संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने प्रख्यात चित्रकार स्वेता लूनिया के प्रदर्शनी " शूकून " का किया शुभारंभ




रायपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने शहर की प्रख्यात चित्रकार स्वेता लूनिया के चित्रकला प्रदर्शनी " सूकून " का शुभारंभ दलपत सागर स्थित बस्तर आर्ट गैलरी में किया


विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने स्वेता लूनिया जी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की आने वाली पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिलेगी ।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित है और इसी कड़ी में यह बस्तर आर्ट गैलरी की परिकल्पना की गई है जिसमें स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को आगे लाया जा सके शहर के प्रतिष्ठित लूनिया परिवार की बहू स्वेता लूनिया जी की चित्रकला सराहनीय है तथा जिस तरह से इन्होंने भारतीय संस्कृति से लेकर यूरोपीय संस्कृति को अपने चित्रों में सजाय है वह काबिले तारीफ़ है ।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वार्ड पार्षद योगेन्द्र पाण्डेय शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा युवा नेता प्रवीण पाण्डेय,श्रीचंद लूनिया,विमल लूनिया, गणेश लूनिया अशोक लूनिया, मदन लाल जी पारेख,गोपाल तिवारी, किशोर पारेख, श्रीपाल दुग्गड, अनिल लुंकड, अनुराग अग्रवाल, राजकुमार दुग्गड, देवीचंद संचेती, शांति लाल सांखला, विनोद चौधरी, विजय सिंह, दीपक अग्रवाल शैलेन्द्र बाफना, अनिल जैन समेत शहर के कला प्रेमी उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार