Posts

Showing posts from October, 2021

गैस की बढ़ती कीमत के बीच प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान

Image
  गोरखपुर । गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमत के बीच प्रियंका गांधी ने यूपी में बड़ा ऐलान किया है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महिलाओं को साल में तीन सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे. वहीं उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को सरकारी बस में मुफ्त यात्रा और आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं को कम से कम दस हजार रुपये का मानदेय देने की भी घोषणा की. गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने महंगाई को लेकर योगी और मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. वहीं रैली के बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि यूपी में महिलाओं को साल में तीन भरा हुआ गैस सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा. इसके अलावा घोषणा पत्र में कहा गया है कि नए सरकारी पदों में महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. यूपी में महिलाओं को फ्री बस सुविधा - प्रियंका गांधी ने महिलाओं को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महिलाएं यूपी की बसों में फ्री में यात्रा कर सकती हैं. उन्होंने साथ ही कहा है कि यूपी 75 वीरांगनाओं

स्कूलों में गांधी जी के प्रियभजनरघुपतिराघव ,वैष्णवजन गान के मुख्यमंत्री का निर्णय ऐतिहासिक -कांग्रेस

Image
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्कूलों में गांधी जी के प्रिय भजनों रघुपति राघव राजाराम और वैष्णव जन के नियमित गायन के मुख्यमंत्री के निर्णय को कांग्रेस ने ऐतिहासिक बताया है।प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से आने वाली पीढ़ी आध्यात्मिक रूप से बापू से और उनके आदर्शों से नजदीक से जुड़ पाएगी ।बच्चे बापू के सत्य अहिंसा और शांति और सद्भाव के गांधी जी मार्ग पर चलने को प्रेरित होंगे । आजादी के बाद देश के किसी भी राज्य के किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा अब तक किसी भी विषय पर लिए गए निर्णयों में से भूपेश बघेल का यह निर्णय सर्वश्रेष्ठ है ।        छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने और भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि उनकी सरकार गांधी के बताए रास्तों और उनके आदर्शों पर चलेगी ।नरवा, गरवा घुरवा बाड़ी योजना के माध्यम से भूपेश सरकार ने ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ करने के साथ महिलाओं को आत्म निर्भर बनने का मार्ग खोला।गो धन न्याय योजना के माध्यम से गोबर जैसी वस्तु से लोगो की कमाई का जरिया बनाना सही मायने म

अखण्ड भारत के निर्माण और राष्ट्रीय एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल का महत्वपूर्ण योगदान: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू

Image
  *राष्ट्रीय एकता दिवस पर गृह मंत्री ने सद्भावना परेड की ली सलामी* रायपुर । स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री एवं उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर चौथी बटालियन माना में आयोजित ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि अखण्ड भारत के निर्माण और राष्ट्रीय एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ-साथ भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। आज हम जिस विशाल और संगठित भारत को मूर्त रूप में देखते हैं, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की दृढ़ इच्छा शक्ति और उनके कुशल नेतृत्व के बिना पूरी नहीं हो पाती। सरदार पटेल ने देश के छोटे-छोटे राजवाड़ों, राजघरानों को भारत में सम्मिलित किया। श्री साहू ने कहा कि सरदार पटेल के दृढ़ इच्छा शक्ति एवं कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि देशी रियासतों का भी भारतीय संघ में विलय हुआ। वल्लभ भाई पटेल ने आजाद भारत को एक विशाल राष्ट्र बनाने में उल्लेखनीय कार्य किया है। मंत्री श्री साहू ने इस मौके पर सद्भा

भारत रत्न श्रीमती इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित फ़ोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ

Image
  राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ ली गयी जनसम्पर्क विभाग द्वारा साइंस कॉलेज परिसर स्थित ऑडिटोरियम में 31 अक्टूबर और एक नवम्बर को दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन रायपुर । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी की पुण्यतिथि और पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ आज साइंस कॉलेज मैदान स्थित ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, विधायकगण श्री सत्यनारायण शर्मा, श्रीमती अनिता शर्मा, डॉ. लक्ष्मी धु्रव, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त श्री दीपांशु काबरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।    जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित इस

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ,छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के प्रयासों से मिली जरुरतमंद बिमार को ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता

Image
  *प्रदेश के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता* जगदलपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ,छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण मिथिलेश स्वर्णकार के प्रयासों से शहर के मेटगुडा निवासी रेखा नायक पिता स्व. भगवान चंद्र नायक को गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के कारण इलाज हेतु प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के स्वच्छानुदान मद से ढाई लाख रुपए प्रदान की गई । विदित हो की शहर के मेटगुडा निवासी रेखा नायक पिता स्व भगवान चंद्र नायक जो की गंभीर बीमारी से पीड़ित होकर इलाज हेतु आर्थिक परेशानियों का सामना कर रही थी विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन,छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के माध्यम से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से आर्थिक सहायता प्रदान करने का निवेदन किया था जिसपर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने संवेदनशीलता के साथ ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है । इस अवसर पर रेखा नायक पिता स्व भगवान चंद्र नायक निवासी

स्कूलों में रघुपति राघव और वैष्णव जन का होगा नियमित गायन- बघेल

Image
  ०० राज्य के बच्चों में राष्ट्रीय एकता व समरसता की भावना को मजबूत करने के लिए शासन ने लिया निर्णय ०० महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रदधांजलि स्वरूप मुख्यमंत्री ने की घोषणा रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य के बच्चों को गांधीजी के विचारों से संस्कारित करने के लिए उनके दो प्रिय भजनों रघुपति राघव राजा राम और वैष्णव जन तो तेने कहिए जी.का नियमित गायन छत्तीसगढ़ के स्कूलों में किया जाएगा।  श्री बघेल ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी और पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व में महात्मा गांधी के मूल्यों की मौजूदगी सबसे बड़ी समानता रही। इन दोनों ही विभूतियों के जीवन को गांधी जी के ही विचारों ने गढ़ा था। इन विभूतियों की स्मृतियों से जुड़ी तारीख 31 अक्टूबर को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके प्रेरणा-पुरुष महात्मा गांधी के विचारों के माध्यम से से राज्य के बच्चों में सामाजिक एकता और समरसता की भावना को मजबूत किया जाएगा। पूरी दुनिया में बदलते हुए सामाजिक-राजनैतिक परिवेश में गांधी जी के

700 से ज्यादा महिलाओं ने ज़ुम्बा एवं योग करते हुए ब्रैस्ट कैंसर से जागरूक रहने का सन्देश दिया

Image
  रायपुर । एनएचएमएमआई नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की ओर से 31 अक्टूबर रविवार को स्तन कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया , जिसमे 700 से भी अधिक महिलाओं ने अति उत्साह के साथ भाग   लिया और स्तन कैंसर जागरूकता का संकल्प लिया। इस अभियान का मकसद महिलाओं में होने वाली स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है , अक्टूबर का माह स्तन कैंसर जागरूकता अभियान के तौर पर मनाया जाता है अतः इसी सन्दर्भ में एनएचएमएमआई हॉस्पिटल द्वारा विभिन्न स्थानों पर अलग अलग महिला संघठनो के साथ मिल कर जागरूकता अभियान कार्यक्रम किये गए। सुबह 6 बजे से पहले ही मरीन ड्राइव (तेलीबांधा रायपुर) में कॉलेज की छात्राये , महिला संघठन , डॉक्टर्स तथा अन्य छेत्र से जुडी महिलाये उपस्तिथि थी एनएचएमएमआई हॉस्पिटल की कैंसर विभाग के डॉक्टर्स , अस्पताल कर्मचारी , अन्य विभाग के प्रमुख एवं फैसिलिटी डायरेक्टर नवीन शर्मा की उपस्तिथि में आयोजन का सुभारम्भ किया गया। स्तन कैंसर जागरूकता अभियान का मुख्य आकर्षण   युवा जोश के साथ योग एवम ज़ुम्बा थे , जिसे ज्योति साहू और पंकज बेहरा ने कराया , 700 से ज्यादा महिलाओं ने ज़ुम्बा एवं योग करते हुए

कांग्रेस ने सरदार पटेल, इंदिरा गांधी का पुण्य स्मरण किया

Image
  रायपुर/31 अक्टूबर 2021। देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर दोनों नेताओं का पुण्य स्मरण करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि सरदार पटेल और स्व. इंदिरा गांधी दोनों ने देश की एकता और अखंडता के लिये पूरा जीवन दे दिया। सरदार पटेल ने रजवाड़ों के बंटे भारत को एककर अखंड भारत का निर्माण किया। इंदिरा जी ने बैंको के राष्ट्रीयकरण हरित क्रांति के माध्यम से देश को संपन्न बनाने में योगदान दिया। पंडित जवाहर लाल नेहरू के द्वारा रखे गये आधुनिक भारत की नींव पर इंदिरा गांधी ने मजबूत भारत का निर्माण किया। इस अवसर पर मंत्री कवासी लखमा, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, वरिष्ठ नेता गिरीश देवांगन, राजेन्द्र तिवारी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अरूण सिंघानिया, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महे

बस्तर जिला मूर्तीकार चित्रकार संघ के रंगोली कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव एवं महापौर

Image
रायपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन एवं महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने शहर के दंतेश्वरी मंदिर के सामने बस्तर जिला मूर्तीकार चित्रकार संघ के रंगोली कार्यक्रम में शामिल हुए तथा संघ के द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के संदेश को दर्शाते हुए रंगोली बनाया गया है जिसकी नेता द्वय ने भूरी भूरी प्रशंसा की इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं महापौर श्रीमती सफीरा साहू से बस्तर जिला मूर्तीकार चित्रकार संघ के अध्यक्ष प्रहलाद राजपूत सचिव बलदेव नागे एवं सदस्य रमेश राव, सुनील नाग,रघु सारथी, रमेश पात्रो ,मेघनाथ सुनानी एवं शेख बाहुद्दीन ने स्थानीय मूर्तीकारों चित्रकारों को प्राथमिकता देते हुए कार्य देने का अनुरोध किया जिसपर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगर निगम की महापौर श्रीमती सफीरा साहू को नगर निगम क्षेत्र में होने वाले कार्यों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की बात कही । *इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर श्रीमती सफीरा साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव यश

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्य तिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर किया नमन

Image
  रायपुर,  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि और देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके चित्र पर   श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने आजीवन गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रयास किया और देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपनी राजनीतिक दूरदर्शिता और कुशलतापूर्वक नेतृत्व से वैश्विक पटल पर भारत को प्रतिष्ठापूर्ण स्थान दिलाया। उनके हरित क्रांति कार्यक्रम की सफलता ने देश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया। श्रीमती इंदिरा गांधी बचपन से ही देश के स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रहीं । बांग्लादेश का उदय, भारत का परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनना उनकी प्रमुख उपलब्धियां थी।       मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी अग्रणी भूमिका रही। उन्होंने देश के एकीकर

सभी के प्यार और सहयोग से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव ने अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप लिया: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Image
  आदि संस्कृति, आदि दर्शन है- इसके बिना अस्तित्व अधूरा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का रंगा-रंग समापन नृत्य की दोनों विधाओं में झारखण्ड के नर्तक दल रहे विजेता मुख्यमंत्री ने किसान पंजीयन की तिथि को 10 नवम्बर तक बढ़ाने और राज्य में एक दिसम्बर से धान खरीदी की घोषणा की रायपुर ।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के रंगा-रंग समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि - आदिवासी संस्कृति, आदि दर्शन है। इसको आत्मसात करना होगा। इसको साथ लेकर आगे बढ़ना होगा। इसके बिना हमारा अस्तित्व पूरा नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया है, परन्तु यह आयोजन आप सबके प्यार और सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप ले लिया है। गीत-संगीत, नृत्य, वाद्य और वादन के जरिए एक नया समाज आकार लेता दिखाई पड़ रहा है। यह वह समाज है जो हाशिए पर रहा है। मुख्यमंत्री ने इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से भागीदार रहे सभी लोगों का धन्यवाद और आभार जताया।

मैट्स ने मनाया दीप-दान पर्व

Image
  रायपुर । पॉच दिवसीय दीपोत्सव की श्रृंखला में, मैट्स स्कूल ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी ने दीप-दान पर्व का आयोजन किया। इसी तारतम्य में विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञानेश श्रीवास्तव सहित समस्त स्टॉफ तथा लगभग पचास छात्रों का दल, देवेन्द्र नगर स्थित कुष्ठ रोगी बस्ती मे जाकर वॅहा के निवासियों के साथ पर्व का आयोजन किया। दीप-दान के माध्यम से दिया, तेल, बाती, व मिठाई आदि का वितरण कर हर्षोउलास के साथ दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। उक्त सामाजिक कार्य हेतु मैट्स वि.वि. के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, डायरेक्टर जनरल श्री प्रियेश पगारिया, कुलपती प्रो. डॉ. के. पी. यादव तथा कुलसचिव श्री गोकुलानंद पण्डा ने समस्त छात्र-छात्राओं तथा प्राघ्यापकगण को हार्दिक बधाई एवॅ शुभकामनाएं प्रेषित की।

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात कर लघु वनोपज के बकाया भुगतान का अनुरोध किया

Image
*वित्तीय वर्ष 2020-21 में खरीदे गए लगभग 87 लाख रुपए के वनोपज में से 37 लाख का नहीं हुआ है भुगतान* *स्व सहायता समूहों को करना पड़ रहा है आर्थिक परेशानियों का सामना* रायपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने प्रदेश के माननीय वन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात कर लघु वनोपज खरीदी के बकाया भुगतान का अनुरोध करते हुए प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति एवं स्व सहायता समूहों की आर्थिक परेशानियों से अवगत कराया । राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव में शामिल होने राजधानी रायपुर पहुंचे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने प्रदेश के माननीय वन मंत्री मोहम्मद अकबर जी से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपकर जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कुरंदी के माध्यम से स्व सहायता समूहों के माध्यम से लघु वनोपज खरीदी गई वनोपज जैसे इमली, बहेड़ा, गिलोय आदि के बकाया भुगतान हेतु अनुरोध किया । विदित हो की जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के कुरंदी प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति द्वारा 25 स्व सहायता समूहों के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का दो दिवसीय दौरा

Image
  रायपुर/30 अक्टूबर 2021। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 31 अक्टूबर रविवार को सुबह 10.30 बजे पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शनीय इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर स्थानीय इंदिरा गांधी चौक स्थित प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 10.45 बजे कालीबाड़ी चौक स्थित रविंद्र मंच रायपुर में प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेंगे। सुबह 11.00 बजे राजीव भवन रायपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11.30 बजे राजीव भवन रायपुर में प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 1 नवंबर सोमवार को सुबह 10.45 बजे राजीव भवन रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। सुबह 11.00 बजे शंकर नगर चौक रायपुर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे।

बृजमोहन अग्रवाल की धमकी अलोकतांत्रिक अदालत का भी अपमान- कांग्रेस

Image
  रायपुर/30 अक्टूबर 2021। भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल द्वारा कवर्धा में दंगाई नेताओं को छोड़ने के लिये दी गयी धमकी कि यदि दंगा के आरोपी नेता नहीं छूटे तो ईंट से ईंट बजा देंगे को कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने अलोकतांत्रिक और न्यायायलय की अवमानना बताया है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को कवर्धा में अशांति फैलाने और सांप्रदायिक दंगा भड़काने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा उन्हें अदालत के सामने प्रस्तुत किया गया जहां अदालत ने इन भाजपा नेताओं के अपराधा की गंभीरता को देखते हुये अदालत ने उन्हें न्यायालयीन रिमांड पर भेजा है। बृजमोहन अग्रवाल 15 साल तक प्रदेश में मंत्री रहे है इतना कानूनी ज्ञान उन्हें भी है कि दंगाई भाजपा नेताओं को अदालत ही जमानत पर रिहा कर सकती है, फिर भी वे ईंट से ईंट बजाने की धमकी किसे दे रहे है? भाजपा नेता इस भाषा से अदालत को धमकाने का प्रयास कर रहे है जो सवर्धा निंदनीय है। भाजपा न संविधान पर आस्था रखती है न सामाजिक मर्यादाओं का उसे ध्यान है एक तरफ भाजपा के नेता प्रदेश की गंगा जमुनी फिजां को खराब करने सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का काम करते है। दूसरी

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र

Image
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के किसानों के पंजीयन की तारीख 15 नवंबर तक बढ़ाने की मांग की है। श्री कौशिक ने कहा कि फिलहाल पंजीयन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर तक पंजीयन नहीं हो पाने के कारण लाखों किसान अपना धान बेचने से वंचित रह जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने मुख्यमंत्री बघेल को लिखे पत्र में कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ धोखाधड़ी करते हुए एक तो धान खरीदी एक माह विलंब से करा रहे हैं, वहीं लाखों किसानों का पंजीयन अब तक नहीं हो पाया है जबकि 30 अक्टूबर पंजीयन की आखिरी तारीख थी। श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के पंजीयन आदि की फिक्र करने के बजाय नृत्य महोत्सव में मशगूल हैं और प्रदेश के लाखों किसानों का पंजीयन नहीं हो सका है। इससे वे किसान जिनका पंजीयन नहीं हुआ है अपने उपज का धान सरकारी समर्थन मूल्य पर बेचने से वंचित रह जाएंगे। अतः प्रदेश सरकार किसानों की पंजीयन की तारीख बढ़ाकर 15 नवंबर तक किसानों को पंजीयन कराने का अवसर प्रदान करे।

सुशील सन्नी अग्रवाल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित

Image
  रायपुर/30 अक्टूबर 2021। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला के साथ किये गये अभद्र व्यवहार के कारण प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल को पार्टी संगठन की धारा-6(ग) के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से तत्काल निलंबित कर दिया है।

अब तो किसानों की आत्महत्या मान सरकार, दे 50-50 लाख मुआवजा : भाजपा

Image
* 0 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने किसानों की आत्महत्या के मामले में छत्तीसगढ़ के पांचवें स्थान पर पहुंचने के बाद भी अपराध ग्लानिबोध नहीं होने पर प्रदेश सरकार को कोसा* रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने किसानों की आत्महत्या के मामले में छत्तीसगढ़ के पांचवें स्थान पर पहुंचने के बाद भी प्रदेश सरकार और कांग्रेस नेताओं को ग्लानिबोध नहीं होने पर हैरत जताई है। श्री साय ने कहा कि किसानों के नाम पर सियासत करने वाली कांग्रेस की प्रदेश सरकार की बदनीयती ने कदम-कदम पर किसानों को हलाकान किया और कुनीतियों ने किसानों को आत्महत्या के लिए विवश किया। भाजपा अध्यक्ष श्री साय ने एनसीआरबी के इस संबंध में जारी ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अब तो यह मान ले कि प्रदेश में 550 किसानों ने आत्महत्या की है। भाजपा इन किसानों को 50-50 लाख रुपए की मुआवजे की मांग प्रदेश सरकार से करती है और यदि किसानों के साथ इसमें प्रदेश सरकार ने कोई छलावा किया तो भाजपा किसानों को साथ लेकर सड़क पर उतरने के लिए संकल्पित है। श्री साय ने कहा कि उत्तरप्रदेश में वोटों की फसल काटने के लिए छत्तीसगढ़ के

शर्मा गुड़ाखू हादसा-10-10 लाख मुआवजा,बेटियों की शादी और पढ़ाई का खर्च उठाने के साथ,एक सदस्य को नौकरी

Image
  रायपुर। सदर बाजार स्थित शर्मा गुड़ाखू की फैक्ट्री में कल दोपहर को हुए अचानक एक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई थी,जैसे ही जानकारी हुई प्रबंधन ने तत्काल में इन तीनों को हास्पिटल ले जाकर उपचार करवाते हुए बचाने का भरसक प्रयास किया,लेकिन बचाया नहीं जा सका। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पूरा प्रबंधन मृतक सदस्यों के परिजनों के साथ एक परिवार की सदस्य की तरह खड़े रहे। जांच की प्रक्रिया में सभी जानकारी देने के साथ सहयोग किया। मृतक सदस्यों के परिजनों ने भी शर्मा गुड़ाखू प्रबंधन पर पूरा विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हे काम के दौरान किसी प्रकार की कभी परेशानी नहीं हुई।  शर्मा गुड़ाखू के संचालक सुनील शर्मा ने बताया कि हमने हमेशा ही पूरे ग्रुप के कर्मचारियों को एक परिवार की तरह माना है। इस अचानक हुए हादसे को लेकर हमें भी बहुत दुख हैं। जहां तक गुड़ाखू निर्माण के दौरान किसी प्रकार चूक का प्रश्न है सवाल ही नहीं उठता। सुरक्षा के समुचित व्यवस्था है। लेकिन घटना घटित हुई है यह हम भी स्वीकार रहे हैं। इलाज के दौरान इन सदस्यों की मौत हुई है। इस मामले में प्रबंधन ने मृतक के एक सदस्य को नौकरी और 10-10

आज इन राशियों पर बनी रहेगी शनि कृपा

Image
  मेष:  सितारा दोपहर तक प्रापर्टी के कामों को संवारने तथा इज्जत-मान बढ़ाने वाला, मगर बाद में हर फ्रंट पर आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा। वृष:  अपने कामों को निपटाने के लिए दोपहर तक जो भागदौड़ करेंगे, उसका फेवरेवल नतीजा मिलेगा, मगर बाद में समय कामयाबी वाला बनेगा। मिथुन:  सितारा दोपहर तक कामकाजी कामों को संवारने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, फिर बाद में समय हर फ्रंट पर बेहतरी करने वाला। कर्क:  जो लोग अपना खुद का बिजनैस करते हैं, उन्हें अपनी कामकाजी मेहनत तथा भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे। सिंह:  सितारा दोपहर तक ढीला, किसी न किसी मुश्किल को जागृत रख सकता है, मगर बाद में कामकाजी फ्रंट पर स्थिति सुधरेगी। कन्या:  सितारा दोपहर तक व्यापार- कारोबार के काम बेहतर बनाने वाला, मगर बाद में अपने आपको पंगों, झमेलों से बचाकर रखें। तुला:  सितारा दोपहर तक कोशिशों, प्रोग्रामों को आगे बढ़ाने तथा इज्जत-मान देने वाला, मगर बाद में अर्थ दशा सुधरी रहेगी। वृश्चिक:  सुदृढ़ सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, आपकी प्रोग्रामिंग भी आगे बढ़ेगी, मगर स्वभाव में क्रोध रहेगा। धनु:  सि

धर्म को धर्म से लड़ाकर आग लगाकर भाजपा अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाहती है-कांग्रेस

Image
  कवर्धा की अशांति के पीछे भाजपा का ही हाथ विष्णुदेव साय मिले दंगा के आरोपी से रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के कवर्धा यात्रा पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का कवर्धा जाना और जेल में बंद दंगा के आरोपी से मिलना। कांग्रेस के आरोप को प्रमाणित करता है कि कवर्धा में अशांति फैलाने के पीछे भाजपा का ही है। भाजपा जिस राज्य में सत्ता में नहीं होती है वहां धर्म से धर्म को लड़ा कर संप्रदायिकता का आग फैला कर अपनी राजनीतिक रोटी को सेकना चाहती। विष्णु देव साय कवर्धा में जाकर जेल में बंद दंगा के आरोपी से मिलने का स्पष्ट सन्देश है कि दंगा फसाद और सांप्रदायिकता फैलाने वालों के साथ भाजपा खड़ी है। प्रदेश भाजपाध्यक्ष को कवर्धा में अशांति फैलाने के पीछे भाजपा और संघ कार्यकर्ताओ का हाथ होने के लिए कवर्धा और प्रदेश की जनता से माफी मांगनी थी लेकिन उन्होंने माफी नही मांग कर साबित किया कि वहाँ के नेताओ ने जो किया वह भाजपा का एजेंडा था। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि

मरकाम शीशे के घर में रहकर दूसरों के घरों पर पत्थर फेंकने की बचकानी राजनीतिक समझ का प्रदर्शन न करें और अपनी प्रदेश सरकार के कर्मों की परवाह करें : भाजपा

Image
  रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने अपने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की प्रतिक्रिया को कोरा सियासी प्रलाप बताया है। श्री कश्यप ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय को बचकानी सलाह देने के बजााय अपनी पार्टी और प्रदेश सरकार को उसके वादे याद दिलाने और उन पर पूरी ईमानदारी से काम करके प्रदेश की जनता को राहत पहुँचाने के लिए ज़वाबदेह बनाने में अपनी ऊर्जा लगाएँ। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि एक तो प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर निकम्मी साबित हो चली है, अब कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार सत्तालोलुपता का शर्मनाक प्रदर्शन कर रही है। सत्ता में आने के लिए किए गए वादों को पूरा करने के बजाय कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ केवल छलावा ही किया है और अपना पूरा वक़्त सिर्फ़ केंद्र सरकार को बेबात कोसने और बदलापुर की राजनीति में जाया किया है। श्री कश्यप ने मरकाम को सलाह दी है कि प्रदेश सरकार की ठकुरसुहाती प्रवृत्ति से

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : आदिम जाति विकास विभाग की प्रदर्शनी में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा की जीवनशैली का जीवंत प्रदर्शन

Image
  रायपुर। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव स्थल पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग की प्रदर्शनी में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा की जीवनशैली का जीवंत प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी के माध्यम से बैगा जनजाति की जीवनशैली के साथ ही उनके सामाजिक-आर्थिक पहलुओं को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। प्रवेश द्वार पर सर्वप्रथम देवगुड़ी (सरई पेड़, महुआ पेड़) नागा बैगा-नागा बैगीन प्रदर्शित किया गया है। यहां बैगा जनजाति द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाली जड़ी-बूटियां और पारंपरिक खाद्य सामग्री को भी प्रदर्शित किया गया है।  प्रदर्शनी में बैगा जनजाति के विवाह मण्डप (मड़वा) मछली पकड़ने के लिए जाली व वस्त्र आभूषण के अलावा तुरा, दफड़ा, बांसुरी, टिडकी आदि वाद्य यंत्रों, पारंपरिक गोदना, चौपाल का जीवंत प्रदर्शन लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। प्रदर्शनी देखने वालों को यहां चावल कूटने की पारंपरिक ढेंकी, बैगा आवास की झलक देखने को मिल रही है।  प्रदर्शनी में आदिवासी बालक आश्रम, दलदली जिला कबरीधाम का आकर्षक मॉडल प्रदर्शित किया गया है। आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रकाशित जनजाति साहित्य का प्रदर्

राज्यपाल से छिन्दवाड़ा के लोक नर्तक दल ने भेंट की

Image
  रायपुर,   राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले से आए आदिवासी लोक नर्तकों के दल ने आज यहां भेंट की। इस दल ने गत दिवस साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी थी। राज्यपाल ने उन्हें इसके लिए बधाई दी और दल को स्वेच्छा अनुदान मद से प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की। प्रतिनिधिमण्डल में श्री हरिराम विश्वकर्मा, श्री विजय कुमार बंदेवार सहित जय मानस लोक नृत्य दल के अन्य सदस्य शामिल थे। 

विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से मुलाकात कर दी शहर विकास की जानकारी

Image
*सौजन्य मुलाकात कर दी दिपावली की अग्रिम शुभकामनाएं* *नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया जी ने दिया आश्वासन शहर विकास के लिए नहीं होने दी जाएगी राशि की कमी* रायपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग के मंत्री माननीय शिव डहरिया जी से मुलाकात की एवं उन्हें शहर में चल रही परियोजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी इस कड़ी में उन्होंने शहर के ऐतिहासिक दलपत सागर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए इतवारी बाजार में मल्टी लेवल पार्किंग एवं शापिंग कांप्लेक्स,प्रगति पथ,अमृत मिशन,शहर के सौंदर्यीकरण, मार्गों के चौड़ीकरण एवं डिवाइडर और लाइट लगाने,गंगामुंडा तालाब सौंदर्यीकरण,बस स्टैंड कांप्लेक्स,सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, एवं शहर के विभिन्न वार्डों में पुल पुलिया निर्माण नाली निर्माण कार्य एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी दी इस अवसर पर माननीय मंत्री शिव डहरिया जी ने आश्वासन दिया की जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्य के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्य

छत्तीसगढ़ के विकास में अपने योगदान को बताती जेएसपीएल द्वारा प्रस्तुत झलकियाँ

Image
  सिर्फ स्टील और ऊर्जा उत्पादन ही नहीं बल्कि लोक उत्थान हेतु किए प्रयासों की भी झलक  नवीन जिन्दल के नेतृत्व में “आत्मनिर्भर भारत” की गाथा लिख रही है कंपनी रायपुर .  छत्तीसगढ़ राज्य गठन की 21वीं वर्षगांठ पर यहां साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ और ‘राज्योत्सव-2021’ के अवसर पर श्री नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) की झांकियां प्रदेश के विकास में अपने योगदान की कहानी सुना रही है। यहां लगाए गए जेएसपीएल के पंडाल में झलक मिलती है कि यह कंपनी सिर्फ स्टील और ऊर्जा का उत्पादन नहीं कर रही है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और अन्य उपक्रमों के माध्यम से लोगों के उत्थान के लिए भी प्रयासरत है और “आत्मनिर्भर भारत” की गाथा लिख रही है। दुर्दांत कोविड  हर वर्ष की तरह आयोजित राज्योत्सव में इस बार का रंग कुछ अलग है। इस बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव – छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में 7 देश, 27 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेशों के 1000 से अधिक नर्तक शामिल हुए हैं इसलिए माहौल में उमंग और उत्साह है। इस रंगारंग वातावरण में जेएसपीएल का

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव: ’दूसरे दिन का आगाज, उत्तराखंड की झींझीहन्ना लोकनृत्य के साथ’

Image
  ’आदिवासियों के रंग बिरंगे पहनावें को देख दर्शक हुए अभिभूत’ ’पारम्परिक त्योहार, अनुष्ठान, फसल कटाई एवं अन्य पारम्परिक विधाओं पर आधारित प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के नृत्यदलों ने दी आकर्षक प्रस्तुति’ ’लोक कलाकारों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियों को लोगों ने सराहा’ रायपुर । राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में आज दूसरे दिन सुबह 9 बजें से पारम्परिक त्यौहार, अनुष्ठान, फसल कटाई एवं अन्य पारम्परिक विधाओं पर आधारित लोकनृत्य प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इस श्रेणी के प्रतियोगिता की शुरुआत उत्तराखंड के झींझीहन्ना लोक नृत्य के साथ हुआ। यह पारंपरिक नृत्य थारू समुदाय के लोगों द्वारा किया जाता है। नई फसल आ जाने के उपलक्ष्य में क्वांर-भादो के महीने में गांव के प्रत्येक घर-घर जाकर महिलाओं द्वारा यह नृत्य किया जाता है। झींझी नृत्य में घडे सिर पर रख कर प्रत्येक घर से आटे व चावल का दान लेते हुए और सभी घरों में झींझी खेलने के बाद उस आटे व चावल को इकट्ठा कर झींझी को एक दैवीय रूप मानकर उसे सभी महिलायें विसर्जन करने के लिए नदी में जाती है और उसे विसर्जन कर उस आटे व चावल का पकवान बना कर सभी लोग खात

​​​​​​​नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने बलौदाजार में किया साढ़े 6 करोड़ के विकास कार्यां का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

Image
  बलौदाबाजार के विकास के लिए 3 करोड़ देने की घोषणा मरार पटेल समाज एवं पेंशनर्स समाज के भवन निर्माण के लिए 10-10 लाख की स्वीकृति मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हो रहा सर्वांगीण विकास: डॉ. डहरिया रायपुर । नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने बलौदाबाजार शहर के विकास के लिए 3 करोड़ रूपये देने की घोषणा की है। डॉ. डहरिया ने बलौदाबाजार में लगभग साढ़े 6 करोड़ रूपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन करने के बाद आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए यह घोषणा की है। उन्होंने बलौदाबाजार में मरार पटेल समाज के सामुदायिक भवन और पेंशनर्स समाज के भवन निर्माण के लिए 10-10 लाख रूपये देने का ऐलान भी किया है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने की। विशेष अतिथि के रूप में राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा, विधायक प्रमोद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश कुमार वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल, जिला अध्यक्ष श्री हितेन्द्र ठाकुर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुमन वर्मा उपस्थित थ

भाजपा राजनीति प्रेरित बात कर रही 1 दिसंबर धान खरीदी की आदर्श तारीख-कांग्रेस

Image
  कांग्रेस ने दिया भाजपा के प्रेस कांफ्रेंस का जवाब रायपुर/28 अक्टूबर 2021। भाजपा के धान खरीदी पर की गई प्रेस कांफ्रेंस पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा राजनीति प्रेरित और झूठी बात कर रही। मुख्यमंत्री द्वारा घोषित धान खरीदी की तिथि 1 दिसंबर धान खरीदी की  आदर्श तिथि है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष देर से वर्षा हुई। धान की फसल अब पक रही है। अभी तक 95 प्रतिशत से अधिक धान खेतो में पड़ा है उसकी कटाई नहीं हुई है। कटाई के बाद खलिहानों में धान की मिसाई होगी, तब धान बिक्री के लिए किसान लाएंगे, इसलिए धान खरीदी की शुरुआत की आदर्श तारीख 1 दिसम्बर है। भारतीय जनता पार्टी का यह आरोप कम खरीदी करने की नीयत से तारीख बिलम्ब से घोषित कर रही झूठा और राजनीति से प्रेरित है। पिछले साल भी धान खरीदी 1 दिसम्बर से ही शुरू हुई थी और राज्य बनने के बाद कि सबसे ज्यादा रिकार्ड 92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी। 15 सालों तक भाजपा ने कभी इतना धान नही खरीदा था। इस वर्ष भी सरकार ने एक करोड़ पांच लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है जो भाजपा के पंद्रह सालों में की गई औसत 50 लाख मी