धरना प्रदर्शन: सहायक शिक्षकों द्वारा अपनी एक सूत्री मांग को लेकर 18वें दिन भी धरना जारी




रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि सहायक शिक्षक विगत  लगभ 25 वर्षो से एक ही पद पर कार्यरत है। 

ना ही सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नति देतनमान , ना हीं किसी प्रकार का उचतर वेतनमान मिला है। व्याख्याता एवं शिक्षक के वेतनमान में समानूपातिक अंतर है जबकि शिक्षक और सहायक शिक्षक के वेतन में ज्यादा अंतर है जो कि नियूक्ति के समय समानुपातिक था। 

माननीय शिक्षा मंत्री ने 12 मार्च को सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को स्वीकार किया था और जल्द दूर करने की बात कही थी। 4 सितंबर 2021 को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति

को स्वीकार करके एक नियत समय 80 दिन के लिए कमेटी बनाई गई थी लेकिन अज तक 3 महीना बीत जाने के बाद भी कमेटी द्वार रिपोर्ट सरकार को नहीं सॉपी गई और हमारी वेतन

विसंगति दूर करने में कोई पहल नहीं की गई। इन्हीं मांगो को लेकर सहायक शिक्षकों का धरना प्रदर्शन 18 वें दिन भी जारी है।

फेडरेशन की महिला प्रांतीय अध्यक्ष प्रेमलता शर्मा ने बताया कि दो बार फेडरेशन के प्रतिनिधियों की सचिव स्तरीय मीटिंग हुई है किंतु अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला। आगामी 30 दिसम्बर 2021 को हमारे द्वारा शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला जायेगा और यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो 3 जनवरी 2022 को सभी सहायक शिक्षक मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत, सीरम के CEO अदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

हीरापुर छठ तालाब के पास 1.2 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार