Posts

Showing posts from July, 2021

‘जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा वहां सख्ती से लॉकडाउन का हो पालन’, केंद्र ने दिए राज्यों को निर्देश

Image
  नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को उन 10 राज्यों के साथ एक हाईलेवल बैठक की जहां या तो कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है या पॉजिटिविटी रेट बढ़ रही है. राजेश भूषण ने कहा है कि पिछले कुछ हफ्तों में जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा उन्हें सख्ती से लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा. केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, मिजोरम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और मणिपुर इस बैठक में शामिल हुए थे. बैठक में ये भी बताया गया कि ऐसे हालातों में किसी भी तरह की लापरवाही स्थिति को और भी खराब कर सकते हैं. भारत के लगभग 46 जिलों में 10 प्रतिशत से ज्यादा सकारात्मकता दर हैं और 53 जिले खतरे की ओर बढ़ रहे हैं क्योंकि उनकी सकारात्मकता दर 5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत के बीच है. राज्यों को दिए गए 4 अहम दिशा निर्देश बैठक में शामिल राज्यों को राज्यों को चार सूत्री दिशानिर्देश दिए गए हैं. 1. उन क्षेत्रों पर नियंत्रण और निगरानी रखना जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हों. 2. मामलों की मैपिंग,संक्रमितों से जुड़े संपर्कों का पता लगाना और कंटेनमेंट जोन को प

आर्थिक मामलों पर अपनी वाहवाही लूटने वाली कांग्रेस सरकार की पोल कैग की रिपोर्ट ने खोली : कौशिक

Image
  *कांग्रेस सरकार के कारण प्रदेश की आर्थिक हालात बेहद नाजुक* रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छतीसगढ़ विधानसभा में पेश हुए महालेखाकार वर्ष 2019-20 की स्टेट फाइनेंस रिपोर्ट में आये तथ्यों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कैग की रिपोर्ट छतीसगढ़ की आर्थिक बदहाली का जीता जागता सबूत है। ऐसी कोई भी पैरामीटर नहीं है जो नकारात्मक न हो, सभी आंकड़े अपनी तय सीमा से काफी आगे जा चुके है। किसी भी निर्वाचित सरकार का उद्देश्य होता है अपनी आय के स्रोतों को बढ़ाना ताकि जनहित के कार्यो में खर्च बढ़ाया जा सके लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने उल्टा किया है आय को घटाकर, व्यय को बढ़ाया है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि सरकार का वित्तीय घाटा वर्ष 19-20  में 17,969.55 करोड़ हो गया जो अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा घाटा है। यह घाटा प्रदेश की जीएसडीपी का अधिकतम 3.5 फीसदी होना चाहिए लेकिन यह 5.46 जा पहुँचा है। इसके दूरगामी परिणाम बहुत घातक है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राजस्व व्यय में एतिहासिक वृद्धि की है, पिछले वर्ष की तुलना में यह व्यय 9066.14 करोड़ ज्यादा है जबकि विकास के लिए किए जाने वाले पूंजीगत व्यय में भ

सीसीटीएनएस में एफआईआर एवं विवेचना फार्म में प्रारंभ हुई ई-साईन की सुविधा

Image
  छत्तीसग ढ़  राज्य में जल्द ही ई-साईन थाना स्तर पर  होगा  क्रियान्वित –  आर के विज एनसीआरबी द्वारा ली गई देश के सभी राज्यों की बैठक रायपुर  31 जुलाई  सीसीटीएनएस योजनांतर्गत एनसीआरबी, नई दिल्ली द्वारा  वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के सभी राज्यों की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में एनसीआरबी, नई दिल्ली द्वारा सी-डेक के माध्यम से तैयार किये गये ई-हस्ताक्षर (eSign ) का प्रदर्शन किया गया। ई-हस्ताक्षर के माध्यम से सीसीटीएनएस के तहत थानों में ऑनलाईन एफआईआर एवं विवेचना संबंधित समस्त फार्मो में डिजीटल हस्ताक्षर संबंधित विवेचक एवं थाना प्रभारी द्वारा किया जा सकेगा, जो कि वैधानिक रूप से मान्य होगा एवं न्यायालय में भी स्वीकार किया जायेगा। ई-हस्ताक्षर का उपयोग सीसीटीएनएस के नवीन वर्जन केस 5.0 के तहत उपयोग किया जा सकेगा। ज्ञात हो कि एनसीआारबी, नई दिल्ली द्वारा प्रदाय किये गये सीसीटीएनएस के नवीन वर्जन केस 5.0 को सफलतार्पूवक लागू करने वाला पुरे देश में एक मात्र छत्तीसगढ़ राज्य है, इस कार्य हेतु एनसीआरबी ज्वाईन डायेक्टर श्री संजय माथुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की प्रशंसा करते हुये नोडल अधिकारी एवं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राज्य महिला आयोग के नवनियुक्त सदस्यों ने की सौजन्य मुलाकात

Image
  रायपुर, 31 जुलाई 2021 मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राज्य महिला आयोग के नवनियुक्त सदस्यों ने आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नवनियुक्त सदस्यों को बधाई एवँ शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय, श्रीमती शशिकांता राठौर और श्रीमती नीता विश्वकर्मा उपस्थित थीं ।

दो दिन पहले नशे की हालत में रायपुर पुलिस को मिली लड़की बोली- कार में बैठी ही नहीं, न फेंका गया , प्रेमी को ढूंढने आई हूं

Image
  रायपुर  । दो दिन पहले चलती कार से लड़की को फेंकने के मामले में नया मोड़ आ गया है। युवती ने शनिवार सुबह घटना से ही इनकार कर दिया है। युवती का कहना है कि वह कार में बैठी ही नहीं। न तो उसे कार से फेंका गया। वह अपनी मर्जी से हरियाणा से रायपुर अपने प्रेमी को ढूंढने आई है। रायपुर के एक युवक से उसका पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध है। युवती 29 जुलाई को नशे की हालत में बेसुध मिली थी। इस मामले में गुरुवार को जब पुलिस को लड़की मिली तो चश्मदीदों ने बताया था कि दो युवकों ने लड़की को कार से छोड़ा और भाग गए थे। एक CCTV फुटेज भी पुलिस को मिला था, हालांकि उसमें किसी लड़की को उतारने की तस्वीर पुलिस को नहीं दिखी। 29 जुलाई से युवती को अंबेडकर अस्पताल में ही रखा गया था, जहां से अब इस केस में नए तथ्य सामने आए हैं। हरियाणा से कई बार भाग चुकी है लड़की पुलिस ने अब तक की जांच में पाया कि लड़की इससे पहले भी हरियाणा से भाग चुकी है। कभी UP तो कभी उत्तराखंड की पुलिस उसे घर वालों से संपर्क कर वापस भेज चुकी है। उरला की पुलिस ने भी लड़की के घर वालों से बात की तो ये बात पता चली। अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि फिलहाल

प्लांट फ़ॉर प्लैनेट- मैट्स विश्वविद्यालय

Image
  रायपुर । पृथ्वी पर मनुष्य का सबसे अच्छा मित्र वृक्ष है।  पर्यावरण को बचाने और इसे और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए, MATS विश्वविद्यालय के कुलाधिपति,  गजराज पगरिया और MATS विश्वविद्यालय के महानिदेशक,  प्रियेश पगरी या ने 31 जुलाई, 2021 को वृक्षारोपण अभियान के लिए प्रोत्साहित किया।  पहला पौधा कुलपति प्रो. के.पी.  यादव और रजिस्ट्रार,  गोकुलानंद पांडा ने लगाया ।  यह अभियान मैट्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ साइंसेज द्वारा चलाया गया, जहां कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रशांत मुंडेजा ने विश्वविद्यालय के आरंग परिसर में कई औषधीय पौधों और सजावटी पौधों की व्यवस्था की।  को- कॉर्डिनेटर  डॉ राधा कृष्णन और विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष सराफ ने भी परिसर में पौधरोपण किया।   स्कूल ऑफ साइंसेज की फैकल्टी सुश्री वेणु प्रभा साहू ने गणमान्य व्यक्तियों को अपना समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।

बिलासपुर रेलवे जोन के 9वें जीएम होंगे आलोक कुमार

Image
  बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के 9वें रेल महाप्रबंधक के रूप में आलोक कुमार ने पदभार ग्रहण किया। नियुक्ति से पूर्व वे पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक का पद संभाल रहे थे और रेलवे में पिछले 35 वर्षों से निरंतर सेवा कर रहे है।   भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियरिंग सर्विस के वरिष्ठ अधिकारी आलोक कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्रतिष्ठित स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस, 1981बैच के माध्यम से भारतीय रेलवे ज्वाइन किया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग लंदन के इंजीनियरिंग काउंसिल से पूरा किया। इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में बैचलर डिग्री हासिल की और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की। वर्ष 1986 में अपना करियर पश्चिम रेलवे से शुरू किया। वर्ष 2015-2017 के दौरान भोपाल डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक का पद भी संभाला। कंटेनर कारपोरेशन आफ इंडिया में कार्य के दौरान ड्राय पोट्र्स के संबंध में अभिनव कार्य किया। माडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर हाई स्पीड रेलवे कोच के मैन्युफैक्चरिंग के लिए माडर्न प्लांट को तैयार करने वाली टीम का नेतृत्व किया। यहीं पर मुख्य प

मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती : आम जन-जीवन की पीड़ा नेे रचा मुंशी प्रेमचंद का साहित्य : श्री बघेल

Image
   रायपुर, 31 जुलाई 2021 मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने मुंशी प्रेमचंद जी की आज 31 जुलाई को जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होने मुंशी प्रेमचंद (श्री धनपतराय श्रीवास्तव) के साहित्य में योगदान को याद करते हुए कहा कि उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने आम आदमी के दुख दर्द को अपने साहित्य में उतारा। उनकी ज्यादातर रचनाएं आम आदमी की गरीबी और बेबसी का यथार्थ चित्रण हैं। उन्होंने सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार, जमींदारी, कर्जखोरी, गरीबी, उपनिवेशवाद का बड़ी कुशलता से अपने साहित्य में वर्णन किया। प्रेमचंद एक संवेदनशील लेखक थे जिन्होंने सरल, सहज और आम बोल-चाल की भाषा का उपयोग किया और अपने प्रगतिशील विचारों की अमूल्य साहित्य की विरासत छोड़ गए है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत और मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नवनिर्मित ‘पंचकर्म यूनिट‘ का किया लोकार्पण

Image
  रायपुर । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में आयुष विभाग द्वारा नवनिर्मित ‘पंचकर्म यूनिट‘ का लोकार्पण किया। इसके पहले उन्होंने आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना कर सभी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री देवेन्द्र यादव, विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्रशेखर गंगराड़े और संचालक स्वास्थ्य सेवा श्री नीरज बंसोड़ भी उपस्थित थे।       इस अवसर पर आयुर्वेदिक महाविद्यालय रायपुर में पदस्थ पंचकर्म व्याख्याता डॉ. त्रिभुवन सिंह ने बताया कि इस पंचकर्म यूनिट में प्रत्येक कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक पंचकर्म उपचार की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिससे  विधायकगण और विधानसभा के अधिकारी-कर्मचारीगण इसका लाभ उठा सकेंगे। पंचकर्म में प्राथमिक उपचार के अंतर्गत स्नेहन, स्वेदन और शिरोधारा जैसी प्रक्रियाएं अपनाई जाती हैं। वमन, रेचन, नस्य, वस्ति और रक्त मोक्षण जैसे प्रधान कर्म रायपुर स्थित आयुर्वेदिक महाविद्यालय में

मछलीपालन के लिए भी कृषि जैसे ही मिलेगी सस्ती बिजली और बिना ब्याज के ऋण की सुविधा

Image
  अधिक से अधिक संख्या में मछुआ समुदाय के लोग भी उठाएं इन प्रावधानों का लाभ मुख्यमंत्री श्री बघेल छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष और सदस्यों के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए  रायपुर ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में मछलीपालन को कृषि का दर्जा दिया गया है। अब मछलीपालन के लिए भी कृषि जैसे ही सस्ती बिजली और बिना ब्याज के ऋण की सुविधा मिलेगी। इससे मछलीपालन करने वालों को लाभ होगा और जो अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण मछलीपालन नहीं कर पाते थे, वे भी मछलीपालन कर आय का साधन जुटा सकेंगे और आगे बढ़ेंगे। अधिक से अधिक संख्या में मछुआ समुदाय के लोग भी इन प्रावधानों का लाभ उठाने के लिए आगे आएं। मुख्यमंत्री ने आज यहां विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष से छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष और सदस्यों के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुए इस आशय के विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र ढीमर, सदस्य सर्वश्री दिनेश फूटान, देव कुंवर निषाद, आर.एन. आदित्य, प्रभु मल्लाह, विजय ढीमर और श्रीमती अमृत

मिजोरम पुलिस ने असम के CM के खिलाफ दर्ज की FIR

Image
  नई दिल्ली । मिजोरम पुलिस ने कोलासिब जिले के वैरेंगते नगर के बाहरी हिस्से में हुई हिंसा के मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, राज्य पुलिस के चार वरिष्ठ अधिकारियों और दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए हैं. पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. मिजोरम के पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) जॉन एन ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास और आपराधिक साजिश समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि सीमांत नगर के पास मिजोरम और असम पुलिस बल के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद सोमवार देर रात को राज्य पुलिस की तरफ से वैरेंगते थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. साथ ही कहा कि असम पुलिस के 200 अज्ञात कर्मियों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को एक अगस्त को थाने में पेश होने को कहा एफआईआर कथित तौर पर मिजोरम के वैरेंगते जिले में प्रवेश करने और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और भारतीय दंड संहिता के साथ मिजोरम रोकथाम और कोविड -19 अधिनियम 2020 की रोकथाम के तहत दर्ज की गई है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और दूसरे लोगों को एक अगस्त को था

पुलवामा में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में ढेर किए 2 आतंकी, शोपियां में कई जगहों पर छापेमारी

Image
  नई दिल्ली । जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा स्थित फॉरेस्‍ट एरिया दाचीगाम के सामान्‍य क्षेत्र नामीबिया और मार्सर में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए. हालांकि, अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है. दोनों तरफ से अभी भी गोलीबारी जारी है. कश्‍मीर जोन पुलिस ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल मोर्चे पर हैं. इसके साथ ही शांपियां में भी 8 जगहों पर सुरक्षाबलों की छापेमारी चल रही है. गिरफ्तार आतंकी हिदायत अहमफ के शरतपोरा, शोपियां स्थित घर में भी छापेमारी की गई है. हिदायत को पिछले साल जम्मू में सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया था. बारामूला में CRPF टीम पर ग्रेनेड अटैक जम्‍मू कश्‍मीर में इस समय आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं. उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के खानपोरा ब्रिज पर शुक्रवार को संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ की टीम पर ग्रेनेड से हमला किया गया. इस घटना में सीआरपीएफ के चार जवान और एक आम नागरिक घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद संदिग्‍ध क्षेत्र में ही कहीं

डिस्‍कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर फाइनल में, तीरंदाज अतनु दास और बॉक्सर अमित पंघाल बाहर, हॉकी टीम एक्शन में : Tokyo Olympics

Image
  नई दिल्ली । टोक्यो ओलिंपिक-2020 में भारत का नौवां दिन है. शुक्रवार का दिन देश के लिए मेडल की सौगात लेकर आया. शुक्रवार को भारत का दूसरा पदक पक्का हो गया है. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाकर यह काम किया. आज भी भारत के पास मेडल हासिल करने के मौके होंगे. आज बॉक्सर अमित पंघाल और तीरंदाज अतनु दास अपने-अपने मुकाबले हार गए. अमित पंघाल का पहले ही राउंड में नॉकआउट हो जाना देश के लिए बड़ा झटका है. मैरीकॉम के बाद फैंस पंघाल से ही उम्मीदें लगाए बैठे थे.

प्रदेस म आज मिले हे कोरोना के 125 नवा मामला, रईपुर म घलो 8 पॉजिटिव

Image
  रइपुर ।  प्रदेस म आज कोरोना के 125 नवा मामला सामने आय हे। उहें 243 मरीज ह कोरोना न मात दे दे हे हे, जेखर बाद ओ मन ल अस्पताल ले छुट्टी दे दे गे हे। जबकि इलाज के दउरान 3 मरीज के मउत हो गे हे। प्रदेस म आज जेन कोरोना (corona) के नवा मरीज मिले हे, ओमा दुर्ग ले 7, राजनांदगांव ले 3, बालोद ले 3, बेमेतरा ले 1, रईपुर ले 8, धमतरी ले 6, बलौदाबाजार ले 1, महासमुंद ले 6, गरियाबंद ले 1, बिलासपुर ले 4, रायगढ़ ले 5, कोरबा ले 3, जांजगीर-चांपा ले 3, मुंगेली ले 1, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ले 4, सरगुजा ले 8, कोरिया ले 4, सूरजपुर ले 1, बलरामपुर ले 3, जशपुर ले 7, बस्तर ले 15, कोंडागांव ले 3, दंतेवाड़ा ले 2, सुकमा ले 9, कांकेर ले 9, नारायणपुर ले 1, बीजापुर ले 7 नवा मरीज सामिल हे। बता देन कि प्रदेस म कोरोना (corona) संक्रमित मरीज मन के संख्या 10 लाख 01 हजार 906 हो गे हे, जेमा ले 1 हजार 965 एक्टिव मामला हे। उहें 9 लाख 86 हजार 418 मरीज ल बने होय के बाद अस्पताल ले छुट्टी दे दे गे हे, ए वायरस ले प्रदेस म अब तक 13523 मरीज के जान चले गे हे ।

पूर्व गृहमंत्री देशमुख की बढ़ी मुसीबते, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बेटे को किया तलब

Image
  मुंबई  ।  महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के साथ-साथ उनके बेटे ऋषिकेश देशमुख की भी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद अनिल देशमुख और उनके बेटे ऋषिकेश को प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट ने अनिल देशमुख के खिलाफ ED को दंडात्मक कार्यवाही ना करने का आदेश देने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉड्रिंग के तहत कार्यवाही पर भी रोक लगाने से इनकार किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दूसरे पक्ष को सुने बिना आदेश जारी नहीं कर सकते। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और उनके बेटे को सोमवार को यहां अपने सामने पेश होने के लिए नया समन जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि राकांपा के 72 वर्षीय नेता और उनके बेटे ऋषिकेश को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दो अगस्त को मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। देशमुख मामले में पूछताछ के लिए संघीय जांच एजेंसी के कम से कम तीन समन पर पेश नहीं हुए

छत्तीसगढ़ में महाविद्यालयों द्वारा नैक से मूल्यांकन कराने में 5 गुना की हुई वृद्धि

Image
  रायपुर । छत्तीसगढ़ में महाविद्यालयों द्वारा नैक से मूल्यांकन कराए जाने में 05 गुना की वृद्धि हुई है, जो प्रदेश के उच्च शिक्षा के गुणवत्ता उन्नयन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह जानकारी आज 30 जुलाई को उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल की अध्यक्षता में आयोजित नैक की समीक्षा बैठक में दी गई।      बैठक में बताया गया कि उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल द्वारा विगत माह फरवरी में नैक की समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देशों पर अमल करते हुये उच्च शिक्षा विभाग अभासीय पटल पर सतत् कार्यशालायें आयोजित कर तथा भौतिक रूप से संभाग एवं जिला स्तर पर कार्यशालायें आयोजित करने के परिणाम स्वरूप माह जुलाई में 78 शासकीय महाविद्यालयों ने आई.आई.क्यू.ए. एवं 30 शासकीय महाविद्यालयों ने एस.एस.आर. नैक के पोर्टल में जमा किया है, जो कोरोना संकट के विषम परिस्थिति तथा समय में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने बैठक में संपूर्ण टीम को प्रगति के लिए बधाई दी। गौरतलब है कि माह फरवरी में प्रदेश के नैक से मूल्यांकन हेतु अर्हता प्राप्त 170 शासकीय महाविद्यालयों में से 16 महाविद्यालयों द्वारा आई.आई.क्यू.ए.

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से शिव भक्तों को मिली सौगात

Image
  *देवड़ा मंदिर तक जाने का नया पक्का मार्ग तैयार* *भगवान झाडेश्र्वर में आस्था रखने वाले लाखों लोगों के लिए अब सुगम होगा राह* *विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन खुद हैं भगवान झाडेश्र्वर के भक्त* जगदलपुर । टिकरीपदर से देवड़ा तक पक्की सड़क के निर्माण से यहां स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों की राह आसान हुई है । यहां धनपुंजी से तिरिया जाने वाले मार्ग में टिकरीपदर से देवड़ा तक लोक निर्माण विभाग द्वारा 4 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से साढे़ चार किलोमीटर पक्की सड़क पुल-पुलिया सहित बनाई गई है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 21 जून को आयोजित वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त सड़क मार्ग का लोकार्पण किया गया है* *उल्लेखीय है कि छत्तीसगढ़ और ओड़ीसा की सीमा पर बसे देवड़ा में घने वनों के बीच शिव का मंदिर है, जिसे झाड़ेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। यहां मंदिर में स्वयं उपजित शिवलिंग है, जिसके दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के भक्त भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं* *क्षेत्र के नागरिकों सहित शिव भक्तों ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया*

सीखने की कोई उम्र नहीं होती

Image
  रायपुर । जीवन सीखने की सतत प्रक्रिया है, हमें अंतिम साँस तक सीखते रहने का प्रयास करना चाहिए. जीवन में कुछ नया सीखने के लिए उत्साह और जोश होना चाहिए. सीखने की इस प्रक्रिया में उम्र रुकावट के रूप में नहीं आनी चाहिए. बढती उम्र के साथ धीमी गति से सीखने की प्रक्रिया के मिथक को हमारे मैट्स विश्वविद्यालय के लॉ के विद्यार्थियों ने तोडा है. जिनके नाम हैं श्री उदय तिवारी, श्री हरिचरण द्विवेदी और ओमप्रकाश उपाध्याय. इन सभी के उम्र 65 साल से ज्यादा हैं. इन्होने साल 2018-21 बैच में लॉ मैट्स लॉ स्कूल में लॉ की पढाई की. जब बैच का परिणाम घोषित किया गया तो उन्हें कक्षा में प्रावीण्य सूची में देखना आश्चर्यजनक था. मैट्स यूनिवर्सिटी के श्री अर्नोल्ड विल्फ्रेड हाफमैन,  सेप्टूजेनेरियन का भी विशेष उल्लेख करना होगा, जिन्होंने विश्वविद्यालय में मास्टर्स इन लॉ प्रोग्राम में प्रवेश लेने की इच्छा जताई. इससे सिद्ध होता है कि ज्ञान प्राप्ति की कोई आयु सीमा नहीं होती. बताते चलें उपरोक्त विद्यार्थी उच्चपदों में सक्रिय सेवाएँ देते हुए अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं. भारतीय कानून प्रणाली को समझने और जरुरतमंदो को क़ानूनी सल

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने मेजबान जापान को 5-3 से हराया

Image
  टोक्यो।  भारतीय हाकी टीम का टोक्यो ओलंपिक में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। आज भारत की पुरुष हॉकी टीम ने मेजबान जापान को 5-3 से हराकर पदक की ओर अपना एक कदम और बढ़ा लिया। भारत के लिए सिमरनजीत शमशेर व नीलकांत  ने 1-1 व गुरजंत सिंह ने 2 गोल किए।  

शासकीय और निजी स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं 2 अगस्त से संचालित होंगी

Image
  छठवीं, सातवीं, नौंवीं और ग्यारहवीं की कक्षाएं संचालित नहीं होंगी  रायपुर ।  राज्य शासन के आदेशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी शासकीय और निजी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सोमवार 2 अगस्त से संचालित होना प्रारंभ हो जाएगा। इसी प्रकार कक्षा 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं को छोड़कर शेष सभी कक्षाएं अर्थात् कक्षा पहली से लेकर 5वीं और 8वीं की कक्षाएं भी 2 अगस्त से संचालित होंगी। यह सभी कक्षाएं उन जिलों में प्रारंभ की जा रही है, जहां कोरोना पॉजिटिविटी दर पिछले 7 दिनों में एक प्रतिशत तक हो।     राज्य शासन के निर्णय अनुसार सभी प्रायमरी स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर 5वीं तक तथा मीडिल स्कूल में कक्षा 8वीं के संचालन के पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत और स्कूल की पालन समिति की अनुशंसा आवश्यक होगी। शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद और स्कूल की पालन समितियों की अनुशंसा जरूरी है। हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं संचालित करने के लिए ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों सहित पालन समिति की अनुशंसा की आवश्यकता नहीं होगी।     

विधानसभा मानसून सत्र :बेमेतरा में स्कूल फर्नीचर खरीद गड़बड़ी की होगी जांच, DEO हटाए गए, पाटन में एक से ज्यादा अंग्रेजी स्कूल खुलने और धान उठाव को लेकर हंगामा

Image
  रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र के 5वें दिन की कार्यवाही जारी है। इस दौरान बेमेतरा में फर्नीचर खरीद में गड़बड़ी का भी मुद्दा उठा। कांग्रेस विधायक आशीष छाबड़ा ने ही स्कूलाें के लिए फर्नीचर खरीदी में गड़बड़ी की ओर सरकार का ध्यान खींचा। उन्होंने कहा, जिले में बड़े पैमाने पर अनियमितता की गई है। विपक्ष का साथ मिला तो स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बेमेतरा के जिला शिक्षा अधिकारी को हटाने और मामले की जांच कराने की घोषणा कर दी। वहीं DEO को संयुक्त संचालक कार्यालय, दुर्ग से अटैच किया जाएगा। स्वामी आत्मानंद स्कूलों पर हंगामा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश में खुल रहे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलाें की संख्या, मान्यता और सेटअप के बारे में सवाल पूछा। जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रदेश भर में 171 स्कूलों के संचालन शुरू होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया, प्रत्येक ब्लॉक में ऐसा एक स्कूल खोला जा रहा है। इसमें नियुक्ति और प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। डॉ. रमन सिंह ने कहा, दुर्ग के पाटन क्षेत्र में एक से अधिक स्कूल कैसे खुल गए ह

12वीं CBSE बोर्ड का रिजल्ट जारी :अब तक का हाइएस्ट रिजल्ट

Image
  नई दिल्ली । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट  cbseresults.nic.in   के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल परीक्षा में कुल 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। यह अब तक का हाइएस्ट पासिंग परसेंट रहा। वहीं, 6149 (0.47) स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है। 0.54% से आगे रहीं लड़कियां परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया। इस बार के रिजल्ट में लड़कियां लड़कों से 0.54% से आगे रहीं। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 99.67 जबकि लड़कों का पर्सेंटेज 99.13 रहा। 12वीं के नतीजों में लगातार 6वीं बार लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है। वहीं, ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 100 फीसदी रहा।

छात्रों को मिली राहत, सरकार ने स्कूलों की फीस में 15% कटौती करने का निर्णय लिया

Image
मुंबई ।  महाराष्ट्र सरकार ने मौजूदा शैक्षणिक वर्ष के लिए स्कूलों की फीस में 15 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है। राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने  संवाददाताओं से कहा, “महाराष्ट्र कैबिनेट ने मौजूदा शैक्षणिक वर्ष के लिए आज स्कूलों की फीस में 15 प्रतिशत की कमी करने का फैसला किया। इस फैसले से संबंधित विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।'' महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला राजस्थान सरकार की तर्ज पर लिया है। मंत्री ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र बोर्ड सहित विभिन्न शिक्षा बोर्डों से संबद्ध स्कूलों ने पहले ही राज्य सरकार को सूचित किया है कि वे फीस में कमी के संबंध में नियमों का पालन करेंगे। सरकार के इस आदेश में माता-पिता और स्कूल प्रबंधन के बीच किसी भी विवाद से बचने के लिए विभिन्न मुद्दों को शामिल किया जाएगा। '' गौरतलब है कि लंबे समय से अभिभावक स्कूलों की फीस में कटौती करने की मांग कर रहे थे।

पाँच भारतीय भाषाओं में इंजीनियरिंग की पढ़ाई

Image
  नई दिल्ली ।  देश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब 5 भारतीय भाषाओं में भी होगी, गुरुवार को नई शिक्षा नीति को लागू हुए एक साल पूरा होने के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह जानकारी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि देश के 8 राज्यों में 11 इंजीनियरिंग कॉलेज अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी, तमिल, तेलगू, मराठी और बंगाली में शुरू करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, "शिक्षा के विषय में पूज्य बाबू महात्मा गांधी कहा करते थे कि राष्ट्रीय शिक्षा को सच्चे अर्थों में राष्ट्रीय होने के लिए राष्ट्रीय परिस्थितियों को रिफ्लेक्ट करना चाहिए। बाबू के इसी दूरदर्शी विचार को पूरा करने के लिए स्थानीय भाषाओं में शिक्षा का विचार नई शिक्षा नीति में रखा गया है।" नई शिक्षा नीति पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बताया, अब उच्च शिक्षा में स्थानीय भाषा मीडियम ऑफ इंस्ट्रक्शन का विकल्प हो गया है, 8 राज्यों के 14 इंजीनियरिंग कॉलेज 5 भारतीय भाषाओं यानि इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू करने जा रहे हैं। इंजीनियरिंग के कोर्स का 11 भारतीय भाषाओं में ट्रांस्लेशन के लिए टूल भी तैयार किया जा च

छत्तीसगढ़ विधानसभा में चंदूलाल चन्द्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग (अधिग्रहण) विधेयक 2021 ध्वनिमत से पारित

Image
  जनहित और विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया अधिग्रहण का निर्णय: श्री टी.एस. सिंहदेव यह अधिग्रहण हर लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोलने की मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप है दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में शासकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए पिछले ढाई सालों से चल रहा था प्रयास रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज छत्तीसगढ़ चंदूलाल चन्द्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग (अधिग्रहण) विधेयक  2021  ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने सदन में विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार जनहित में इस चिकित्सा महाविद्यालय के अधिग्रहण का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि दुर्ग में शासकीय मेडिकल कॉलेज खोलना राज्य सरकार की प्राथमिकता में रहा है। श्री सिंहदेव ने कहा कि नई राज्य सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में एक-एक मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव पर सहमति देते हुए इसके लिए प्रयास करने को कहा था। दो वर्ष पहले केन्द्र सरकार द्वारा पूरे देश में  75  मेडिकल कॉलेज खोलने क

मेडिकल कोर्स में OBC को 27% और EWS को 10 फीसदी आरक्षण, हजारों छात्रों को मिलेगा लाभ, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

Image
   नई दिल्ली । देश की मेडिकल शिक्षा को लेकर सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है. जिसके तहत वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल/ डेंटल कोर्स (एमबीबीएस / एमडी / एमएस / डिप्लोमा / बीडीएस / एमडीएस) के लिए अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) योजना के तहत ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण दिया जाएगा. फैसले के अनुसार, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 27 फीसदी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा. इससे करीब 5550 छात्र लाभान्वित होंगे. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा, ‘देश में मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में सरकार द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. ऑल इंडिया कोटे के तहत अंडरग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट, मेडिकल तथा डेंटल शिक्षा में OBC वर्ग के छात्रों को 27% व कमजोर आय वर्ग (EWS) के छात्रों को 10% आरक्षण दिया जाएगा . इस निर्णय से मेडिकल और डेंटल शिक्षा में प्रवेश के लिए OBC तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से आने वाले 5,550 छात्र लाभान्वित होंगे. देश में पिछड़े और कमजोर आय वर्ग के उत्थान के लिए

स्वतंत्रता की 75 वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चलाया जाएगा न्यू इंडिया @75 जागरूकता अभियान

Image
  छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के अभियान के लिए वर्चुअल बैठक में तय की गई रूपरेखा युवाओं और किशोरों को 3 चरणों में एड्स, टीबी और रक्तदान के संबंध में किया जाएगा जागरूक रायपुर 29 जुलाई 2021 भारत सरकार देश के स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ 2022 के उपलक्ष्य में विकास को जनआंदोलन से जोड़ते हुए नए भारत @75 की अवधारणा के साथ जन-जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही है। जागरूकता अभियान में सभी राज्यों के 75 स्कूलों और 75 कॉलेजों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही भारत सरकार के सभी विभाग और मंत्रालय भी जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसी तारतम्य में प्रथम चरण के जागरूकता अभियान की रूपरेखा तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। प्रथम चरण में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त से राज्य के 25 आरआरसी और विद्यालयों में केन्द्रीय स्वास्थ सचिव द्वारा एचआईवी, टीबी और रक्तदान जागरूकता गतिविधयों का शुभारंभ किया जाएगा। प्रथम चरण का यह अभियान 20 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। विजेता महाविद्यालयों और विद्यालयों को राज

जरूरतमंदों की मदद करके अत्यंत सुकून मिलता है : सुश्री उइके

Image
  राज्यपाल को उनके कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर राजभवन परिवार ने बधाई दी रायपुर । राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के 29 जुलाई को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बतौर दो साल पूर्ण होने के अवसर पर आज राजभवन परिवार ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल सुश्री उइके ने इस अवसर पर कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि उन्हें छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि मैंने पूरे भारत का भ्रमण किया है और यह महसूस किया कि छत्तीसगढ़ के लोग जैसे अत्यंत सहज और सरल लोग कहीं नहीं हैं। इन दो वर्षों के कार्यकाल को उन्होंने संतुष्टि भरा बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के दूरदराज इलाकों में भी यह संदेश गया है कि राजभवन के दरवाजे आम जनता के लिए भी खुले हैं। यहां आने वाले लोगों को न्याय की आस रहती है और मैं उन्हें हर संभव मदद करने का प्रयास करती हूं। उनकी सहायता करके मुझे अत्यधिक सुकून मिलता है।   राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता की बेहतरी के लिए शासन-प्रशासन के साथ समन्वय से कार्य करने को प्राथमिकता देती हूं, जिससे छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर हमेशा अग्रणी रहे। सुश्री उइके ने कहा कि राज्य में नक्सलवा