सडकों पर गड्डे हैं या गड्डों पर सड़क : कौशिक

 


*सड़कों की हालत को लेकर जनता खुद ही कर रही है प्रदर्शन*


रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में सड़कों के हालत प्रदेश के विकास की तस्वीर को बयां कर रही है। जिस तरह के हालत लगातार निर्मित हो रहे हैं अब सड़कों के हालत को लेकर न्यायालय को भी संज्ञान में लेना पड़ रहा है। इससे दुखद बात और क्या हो सकती है। पूरे प्रदेश में सड़कों की हालत ऐसी है कि यह समझ में नहीं आता कि सड़क गड्डों पर है या गड्डे सड़क पर है।  आम लोगों का आवगमन ही मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि जिस मार्गों में पहले कुछ घंटों की यात्रा पूरी हो जाती  थी लेकिन अब उन मार्गों में पूरा दिन लग जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केवल कर्ज लेकर घी पीने का कार्य कर रही है। इस सरकार को विकास से मतलब ही नहीं है। जिस तरह से लगातार सड़कों हालत खराब होते जा रहे हैं अगर समय रहते मरम्मत नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में हालत और भी बदतर हो जायेंगे। 


नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश के जिम्मेदार लोगों को जरा भी जनता की चिंता नहीं है। कांग्रेस सत्ता के आनंद में मस्त है और जनता बदहाल रास्तों में यात्रा करने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि प्रदेश में कई जिलों में लगातार जनता सड़क पर आकर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवा रही है लेकिन इस गैर जिम्मेदार सरकार को इस बात की जरा भी चिंता नहीं है कि बेहतर सुविधा के नाम पर सड़क की मरम्मत व निर्माण करवाया जाए। विशाल जनमत की हामी भरने वाली प्रदेश सरकार जनता को बुनियादी सुविधा देने में अक्षम है और पूरी कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री के पद को लेकर गोरेल्ला वार जारी है। इसके कारण प्रदेश की जनता को लगातार नुकसार व असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि बदहाल सड़कों के मरम्मत व निर्माण कार्य जल्द प्रांरभ करें। इस दिशा में जनहित को ध्यान देते हुए प्रदेश की सरकार को तत्काल बदहाल सड़कों मरम्मत किए संबधित विभागों को निर्देशित करना चाहिये। जिससे कि आम जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़ें।

Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार