Posts

Showing posts from December, 2021

मदिरा तस्करी और मदिरा में मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें - लखमा

Image
  00 आबकारी मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अधिकारियों की बैठक ली रायपुर। वाणिज्यिक कर (आबकारी) मंत्री श्री कवासी लखमा ने राज्य के समस्त आबकारी अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। बैठक में श्री लखमा ने अधिकारियों को प्रदेश के देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों में मदिरा के निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा विक्रय को नियंत्रित करने, दूसरे राज्यों से अवैध रूप से छत्तीसगढ़ में मदिरा तस्करी कर विक्रय करने वालों एवं मदिरा में मिलावट करने वालों के साथ कोचियों पर भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सचिव सह आयुक्त आबकारी श्री निरंजन दास ने बैठक में सभी जिला अधिकारियों को कहा कि वे अवैध मदिरा पर नियंत्रण स्थापित करते हुए स्थानीय स्तर पर कच्ची एवं जहरीली मदिरा का निर्माण एवं विक्रय न हो इसके विरूद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाएं। साथ ही आबकारी राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए मदिरा के विक्रय एवं उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु निर्देशित किया। अन्य प्रान्तों से छत्तीसगढ़ में होने वाली मदिरा तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए आबकारी जांच चौकियों में कड़ी निगरानी के निर्दे

एक और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के घर आईटी का छापा

Image
  कन्नौज। उत्तरप्रदेश के कन्नौज में एक और इत्र व्यापारी के घर शुक्रवार को इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। व्यापारी का नाम पुष्पराज जैन पम्पी है। वो समाजवादी पार्टी से एमएलसी भी हैं। उन्होंने 2022 के लिए 22 फूलों से बना समाजवादी इत्र लॉन्च किया था। छापा अभी जारी है। पुष्पराज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और पार्टी के बड़े फाइनेंसर बताए जाते हैं। पीयूष जैन के यहां छापेमारी के बाद से ही पम्पी चर्चा में थे। उनका घर भी पीयूष जैन के घर से कुछ ही दूरी पर है। वह लगातार मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इसके अलावा एक और इत्र कारोबारी मलिक मियां के ठिकानों पर भी कन्नौज में छापेमारी चल रही है।पिछली बार भी विभाग पुष्पराज के ठिकानों पर छापा मारने की तैयारी में था। टीम को क्क की तलाश थी। अखिलेश यादव आज कन्नौज के दौरे पर जाएंगे। उन्हें यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करनी है। बताया जा रहा है कि यहां पुष्पराज को भी आना था। माना जा रहा है कि कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश करीबियों के ठिकानों पर पड़ रहे छापों पर भी बयान देंगे।पम्पी जैन के नजदीकियों ने बताया कि जिस दिन कानपुर में पीयूष जैन के यहां छापा पड़ा था। उ

बूथ कमेटी कांग्रेस की अंतिम इकाई यदि इसे मजबूत कर लिया तो हम हर चुनाव जीत सकते हैं - रेखचंद जैन

Image
*श्रीमती प्रियंका गांधी जी के मुहिम " लड़की हूं लड़ सकती हूं "के पक्ष में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भरी हुंकार* रायपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) एवं प्रयागराज दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त केंद्रीय पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने आज दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के नैनी के वार्ड क्रमांक 11 जहांगीराबाद में 13 बूथ कमेटियों की बैठक लेकर बूथ कमेटियों को मजबूत करने एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी के संदेश को घर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव तथा प्रयागराज दक्षिण विधानसभा चुनाव के पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने कहा की बूथ कमेटी हमारी अंतिम इकाई है और यदि हमने बूथ कमेटियों को मजबूत कर लिया तो हम हर चुनाव जीत सकते हैं हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने जो संघर्ष उत्तर प्रदेश में किया है उसे उसे घर घर तक पहुंचने की जरूरत है यदि हमने उनके प्रतिज्ञापत्र की सभी बातों को लोगों तक पहुंचाने में कामयाब हो जाते हैं तो हम इन चुनावों को बड़ी

कालीचरण 2 दिन की पुलिस रिमांड पर

Image
  रायपुर। महात्मा गांधी पर अपशब्द कहने के मामले में गिरफ्तार कालीचरण को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इससे पहले उन्हे रायपुर कोर्ट में पेश किया गया करीब एक घंटे तक कोर्ट में बहस चली। इसके बाद रिमांड में भेजने का आदेश दिया गया। आज ही उन्हे खजुराहों के पास से गिरफ्तार लाया गया था। 

128 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प शुक्रवार को

Image
  रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 31 दिसम्बर शुक्रवार को एक्सटेंशन काउंटर, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स राखी, दुकान क्रमांक 07, सेक्टर 25, नवा रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक अलर्ट एस.जी.एस. लिमिटेड, रायपुर द्वारा आठवीं से स्नातक/स्नातकोत्तर उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती मार्केटिंग मैनेजर, सिक्यूरिटी गार्ड, असिस्टेंट सुपरवाईजर एवं एजेंट के कुल 128 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 7 हजार से 12 हजार प्रतिमाह के वेतनमान दिया जाएगा। उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर उपस्थित हो सकते है। आवेदक सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक रोजगार कार्यालय, रायपुर में संपर्क कर सकते हैं।

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने पुराने बस स्टैंड में शराब दुकान खोलने के विरुद्ध लिखा कलेक्टर बस्तर को पत्र

Image
*जनभावनाओं के अनुरूप शराब दुकान खोलने के निर्णय को वापस लिया जाए - रेखचंद जैन* रायपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने कलेक्टर बस्तर को पत्र लिखकर कहा की शहर के पुराने बस स्टैंड में प्रीमियम शराब दुकान खोलने का निर्णय अव्यवहारिक है तथा यह जनभावनाओं के अनुरूप नहीं है प्रीमियम शराब दुकान को शहर के हृदय स्थल में खोलना उचित नहीं होगा अतः यह निर्णय उचित नहीं है और इस निर्णय को तत्काल वापस लिया जाए । उन्होंने कहा की हमारी सरकार जनता के निर्णय और जनादेश पर कार्य करती है यदि शहर की जनता शहर के मध्य में शराब दुकान खोलने के विरुद्ध है तो वे भी इस निर्णय के विरुद्ध है तथा मांग करते हैं की इस निर्णय को वापस लिया जाए ।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान को अगले पाँच वर्षों के लिए जारी रखने की मांग

Image
  श्री बघेल ने कहा नक्सल उन्मूलन में तैनात केन्द्रीय सुरक्षा बलों पर किये 15 हजार करोड़ के व्यय की प्रतिपूर्ति हो कोल उत्खनन पर छत्तीसगढ़ के हिस्से की 4,140 करोड़ की राशि शीघ्र देने का किया आग्रह बजट पूर्व बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के आर्थिक मुद्दे पर रखे कई प्रस्ताव केंद्रीय करों में छत्तीसगढ़ के हिस्से की लंबित राशि शीघ्र लौटाने का अनुरोध पेट्रोल एवं डीजल पर केंद्रीय उत्पाद कर में कटौती के स्थान पर केंद्र द्वारा अधिरोपित उपकरों में कमी की जाए जिससे राज्यों को राजस्व हानि न हो छत्तीसगढ़ से वर्ष 2021-22 में कम से कम 23 लाख मीटरिक टन उसना चावल  एफसीआई द्वारा केंद्रीय पुल में लेने का लक्ष्य दिया जाए राज्य  में उपलब्ध अतिशेष धान से ऐथेनॉल उत्पादन हेतु शीघ्र अनुमति दी जाए अमरकंटक में संचालित केन्द्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय का एक कैंपस बस्तर की जनजातियों के विशेष अध्ययन हेतु छत्तीसगढ़ में खोला जाए नैक का क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में खोला जाए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वित्त पोषण अनुपात 90ः10 निर्धारित किया जाए रायपुर में इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल प्रारंभ करने के लिए आगा

श्रीराम प्रभात फेरी का प्रथम वार्षिक महोत्सव 2 जनवरी को

Image
भव्य  शोभा यात्रा निकाला जाएगा   मुंगेली । श्रीराम प्रभात फेरी परिवार का प्रथम वार्षिक महोत्सव जनाया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम प्रभात फेरी परिवार द्वारा हर मंगलवर हनुमान चालीसा पाठ किया जाता है वा प्रत्येक दिन सुबह 5 बजे नगर के विभिन्न वार्डों में श्री राम जी का भजन कीर्तन किया जाता है जिसका प्रथम वार्षिक महोत्सव 2 जनवरी को मनाया जाएगा जिसमें शोभा यात्रा निकाला जाएगा सुबह 11 बजे से दाऊपारा महामाया मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात रेस्ट हाउस से मेन रोड गोल बाजार होते हुए झांकी के साथ बी. आर. साव स्कूल मैदान में सभा कार्यक्रम संपन्न होगी तथा जिन गांव में हरि कीर्तन हनुमान चालीसा पाठ प्रारंभ कर चुके उन सभी 108 गांव को सम्मान किया जाएगा जिसमें नगर सहित पूरे आसपास गांव को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील किए हैं ।

विधायक धर्मजीत सिंह से मिलने पहुंचे मंत्री सिंहदेव

Image
   रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह के निवास स्थान पहुंचे, धर्मजीत सिंह  बायपास सर्जरी के बाद इन दिनों स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। सिंहदेव ने उनका कुशलक्षेम जानने के पश्चात जल्द ही स्वास्थ्य लाभ की कामना की। शिष्टाचार भेंट के दौरान परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।  

बीएसएफ के महानिदेशक पंकज सिंह और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने नक्सल विरोधी अभियान पर की चर्चा

Image
  रायपुर। बीएसएफ के महानिदेशक श्री पंकज सिंह ने आज यहां पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ श्री अशोक जुनेजा से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर बस्तर क्षेत्रांतर्गत जिला कांकेर, नारायणपुर एवं कोण्डागांव में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु नक्सल विरोधी अभियान के संचालक, क्षेत्र में सुरक्षित माहौल निर्मित कर आम जनता का विश्वास अर्जन तथा सुरक्षा प्रदान कर विकास कार्यों को गति प्रदान करने संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उक्त भ्रमण एवं चर्चा के दौरान बीएसएफ एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

भूपेश बघेल अब यह न कह दें कि मोदी जी ने तिरपाल नहीं दिया, इसलिए धान भीग गया - भाजपा

Image
*0 मुख्यमंत्री को हम जगाते रहे, वे नींद में यूपी के ख्वाब देखते रहे, अब बहानेबाजी दिखा रहे हैं- विष्णुदेव साय* *0 बेमौसम बारिश तो एक बहाना है, सरकार का निकम्मापन असल  वजह है* *0 किसानों से भीगा धान खरीदें या कीमत के बराबर मुआवजा दें* *0 खाद्य मंत्री भगत को फौरन बर्खास्त किया जाय* रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बरसात में किसानों की बिना बिका और खरीदा जा चुका अरबों रुपये का धान बर्बाद हो जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जब भाजपा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धान की सुरक्षा के लिए जगा रही थी तब वे नींद में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के सपने देख रहे थे। अपने राज्य के किसान और उसके धान को भगवान भरोसे छोड़ कर यूपी में मगन भूपेश बघेल अब धान की बर्बादी का दोष मौसम पर डालकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं।   प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि बेमौसम बरसात तो एक बहाना है। धान की बर्बादी की असल वजह भूपेश बघेल और उनकी सरकार का निकम्मापन, टालमटोल, झूठ और बहानेबाजी ही है। भूपेश बघेल फुल कॉन्फिडेंस के साथ झूठ बोलने में माहिर हैं।   प्रदेश भाजपा अध्यक्

कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह : मुख्य सचिव

Image
  रायपुर 29 दिसम्बर 2021 मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 के अवसर पर प्रदेश स्तर पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न समारोह की रूप रेखा निर्धारण के संबंध में बैठक हुई। मुख्य सचिव श्री जैन ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष रूप से कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। आयोजन के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए सभी निर्देशों का पालन और उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 का आयोजन पूरे राज्य में गरिमापूर्ण तरीके से किया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन पुलिस परेड ग्राउण्ड, रायपुर में सुबह नौ बजे से निर्धारित किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के आमंत्रण पत्र का प्रारूप, अतिथियों का निर्धारण, जिला स्तर तथा तहसील स्तर पर कार्यक्रमों का निर्धारण सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद पुलिस एवं

असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों और घरों को हुई क्षति का करेें त्वरित आंकलन : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Image
  मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश : संग्रहण केन्द्रों में धान को बचाने के लिए कैप कव्हर लगाए जाएं: जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए सभी जिलों में बढ़ाई जाए कोविड टेस्टिंग किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने अस्पतालों में सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं      रायपुर, 29 दिसंबर 2021 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों और घरों को हुई क्षति का त्वरित आंकलन करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रभावित लोगों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध करायी जाए। श्री बघेल ने जिला कलेक्टरों को वर्षा और ओला वृष्टि से संग्रहण केन्द्रों में रखे धान को बचाने के लिए केप कव्हर लगाने और पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।      मुख्यमंत्री ने ओमिक्रान और कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जिला कलेक्टरों को सभी ऐहतियाती उपाय अपनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने तथा अस्पतालों में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभ

CM से मिले छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारी, आज से स्कूलों में बच्चों को पढ़ाएंगे

Image
  हड़ताल वापस लेने की घोषणा रायपुर ।  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों से स्कूली बच्चों के अध्ययन-अध्यापन का नुकसान न होने देने की समझाइश दी। मुख्यमंत्री की समझाइश पर फेडरेशन के पदाधिकारियों ने सहर्ष हड़ताल वापस लेने और 29 दिसंबर से स्कूलों में अध्यापन कार्य करने की घोषणा की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष श्री मनीष मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सी.डी. भट्ट एवं श्री सिराज बख्त, सचिव श्री सुखनंदन यादव, प्रवक्ता श्री बसंत कौशिक एवं श्री राजकुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी मांग को लेकर बीते 18 दिनों से हड़ताल पर था। 

रायपुर, बिलासपुर सहित अधिकांश जिलों में तेज बरसात के साथ ओले भी गिरे, 30 तक ऐसे ही मौसम का अंदेशा

Image
  रायपुर । चक्रवाती हवाओं ने  मौसम बदल दिया है। आज रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव, कोरिया, कवर्धा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बेमेतरा सहित अधिकांश जिलों में बरसात हुई। रायपुर, कवर्धा, बेमेतरा में तो ओले गिरे हैं। इस बरसात की वजह से दिन के तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। प्रदेश के कोरिया, बिलासपुर जैसे कुछ हिस्सों में दोपहर बाद गरज-चमक के साथ बरसात शुरू हो गई थी। शाम होते-होते सरगुजा, बिलासपुर और रायपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में बरसात होने लगी। इस बीच दुर्ग संभाग के जिलों में बरसात के साथ ओले गिरे। रायपुर में शाम को हवा तेज हो गई। करीब 8 बजे से यहां बरसात होने लगी। इसके साथ ओले भी गिरे। गरज-चमक के साथ बरसात देर रात तक होती रही। इस दौरान कई निचले इलाकों में पानी भर गया। ठंडी हवाओं की वजह से रात अधिक ठंडी महसूस होने लगी है। बुधवार को ऐसा रहेगा मौसम मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 29 दिसंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे गिरने की संभावना है। ओले भी गिर सकते हैं। ओलावृष्टि का क्षेत्र मुख्य रूप से प्रदेश का उत्तरी भाग ह

राम काज किन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम हनुमान जी का मूल मंत्र यह था, छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा बिना विश्राम नहीं यह हमारा भी संकल्प

Image
  मुख्यमंत्री ग्राम पतोरा में हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल  रायपुर । राम काज किन्हें बिनु, मोहि कहां विश्राम, हनुमान जी भगवान श्री राम की सेवा को अपना परम कर्तव्य मानते हैं हमें छत्तीसगढ़ की जनता ने छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का मौका दिया है छत्तीसगढ़ के नागरिकों की सेवा करना उनके दुख दर्द दूर करना हमारा पहला कर्तव्य है और  इसे पूरा करने हम संकल्पबढ़ होकर कार्य कर रहे हैं। दुर्ग जिले के ग्राम पतोरा में हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में यह बात कही। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हनुमान जी ऐसे आराध्य हैं जिनकी हर गांव में मंदिर है पूजा होती है। वह बल, ज्ञान और भक्ति की त्रिवेणी है उन्होंने अपने अतुलित बल से लंका दहन किया, अहिरावण की भुजा उखाड़ दी। अपने सामर्थ्य को उन्होंने लोक उद्देश्य के लिए लगाया। भक्ति का उनका समर्पण भी अद्भुत है। उन्होंने अपना ह्रदय चीरकर राम के प्रति अपने समर्पण दिखाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीराम के प्रति ऐसी निष्ठा बहुत दुर्लभ होती है। अंतिम वक्त में भी जिनकी जिह्वा में

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने प्रख्यात बाल कलाकार सहदेव दिरदो के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

Image
  *मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के अधिक्षक से दूरभाष पर चर्चा कर समुचित इलाज हेतु निर्देश दिए* रायपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने बचपन का प्यार फेम बाल कलाकार सहदेव दिरदो के सड़क दुर्घटना में घायल होने पर उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधिक्षक से दूरभाष पर चर्चा कर समुचित इलाज हेतु व्यवस्था करने के निर्देश दिए । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की सहदेव दिरदो ने बस्तर और सुकमा का नाम पूरे देश में किया है हमारी संवेदनशील सरकार उनके इलाज में कोई कमी नहीं होने देगी मैं बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं ।

श्री नीलकंठ सेवा संस्थान एवं धर्म संसद आयोजक समिति प्रमुख ने की कालीचरण के बयान की निंदा

Image
  रायपुर। संत कालीचरण के द्वारा महात्मा गांधी पर दिए गए विवादित बयान के बाद श्री नीलकंठ सेवा संस्थान के प्रमुख एवं धर्म संसद 2021 छग के आयोजक नीलकंठ त्रिपाठी आज मीडिया के सामने आए और स्पष्ट किया वे भी इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं,पुलिस थाने में अपना बयान और शिकायत भी वे दर्ज करा चुके हैं। आयोजन समिति कहीं से भी दोषी इसलिए नहीं है क्योकि पहले ही संतों को बताया दिया था कि उन्हें किस विषय पर बोलना है।  टिकरापारा थाने में अपना बयान दर्ज कराने के बाद प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए आयोजक नीलकंठ त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हमारे देश के महापुरुष एवं पूज्नीय है, उनके खिलाफ धर्म संसद के मंच से कालीचरण के द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करना अशोभनीय है इसकी हम कड़ी निंदा करते है। आयोजन समिति ने पूर्व में ही संतों को अवगत करा दिया था कि धर्म संसद के मंच से केवल सनातन धर्म के विषयों पर चर्चाएं हो किसी भी प्रकार की राजनीतिक विषयों पर नहीं। किसी धर्म के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणी मंच से नहीं की जाएगी, केवल सनातन धर्म क्या है, सनातन धर्म का विस्तार कैसे किया जाए एवं समस्त सन

धरना प्रदर्शन: सहायक शिक्षकों द्वारा अपनी एक सूत्री मांग को लेकर 18वें दिन भी धरना जारी

Image
रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि सहायक शिक्षक विगत  लगभ 25 वर्षो से एक ही पद पर कार्यरत है।  ना ही सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नति देतनमान , ना हीं किसी प्रकार का उचतर वेतनमान मिला है। व्याख्याता एवं शिक्षक के वेतनमान में समानूपातिक अंतर है जबकि शिक्षक और सहायक शिक्षक के वेतन में ज्यादा अंतर है जो कि नियूक्ति के समय समानुपातिक था।  माननीय शिक्षा मंत्री ने 12 मार्च को सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को स्वीकार किया था और जल्द दूर करने की बात कही थी। 4 सितंबर 2021 को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को स्वीकार करके एक नियत समय 80 दिन के लिए कमेटी बनाई गई थी लेकिन अज तक 3 महीना बीत जाने के बाद भी कमेटी द्वार रिपोर्ट सरकार को नहीं सॉपी गई और हमारी वेतन विसंगति दूर करने में कोई पहल नहीं की गई। इन्हीं मांगो को लेकर सहायक शिक्षकों का धरना प्रदर्शन 18 वें दिन भी जारी है। फेडरेशन की महिला प्रांतीय अध्यक्ष प्रेमलता शर्मा ने बताया कि दो बार फेडरेशन के प्रतिनिधियों की सचिव स्तरीय मीटिंग हुई है किंतु अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला। आगा

पुलिस महानिदेशक ने ली स्टेट लेवल कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक

Image
  रायपुर। पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा की अध्यक्षता में आज यहां पुलिस मुख्यालय में स्टेट लेवल कोऑर्डिनेशन कमेटी सुरक्षा एवं विकास कार्यों से संबधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।  पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा की अध्यक्षता में आज यहां पुलिस मुख्यालय में स्टेट लेवल कोऑर्डिनेशन कमेटी ( एसएलसीसी ) की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सीआरपीएफ , बीएसएफ , आईटीबीपी, एसएसबी, आईबी समेत विभिन्न केन्द्रीय बलों के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए। जिसमें ऑपरेशनल, सुरक्षा एवं विकास कार्यों से संबधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोसरिया राउत यादव महासभा द्वारा आयोजित गीता जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए...

Image
  रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में जिला कोसरिया राउत यादव महासभा द्वारा आयोजित गीता जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल का सम्मेलन में पहुंचने पर कोसरिया राउत यादव समाज द्वारा खुमरी पहना कर जोशीला स्वागत किया गया। सम्मलेन में गुण्डरदेही विधायक व संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा सहित समाज के पदाधिकारीगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।   

मुख्यमंत्री ने किसान सम्मेलन में किसानों को किया सम्मानित

Image
  रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले के डौंडीलोहरा विकासखंड के गोडमर्रा में आयोजित किसान सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया। उन्होंने डौंडीलोहारा विकासखंड के श्री धंसू राम और श्री चन्द्र कुमार को गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर बिक्री के लिये सम्मानित किया। श्री धंसू राम ने खपराभाट गौठान में गोबर बेचकर 1 लाख 63 हजार 858 रूपये तथा श्री चंद्रकुमार ने पीपरखार ना गौठान में गोबर बेचकर 1 लाख 21 हजार 490 रूपये की कमाई की। सम्मेलन में पीपरखार ना गौठान के गोधन महिला स्वसहायता समूह तथा टटेंगा गौठान के गायत्री  महिला स्व सहायता समूह को जैविक खाद निर्माण निर्माण के लिए सम्मानित किया गया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत धान के बदले अन्य फसल लेने वाले भेड़ी ग्राम के किसान श्री डामन लाल और श्री हीरा लाल तथा पिनकापार के किसान श्री श्यामलाल और श्री संजीव चौधरी को सम्मानित किया गया। श्री डामन लाल और श्री हीरा लाल धान के बदले 0.50 हेक्टेयर में केला तथा श्री श्यामलाल और श्री संजीव चौधरी 0.40 हेक्टेयर में सुगंधित धान की फसल ले रहे हैं।

मैट्स यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी यूएई में सीखेंगे उद्यमी बनने की रचनात्मक तकनीक

Image
  मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर और स्कॉयलाइन यूनिवर्सिटी, यूएई के बीच एमओयू रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर के मैनेजमेंट स्टडी के अंतर्गत अध्ययनरत बीबीए और एमबीए के विद्यार्थियों को अब यूएई में उद्यमी बनने की रचनात्मक तकनीक सीखने का अवसर प्राप्त होगा। मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर और स्कॉयलाइन यूनिवर्सिटी, यूएई के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ है। फेकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दोनों संस्थानों के छात्र एवं शिक्षक एक-दूसरे के यहां जाकर अध्ययन एवं अध्यापन करेंगे। मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने बताया कि मैनेजमेंट स्टडी के विद्यार्थी ग्लोबल इमर्शन प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे हैं। यह एक सप्ताह का शैक्षणिक भ्रमण होगा जिसमें विद्यार्थियों को उद्यमिता, व्यवसाय योजना, व्यवसाय के विकास के लिए डिजिटल परिवर्तन तकनीक के साथ  ही विभिन्न नवीन और रचनात्मक तकनीक का प्रशिक्षण प्राप्त करने के अवसर प्राप्त  होंगे। विद्यार्थियों को यूएई की संस्कृति और परंपरा को सीखने का भी अवसर प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत भारत और यूएई की संस्कृति का आदान-प्रदान होगा। इस शैक्षणिक भ्रमण में शारजाह ट

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का दल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए रवाना

Image
रायपुर । उत्तर प्रदेश चुनावों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षकों का दल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हुआ जिसमें वरिष्ठ विधायक संत कुमार नेताम, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, विधायक इंद्रशाह मंडावी , विधायक भुवनेश्वर बघेल, वरिष्ठ नेता कन्हैया अग्रवाल, अवधेश कुमार झा,जेठूराम मरकाम रायपुर एयरपोर्ट से रवाना हुए ।

संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से मृत वरिष्ठ अधिवक्ता के परिजनों को मिली दो लाख की आर्थिक सहायता

Image
रायपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन के प्रयासों से किडनी के गंभीर रोग से पीड़ित मृत वरिष्ठ अधिवक्ता स्व अनवर खान पिता स्व सुभान खान निवासी पथरागुडा की पत्नी श्रीमती नजमा बानो को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद के दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया । विदित हो की स्व अनवर खान पिता स्व सुभान खान किडनी के गंभीर रोग से पीड़ित थे तथा आर्थिक अभाव में अपना इलाज कराने में असमर्थ थे इसलिए उन्होंने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करने का निवेदन किया था जिस पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने संवेदनशीलता से दो लाख रुपए प्रदान करने की अनुशंसा की थी पर इसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई परिवार के भरण-पोषण एवं आर्थिक परेशानियों को देखते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की अनुशंसा पर उनकी पत्नी श्रीमती नजमा बानो को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया इस अवसर पर स्व अनवर खान की पत्नी नजमा बानो ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री

ओमिक्रॉन वैरिएंट के अब 687 मरीज, सावधानी जरूरी....

Image
    नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने खतरनाक रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 135 मामले दर्ज हुए हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 687 हो गई। सोमवार को गोवा और मणिपुर में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी। ओमिक्रॉन अब तक 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया है।  गोवा में ब्रिटेन से लौटा 8 साल का लड़का ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि यह लड़का 17 दिसंबर को ब्रिटेन से गोवा के लिए रवाना हुआ था। वहीं, मणिपुर में 48 साल का एक व्यक्ति ओमिक्रॉन संक्रमित मिला है। यह शख्स कुछ दिनों पहले ही तंजानिया से इम्फाल लौटा है। दिल्ली में सोमवार को ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 63 नए केस मिले, जो कि देश की किसी भी राज्य में एक दिन में मिले नए ओमिक्रॉन मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 165 हो गई है।

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दिव्यांग बुजुर्ग को बैटरी चालित ट्राय साइकिल प्रदान की

Image
रायपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने शहर के मदर टेरेसा वार्ड निवासी बुजुर्ग दाऊद जान पिता जोहान जान उम्र 70 वर्ष को बैटरी चलित ट्राइ साइकिल प्रदान की विदित हो की दिव्यांग बुजुर्ग 80% से अधिक दिव्यांग है जिससे की उन्हें अपने दैनिक जीवन जीने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था जिसे देखते हुए उन्होंने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन से मुलाकात कर बैटरी चालित ट्राय साइकिल प्रदान करने का अनुरोध किया था जिसपर संवेदनशील विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने समाज एवं कल्याण विभाग से ट्राय साइकिल मंगवाकर तत्काल प्रदान किया । इस अवसर पर दिव्यांग बुजुर्ग दाऊद जान पिता जोहान जान उम्र 70 वर्ष निवासी मदर टेरेसा वार्ड ने बैटरी चलित साइकिल मिलने पर प्रदेश के यशस्वी एवं संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू ब्लाक अध्यक्ष कैलाश नाग पार्षद विक्रम सिंह डांगी , कमलेश पाठक, एवं शुभम यदु का आभार व्यक्त करते हुए कहा की प्रदेश के संवेदनशील कांग्रेस सरकार की संवेदनशीलता स

राज्य में धान खरीदी का आंकड़ा 49.43 लाख मीटरिक टन से पार

Image
  प्रदेश में 13 लाख से अधिक किसानों ने बेचा धान धान खरीदी के एवज में किसानों को 8451.43 करोड़ रूपए जारी रायपुर, 27 दिसंबर 2021 छत्तीसगढ़ राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए एक दिसम्बर से शुरू हुए धान खरीदी के बीते 27 दिनों में आज शाम साढ़े 6 बजे तक 13 लाख 453 किसानों से 49 लाख 43 हजार 781 मीटरिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई है। किसानों से 2484 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है। धान खरीदी के एवज में इन किसानों को 8451.43 करोड़ रूपए बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत मार्कफेड द्वारा जारी कर दिया गया है।  गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव भी तेजी से हो रहा है। अब तक 18 लाख 09 हजार 611 मीटरिक टन का डीओ जारी कर दिया गया है। उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स द्वारा 14,16,176 मीटरिक धान का उठाव कर लिया गया है।  धान खरीदी के 27वें दिन भी राजनांदगांव जिला, प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के मामले में पहले स्थान पर है। राजनांदगांव जिले में 4,56,684 मीटरिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। जांजगीर-चांपा ज

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

Image
  100 और 800 मीटर दौड़ में बस्तर संभाग के खिलाड़ियों का दबदबा बॉलीवाल बालिका 14 वर्ष के वर्ग में बिलासपुर संभाग और बालक वर्ग में बस्तर संभाग विजेता  रायपुर । आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयांे की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय क्रीडा, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में पांच संभागों के 24 जिलों के कुल 1413 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। आज बालक और बालिका वर्ग की 100 मीटर, 800 मीटर दौड़ में बस्तर संभाग के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बॉलीवाल बालिका 14 वर्ष के वर्ग में बिलासपुर संभाग और बालक वर्ग में बस्तर संभाग विजेता रहे।  क्रीडा प्रतियोगिता में आज 100 मीटर दौड़ बालक 14 वर्ष आयु वर्ग में बस्तर संभाग के श्री सुखदेव ने प्रथम, बिलासपुर संभाग अनिल कुमार श्याम ने द्वितीय और सरगुजा संभाग के प्रियंश लकड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालक आयु वर्ग 19 में बस्तर संभाग के श्री गुडी दिलीप ने प्रथम, सरगुजा संभाग के तेजपाल ने द्वितीय और बिलासपुर संभाग के धीरज कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया है। बालिका आयु वर्ग

मुख्यमंत्री ने ‘‘कहत कबीर’’ पुस्तक का किया विमोचन

Image
  रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में सन्त कबीर के दोहों पर केंद्रित पुस्तक ‘‘कहत कबीर’’ का विमोचन किया। कबीर विकास संचार अध्ययन केन्द्र, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में पहली बार सन्त कबीर के 24 लोकप्रिय दोहों को कार्टून के माध्यम से व्यक्त किया गया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस पुस्तक में किए गए अभिनव प्रयोग की सराहना करते हुए कहा कि सन्त कबीर के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में यह प्रयास सार्थक साबित होगा। उन्होंने पुस्तक के प्रकाशन पर कबीर शोध संस्थान के अध्यक्ष श्री कुणाल शुक्ला सहित उपस्थित सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कार्टूनिस्ट श्री त्रयम्बक शर्मा, श्री अभिषेक प्रताप सिंह, श्री राकेश दासवानी और श्री मोहम्मद फिरोज उपस्थित थे। श्री कुणाल शुक्ला ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस पुस्तक में संत कबीर के 24 दोहों पर आधारित 24 व्यंग चित्र हैं, जो अनूठे हैं। नई पीढ़ी को कबीर के दोहों को समझने में यह पुस्तक सहयोगी साबित होगी। 

रमन सिंह और भाजपा को छोड़कर शराबबंदी के लिए गठित तीनों कमेटी शराबबंदी के लिए काम कर रही है- धनंजय सिंह ठाकुर

Image
  रायपुर/27 दिसंबर 2021। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार एक मजबूत और प्रभावी सफल शराबबंदी के पक्षधर हैं इसीलिए सर्वसम्मति से सबके सहमति और सहयोग से शराबबंदी को लागू करने की बात करते हैं। रमन सिंह और भाजपा को छोड़ कर राज्य सरकार के द्वारा शराबबंदी के लिए गठित राजनीतिक, सामाजिक, प्रशासनिक कमेटियां शराबबंदी के लिए जोर शोर से काम कर रही है। सफल शराबबंदी के लिए छोटे से छोटे विषयों पर गंभीरता से चर्चा कर रही है, प्लान कर रही है। सामाजिक कमेटी की बैठक के बाद समाज के प्रमुखों ने नोटबंदी की तरह शराबबंदी करने के खिलाफ थे। शराबबंदी के लिए जन जागरूकता अभियान के साथ क्रमबद्ध तरीके से शराब बंदी लागू करने का सुझाव दिए हैं ताकि शराबबंदी के बाद किसी भी प्रकार से जनहानि ना हो। डॉ. रमन सिंह को बताना चाहिए सरकार के द्वारा शराबबंदी के लिये गठित राजनीतिक कमेटी में वे स्वयं एवं भाजपा के विधायक शामिल क्यों नहीं हुये? इससे भाजपा की शराब को लेकर दो मुंही नीति स

क्या शराबबंदी के लिए सोनिया, राहुल, प्रियंका की सहमति चाहिए? - डॉ रमन सिंह

Image
*बघेल खुद शराब बेच रहे और मां बहनों को गृहकलह का रास्ता दिखा रहे हैं- भाजपा*  रायपुर।  भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राज्य में शराबबंदी के वादे पर अमल करने में भूपेश बघेल सरकार की टालमटोली पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि तीन साल बीत गए मगर मुख्यमंत्री बघेल अब भी यही कह रहे हैं कि एकदम से शराबबंदी नहीं करेंगे, सबकी सहमति से शराबबंदी होगी। क्या सबकी सहमति का उनका आशय सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की सहमति से है? वरना किसकी सहमति की प्रतीक्षा है। तीन साल पहले गंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी की कसम खाई गई थी। अब तक तो छत्तीसगढ़ ही क्या पूरे विश्व में बसे छत्तीसगढ़ी समाज की राय ली जा सकती थी। एक सवाल यह भी है कि क्या शराबबंदी के लिए हाथ में गंगाजल लेने के पहले किसकी सहमति मांगी गई थी जो इस तरह का वादा किया था। यदि भूपेश बघेल यह सोचते हैं कि हर मामले में दिल्ली दरबार के हुक्म का इंतजार करना है तो छत्तीसगढ़ में वे बाकी बचे दो साल में भी शराबबंदी लागू नहीं कर सकते। जो कांग्रेस बिहार में लागू शराबबंदी हटाने पर विचार करने का चुनावी वादा

संत कबीर के विचारों का छत्तीसगढ़ में गहरा प्रभाव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Image
  मुख्यमंत्री शामिल हुए ग्राम देवपुर में आयोजित संत कबीर सत्संग मेला में  मेला क्षेत्र सौंदर्यीकरण, कबीर आश्रम विकास के लिए 20 लाख रूपए व जैतखाम निर्माण के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा  रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि संत कबीर के उत्कृष्ट विचारों का छत्तीसगढ़ में गहरा प्रभाव पड़ा है, जिसके सैकड़ों उदाहरण समाज में विद्यमान हैं। संत कबीर के ज्ञान का प्रकाश आज भी मानव समाज को आलोकित कर रहा है। वे न सिर्फ एक संत, कवि और प्रखर समाज सुधारक थे, बल्कि उससे भी आगे बढ़कर उन्होंने लोगों को जीवन जीने की शैली बताई। श्री बघेल आज धमतरी विकासखण्ड के डोंगेश्वर धाम (डोंगापथरा) देवपुर में आयोजित परख कबीर सत्संग मेला एवं युवोदय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।  मुख्यमंत्री ने यहां सत्संग भवन सह-ध्यान कक्ष और मनन वाटिका का भूमिपूजन करने के साथ ही सद्गुरू अभिलाष साहेब वाचनालय का लोकार्पण भी किया। उन्होंने मेला क्षेत्र के सौंदर्यीकरण की घोषणा के साथ ही संत कबीर आश्रम के विकास के लिए 20 लाख रुपए मंजूर करने और जिला पंचायत अध्यक्ष के आग्रह पर जैतखाम निर्माण के लिए सतनामी समाज को 10 लाख रुपए स्वीकृ

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दिव्यांग युवक को बैटरी चालित ट्राय साइकिल प्रदान की

Image
रायपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने शहर के पुराना गीदम नाका निवासी दिव्यांग युवक घनश्याम उपाध्याय पिता स्वर्गीय माता प्रसाद उपाध्याय उम्र 30 वर्ष को बैटरी चलित ट्राइ साइकिल प्रदान की । विदित हो की दिव्यांग युवक 80% से अधिक दिव्यांग है जिससे की उन्हें अपने दैनिक जीवन जीने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था जिसे देखते हुए उन्होंने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन से मुलाकात कर बैटरी चालित ट्राय साइकिल प्रदान करने का अनुरोध किया था जिसपर संवेदनशील विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने समाज एवं कल्याण विभाग से ट्राय साइकिल मंगवाकर तत्काल प्रदान किया । इस अवसर पर दिव्यांग युवक घनश्याम उपाध्याय पिता स्वर्गीय माता प्रसाद उपाध्याय उम्र 30 वर्ष निवासी राजेंद्र नगर वार्ड क्रमांक 21 पुराना गीदम नाका ने बैटरी चलित साइकिल मिलने पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की प्रदेश के संवेदनशील कांग्रेस सरकार की संवेदनशीलता से अब उसका जीवन सरल और आसान हो जाएगा उसे अपने दैनिक जीवन में कहीं भी आने-जाने में आसानी हो

सामुदायिक वन संसाधन अधिकार व पेशा कानून पर बैगा जनजाति का जिला स्तरीय सम्मेलन कांदावानी में आयोजित, आनंद सिंह बतौर मुख्यअतिथि आमंत्रित

Image
*उक्त आयोजन के समाप्ति के बाद आनंद सिंह ने बैगा आदिवासी भाई-बहनों को सामूहिक भोजन परोसा व अंत मे उनके साथ भोजन ग्रहण किया* रायपुर। ग्राम पंचायत कांदावानी के आश्रित ग्राम कान्हा खैरा में प्रेरक संस्था कबीरधाम के तत्वधान में ग्राम ढपरहा, छीरपानी, महारानी टोला, ढेंगा टोला, धुरशी, पटपरहि, बाहपानी, भललिन दादर, रुख़मी दादर, बासाटोला, नवाटोला के बीहड़ जंगलों में रहने वाले बैगा जनजातियों के द्वारा अपनी जल जंगल जमीन की वनाधिकार व पेशा कानून के लिए विशाल जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवक श्री आनंद सिंह को क्षेत्रीय बैगा आदिवासी भाइयो द्वारा विशेष आमंत्रित कर बुलाया गया, साथ ही फूलबाई सोनी ग्राम पंचायत सरपंच नेऊर, कृष्णा परस्ते ग्राम पंचायत कुल्ही डोंगरी सरपंच व श्री राम प्रसाद माठले ग्राम पंचायत कांदावानी सरपंच व अन्य बैगा सामाजिक प्रमुखों के अध्यक्षता में समुदायिक वन संसाधन पर अपनी बात रखते हुए बैगा जनजातियों को उनके अधिकार के प्रति उन्हें जागरूक किया जिसमें कटोरी बाई बैगा ने अपनी जंगल की रखरखाव पेड़ पौधों को ना काटने ,