Posts

Showing posts from November, 2021

नगरीय निकाय चुनाव के उम्मीदवारों का कांग्रेस ने किया ऐलान… देखिये प्रत्याशियों की लिस्ट…

Image
   रायपुर। कांग्रेस की प्रदेश निर्वाचन समिति ने आसन्न नगरीय निकाय चुनाव के नगर पालिका परिषद खैरागढ़, नगर पालिका परिषद जामुल, नगर पंचायत भैरमगढ़, नगर पंचायत नरहरपुर, नगर पंचायत कोन्टा, नगर पंचायत भोपालपटनम, नगर पंचायत मारो के लिये कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी की है। संलग्न नगर पालिका, नगर पंचायतों के वार्ड प्रत्याशियों की सूचीः-

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

Image
  रायपुर।  केन्द्र सरकार द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ता को 4500 रूपए और सहायिका को 2250 रूपये मानदेय प्रदान किया जा रहा है, और वही राज्य सरकार के द्वारा 2000 रूपये कार्यकर्ता और 1000 रूपये सहायिकाओं को दिया जा रहा है। इस तरह से केन्द्र और राज्य को मिलाकर 6500 रू.कार्यकर्ता को और 3250 रू. सहायिकाओं को मानदेय मिल रहा है जबकि मध्यप्रदेश और अन्य कई राज्यों में 10000 रू या इससे अधिक मानदेय है। इसी तरह कार्यकर्ता सहायिकाओ को 62 वर्ष की उम्र पूरा होने पर शासकीय कर्मचारियों की तरह सेवानिवृत्त किया जा रहा है, लेकिन शासकीय कर्मचारियों की तरह कोई सुविधा उपलब्ध नही है, बुढापे के शेष जीवन यापन के लिए सामाजिक सुरक्षा के रूप में मासिक पेंशन का लाभ भी प्राप्त नही हो रहा है। यहां यह भी उल्लेख करना आवश्यक होगा कि कलेक्टर दर में कार्यरत एक मजदूर का भी प्रति वर्ष प्रोत्साहन स्वरूप कुछ ना कुछ राशि प्रतिवर्ष बढ़ाया जाता है, लेकिन आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं के लिए यह भी प्रावधान दोनो सरकारों के पास नही। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपने चुनावी जन घोषणा पत्र में आंगनबाडी कार्यकर्ता को नर्सरी शिक्षक के रूप में उन्नयन

BJP ने जारी की बीरगांव के प्रत्याशियों की सूची

Image
    रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव 2021 के लिए भाजपा ने नगर पालिका निगम बीरगांव के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर बैठक के बाद इन नामों पर सहमति बनी है।

रेडी टू ईट पोषण आहार का कार्य महिला स्व सहायता समूह को यथावत रखने के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

Image
  *प्रदेश में 20 हजार महिलाएं जुड़ी है तथा इनके माध्यम से 20 हजार परिवार आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे है* रायपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की एक प्रतिनिधिमंडल ने महिला स्व सहायता समूह के द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले रेडी टू ईट पोषण आहार का कार्य महिला समूह से छीन कर छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम को दिए जाने को लेकर राज्यपाल महोदय जी को ज्ञापन सौंपा। भारतीय जनता पार्टी तत्कालीन सरकार द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार वर्ष 2009-10 में आंगनबाड़ियों में रेडी टू ईट पोषण आहार का कार्य ठेकेदारों से लेकर बड़ा निर्णय लेते हुए महिला स्व सहायता समूह को दिया गया था। तत्कालीन समय लगभग 400-500 करोड़ रू. का कार्य जो कि वर्तमान में 1 हजार करोड़ रू. तक हैं, महिला स्व सहायता समूहों को दिया गया था। प्रदेश में महिलाएं इस कार्य को सुचारू रूप से व गणुवत्तापूर्ण रूप से सम्पादित कर रही है तथा प्रत्येक समूह 01 वर्ष में 25 लाख से लेकर 50 लाख रू. तक पोषण आहार प्रदाय का कार्य कर रहा है तथा आर्थिक रूप से सक्षम हो रहा है। इस कार्य में प्रदेश में 20 हजार महिलाएं जुड़ी है तथा इनके माध्यम से 20 हजार परिवार आर्थिक रूप से मजबूत हो र

क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो - 2021 की तैयारियां हुई पूरी

Image
  रायपुर। क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो - 2021 की तैयारियां पूरी हो चुकी है। खुशी की बात यह है कि उम्मीद से ज्यादा बिल्डर्स व डेवलपर्स इसमें भाग ले रहे हैं। इसलिए पिछले सालों की तुलना में व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करते हुए एक्सपो की तैयारियां पूरी की गई है। चूंकि एक्सपो के शुरू होने में अब दो दिन ही शेष रह जायेंगे इसलिए स्टाल होल्डर्स अपने स्तर पर टीम के साथ प्रेजेंटेशन की तैयारी कर रहे हैं। 3 से 5 दिसंबर को इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में प्रापर्टी एक्सपो का आयोजन किया गया है। यह स्थल रायपुर ही नहीं बल्कि अन्य शहरों से आने वाले लोगों के लिए भी परिचित व सुविधाजनक है। यहां का विशाल पार्किंग स्पेश सबसे अच्छी बात है। अब तक के मिले प्रतिसाद को लेकर लग रहा है कि आयोजक व भागीदार ही नहीं बल्कि बायर्स में भी काफी ज्याादा उत्सुकता है। एसबीआई और एचडीएफसी दो बैंकों की भी मुख्य रुप से प्रापर्टी एक्सपो में सहभागिता है। विशेष निर्देशित हैं सभी के लिए कि कोरोना गाइडलाइन के शासकीय नियमों का हर हाल में पालन करना है। क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो-2021 के प्रोग्राम चेयरमेन संजय रहेजा एवं को-चेयरमेन अशोक मूंदड़ा ने

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने अति संवेदनशील सूदूर वनांचल के सात ग्रामों में 4 करोड़ 40 लाख रुपए से अधिक के नल-जल योजनाओं का शिलान्यास किया

Image
  रायपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के सूदूर वनांचल के नेतानार क्षेत्र के सात ग्राम पंचायत नेतानार,पराली , छोटे बोदल,बड़े मुरमा , छोटे मुरमा,सिडमूड, एवं कैकागढ में चार करोड़ चालीस लाख छप्पन हजार रुपए के रेट्रोफिटिंग नल-जल प्रदाय योजना के कार्यों का भूमिपूजन किया* *ग्राम पंचायत नेतानार में 1 करोड़ 53 लाख 97 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 8 नग पावर पंप 4 नग सोलर पंप 10000 लीटर टैंक 10,229 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य जिससे 422 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी,ग्राम पंचायत पराली में 50 लाख रुपए की लागत से 2 नग सोलर पंप 2000 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य जिससे 82 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, ग्राम पंचायत छोटे बोदल में 23 लाख 57 हजार रुपए की लागत से निर्मित 1 नग सोलर पंप 750 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य जिससे 38 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, ग्राम पाइप लाइन बिछाने का कार्य पंचायत बड़े मुरमा में 68 लाख 83 हजार रुपए की लागत से निर्मित 1 नग पावर पंप , क्लोरिनेशन कक्ष, टंकी निर्माण

कोंडागाँव में जन जागरण पदयात्रा के दौरान उमड़ा अपार जन सैलाब

Image
  मोदी सरकार की महंगाई से छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त है -मोहन मरकाम केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो पेट्रोल,डीजल का मूल्य कम था अब मोदी राज में दुगना है-चंदन यादव पंद्रह साल छत्तीसगढ़ को लूटने वाली भाजपा आज प्रदेश में शून्य की स्थिति में पहुँच गयी है-मोहन मरकाम कांग्रेस पार्टी और किसानों के दबाव के आगे नतमस्तक हुई मोदी सरकार ने किसान विरोधी बिल वापस लिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर और आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिये संवेदनशील है-मोहन मरकाम रायपुर 29/11/21 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर पूरे देश और प्रदेश में जन जागरण पदयात्रा आयोजित किया जा रहा है।इस क्रम में छत्तीसगढ़ राज्य में भी सभी जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों में जन जागरण पदयात्रा किया जा रहा है। आज कोंडागाँव विधानसभा  डोंगरीगुड़ा से आठ किलोमीटर की जन जागरण पदयात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  सह प्रभारी,राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने किया। पदयात्रा कोंडागाँव शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरी जहां पर बड़ी संख्या में आम जनता भी पदयात

प्रतिभावान विद्यार्थियों को यंग अचीवर्स अवार्ड

Image
  रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में आयोजित यंग अचीवर्स अवार्ड समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मैट्स यूनिवर्सिटी के फैशन डिजाइनिंग विभाग की विभागाध्यक्ष परविंदर कौर ने बताया कि यह समारोह आयोजक अनिल जोतसिंघानी द्वारा मैग्नेटो द मॉल में आयोजित किया गया।   समारोह में  75 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों को विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, श्री विकास उपाध्याय, मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलसचिव श्री गोकुुलानंदा पंडा, पार्षद आकाश तिवारी, डॉ. जवाहर सुरसेट्टी ने पुरस्कृत किया। मैट्स यूनिवर्सिटी के जिन प्रतिभावान विद्यार्थियों  को पुरस्कृत किया  गया उनमें मोना साहू, रीतिका  बेहरा, कृति साहू, प्रत्याशा भोई, युक्ति यादव, महक अली, निर्माल्या नैयर, महक कचेला, निहारिका गुप्ता, श्रेयांश जैन शामिल थे। पुरस्कृत प्रतिभाएँ इंटरप्रोन्योर, एकेडमिक्स, खेल,  नृत्य, संगीत, इंटीरियर डिजाइनिंग, फैशन डिजाइनिंग सहित  विभिन्न  क्षेत्रों से शामिल थीं। इस समारोह में विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुरस्कृत सभी प्रतिभाओं को मैट्स यूनिवर्सिटी  के

नियमितीकरण की मांग: दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बृजमोहन अग्रवाल से की मुलाकात

Image
  रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नियमितीकरण के मांग को लेकर चर्चा पर्चा मोर्चा को लंकर जंगी प्रदेर्शन करते हुये आ रहे है, छत्तीसगढ़ में पहली बार नियमितीकरण भाजपा शासन काल केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी के पहल से हुआ था, उन्होने हि नियमितीकरण के लिये मुख्यमंत्री जी को हांमी भरवाया और नियमितीकरण का घोषणा हुआ और 1988 के पूर्व एवं 1997 के पूर्व से वर्ष 2008 तक कार्रत दैनक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण हुआ था जिसका श्रेय पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को जाता है उसके बाद आज तक और नियमितीकरण नही किया गया है, कांग्रेस सरकार ने अपनी पार्टी के जन घोषणा पत्र में दिया हुआ है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का रिक्त पदों पर नियमितीकरण किया जावेगा तथा किसी भी का छटनी नही किया जायेगा! किन्तु देखने को मिल रहा है कि छत्तीसगढ़ के भुपेश सरकार नियमितीकरण के दिशा से भटक चुके है केवल सीधी भर्ती को महत्व देकर हरी झंडी दे दिया गया है, जब पद रिक्त रहेगा हि नही तो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को कहा नियमितीकरण करेगा, केवल छलने का काम किया जा रहा है, जोकि न्याय संगत नही है! बृजम

नगरीय निकाय चुनाव 2021 के लिए कांग्रेस की चुनाव समिति

Image
  रायपुर 28 नवम्बर 2021/प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएलपुनिया की सहमति से नगरीय निकाय चुनाव 2021 के लिए प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की घोषणा की है।     प्रदेश चुनाव समिति में  सर्व श्री पीएल पुनिया ,मोहन मरकाम ,भूपेश बघेल ,डॉ चंदन यादव,श्री सप्तगिरि शंकर उल्का,टीएस सिंह देव ,ताम्रध्वज साहू,रविन्द्र चौबे शिवकुमार डहरिया मो अकबर ,प्रेमसाय सिंह कवासी लखमा गुरु रुद्र कुमार ,अनिला भेड़िया ,रामगोपाल अग्रवाल रविघोष ,चंद्रशेखर शुक्ला गिरीश देवांगन फूलोदेवी नेताम सुशील आनंद शुक्ला ,अरुण ताम्रकार ,पूर्णचन्द्र पाढ़ी, नीरज पांडे  सदस्य होंगे।

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के उत्तर प्रदेश में उपस्थित से भाजपा के नेताओं का नींद उड़ गया है--- वंदना राजपूत

Image
  भुपेश बघेल की लोकप्रियता से बीजेपी नेता थर्रा रहे है महिलाओं के कीचन में आग लगी हुई है सरोज जी आप ने इसे कभी बुझाने का प्रयास  किये ?  वंदना राजपूत ने सरोज पांडे से पूछा कि आप राज्यसभा सांसद हे तो छत्तीसगढ़ वासियों के हित के लिये क्या किये? रायपुर 28/11/2021 राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के बयान पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के उत्तर प्रदेश के उपस्थित से भाजपा के नेताओं के नींद उड़ गया है उन्हें डर है कि छत्तीसगढ़ मे 15 सीटों में सिमट कर रह गये थे वैसे ही उत्तर प्रदेश मे ना हो जाये.भुपेश बघेल की लोकप्रियता से बीजेपी नेता थर्रा रहे है.राज्य  में जमीनी स्तर पर कार्य हो रहा है छत्तीसगढ़ के जनता निश्चित है  सरकार बनने के बाद उन्होंने घोषणा पत्र में किये गए वादे पूरे किये. किसानों और युवाओं सहित हर वर्ग का ख्याल रखा, उनकी मांगें पूरी कीं. यही वजह है कि आज पार्टी में उनकी विशेषता बढ़ी है. उनके काम की प्रशंसा दूसरे राज्यों में भी हो रही है. छत्तीसगढ़ रोल मॉडल  की चर्चा आज देश के दूसरे राज्यों में भी हो रही है. मुख्यमंत्र

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ का मान सम्मान बढ़ा रहे -कांग्रेस

Image
  *सर्व श्रेष्ठ मुख्यमंत्री , स्वच्छता पुरस्कार ,पर्यावरण में अव्वल ,नीति आयोग की रैंकिंग में उच्च अब महात्मा फुले पुरस्कार से छत्तीसगढ़ गर्वान्वित हुआ* रायपुर 28 नवम्बर 2021/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महात्मा फुले सम्मान से सम्मानित किए जाने पर कांग्रेस ने बधाई दिया है।प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्य के हर वर्ग के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार द्वारा बनाई गई योजनाएं और उनका जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन को आज देश भर की जनता और संस्थाए सराह रही है ।महात्मा फुले जैसे महामानव जिन्होंने सामाजिक समरसता ,छुआछूत दूर करने  और अंग्रेजी हुकूमत के किसान विरोधी कानून के खिलाफ आवाज उठाई  उनके नाम से स्थापित पुरस्कार से राज्य के मुख्यमंत्री के सम्मानित किए जाने से पूरा प्रदेश गर्वान्वित हुआ है।     कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि महात्मा फुले सम्मान के पहले  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री और सबसे ज्यादा  एक्टिव मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए थे ।हाल ही में छत्तीसढ़ को देश के सबसे स्वच्छ राज्य के र

भाजपा की झूठ जुमलेबाजी से देश और उत्तर प्रदेश मुक्ति चाहती है-कांग्रेस

Image
  मोदी ने योगी के कंधे में हाथ रखकर अपने अहंकार का प्रदर्शन किया, हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा की जमानत जप्त हुई अब उत्तर प्रदेश की बारी फ़िर देश में होगा सूपड़ा साफ रायपुर /28 नवंबर 2021/ भाजपा के बयान पर  प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी भाजपा के झूठ जुमलेबाजी से देश और उत्तर प्रदेश की जनता अब मुक्ति चाहती है मोदी ने योगी के कंधे में हाथ रखकर स्वयं को भाजपा का सबसे ताकतवर नेता होने का अहंकार का प्रदर्शन किया है। योगी आदित्यनाथ भले ही मुख्यमंत्री हैं लेकिन वे सन्यास ले कर योगी बने है।इतिहास में कई दिग्गज ताकतवर शक्तिशाली योद्धा राजा महाराजा शासक धनवान बलवान हुए सभी ने संत महात्माओं के सामने शीश नवा कर  दोनों हाथों से चरणों को छूकर आशीर्वाद लिए हैं किसी ने भी संत महात्माओं के कंधों में हाथ रखकर अपने शक्ति संपन्न होने के अहंकार का प्रदर्शन नही किया । मोदी ने योगी के कंधों में हाथ रखकर एक प्रकार से संत समाज को अपमानित  किया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है उस राज्य की जनता पीड

आसाम ,बिहार में जनता से ऐसे ही झूठ बोले थे भूपेश जैसे अभी यूपी में बोल रहे है नतीजा भी वही होगा:भाजपा

Image
*भूपेश झूठ एक्सप्रेस छतीसगढ़ से उत्तर प्रदेश पहुँची अपना प्रदेश नही* *संभाल पाने वाले  यूपी में बड़ी बड़ी*   *ढींगे हॉक रहे*:*संजय श्रीवास्तव* * रायपुर।* भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रदेश के किसानों, युवा बेरोज़गारों, महिलाओं, आदिवासियों समेत सभी वर्ग के लोगों के साथ छल-कपट, वादाख़िलाफ़ी और हर मोर्चे पर फ़रेब करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब उत्तरप्रदेश में सियासी लफ़्फ़ाजियाँ कर रहे हैं। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि किसानों की कर्ज़माफ़ी के मामले में मुख्यमंत्री बघेल उप्र में झूठ परोस रहे हैं। हर किसान का पूरा कर्ज़ माफ़ करने का वादा करके छत्तीसगढ़ की सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने अधी-अधूरी कर्ज़माफ़ी करके किसानों के साथ दग़ा किया। दो साल के बकाया बोनस के भुगतान का वादा करके अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस मुद्दे पर मुँह ही नहीं खोल रही है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि 25 सौरुपए में धान ख़रीदने की डींगें हाँककर उत्तरप्रदेश के किसानों से यह बात बड़े ही शातिराना ढंग से छिपा जाते हैं कि किसानों को उनकी उपज का यह पैसा प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के किसा

आल इंडिया रामानुजन मैथ्स एंड साइंस क्लब के द्वारा अमृत भारत गणित यात्रा,एन एच गोयल व कोलंबिया ग्रुप में कार्यक्रम

Image
  रायपुर। अमृत भारत गणित यात्रा  के समन्वयक और इंजीनियर बीएन राव ने आज रायपुर प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि आल इंडिया रामानुजन मैथ्स एंड साइंस क्लब के द्वारा अमृत भारत गणित यात्रा पूरे भारत वर्ष में निकाली गई , इस यात्रा का उद्देश्य गणित के प्रति जन जन की जागरूकता एवं आवश्यकता के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार किया जाना है यह यात्रा जिसका शुभारम्भ आल इंडिया रामानुजन ग्रुप ऑफ़ मैथ्स एंड साइंस के अध्यक्ष डॉ चंद्रमौली जोशी जी के नेतृत्व में गुजरात स्थित सोमनाथ से 02 अक्टूबर 2021 को शुरू की गई थी विभिन्न राज्यों यथा गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब,जम्मू काश्मीर, हिमाचल प्रदेश उत्तराखण्ड उत्तर प्रदेश तमिलनाडु आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना इत्यादि से होते हुए छत्तीसगढ़ में आई है, इस यात्रा का समापन 22 दिसंबर 2021 को महान गणितज्ञ रामानुजन जी के जन्म दिवस पर त्रिपुरा राज्य के अगरतला में होगा इस यात्रा में देश के जाने माने गणितज्ञ एवं मैथ्स गुरु ऑफ इंडिया इंजीनियर बीएन राव, इसरो के सीनियर साइंटिस्ट जयंत जोशी, श्री ब्रजेश दीक्षित तथा मेहुल कुमार शामिल हैं  इस यात्रा के अंतर्गत 2

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई चुनावी खर्च की सीमा

Image
  निर्वाचन व्यय पर बारीकी से नजर रखेंगे व्यय प्रेक्षक आयोग द्वारा 20 व्यय प्रेक्षक किए गए नियुक्त निकायों में 8 वार्डों पर होगा एक व्यय संपरीक्षक रायपुर । नगरीय निकाय निर्वाचन 2021 के लिए तारीख तय हो गई है इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए निर्वाचन व्यय की सीमा भी तय कर दी गई है ।निर्वाचन आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह ने बताया कि 3 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर निगमों के लिए निर्वाचन व्यय अधिकतम 5 लाख रुपए  और 3 लाख से कम जनसंख्या वाले नगर निगमों के लिए निर्वाचन व्यय 3 लाख रुपए निर्धारित किया गया है ।इसी प्रकार नगर पालिका परिषद के लिए एक लाख 50 हजार और नगर पंचायतों के लिए 50 हजार रुपए का निर्वाचन व्यय निर्धारित किया गया है। निर्वाचन व्यय पर बारीकी से निगरानी रखने के लिए आयोग द्वारा 20 निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है।इस संबंध में निर्वाचन भवन में आज एक दिवसीय प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया। इसके अलावा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रत्येक निकाय में निर्वाचन व्यय संपरीक्षक की नियुक्ति भी की जाएगी। प्रत्येक निकाय में व्यय संपरीक्ष

लोक निर्माण मंत्री श्री साहू ने रूदा एनीकट का भूमिपूजन किया

Image
  250 हेक्टेयर भूमि में हो सकेगी सिंचाई रूदा, झोला, भोथली, खांडा एवं धीरी के ग्रामीणों को एनीटक बनने से मिलेगी सिंचाई सुविधा      रायपुर । लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी पर ग्राम रूदा में एनीकट निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेन्द्र यादव ने किया। एनीकट निर्माण से लगभग 250 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ और रबी फसल की सिंचाई हो सकेगी। इससे रूदा, झोला, भोथली, खांडा एवं धीरी के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मंत्री श्री साहू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की खेती किसानी को बढ़ावा देने और सिंचाई संबंधी जरूरतों को पूरा करने शासन प्रतिबद्ध है। सरकार इस पर निरंतर कार्य कर रही है। राज्य शासन के ग्रामीण विकास की योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। दुर्ग जिले में लगातार सिंचाई सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में कार्य किया गया है। एनीकट के निर्माण से ग्रामवासियों के निस्तार हेतु भी जल उपलब्ध रहेगा, कृषि कार्यों से संबंधित आवागमन भी रपटे के ऊपर से हो सकेगा। वर्तमान समय की महत

छतीसगढ़ की कांग्रेस सरकार देश की इकलौती सरकार जो अपने राज्य के लोगो का नुकसान करती है : भाजपा

