संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात कर लघु वनोपज के बकाया भुगतान का अनुरोध किया


*वित्तीय वर्ष 2020-21 में खरीदे गए लगभग 87 लाख रुपए के वनोपज में से 37 लाख का नहीं हुआ है भुगतान*


*स्व सहायता समूहों को करना पड़ रहा है आर्थिक परेशानियों का सामना*

रायपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने प्रदेश के माननीय वन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात कर लघु वनोपज खरीदी के बकाया भुगतान का अनुरोध करते हुए प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति एवं स्व सहायता समूहों की आर्थिक परेशानियों से अवगत कराया ।

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव में शामिल होने राजधानी रायपुर पहुंचे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने प्रदेश के माननीय वन मंत्री मोहम्मद अकबर जी से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपकर जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कुरंदी के माध्यम से स्व सहायता समूहों के माध्यम से लघु वनोपज खरीदी गई वनोपज जैसे इमली, बहेड़ा, गिलोय आदि के बकाया भुगतान हेतु अनुरोध किया ।

विदित हो की जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के कुरंदी प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति द्वारा 25 स्व सहायता समूहों के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 87 लाख रुपए का वनोपज जैसे इमली, बहेड़ा गिलोय आदि खरीदा गया था जिसमें से लगभग 50 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया है परन्तु लगभग 37 लाख रुपए का भुगतान आज पर्यंत तक नहीं हो पाया है जिससे इन स्व सहायता समूहों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा वे ब्याज में पैसे लेकर समीतियों का संचालन कर रहे हैं ।

*प्रदेश के माननीय वन मंत्री मोहम्मद अकबर जी ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की बातों को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द बकाया भुगतान हेतु अधिकारियों को निर्देश देने का आश्वासन दिया ।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, वरिष्ठ नेता सत्तार अली, संजय जैन, अब्दुल सईद उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार