का निर्णय बहुत अहम है और इससे भारत के युवाओं का फायदा होगा। शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बताया कि यह योजना पांच सालों 2021-22 से 2025-26 तक के लिए है जिस पर 1.31 लाख करोड़ रुपए खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत 54,061.73 करोड़ रुपए और राज्य सरकारों तथा केन्‍द्र शासित प्रदेशों के प्रशासन से 31,733.17 करोड़ रुपए के वित्तीय परिव्यय के साथ 2021-22 से 2025-26 तक पांच साल की अवधि के लिए ‘स्कूलों में राष्‍ट्रीय पीएम पोषण

युवा कैरियर निर्माण योजना : सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग हेतु प्राक्चयन परीक्षा 3 अक्टूबर को

Image
  रायपुर  युवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग हेतु पात्र अभ्यर्थियों के निर्धारण के लिए प्राक्चयन परीक्षा 3 अक्टूबर को  आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सालेम इंग्लिश स्कूल मोती बाग रायपुर में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। आदिवासी विकास विभाग रायपुर के सहायक आयुक्त ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के कार्यालय कमरा नंबर 40 कलेक्टर परिसर रायपुर से प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश हेतु ओरिजिनल आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 7489135428 पर संपर्क किया जा सकता है।

सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए आडिशन 2 अक्टूबर को, छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए सुनहरा मौका

Image
  भिलाई। नगर के ट्रेजर आइलैंड (टीआई) सूर्या मॉल में जील एंटरटेनमेंट द्वारा सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन लिया जा रहा है। 2 अक्टूबर शनिवार को सुबह 11बजे बजे से शाम 5बजे तक  यह ऑडिशन  सूर्या टीआई मॉल में होगा। समूचे छत्तीसगढ़ से इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी ऑडिशन के लिए संपर्क कर अपना स्थान सुरक्षित कर सकते हैं।  भिलाई में ऑडिशन ज्यूरी प्रेरणा धाबरडे मिसेस इंडिया ग्लोबल क्वीन मॉडल एवं एक्ट्रेस होगी।इनके साथ ज्यूरी में  राशि मिश्रा, मॉडल एवं  विनर ऑफ मिस ब्यूटी आईकॉन इंडिया रहेंगी। इस संबंध में प्रेरणा धावर्डे ने बताया कि ज़ील एंटरटेनमेंट द्वारा नागपुर के द बॉस होटल में विगत दिनों मिस्टर/मिस/मिसेज/मिस टीन छत्तीसगढ़ 2021 नाम के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट के भव्य शुभारंभ की घोषणा हुई थी। यह ऑडिशन 2 से 6 अक्टूबर 2021 तक बिलासपुर, भिलाई, रायपुर, कोरबा में होगा। यह मिस्टर छत्तीसगढ़, मिस छत्तीसगढ़, मिस टीन छत्तीसगढ़, मिसेज छत्तीसगढ़ खिताब प्रदान करने के लिए समर्पित सर्वश्रेष्ठ सौंदर्य प्रतियोगिता में से एक है।  प्रेरणा ने कहा कि यह शो प्रतियोगियों की आत्म-छवि, आत्मविश्वास, अन

बघेल का ट्वीट राजनीतिक विरोधियों और मीडिया के लिए सत्तावादी अहंकार में पलती-पनपती अहिष्णुता की पराकाष्ठा : भाजपा

Image
*0 नेता प्रतिपक्ष ने पूछा- मुख्यमंत्री बघेल ट्वीट के ज़रिए प्रदेश को राजनीतिक हिंसा और अराजकता के गर्त में धकेलना चाह रहे हैं, या* *स्वामिभक्ति कर अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं?* रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उस ट्वीट पर तीखा हमला बोला है, जिसमें मुख्यमंत्री बघेल ने लोगों को कान खोलकर यह सुन लेने और मीडिया को मर्यादा नहीं भूलने को कहा है कि ‘राहुल गांधी इस समय विपक्ष के प्रमुख नेता हैं और उनके बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कांग्रेस कार्यकर्ता क़तई स्वीकार नहीं करेंगे।’ श्री कौशिक ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री बघेल इस ट्वीट के ज़रिए क्या कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसाकर प्रदेश को राजनीतिक हिंसा और अराजकता के गर्त में धकेलने की मंशा रखते हैं? या फिर, रेत की तरह अपनी मुठ्ठी से फिसलती सत्ता से विचलित होकर क्या वे राहुल गांधी के प्रति अपनी स्वामिभक्ति की पराकाष्ठा कर कुर्सी बचाने का गर्हित राजनीतिक उपक्रम कर रहे हैं? नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल के इस ट्वीट की भाषा प्रदेशवासियों के

राजभवन में विश्वविद्यालय समन्वय समिति की बैठक

Image
  रायपुर । राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके की अध्यक्षता में राजभवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में विश्वविद्यालय समन्वय समिति की बैठक प्रारंभ हुई। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, विधि एवं विधायी कार्यविभाग के प्रमुख सचिव श्री रामकुमार तिवारी, राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव सुश्री शहला निगार, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव श्री के.सी. पैकरा, वित्त एवं योजना विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी, उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव श्री भुवनेश यादव, उच्च शिक्षा विभाग की आयुक्त श्रीमती शारदा वमाज़्, राज्यपाल के विधि सलाहकार श्री आर.के. अग्रवाल, छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष श्री शिववरण शुक्ल एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण उपस्थित हैं। बैठक में विश्वविद्यालयों में बजट, शिक्षा गुणवत्ता हेतु पाठ्य पुस्तकों के अध्ययन को प्रोत्साहन, राजकीय उच्च शिक्षण संस्थानों के ई-गवर्नेस पर विचार, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक, प्राचार्य एवं ग

शराबबंदी को लेकर सामाजिक संगठनों के समिति की हुई बैठक

Image
  रायपुर। शराबबंदी को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के समिति की आज बैठक हुई जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। उपस्थित लोगों ने अपने विचार रखे। राज्य सरकार पूरी गंभीरता से प्रदेश में शराबबंदी को लेकर सभी वर्गों से रायशुमारी कर रही है। इसके लिए सामाजिक समिति का गठन भी किया गया है। 

संसदीय सचिव, महापौर, एवं जिलाध्यक्ष ने किया शहर में एक करोड़ से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन

Image
जगदलपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शहर के लोकमान्य तिलक वार्ड में बाउंड्री वॉल,सिरहासार चौपाटी के विकास कार्यों एवं टाउन क्लब एवं लाईब्रेरी के विकास कार्यों का 1 करोड़ 2 लाख 62 हजार रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया । सिरहासार चौपाटी का विकास कार्य डी एम एफ टी फंड  से तहत पाथवे, नाली,लैण्डस्कैपिंग, सिटिंग गैलरी, चारदिवारी एवं इलेक्ट्रिक कार्य लागत 48.80 लाख रुपए,टाउन क्लब एवं लाईब्रेरी का विकास एवं रिनोवेशन कार्य लागत 42.70 लाख डी एम एफ टी फंड, लोकमान्य तिलक वार्ड क्रमांक 37 धरमपुरा नं. 3 मुक्तिधाम में 250 मीटर लागत 11.12 लाख रुपए अधोसंरचना मद से निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है इस कड़ी में ऐतिहासिक सिरहासार चौक को

नवजोत सिंह सिद्धू को नहीं मनाएगा कांग्रेस आलाकमान, पंजाब के नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश शुरू

Image
  चंडीगढ़ । पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान के बीच प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद उनके घर पर कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. इस बीच, खबर यह भी है कि कांग्रेस आलाकमान बागी हुए सिद्धू को अब अधिक और नहीं मनाया जाएगा. मीडिया की खबरों में इस बात का जिक्र किया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान ने नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश तेज कर दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, बुधवार की सुबह पंजाब के मंत्री अमरिंदर सिंह राजा और परगट सिंह बागी नवजोत सिंह सिद्धू के घर पर उनसे मिलने गए थे. इस दौरान इन दोनों नेताओं ने उन्हें मनाने की बहुत कोशिश की कि वे अपना इस्तीफा वापस ले लें. इस बीच, खबर यह भी है कि कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब के प्रभारी हरीश रावत का दौरा रद्द कर दिया है. सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान इस समय पूरी तरह मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ खड़ा है. अब वह सिद्धू को मनाने के बजाए नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश शुरू कर दिया है. उधर, खबर यह भी है कि बुधवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कैबिनेट की आपात बैठक करेंगे

नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा देने से राष्ट्र निर्माण की नींव मजबूत होगी : राज्यपाल सुश्री उइके

Image
  राज्यपाल छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग द्वारा आयोजित ‘‘उच्च शिक्षा नीति एवं आदर्श व्यक्तित्व निर्माण’’ पर अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार में शामिल हुई रायपुर,  राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में ‘‘उच्च शिक्षा नीति एवं आदर्श व्यक्तित्व निर्माण’’ विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार में शामिल हुई। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड संस्था ने इस वेबीनार को सबसे लंबे चलने वाले वेबीनार (सुबह 07ः00 से शाम 07ः00 बजे तक 12 घंटे) के रूप में शामिल किया। इसके लिए राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष श्री शिववरण शुक्ला को बधाई दी। वेबीनार में 15 विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, शिक्षाविद्, प्रशासनिक अधिकारीगण शामिल हुए। राज्यपाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को मूल्यों पर आधारित शिक्षा पर जोर दिया गया है। इससे आचार-विचार और संस्कार विकसित होंगे और इसी से राष्ट्र निर्माण की नींव मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शिता के परिणामस्वरूप नई शिक

नई सहकारिता नीति जल्द पांच साल में लगभग तीन लाख हो जाएंगी सहकारी समितियां - अमित शाह

Image
रायपुर । इफको द्वारा आयोजित  राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन से  भाग लेकर  आने पर एक भेंट वार्ता में  भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री अमित  शाह ने देश की गरीबी और असमानता  को दूर करने के लिए सहकारिता  को ही एकमात्र रास्ता बताया है ।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बहुत जल्द  ही नई सहकारिता नीति लेकर   आएगी। श्री शाह ने  नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में पहले राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारिता के माध्यम से ही भारत को लगभग 370 लाख करोड़ रुपए की अर्थव्यवस्था बनाना संभव होगा। प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार का  सहकारिता मंत्रालय सब राज्यों के साथ सहकार करके चलेगा। किसी को यह सोचने की जरूरत नहीं है कि सहकारिता केंद्र का विषय है या राज्य का विषय है। सहकारिता  आंदोलन की मजबूती के लिए सभी राज्यों को साथ लेकर  काम करेंगे।  वर्तमान समय में देश में लगभग 65000 पैक्स /लैंप्स की संख्या है जिसे अगले 5 सालों में बढ़ाकर प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों की संख्या लगभग तीन ला

Kalinga University hosts an Online Induction program for Newly Admitted Students For MCA Program ‘First-Step 2021'

Image
  Raipur,28/9/2021 Kalinga University hosted ‘FIRST-STEP-2021,' a spectacular induction for students of MCA, session 2021-22 on Thursday, September 28, 2021. A gracious welcome ceremony was organised on a virtual platform at the onset of new academic session for newly admitted students of MCA program. The students were delighted by the warm welcome they received and immediately felt at home. Following that, they were given a presentation regarding Kalinga University’s academic, co-curricular, and extra-curricular activities, as well as its formation in Chhattisgarh as one of the foremost private universities in Central India.  After a ceremonial welcome, the newcomers were taken for a journey of Kalinga University through a short film that provided an insight into life at Kalinga University, both within and outside the classroom. Dr. R. Shridhar, Vice-Chancellor of the University, Dr. Byju John, Registrar, Dr. Sandeep Gandhi, Dean Student Welfare, Dr. Asha Ambhaikar, Dean Academic

छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी योजनाओं के लाभ के लिए एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन जरूरी

Image
  नवीन पंजीयन एवं पंजीकृत रकबे में हो सकेगा संशोधन 31 अक्टूबर तक रायपुर, 28 सितम्बर 2021 छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में फसल उत्पादकता एवं फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य संचालित राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, धान, मक्का तथा  कोदो-कुटकी और रागी उपार्जन योजना का लाभ लेने के लिए एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन कराना जरूरी है। यह पोर्टल कृषकों को सहूलियत देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इस पोर्टल को कृषक द्वारा धारित भूमि एवं बोये गए फसलों के रकबे का सत्यापन हेतु भुइंया पोर्टल से लिंक किया गया है। एकीकृत किसान पोर्टल पर कृषकों के नवीन पंजीयन तथा पंजीकृत फसल/रकबे में संशोधन 31 अक्टूबर तक किया जा सकेगा। कृषकों के व्यक्तिगत, आधार एवं बैंक विवरण में संशोधन तथा वारिसान पंजीयन की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्रालय द्वारा आज एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन की प्रक्रिया को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है, जिसके तहत पोर्टल में पंजीयन की पात्रता, शर्त, पंजीयन अवधि, पंजीकृत/रकबे में संशोधन, कृषक के व

सिद्धू के समर्थन में मंत्री रजिया सुल्ताना ने दिया इस्तीफा

Image
  चंडीगढ। पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस में खलबली मच गई है। सिद्धू के समर्थन में मंत्री रजिया सुल्ताना ने भी चन्नी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मंगलवार सुबह ही चार्ज संभाला था। रजिया सिद्धू के सलाहकार और पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी हैं। इससे पहले, पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष गुलजार इंद्र सिंह चहल ने भी सिद्धू के समर्थन में इस्तीफा दे दिया । बता रहे हैं कि विधायक सिद्धू के निवास पर जुटने लगे हैं। 

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने अनाज से एथनॉल उत्पादन की प्रक्रिया का अवलोकन कर उसके संबंध में ली जानकारी

Image
  रायपुर, 28 सितम्बर 2021 प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा आज पंजाब प्रवास के दौरान वहां के डेरा बस्सी औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित अनाज (चावल) से एथनॉल उत्पादन करने वाली औद्योगिक इकाई का भ्रमण किया। उन्होंने यहां अनाज (चावल) से बनाए जा रहे एथनॉल उत्पादन की बारीकियों को समझा एवं एथनॉल की प्रक्रिया में उत्पादित होने वाली बाई प्रोडक्टस के लिए उपलब्ध बाजार एवं उनके मूल्य की जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान इकाई प्रबंधन ने एथनॉल की उत्पादन लागत निर्धारण से संबंधित सभी पहलुओ पर विस्तृत जानकारी प्रतिनिधि मंडल को प्रदान की। उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा के साथ राज्य के प्रतिनिधि मंडल के रूप में सी.एस.आई.डी.सी. के प्रबंध निर्देशन की अरूण प्रसाद, अपर संचालक उद्योग श्री प्रवीण शुक्ला, विभाग के ओ.एस.डी श्री आलोक त्रिवेदी, सी.एस.आई.डी.सी. के जी.एम. श्री ओ.पी. बंजारे के साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने 6 ग्राम पंचायतों में 392 लाख से अधिक के जल जीवन मिशन के कार्यों का भूमिपूजन किया

Image
  *जल ही जीवन हमारी सरकार हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए कृत संकल्पित, शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करके बहुत सी बिमारी से बचा जा सकता है- रेखचंद जैन* जगदलपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत आसना,तुरेनार,हल्बा कचोरा,मंगडू कचोरा, आड़ावाल,कुम्हली में 392.03 लाख रुपए के जल जीवन मिशन के अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल-जल प्रदाय योजना का भूमि-पूजन किया । ग्राम पंचायत आसना में 110.68 लाख रुपए की लागत से 3183 मीटर पाइप लाइन बिछाने 60 किलो लीटर टंकी निर्माण एवं 721 घरों में नल-जल प्रदाय, ग्राम पंचायत तुरेनार में 44.68 लाख रुपए की लागत से 2385 मीटर पाइप लाइन बिछाने एवं 292 घरों में नल-जल प्रदाय,ग्राम पंचायत हल्बा कचोरा में 41.65 लाख रुपए की लागत से 718 मीटर पाइप लाइन बिछाने 50 किलो लीटर टंकी निर्माण एवं 154 घरों में पेयजल आपूर्ति करने,ग्राम पंचायत मंगडू कचोरा में 35.50 लाख रुपए की लागत से 535 मीटर पाइप लाइन बिछाने 40 किलो लीटर टंकी निर्माण एवं 138 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति,ग्राम पंचायत आड़ावाल में 117.7

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव में मैट्स ने दी शानदार प्रस्तुति

Image
रायपुर। छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग द्वारा आनलाइन आयोजित स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में मैट्स विश्वविद्यालय ने शानदार  प्रस्तुति दी जिसकी सभी ने सराहना की। इस समारोह में राज्य के सभी निजी विश्वविद्यालयों ने अपनी-अपनी रचनात्मक गतिविधयों के साथ उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। मैट्स विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. यादव ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत  विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा की गई विभिन्न रचनात्मक गतिविधयों से लेकर विश्वविद्यालय की विभिन्न कार्य योजनाओं एवं उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। कुलपति प्रो. यादव ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत भारत को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ‘वैश्विक स्टडी डेस्टिनेशन’ बनाने के प्रयासों की दिशा में मैट्स यूनिवर्सिटी भी योगदान दे रही है। हम विद्यार्थियों  के सर्वांगीण  विकास की दिशा में कार्यरत  हैं जिससे उन्हें सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि नैतिक मूल्य भी प्राप्त हो सकें एवं उनके कैरियर का भी निर्माण हो सके। प्रो. यादव ने बताया कि मैट्स विश्वविद्यालय भारत सरकार के राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक) से