मरकाम शीशे के घर में रहकर दूसरों के घरों पर पत्थर फेंकने की बचकानी राजनीतिक समझ का प्रदर्शन न करें और अपनी प्रदेश सरकार के कर्मों की परवाह करें : भाजपा

 


रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने अपने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की प्रतिक्रिया को कोरा सियासी प्रलाप बताया है। श्री कश्यप ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय को बचकानी सलाह देने के बजााय अपनी पार्टी और प्रदेश सरकार को उसके वादे याद दिलाने और उन पर पूरी ईमानदारी से काम करके प्रदेश की जनता को राहत पहुँचाने के लिए ज़वाबदेह बनाने में अपनी ऊर्जा लगाएँ।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि एक तो प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर निकम्मी साबित हो चली है, अब कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार सत्तालोलुपता का शर्मनाक प्रदर्शन कर रही है। सत्ता में आने के लिए किए गए वादों को पूरा करने के बजाय कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ केवल छलावा ही किया है और अपना पूरा वक़्त सिर्फ़ केंद्र सरकार को बेबात कोसने और बदलापुर की राजनीति में जाया किया है। श्री कश्यप ने मरकाम को सलाह दी है कि प्रदेश सरकार की ठकुरसुहाती प्रवृत्ति से ख़ुद को मुक्त करें और पूरी शिद्दत से संगठन की गरिमा बनाए रखकर प्रदेश सरकार को जनहित के काम में लगाएँ। अपने जन-घोषणापत्र में गंगाजल की सौगंध उठाकर पूर्ण शराबबंदी और कर्जमाफ़ी के किए गए वादे पर प्रदेश को छलने वाली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को वादे के बावज़ूद बेरोजगारी भत्ते के नाम पर एक धेला तक नहीं दिया। दो साल के बकाया धान बोनस देने की तो प्रदेश सरकार और कांग्रेस बात तक नहीं कर रही है। श्री कश्यप ने कहा कि प्रदेश का हर कोना, हर वर्ग प्रदेश सरकार के नाकारापन का संत्राास भोग रहा है और कांग्रेस व प्रदेश सरकार सत्ता की लड़ाई में मशगूल हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम शीशे के घर में रहकर दूसरों के घरों पर पत्थर फेंकने की बचकानी राजनीतिक समझ का प्रदर्शन न करें और अपनी प्रदेश सरकार के कर्मों की परवाह करें।

------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार