Posts

Showing posts from May, 2021

योग सरल, सस्ता और सुलभ माध्यम है, जिसे अपनाकर हम वर्तमान और भविष्य के खतरों से खुद को बचा सकते हैं: भूपेश बघेल

Image
  मुख्यमंत्री ने जनसामान्य में कोविड-19 के प्रभावों को कम करने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेशव्यापी वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम का किया शुभारंभ वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम के माध्यम से योग की शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा योग की निःशुल्क वर्चुअल कक्षाएं आगामी एक वर्ष तक अनावरत चलती रहेंगी इच्छुक व्यक्ति योग कक्षाओं से लाइव जुड़कर इनका लाभ उठा सकेंगे रायपुर, 31 मई 2021 ।  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा है कि योग एक सरल, सस्ता और सुलभ माध्यम है, जिसे अपनाकर हम वर्तमान और भविष्य के खतरों से खुद को बचा सकते हैं। मुख्यमंत्री आज यहां अपने निवास कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशव्यापी वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपरोक्त बातें कही। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा कोविड-19 की चिकित्सा से स्वस्थ हुए व्यक्तियों, होम आइसोलेशन एवं क्वारेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों, उनके परिवार के सदस्यों, वैक्सीन का प्रथम डोज ले चुके व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित जन

World No Tobacco Day : जिस दिन से तम्बाकू पदार्थो का सेवन करते है उसी दिन से तम्बाकू अपना प्रभाव करने लगता है - डॉ सिद्धार्थ तुरकर

Image
  रायपुर । नो टोबैको डे अपने आप ये बताता है की आप को तम्बाकू या उससे सम्बंधित पदार्थो से दूर रहना चाहिए , यहाँ तक की तम्बाकू सेवन से कर्क रोग होता है - ये चेतावनी सभी तम्बाकू पदार्थो के पैकेट में लिखी होती है फिर भी लोग इसे नज़रअंदाज़ कर धड्ड्ले से तम्बाकू का किसी न किसी माध्यम से सेवन करते है। विषेशकर युवा इसे अपनी जीवनशैली में शामिल कर लेते है। तबाकू में करीब पांच सौ तरीके के हानिकारक तत्व होते हैं जिनमें से 50 ऐसे हैं जिन्हें हम कार्सिनोजन कहते है | एनएचएमएमआई नारायणा के मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ सिद्धार्थ तुरकर ने बताया जिस दिन से आप तम्बाकू पदार्थो का सेवन करते है उसी दिन से तम्बाकू अपना प्रवभाव करने लगता है। इससे न केवल कैंसर बल्कि ह्रदय रोग , किडनी रोग , पेट से सम्बंधित अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। डॉ तुरकर के अनुसार गावो के साथ शहर के भी लोग अपनी व्यस्त जीवनशैली के कारण कैंसर के शुरुआती लक्षणो में ध्यान नहीं देते जिससे बीमारी बहुत बढ़ जाती है  और इलाज जठिल हो जाता है। तम्बाकू सेवन से होने वाला मुँह का कैंसर थोड़ी सावधानी से सही समय पर पहचान कर ठीक किया जा सकता है। कैंसर के बढ़

*पंड़रीपानी के नागरझोड़ी में संसदीय सचिव व जनपद अध्यक्ष ने सड़क निर्माण कार्य का किया भूमि-पूजन*

Image
  *मुख्यमंत्री के मंशानुरूप नये पंचायतों में बहने लगी विकास की बयार*जैन* *------* *जगदलपुर। नगरीय निकाय व श्रम विभाग के संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता पोयाम, सरपंच जयती मौर्य ने पंडरीपानी क्रं 2 के नागरझोड़ी पारा में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत द्वितीय श्रेणी सड़क का भूमिपूजन श्रीफल फोड़कर किया। पंडरीपानी के नागरझोड़ी में द्वितीय श्रेणी सड़क, बाईपास सड़क नागरझोड़ी से रामदास घर तक एक किलोमीटर सड़क निर्माण 10लाख 8हजार16 रुपए  की लागत से होगा। इस सड़क के बनने से पंडरीपानी और कोरपाल  के लोगों को चलने में सुविधा होगी। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोच के अनुरूप बड़े पंचायतों को विखंडित कर छोटे-छोटे पंचायत बनाये गए। जगदलपुर जनपद पंचायत के साठ पंचायतों से बढ़कर 71 हो गई है। अब छोटे पंचायतों में भी विकास की बयार बह रही है। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन कराये जाने की अपील किया। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्रामीणों के द्वारा बताए गए विधुत समस्या हेतु विधुत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता

*टीकाकरण को लेकर प्रदेश की सरकार जरा भी संवदेनशील नही: कौशिक*

Image
  *प्रदेश सरकार के पास टीकाकरण का कोई कार्यक्रम नहीं* रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार पहले दिन से ही टीकाकरण को लेकर जरा भी संवेदनशील होती तो ऐसी परिस्थितियां निर्मित नहीं होती, जिसके लिये पूरी तरह से प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस संवदेनशीलता के टीका निर्माण से टीकाकरण अभियान को जन अभियान के दिशा में कार्य किया है। वह सबके लिये अनुकरणीय है। उन्होंने देश के प्रमुख दो संस्थानों सहित कोरोना टीका के निर्माण के लिये वैज्ञानिकों की सहभागिता को प्रोत्साहित किया है। यही कारण है कि हम वर्तमान में पूरी दुनिया में शीर्ष टीका निर्माता देश में से एक है। अब तक देश में करीब 22 करोड़ से अधिक टीका, केन्द्र सरकार के सहयोग से दिया गया है। इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को करीब 78 लाख टीका प्रदान किया था। इसके बाद भी पहले चरण में राज्य में टीकाकरण अभियान देरी से शुरू हुआ। इसके लिये कौन जिम्मेदार है? केन्द्र

मुख्यमंत्री करेंगे 31 मई को वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ

Image
  छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा कोविड के प्रभावों को कम करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम  योग की निःशुल्क कक्षाएं 31 मई से निरंतर जारी रहेंगी: सोशल मीडिया में लोग देख सकेंगे योगाभ्यास कार्यक्रम     रायपुर, 30 मई 2021 ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा कोविड-19 की चिकित्सा से स्वस्थ हुए व्यक्तियों, होम आइसोलेशन एवं क्वारेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों, उनके परिवार के सदस्यों, वैक्सीन का प्रथम डोज ले चुके व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित जन सामान्य में कोविड-19 के प्रभावों को कम करने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम का 31 मई को दोपहर 12 बजे अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग अनिला भेंड़िया, सचिव समाज कल्याण विभाग  रीना बाबा साहेब कंगाले, संचालक समाज कल्याण श्री पी. दयानंद सहित छत्तीसगढ़ योग आयोग और समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल उपस्थित रहेंगे।          कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ योग आयोग के प्र

*मोदी सरकार के सात साल पूरा होने पर प्रदेश भाजपा का ‘सेवा ही संगठन’ महाभियान 31 मई को*

Image
  *सभी प्रमुख नेता शक्ति केंद्रों तक पहुँचकर कोरोना काल में ज़रूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण आदि करेंगे* *रायपुर।* भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के तत्वावधान में कल 31 मई को प्रदेशभर में ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के तहत गाँव-गाँव तक प्रदेश के वरिष्ठ नेता पार्टी की शक्ति केंद्र इकाइयों में आहूत सेवा-कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। प्रदेश भाजपा कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि केंद्र सरकार के इन 07 वर्षों के कार्यकाल की वर्षगाँठ को सेवा कार्यक्रमों के साथ स्मरणीय बनाने का निश्चय कर कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गयी है। इसके तहत भाजपा नेताओं की उपस्थिति में ज़रूरतमंदों को सूखा राशन, मास्क, सेनेटाइजर व अन्य दैनिक ज़रूरतों की चीजें प्रदान की जाएंगीं। कोविड प्रटोकॉल का पालन करते हुए प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने इस दृष्टि से प्रमुख नेताओं के दौरा कार्यक्रम तय किए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव उत्तर मंडल के रेवाडीह व सहदेव नगर के साथ राजनांदगांव ग्रामीण के रानी तराई में सेवा कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय जशप

*यूपी की तरह छत्तीसगढ़ में कोरोना से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को दिए जाएं दस लाख*

Image
0 रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने की सीएम बघेल से मांग रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से पत्रकारों की बड़ी संख्या में मृत्यु का हवाला देते हुए रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि जिस तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराने का फैसला किया है, उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। श्री आम्बेडारे ने कहा कि अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी बड़ी संख्या में पत्रकार अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं और बहुत से पत्रकारों का निधन हुआ है।  पत्रकारों की पारिवारिक स्थिति को देखते हुए देश की तमाम राज्य सरकारों ने पत्रकारों के परिवार के हित में उदारता दिखाई है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री से भी उम्मीद है कि वह अपने राज्य के दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को यूपी सरकार की तरह 10 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराने का फै

*कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनाएँ संवेदनशील सरकार का सार्थक और भावपूर्ण निर्णय : भाजपा*

Image
  *0 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा- अनाथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के विश्वास को साकार करने का जो बीड़ा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने उठाया है, वह अनुपम मिसाल के तौर पर देश याद रखेगा* *रायपुर।* भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार की सातवीं सालगिरह (दूसरे कार्यकाल की दूसरी वर्षगाँठ) की पूर्व संध्या पर कोरोना संक्रमण में माता-पिता खो चुके अनाथ बच्चों के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा घोषित की गई कल्याणकारी योजनाओं का स्वागत करते हुए इसे केंद्र की संवेदनशील सरकार का सार्थक और भावपूर्ण निर्णय बताया है। श्री साय ने कहा कि ‘पीएम केयर्स फ़ॉर चिल्ड्रन्स’ योजना से अनाथ हो चुके बच्चों के भविष्य को सँवारने और एक आत्मनिर्भर देश का एक आत्मनिर्भर नागरिक बनाने का स्वप्न साकार करने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक व क्रांतिकारी फैसला है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि पीएम केयर्स फ़ंड की ओर से ऐसे अनाथ बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक मासिक वित्तीय सहायता देने और 23 वर्ष की आयु पूरी करने पर 10 लाख रुपए की रा

Lives of Bijapur forest dwellers getting better due to the rights granted to forest land

Image
    Individual, community and forest resource rights granted to forest dwellers, restore right to water-forest-land  Raipur, 30 May 2021,  The lives of forest dwellers of Bijapur district are getting better due to the individual, community and forest resource rights granted on forest land under the Forest Rights Act. Not only, the forest dwellers have been able to do harmless farming on forest land through the individual land rights, but they are also taking advantage of housing, animal husbandry and agriculture related schemes. With the community rights gained through gram sabhas, they are now able to use the minor products of forests, pastures, reservoirs, biodiversity and their traditional knowledge to raise their community standard of living. Along with this, the Chhattisgarh government has also implemented the provision of, the so far neglected but most important, right to forest resource under the Forest Rights Act, in the district with priority. This has given them the right to

मेहुल को भारत लाने की तैयारी

Image
  नई दिल्ली । पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी के जल्द भारत प्रत्यर्पण की उम्मीद बढ़ गई है। एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन के मुताबिक भारत ने एक प्राइवेट जेट के जरिए डोमिनिका सरकार को चौकसी के प्रत्यर्पण के दस्तावेज भेजे हैं। चौकसी इस वक्त डोमिनिका की जेल में ही बंद है। हालांकि चौकसी को लेकर भारत की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इससे पहले शनिवार को चौकसी की डोमिनिका के जेल से पहली तस्वीर सामने आई थी। सलाखों के पीछे कैद चौकसी स्काई कलर की टी-शर्ट में दिख रहा है। उसके चेहरे पर डर और भय साफ देखा जा सकता है। उसकी बाईं आंख में चोट के निशान भी दिख रहे हैं। उसकी आंख लाल है। साथ ही उसके हाथ में भी चोट के निशान देखे जा सकते हैं। उसके वकीलों ने दावा किया है कि चौकसी से मारपीट की गई है। इंटरपोल ने जारी किया था यलो नोटिस चौकसी कुछ दिन पहले एंटीगुआ और बारबुडा से लापता हो गया था। इसके बाद इंटरपोल ने उसके खिलाफ यलो नोटिस जारी किया था। बाद में इसी नोटिस को एंटीगुआ सरकार ने भी रिटेन किया। इसके बाद उसकी तलाश तेज कर दी गई थी। क्यूबा भागने की फिराक में था चौकसी चौकस

मोदी जी के सात साल, देश हुआ बेहाल

Image
  रायपुर/30 मई 2021। आज नरेंद्र मोदी सरकार के सात साल पूरे हुए भारतीय जनता पार्टी जश्न मनाएगी पर देश जीने की बात तो छोड़िए ठीक से मरने के लिए तरस गया है। एक विज्ञप्ति में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि कहाँ तो वादा था कि विदेशी काला धन वापस लाया जाएगा जो कि बांटने पर प्रत्येक आदमी को 15 -15लाख रुपया आएगा पर आज तक नहीं बताया कि विदेश से कितना काला धन आया, किसके-किसके और कहाँ-कहाँ खाता है अब उसके विषय मे कोई बात ही नहीं करता। दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात की थी मगर उल्टे करोड़ो लोगों को बेरोजगार कर दिया आज देश बेरोजगारी के उच्चतम  पायदान पर खड़ा है। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर किसानों की आय दुगुनी करने का वादा तो छोड़िए ऐसे कानून बना दिये कि खेती पूंजीपतियों की जागीर बन जाएगी, डरे हुए किसान कई महीने से दिल्ली घेरकर बैठे हैं। पाकिस्तान से एक के बदले दस सिर लाने और चीन को लाल आंख दिखाने का दम्भ भरने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में चीन बीस सैनिकों को मार देता है और नेपाल जैसा बगलबच्चा लाल आंख दिखा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि मोद

*भाजपा के मोदी सरकार से 15 सवालों के साथ पोस्टर जारी कर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा, वोटर का असली टूलकिट यही है*

Image
Dainik samvad news.com *जिस सोशल मीडिया में मोदी ने अपनी छवि गढ़ी, आज उसी मीडिया पर उस बनावटी छवि को ध्वस्त होता देश देख रहा है - विकास उपाध्याय* रायपुर। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने आज रायपुर के अपने निवास में एक प्रेस काॅन्फ्रेंस कर देश के वोटरों के नाम भाजपा के मोदी सरकार के केन्द्र में 07 साल पूरे करने पर ‘‘देश का वोटर मोदी सरकार से हिसाब मांगे... जवाब दो’’ के नाम पर पोस्टर जारी कर कहा, देश का असली टूलकिट यही है। भाजपा के नेताओं में दम है तो इन सवालों का जवाब दे। विकास उपाध्याय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, इन 07 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी टीम ने एक सुनियोजित तरीके से सोशल मीडिया के जरिये अपनी खुद की एक छवि गढ़ी और आज उसी सोशल मीडिया पर उस बनावटी छवि को ध्वस्त होता देश देख रहा है। विकास उपाध्याय आज एक प्रेस काॅन्फ्रेंस कर केन्द्र में भाजपा की मोदी सरकार पर बीते 07 साल के कार्य प्रणाली पर कई सवाल किए। इसके लिए बकायदा उन्होंने एक पोस्टर जारी कर कहा, देश के जिन मतदाताओं ने अपना वोट देकर भाजपा को सत्ता तक पहुँचाकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाया

सांसद छाया वर्मा ने बीज भंडारण ,उत्पादन की प्रगति का निरीक्षण किया

Image
   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य में उन्नत बीज उत्पादन भंडारण की क्षमता बढ़ी -छाया वर्मा रायपुर/29 मई 2021। प्रदेश में 9 जून से प्रगतिशील कृषकों को बीज उत्पादन देने का कार्यक्रम किया जाना है। इसका अवलोकन करने राज्यसभा सांसद छाया वर्मा बीज भंडारण प्रमुख केंद्र जोरा सुनिश्चित करने पहुंची। रायपुर जिले के सभी फसल धान, अरहर, उड़द, गेहूं, मूंग, मूंगफली का भंडारण पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक है।  अभनपुर में भी बीज भंडारण है 36000 मीट्रिक टन क्षमता की। बलौदा बाजार जिले के छेरकापुर में नए सेंटर देने का कार्यक्रम चल रहा है। बीज उत्पादन के लिए 524 किसान रायपुर जिले में पंजीकृत है। बीज प्रबंधक पायल अग्रवाल से चर्चा कर बीज उत्पादक कृषकों को प्रोत्साहन राशि शीघ्र उपलब्ध करवाने की दिशा में कृषि मंत्री से चर्चा करने का अस्वासन सांसद छाया वर्मा ने दिया।सांसद छाया वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और उनकी कार्ययोजना से राज्य में बीज उत्पादन और भंडारण क्षमता बढ़ी है      

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनियाभर में बंटेगा छत्तीसगढ़ का ’कोविड कवच’

Image
  इम्युनिटी बूस्टर के तौर पर राज्य के हर्बल उत्पादों के गिफ्ट हैंपर दूतावासों में बांटे जाएंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लांच किया गिफ्ट हैम्पर अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के मद्देनजर ट्राइफेड ने इन उत्पादों का किया है चयन राज्य के हर्बल उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दर्जा और मान्यता मिल जाएगी      रायपुर, 29 मई 2021 ।  इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश-विदेश में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के हर्बल उत्पादों की धूम रहेगी। इन प्रतिष्ठित समारोह के प्रतिभागियों को गिफ्ट हैम्पर के रूप में राज्य में तैयार और डिजाइन्ड ‘कोविड कवच‘ भेंट किया जाएगा। इसे एक इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में हर्बल उत्पादों से डिजाइन्ड किया गया है। इस खास गिफ्ट हैम्पर को मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में लांच किया।      गौरतलब है कि विभिन्न भारतीय दूतावासों और ट्रायफेड इंडिया के बीच हुए एक समझौते के तहत 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोहों में भाग ले रहे प्रतिभागियों को उपहार हर्बल उत्पाद गिफ्ट किए जाने है।      इसके लिए ट्राइफेड इंडिया ने छत्तीसगढ़ के हर्बल उत्पादों का चयन किया है। समारोह मे

भाजयुमो उपाध्यक्ष नितेश शर्मा ने किया रक्तदान

Image
    बेमेतरा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय भाजपा नेतृत्व के निर्देश एवं  राज्यसभा सांसद  सरोज पांडेय के मार्गदर्शन में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बेमेतरा ने "सेवा ही संगठन" कार्यक्रम के तहत स्थानीय शासकीय जिला अस्पताल बेमेतरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया । इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा बेमेतरा के जिला उपाध्यक्ष नितेश शर्मा ने भी रक्तदान किया ।

*तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान के निर्णय पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया*

Image
*वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण काल में तेंदूपत्ता संग्राहकों को नकद भुगतान का निर्णय प्रदेश के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की संवेदनशीलता को दर्शाता है* जगदलपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों को नकद भुगतान के निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया है* *संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा की वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण के समय में तेंदुपत्ता संग्रहण करने वाले वनवासियों को होने वाले परेशानियों को देखते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा नकद भुगतान का निर्णय लिया गया है जो कि हमारे प्रदेश के बहुसंख्यक आबादी जो वनोपज पर आधारित जीवन पद्धति पर आधारित हैं उन्हें बहुत ही सुविधा होगी तथा ऐसे समय में जब उन्हें तत्काल नकद राशि उपलब्ध होगी जिससे की उनकी परेशानी से निजात मिलेगी* *उन्होंने कहा की छत्तिसगढ के बस्तर तथा सरगुजा संभाग के अधिकांश इलाकों के लोगों के आय का प्रमुख साधन तेंदूपत्ता संग्रहण से आय है जो पहले उनके खाते में अंतरित की जाती थी पर वर्तमान परिस्थिति

आधारभूत संरचना सिद्धांत पर मैट्स लॉ स्कूल का वेबिनार सम्पन्न

Image
  रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी के मैट्स स्कूल लॉ द्वारा रेस पब्लिकेशन लॉ एंड सोसाइटी, दिल्ली के सहयोग से ’बेसिक स्ट्रक्चर सिद्धांत’ (आधारभूत संरचना सिद्धांत) विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। रेस पब्लिकेशन लॉ एंड सोसाइटी, दिल्ली लगभग 17 वर्ष प्राचीन संस्था है जिसकी शुरुआत कुमुद लता दास मेम ने किया था । कार्यक्रम में  विधि विभाग के डॉ प्यालि चटर्जी ने भी अपने विचार व्यक्त किया । वेबिनार के मुख्य वक्ता सर्वोच्च न्यायालय के प्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जनहित याचिका के विशेषज्ञ श्री अशोक पांडा और न्यायमूर्ति वी.एम. तारकुंडे थे। न्यायमूर्ति श्री ताररकुंडे जी 70 के दशक में मानवाधिकार आंदोलन का  हिस्सा  भी रहे हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रसिद्ध बंधुआ मुक्ति मोर्चा मामले में स्वर्गीय अशोक श्रीवास्तव के साथ कोर्ट कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने जैन हवाला मामले में सुप्रीम कोर्ट की भी मदद की है। न्यायमूर्ति विट्ठल महादेव तारकुंडे ने सफल अधिवक्ता और सम्मानित जज होने के बाद अपना सारा जीवन, आम लोगों के अधिकारों की सुरक्षा को समर्पित कर दिया। इस वेबिनार में  मैट्स लॉ स्कूल के स

एनएच एमएमआई नारायणा अस्पताल में बेंटॉल सर्जरी द्वारा सफल इलाज

Image
    रायपुर ।  47 वर्षीय  धीरज वर्मा सांस लेने में गंभीर कठिनाई, पूरे शरीर में सूजन और भूख में कमी होने के कारण, एनएच एमएमआई नारायणा अस्पताल रायपुर पहुंचे। डॉ. सुमंत शेखर पाढ़ी, (सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट) द्वारा जांच एवं शारीरिक परिक्षण के बाद उन्हें गंभीर महाधमनी स्टेनोसिस (हृदय से रक्त के प्रवाह की रक्षा करने वाला वाल्व अच्छी तरह से नहीं खुल रहा था), गंभीर एल. वी. डिसफंक्शन (कमजोर हृदय) के कारण दिल को विफलता में पाया गया और आरोही महाधमनी में फैलाव भी (वह नली जो हृदय से सारा रक्त निकाल देती है)। उसका दिल बहुत कमजोर था और सामान्य से एक तिहाई कम काम कर रहा था। वह बहुत बीमार था और उसके अन्य सभी अंग जैसे लीवर आदि कम काम कर रहे थे। आरोही महाधमनी के धमनीविस्फार के फैलाव के कारण अचानक मृत्यु का खतरा था। इसलिए रोगी को वाल्व और आरोही महाधमनी- दोनों को ठीक करने के लिए प्रारंभिक उच्च जोखिम वाली सर्जरी (बेंटॉल सर्जरी) की आवश्यकता थी। हृदय के सामान्य कामकाज वाले रोगी में भी इस तरह की सर्जरी एक बहुत ही उच्च जोखिम वाली सर्जरी है। इसलिए उनके कमजोर दिल के होने और वर्तमान कोविड परिदृश्य के कारण

20-20-20 रुल से समझाया बढ़ते स्क्रीन टाइम में आंखों की देखभाल

Image
  Dainik samvad news.com रायपुर । मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति  गजराज पगारिया एवेम डिरेक्टर जनरल प्रियेश पगारिया ने विगत एक वर्ष से चल रहे ऑनलाइन क्लासेस में विद्यार्थियो की सहभागिता एवम उत्साह को बनाए रखने में के लिए  विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया है।  इसी कड़ी में टेक्नोलॉजी के माध्यम से अध्य्यन के साथ साथ उससे जुड़ी स्वास्थ्य संबंधित संगोष्ठी का आयोजन मैट्स विश्वविद्यालय के   स्कूल ऑफ साइंसेज द्वारा 28 मई,2021 को किया गया। ऑनलाइन क्लासेज के लिए छात्रों को मोबाइल, लैपटोप का प्रयोग अत्याधिक करना पड़ रहा है जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें कई कठिनाइयो का सामना पड़ रहा है। ऐसे ही एक  आंखों से जुड़ी समस्या पर  डॉ. सोनल व्यास, ऑप्थल्मोलॉजिस्ट,एस बी एच्  हॉस्पिटल रायपुर,ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए, जहा उन्होंने इंस्रासिंग स्क्रीन टाइम एंड इट्स एफवक्ट्स न आईज पर व्याख्यान दिया। रजिस्ट्रार   गोकुलनन्दा पंडा ने भी अपनी कुछ शंकाओ का समाधान पाया। सौ से अधिक  इस व्याख्यान में सम्मिलित हुए व कुछ ने अपने आंखों से संबंधित प्रश्न पूछे।  एडवाइजर डॉ प्रशांत मुंडेजा के निर्द

Want to protect precious eyes?Follow 20-20-20 rule

Image
  Raipur ,  Chancellor of MATS University, Mr. Gajraj Pagaria and Director General, Mr. Priyesh Pagaria always encourage teachers to organize various programs to keep the students' participation and enthusiasm in the online learning mode.  In this series, a webinar entitled increasing screen time and it's effects on eyes  was organized by School of Sciences of MATS University on 28th may,2021.  For online classes, the students have to use mobile, laptops for longer period of time, as a result of which they are facing many difficulties.  Such eye problems and their solutions were very well explained by Dr. Sonal Vyas, Ophthalmologist, SBH Eye Hospital,Raipur. Registrar Shri Gokulananda Panda also found solution to some of his doubts. More than a hundred students  attended this lecture and some asked questions related to their eyes.   The webinar succeeded under the direction of advisor of this event, Dr. Prashant Mundeja.  Dr. Ashish Saraf, Department Department, encouraged the

वन मंत्री अकबर द्वारा फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन बोडला, चिल्फी तथा रेंगाखार कला का भूमिपूजन संपन्न

Image
  विशेष आधुनिकीकरण योजना 2021-22 के अन्तर्गत होगा निर्माण     रायपुर, 28 मई 2021 ।  वन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने कल कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान बोडला, चिल्फी तथा रेंगाखार कला में फोर्टिफाइड पुलिस थाना भवन का भूमिपूजन किया। इनमें प्रत्येक थाना भवन के निर्माण के लिए विशेष आधुनिकीकरण योजना 2021-22 के अंतर्गत एक करोड़ 79 लाख 54 हजार रूपए की राशि स्वीकृत है। उक्त फोर्टिफाइड पुलिस थाना भवन का निर्माण छत्तीसगढ़ पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन द्वारा किया जाएगा।      वन मंत्री  अकबर ने इसका भूमिपूजन करते हुए कहा कि ये थाना भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। यह नक्सल खतरे से आसानी से निपटने में भी कारगर होगा। यहां फोर्टिफाइड पुलिस थाना भवन के बन जाने से नक्सलियों के पुलिस थानों में आसानी से घुसने अथवा बाहर से सीधे गोलियां चलाने की संभावना को रोकने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन को उक्त थाना भवन का गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में निर्माण करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिक और संबं

पहले कोरोना कुप्रबंधन के लिए मोदी की ओर से माफ़ी मांगें फिर दान करने निकलें छग के भाजपा नेता: डहरिया

Image
  देश में हुई लाखों मौतों के ख़ून से छत्तीसगढ़ भाजपा नेताओं के हाथ भी सने हुए हैं मोदी जी ने ख़ुद कुछ किया नहीं और ज़िम्मेदारी राज्यों पर थोप दी मोदी के सात साल ने सत्तर साल की उपलब्धियों पर कालिख़ पोत दी है रायपुर, 28 मई, 2021। छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव डहरिया ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर जश्न की मुद्रा में कोरोना पीड़ितों की सहायता का आडंबर रचने से पहले भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के नेताओं को बताना चाहिए कि कोरोना से देश में जो तबाही हुई है उसके लिए ज़िम्मेदार क्या नरेंद्र मोदी जी की काहिल और निकम्मी सरकार ही नहीं है? उन्होंने कहा है कि अगर समय रहते नरेंद्र मोदी जी कांग्रेस के पूर्व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी की चेतावनी को ही सुन लेते और कार्रवाई करते तो आज तबाही का ये मंज़र नहीं होता. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि आज देश कोरोना की चपेट में आकर कराह रहा है. कोरोना के पहले चरण में नरेंद्र मोदी जी ने एकाएक लॉक डाउन करने की घोषणा कर दी जिससे देश भर के करोड़ों प्रवासी मज़दूरों को रोज़ी रोटी के लाले पड़ गए और हज़ारों मज

Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel gets the second dose of COVID-19, appeals people to get vaccinated and follow the COVID Appropriate Behavior

Image
  Raipur, 27 May 2021.  Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel arrived at Pandit Jawaharlal Nehru Smriti Medical College Raipur this morning and took the second dose of vaccine against COVID-19. After getting the vaccine, he inquired from the doctors about the precautions to be taken after the vaccination. On this occasion, Chief Minister Mr. Baghel has appealed people of the state to get vaccinated when their turn comes, to protect themselves from COVID-19 infection. Those who have received the first dose of the vaccine, they should get the second dose in the prescribed time, because the vaccine is an effective way to prevent COVID-19 infection. Even after getting vaccinated, everyone should follow COVID-19 appropriate behavior i.e. wear mask, clean hands time to time and maintain physical distance, avoid overcrowding. Chief Minister said that Chhattisgarh has succeeded to a great extent in controlling the second wave of Corona through collective and consistent efforts and hard work of all

एक पोर्टल भी ठीक से नहीं चला पा रही सरकार : मूणत

Image
  *0 पंजीयन को लेकर परेशान है आम जनता* *0 पर्याप्त टीके की भी नहीं है कोई व्यवस्था!* *रायपुर।* भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण के पंजीयन को लेकर हो रही जनता की परेशानियों देखते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला है।श्री मूणत ने आरोप लगाया कि 26 दिन बाद भी सरकार का पोर्टल ‘सीजी टीका’ आम जनता के लिए एक अबूझ पहेली ही बना हुआ है! राज्य सरकार एक पोर्टल तक का ठीक से संचालन नहीं कर पा रही है! भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री श्री मूणत ने कहा कि वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन में 30 साल पुरानी तिथि पर पंजीकरण होना पंजीकरण किए हुए तिथि पर स्थल पर टीका उपलब्ध न होना प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करने के लिए पर्याप्त है। श्री मूणत ने हैरानी जताई कि वैक्सीन लगा चुके लोगों को प्रमाण पत्र तक नहीं मिल रहा है और न ही कोई मैसेज आ रहा है। इससे राज्य के बाहर कमाने-खाने वाले वर्ग को खासी दिक्कत हो रही है। छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर जाने वाले मजदूर कर्मचारी लोगों को दूसरे राज्यों में अपने टीकाकरण की तिथि वैक्सीन की कंपनी और अगले टीका के लिए बीच क

भूपेश सरकार कोरोना महामारी और टीकाकरण पर झूठी वाहवाही बटोरने की ओछी राजनीति से बाज आए : भाजपा

Image
  *सांसद (राज्यसभा) डॉ. सरोज पांडेय ने बोला हमला, कहा- राज्य सरकार की अव्यवस्था के चलते लोगों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है और भूपेश सरकार झूठे प्रचार-प्रसार में लगी है* *रायपुर।* भाजपा सांसद (राज्यसभा) डॉ. सरोज पांडेय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार कोरोना महामारी और टीकाकरण पर झूठी वाहवाही बटोरने की ओछी राजनीति से बाज आए। डॉ. (सुश्री) पांडेय ने कहा कि भूपेश सरकार विज्ञापन के जरिये टीकाकरण और कोरोना माहमारी के थमने पर झूठी वाहवाही ले रही है, जबकि छत्तीसगढ़ की सरकार टीके की बर्बादी में पूरे देश में दूसरे नंबर पर है! राज्य सरकार की अव्यवस्था के चलते लोगों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है और भूपेश सरकार झूठे प्रचार-प्रसार में लगी है। डॉ. (सुश्री) पांडेय ने कहा कि कोरोना की महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र नोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने मज़बूती के साथ प्रयास किया है ताकि ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को वैक्सीन उपलब्ध हो, लोग सुरक्षित हों। लेकिन यह दुर्भाग्यजनक है कि जब छत्तीसगढ़ की जनता कोरोना महामारी की भयावह दूसरी लहर से जूझ रही थी, उस वक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उ

जीएसटी कम करने से वैक्सीन का दाम बढ़ने और टीके पर जीएसटी को फायदेमंद बताने का वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन का कुतर्क अस्वीकार्य - सुरेंद्र वर्मा

Image
  ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर पर 12 प्रतिशत, आरटी-पीसीआर मशीन, पोर्टेबल अस्पताल यूनिट पर 18 प्रतिशत और एंबुलेंस पर 28 प्रतिशत जीएसटी अव्यावहारिक बात-बात पर ट्वीट करने वाले रमन सिंह और छत्तीसगढ़ में 9 भाजपा सांसद कोविड के लिए जरूरी उपकरण, दवा और वैक्सीन पर जीएसटी के 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत दरों पर मौन क्यों है? रायपुर/27 मई 2021। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता, सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी केंद्र सरकार से लगातार आग्रह कर रहे हैं कि कोविड से लड़ाई में हर जरूरी सामान पर जीएसटी में राहत मिले। लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्री इस विषय में लगातार कुतर्क कर रही हैं। या तो यह जानबूझकर भ्रम पैदा करने की कोशिश है या फिर सीतारमन के अर्थशास्त्र, जीएसटी और गणित की समझ पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। वे कहती हैं कि जीएसटी में छूट से कीमतें बढ़ जाएंगी। वैक्सीन के संदर्भ में उन्होंने कहां की टैक्स में छूट देने से निर्माता कंपनियों को इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ नहीं मिलेगा जिससे वैक्सीन और महंगा हो जाएगा। यह कथन पूरी तरह से तर्कहीन और निराशाजनक है। यदि केंद्र की नियत जनता

*मोदी की वजह से देश सोना गिरवी रखने से भी बड़े आर्थिक संकट मेंः कांग्रेस*

Image
  *जीएसटी का भुगतान कर्ज़ लेकर हो रहा है, व्यापारियों का बाजा बजा दिया गया* *कोरोना दवाओं और मेडिकल उपकरणों पर जीएसटी लगा रही है मोदी सरकार* *राज्यों के आर्थिक संकट के लिए भी मोदी सरकार की नीतियां ज़िम्मेदार* रायपुर/27 मई 2021। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता, पूर्व विधायक एवं आर्थिक मामलों के जानकार रमेश वर्ल्यानी ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आर्थिक गर्त में धकेल दिया है और आज जो देश की स्थिति है वह सोना गिरवी रखने से ज़्यादा चिंतनीय हो गई है। उन्होंने कहा है कि मोदी जी की नीतियों ने केंद्र और राज्य के बीच की आर्थिक संबंधों को तनावपूर्ण बना दिया है और आज राज्य संसाधनों के लिए तरस रहे हैं. चूंकि ज़्यादातर राज्य भाजपा शासित हैं इसलिए वे चुप हैं और ग़ैर भाजपा राज्यों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. रमेश वर्ल्यानी ने कहा है कि एक देश एक टैक्स के नारे के साथ मोदी सरकार द्वारा लाए गए जीएसटी ने एक ओर जहॉं राज्यों की अर्थव्यवस्था को संकटग्रस्त अवस्था में डाल दिया है, वहीं दूसरी ओर व्यापार-उद्योगों को अनेक विवरण पत्रों के कंपलायंस के बोझ से लाद दिय