Image
*निम्न स्तर की राजनीति कर  अपने राज्य के 8 लाख गरीब परिवारों का मकान छीनने वाले मुख्यंमत्री प्रदेश का पैसा कही और लूटा रहे है: विष्णु देव साय* रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा आवास योजना के लिए राज्यांश नहीं देने के मुद्दे पर हो रहे विरोध के मद्देनज़र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह कहना कि योजना जब प्रधानमंत्री के नाम पर है तो पूरा पैसा केंद्र सरकार दे, राजनीतिक ओछेपन का द्योतक है। श्री साय ने कहा कि इन दिनों मुख्यमंत्री जिस तरह की भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे साफ़ प्रतीत हो रहा है कि उन्हें दिल्ली दरबार ने मुख्यमंत्री पद से चलाचली की बेला का इशारा कर दिया है और इसी बौखलाहट में मुख्यमंत्री पद की गरिमा तक को दाँव पर लगाकर मानसिक दीवालिएपन का शर्मनाक प्रदर्शन बघेल कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि प्रदेश के लाखों ग़रीबों के अपने आशियाने का सपना मुख्यमंत्री बघेल ने राज्यांश नहीं भरकर महज़ इसलिए चकनाचूर कर दिया क्योंकि इस आवास योजना में ‘प्रधानमंत्री’ का नाम लिखा है। अब राजनीतिक प्रतिशोध में अंधे हो चले मुख्यमंत्री ब

कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली 12 दिसंबर को रामलीला ग्राउंड नई दिल्ली में

Image
  रायपुर/27 नवंबर 2021। कांग्रेस पार्टी द्वारा बढ़ती महंगाई के खिलाफ जन जागरण अभियान के तहत 12 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित रामलीला ग्राउण्ड में प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय स्तर पर महंगाई हटाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित राष्ट्रीय स्तर के नेतागण संबोधित करेंगे। रैली में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी जिलाध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों, ब्लाक पदाधिकारियों से रैली में अनिवार्य रूप से शामिल होने का निर्देश दिया है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था की बर्बादी, तेजी से गहराती मंदी से हमारे करोड़ों देशवासियों को बेरोजगारी के गर्त में धकेल दिया है। आसमान छूती महंगाई और रोजमर्रा की जरूरत के सामानों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी निर्देशानुसार 14 नवंबर से 29 नवंबर 2021 तक देशव्यापी जन-जागरण अभियान छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में निरंतर चल रहा है। अपने जिले में पार्टी नेत

भाजपा बतायें केंद्र के उसना न लेने पर उसकी क्या राय है? -कांग्रेस

Image
  रायपुर/27 नवंबर 2021। मोदी सरकार के द्वारा सेंट्रल पुल में छत्तीसगढ़ से उसना चावल नहीं लेने के फैसले को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये घातक बताया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा बताएं केंद्र के उसना न लेने पर उसकी क्या राय है? मोदी सरकार को पत्र लिखकर केंद्रीय योजना को रोकने की साजिश रचने वाले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विष्णु देव साय और भाजपा के 9 सांसदों को बताना चाहिए कि सेंट्रल पूल में छत्तीसगढ़ के किसानों के धान से बने उसना चावल लेने पर लगाई गई पाबंदी को शिथिल करने कब पत्र लिखेंगे? पीएम एवं केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर छत्तीसगढ़ किसानों की पक्ष मजबूती के साथ कब रखेंगे? मोदी सरकार हर वर्ष धान खरीदी में नए-नए शर्ते लगा रही है। मोदी सरकार सेंट्रल पूल में छत्तीसगढ़ से उसना चावल नहीं लेने का जो फरमान जारी किया है उससे राज्य के किसानों को बड़ा नुकसान होगा। छत्तीसगढ़ के मोटा धान उत्पादक किसानों के साथ अन्याय है। छत्तीसगढ़ में धान उत्पादन 60 प्रतिशत अरवा चावल और 40 प्रतिशत उसना चावल पड़ा होता है। राज्य में 180

मैट्स विधि विद्यालय द्वारा संविधान दिवस मनाया गया

Image
  रायपुर । भारत के संविधान दिवस 26 नवम्बर के अवसर पर मैट्स विधि विभाग द्वारा संगोष्ठी आयोजित कर संविधान का महत्व बताया गया |  मुख्य अतिथि डॉ.के. पी. यादव जी के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुवे, सभी को संविधान के पालन, और देश के मूल्यों की रक्षा की शपथ दिलाई |कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के अतिरिक्त अन्य सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे | जिसमे विधि विभाग के द्वारा संविधान दिवस का महत्व बताते हुवे बच्चों ने प्रस्तुतियाँ दी | तत्पश्चात विधि विभाग द्वारा संविधान दिवस पर निःशुल्क विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया   संविधान दिवस के अवसर पर मैट्स विधि विद्यालय के द्वारा विधिक सहायता शिविर का आयोजन नगर पालिका, आरंग के सहयोग से दिनांक 26 नवम्बर 2021 को पुराना रेस्ट हॉउस आरंग में आयोजित किया गया |भारत के संविधान को हृदय से संजोये रखने एवं संविधान की गरिमा को बनाये रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है | कार्यक्रम का उद्देश्य सविधान के महत्व को आम नागरिकों को बताना तथा लोगों को उनके अधिकारों से अवगत करवाना और उनकी समस्याओं का नि:शुल्क निवारण प्रदान कर लोगों म

किसके सिर पर सजेगा ताज,फैसला आज... मिस एंड मिसेज इंडिया ब्यूटी छत्तीसगढ़ 2021 का ग्रांड फिनाले आज होटल ट्रीटोन में

Image
  रायपुर। मिस एंड मिसेज इंडिया ब्यूटी छत्तीसगढ़ 2021 का ताज किनको मिलेगा उसका फैसला फैशन, मॉडलिंग और सिनेमा जगत के जाने माने लोगो के बीच आज शाम को वीआईपी चौक स्थित होटल ट्रीटोन में होगा। मिस व मिसेज टाइटल विजेता का फैसला ग्रांड फिनाले में 11-11 प्रतिभागियों के प्रदर्शन के बाद निर्णायक गण लेंगे। ऑडिशन राउंड में स्वयं को साबित करने के बाद प्रतिभागियों को तीन दिन के ग्रूमिंग सेशन में ग्रांड फिनाले में बेहतर परफार्मेंस के लिए फैशन व मॉडलिंग से जुड़े नामी गिरामी लोगो ने टिप्स दिया। उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर समेत विभिन्न शहरों में ऑडिशन के बाद छत्तीसगढ़ के अलावा सिक्किम, बिहार, मध्यप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ में अध्धयनरत विदेशी छात्रों का सेलेक्शन ग्रैंड फिनाले के लिए हुआ है जिनमे से मिस व मिसेज टाइटल के विजेता का फैसला शनिवार को होगा। आयोजको ने बताया कि सिनेमा व मॉडलिंग में कैरियर बनाने के इच्छुक प्रतिभागी शामिल हुए है और ग्रांड फिनाले में शामिल हो रहे सभी प्रतिभागी ऑडिशन राउंड में विजेता रहे है पर जो फिनाले में ज्यूरी मेम्बर्स व ऑडियंस के सामने मंच पर सबसे बेस्ट परफार्मेंस देगा मिस व मिसेज क

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने प्रख्यात चित्रकार स्वेता लूनिया के प्रदर्शनी " शूकून " का किया शुभारंभ

Image
रायपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने शहर की प्रख्यात चित्रकार स्वेता लूनिया के चित्रकला प्रदर्शनी " सूकून " का शुभारंभ दलपत सागर स्थित बस्तर आर्ट गैलरी में किया विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने स्वेता लूनिया जी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की आने वाली पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिलेगी । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित है और इसी कड़ी में यह बस्तर आर्ट गैलरी की परिकल्पना की गई है जिसमें स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को आगे लाया जा सके शहर के प्रतिष्ठित लूनिया परिवार की बहू स्वेता लूनिया जी की चित्रकला सराहनीय है तथा जिस तरह से इन्होंने भारतीय संस्कृति से लेकर यूरोपीय संस्कृति को अपने चित्रों में सजाय है वह काबिले तारीफ़ है । इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वार्ड पार्षद योगेन्द्र पाण्डेय शहर जिला कांग्रेस कमेटी के

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में देश में अव्वल : वायु में हानिकारक गैसों में आई कमी

Image
  राज्य के वन क्षेत्र में भी दर्ज हुई वृद्धि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए कार्यों को मिली बड़ी सफलता रायपुर । छत्तीसगढ़ ने वायु, जल प्रदूषण, ठोस कचरे के प्रबंधन और वनों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल की है। एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पत्रिका इंडिया टूडे के अनुसार वर्ष 2021 में छत्तीसगढ़ पर्यावरण सुधार के क्षेत्र में देश में पहले स्थान पर है। प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य वर्ष 2018 में 17वें, वर्ष 2019 में 6वें तथा वर्ष 2020 में दूसरे पायदान पर रहते हुए वर्ष 2021 में पहले पायदान पर है। इसी तरह इंडिया स्टेट ऑफ दी फारेस्ट रिपोर्ट के अनुसार राज्य के वन क्षेत्र में वृद्धि दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए कार्यों की यह एक बड़ी उपलब्धि है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य लोहा, कोयला, डोलोमाईट जैसे खनिजों से परिपूर्ण है। जिसके कारण राज्य में खनिज आधारित उद्योगों का विस्तार हुआ है। इन उद्योगों की स्थापना से एक ओर जहां क्षेत्र के लोगों की आमदनी म

मोदी सरकार में केंद्रीय योजनाएं सफेद हाथी की तरह- सुशील

Image
  प्रधानमंत्री आवास का एलाटमेंट रद्द करना मोदी सरकार का छत्तीसगढ़ विरोधी चरित्र-कांग्रेस ये कैसी प्रधानमंत्री आवास योजना है जिसमें नाम केंद्र का और पैसा राज्य का लगे इंदिरा गांधी आवास योजना थी तब केंद्र से 78 प्रतिशत अंशदान मिलता था नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना किये और अंशदान भी कम कर दिए रायपुर/26 नवंबर 2021। रायपुर प्रधानमंत्री आवास योजना घर का एलॉटमेंट निरस्त करने पर कांग्रेस ने मोदी भाजपा की सरकार की गरीब जन विरोधी निति करार दिया। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार में केंद्रीय योजनाएं सफेद हाथी की तरह है। केंद्र ढेर सारी योजनाएं तो बनाती है लेकिन उस योजना को धरातल पर सुचारू रूप से संचालित करने के लिए राज्य सरकारों से फंड मांगा जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना जो पहले इंदिरा आवास योजना थी जिस पर केंद्र सरकार राज्यो को 78 प्रतिशत की राशि देती थी उस योजना का नाम बदला गया साथ ही केंद्र सरकार योजना की राशि आबंटन में भी कटौती कर दी। उस योजना में मोदी की सरकार मात्र 60 प्रतिशत राशि खर्च कर रही है और आवंटन के बावजूद योजना के केंद्रीय अंश को द

नगरीय निकाय चुनाव 2021 के लिये कांग्रेस की चुनाव घोषणा पत्र समिति

Image
  रायपुर/26 नवंबर 2021। नगरीय निकाय चुनाव 2021 के लिये कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र समिति बनाई है जिसमें मंत्री मोहम्मद अकबर अध्यक्ष, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री अमरजीत भगत, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र साहू, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र साहू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग सदस्य सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा सदस्य है।  

नगरीय निकाय चुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रभारी का किया गठन

Image
  रायपुर । दैनिक संवाद न्यूज़ 

जिला स्तरीय लोन मेला 28 नवम्बर को : कृषि मंत्री होंगे शामिल

Image
  बेमेतरा । बेमेतरा जिले के लीड बैंक के संयुक्त तत्वाधान मे जिले के समस्त बैंकों द्वारा जिला स्तरीय मेगा लोन मेला कार्यक्रम का आयोजन बेमेतरा शहर के टाउन हॉल मे रविवार 28 नवम्बर को सवेरे 10 बजे आयोजित किया जायेगा। मेगा लोन मेला के मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट मंत्री श्री रविंद्र चौबे होंगे।  विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव छ.ग. शासन व विधायक नवगढ़ श्री गुरुदयाल बन्जारे, विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला साहू होंगे।

संसदीय सचिव और कलेक्टर ने किया विकास कार्यों का अवलोकन

Image
  जगदलपुर 26 नवम्बर 2021/  संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन और कलेक्टर श्री रजत बंसल ने नगर निगम क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर महापौर  श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, नगर निगम आयुक्त श्री प्रेम पटेल, लोक निर्माण विभाग कार्यपालन अभियंता राजीव बतरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। संसदीय सचिव और कलेक्टर ने सुबह लालबाग स्थित नेहरू मंच के समीप निर्माणाधीन नेहरू मेमोरियल के निरीक्षण के दौरान प्रस्तावित रुपरेखा का अवलोकन किया। इसके साथ ही शहीद पार्क क्षेत्र का अवलोकन के दौरान यहां घड़ी चैक के निर्माण के संबंध में चर्चा की गई। यहां बारिश के दिनों मंे होने वाले जलभराव की स्थिति को देखते हुए प्रस्तावित पुलिया निर्माण के लिए चिन्हांकित स्थल का अवलोकन करने के साथ ही शहीद पार्क तिराहे में घटने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। इसके साथ ही गंगामुण्डा तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य का जायजा भी लिया गया। यहां प्रस्तावित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही अधोसंरचना मद से अन्य आवश्यक कार्यों की स्वीकृति के संबंध

डॉ. डहरिया ने अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम के हितग्राही को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी

Image
  रायपुर,  छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज यहां रायपुर में अपने निवास में अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं के हितग्राहियों को चेक प्रदान किया एवं ट्रैक्टर की चाबी सौंपी।     डॉ. डहरिया ने अनुसूचित जाति विकास ट्रैक्टर ट्राली योजना के तहत रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के ग्राम कुलीपोटा के श्री सुजीत कुमार नवरंगे को ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की। योजना इकाई लागत 8 लाख 71 हजार रूपए है। इसी तरह से अनुसूचित जाति लघु व्यवसाय इकाई योजना के तहत आरंग विकासखण्ड के ग्राम कोड़ापार के श्री मनोज कुमार जोशी को व्यवसाय शुरू करने के लिए एक लाख रूपए का चेक प्रदान किया।