Posts

Showing posts from February, 2021

रोड सेफ्टी क्रिकेट लीग-ओपनिंग सेरेमनी के लिए पहली टिकट के साथ गुंड्डपा ने दिया सीएम को न्यौता

Image
रायपुर  ।  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर  गुंडप्पा विश्वनाथ ने सौजन्य मुलाकात कर 5 मार्च से शुरू हो रहे रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरिज क्रिकेट लीग के लिए आमंत्रित किया । ज्ञातव्य है कि सड़क सुरक्षा के महत्व के विषय में जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी वल्र्ड  सीरिज क्रिकेेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कुल 15 मैच होंगे, जिसमें विभिन्न देशों के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं ।  विश्वनाथ ने लीग की ओपनिंग सेरेमनी के लिए माननीय मुख्यमंत्री  को आमंत्रित करने के साथ ही मैच का पहला टिकट भी भेंट किया ।  विश्वनाथ ने स्मृति चिन्ह के रूप में मुख्यमंत्री श्री बघेल को क्रिकेट बैट भेंट किया इस अवसर पर वरिष्ठ खेल पत्रकार  देवाशीष दत्ता भी उपस्थित थे । 

गैस सिलेंडर के दाम फिर 25 रु. बढ़े, शहर में 860 में मिल रहा, दो माह में 150 तक वृद्धि

Image
  रायपुर। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपए बढ़ गई है। केवल दो महीने में 150 और पिछले एक हफ्ते में सिलेंडर की कीमत में 45 रुपए तक इजाफा हुआ है। पेट्रोलियम कंपनियों ने तीन महीने में लगातार 7वीं बार एलपीजी सिलेंडरों की कीमत बढ़ायी है। सिलेंडरों की कीमत जितनी तेजी से बढ़ रही है उतनी ही तेजी से खातों में जमा होने वाली सब्सिडी कम हो रही है। घरेलू सिलेंडर इसी हफ्ते गुरुवार को 25 रु. महंगा हो गया। कुछ दिन पहले तक 840.50 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर अब 860.50 रुपए में मिलने लगा है। गैस एजेंसी के संचालकों का कहना है कि अभी कमर्शियल गैस 80.52 रुपए प्रति किलो और घरेलू गैस करीब 61.14 रुपए प्रति किलो पड़ रहा है। पहले जो सब्सिडी मिलती थी उसके अनुसार इस कीमत पर ग्राहकों के खातों में हर सिलेंडर पर करीब 318 रुपए की सब्सिडी जमा होनी चाहिए। फिलहाल ऐसा नहीं हो रहा है। ग्राहकों के खातों में केवल 61 रुपए ही सब्सिडी के जमा हो रहे हैं। खातों में सब्सिडी की रकम कम जमा होने की वजह से लोग अब इसकी जानकारी भी नहीं ले रहे हैं। सब्सिडी कम आने के कारण अब ग्राहकों को लगने लगा है कि केंद्र सरकार ने सब्सिडी खत्म कर दी है। हा

किसानों की आय दुगुनी करने हम दृढ़ संकल्पित : सुश्री सरोज पाण्डेय

Image
  रायपुर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों का खुमरी पहनाकर एवं नांगर (हल) भेंट कर स्वागत किया। प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए  भाजपा  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किसान मोर्चा की भूमिका पर चर्चा  करते हुए  कहा कि कृषि का क्षेत्र व्यापक है किसानों में जाति व वर्ण का भेद नहीं होता। महिलाएं भी यहां कृषि क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। किसान वर्तमान में आधुनिक खेती कर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। कांग्रेस सरकार किसानों के बीच भ्रम फैलाकर सरकार बनाया है। किसानों का समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। लघु व सीमांत किसानों पर अधिक संकट आ गया है। केन्द्र के आयुष्मान स्वास्थ्य योजना को भूपेश सरकार ने बंद कर दिया जिससे किसान भी इस योजना का लाभ से वंचित हैं। कांग्रेस सरकार के सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह से फैल है वर्तमान में किसानों को पंप कनेक्शन देने में सरकार अक्षम है, 38 प्रतिशत पंप कनेक्शन लंबित है।  उन्होंने कहा कि केन्द्

मनरेगा में गोलमाल-पंचायत सचिव निलंबित,सरपंच को हटाया गया

Image
  बिलासपुर।  बिलासपुर में मनरेगा में भ्रष्टाचार के चलते जिला पंचायत कार्यालय के रोजगार सहायक को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, सचिव को सस्पेंड और सरपंच को हटाने के आदेश दिए गए हैं। सभी पर फर्जी मस्टर रोल बनाने और अनियमितता की जांच में दोषी पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है।  कोरोना काल में लॉकडाउन लगा था और मजदूर बाहर से आकर क्वारांटाइन सेंटरों में रुके हुए थे। उस समय तखतपुर के जुनापारा ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य कराए गए थे। इसे लेकर युवा कांग्रेस नेता रामेश्वरपुरी गोस्वामी ने आरटीई के तहत जानकारी लेने के बाद जनपद पंचायत में शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि मस्टर रोल में ऐसे व्यक्तियों के नाम लिखे गए, जो क्वारांटाइन सेंटर में हैं। इनमें प्राइवेट अस्पताल के भी कर्मचारी शामिल हैं। शिकायत में यह भी बताया कि यह सभी कभी मनरेगा के काम में नहीं गए। फर्जी मस्टर रोल भरकर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। शिकायत के बाद जांच टीम का गठन किया गया था। जांच में सभी आरोप सही पाए गए। इसके बाद जिला पंचायत ने रोजगार सहायक ओमप्रकाश जायसवाल को बर्खास्त कर दिया। जबकि सचिव अयोध्या प्रसाद तिवारी को निलंबित और

हिंद स्पोर्टिंग मैदान से विप्र समाज के लोगों का गहरा लगाव, समाज के वरिष्ठ सदस्यों की हुई बैठक

Image
  पदाधिकारियों व ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सदस्यों की हुई बैठक,20 सदस्यीय कमेटी बनेगी रायपुर।  लगभग 125 साल पुरानी देश की नामी हिंद स्पोर्टिंग मैदान लाखेनगर,से विप्र समाज के लोगों का गहरा लगाव व अपनत्व है। हिंद स्पोर्टिंग एसोसिएशन की कई पीढ़ी इस मैदान के साथ-साथ जुड़ते चले, लेकिन नहीं बदला तो एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एकजुटता व मोहल्ले के लोगों का इस मैदान के प्रति खेलभावना के साथ जुड़ा अपनापन। मैदान की बदहाली को लेकर भी वे समय-समय पर निगम व आरडीए के समक्ष बात रखते रहे हैं। अब यह मैदान शासन के सहयोग से  स्पोर्ट्स   काम्पलेक्स के रूप में तब्दील हो रहा है तो एसोसिएशन के लोग चाहते हैं कि उनकी भी सहभागिता इसमें रहे। इसके लिए 20 सदस्यीय कमेटी बनाने का सर्वसम्मति से निर्णय पिछले दिनों आहूत बैठक में लिया गया। यही कमेटी मैदान व  स्पोर्ट्स   काम्पलेक्स के संबंध संस्था की ओर से अपना पक्ष रखने के लिए अधिकृत होगा। विप्र भवन में हुई बैठक में हिंद स्पोर्टिंग एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी एवं ब्राह्मण समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  गौरतलब है कि फिलहाल लोहे की रेलिंग से इस मैदान की घेरेबंदी

श्री हरी संकीर्तन सप्ताह नगरनार में सम्मिलित हो धर्म लाभ लिया विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने

Image
  जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगरनार पंचायत में आयोजित श्री हरि संकीर्तन सप्ताह के समापन अवसर पर सम्मिलित हो धर्म घोष के नारों के साथ विश्व कल्याण की कामना के साथ क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की । *विदित हो कि ग्राम पंचायत नगरनार में दिनांक 21 फरवरी से 27 फरवरी तक पं. चंद्रकांत त्रिपाठी के मार्गदर्शन में श्री हरि संकीर्तन सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसमें जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हो धर्म लाभ लिया* *इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगरनार सरपंच लैखन बघेल शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा एन एस यू आइ के संभागीय संयोजक हेमंत कश्यप , जलंधर नाग ,धनुर्जय दास, महेंद्र जान,प्रभु लाल, जितेंद्र नाथ,विजय दास,सियाराम नाग सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे*

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 75 जोड़ों के विवाह में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव

Image
  जगदलपुर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् 75 जोड़ों की शादी महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में करवाया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम सभापति श्रीमती कविता साहू सहित गणमान्य पार्षद और जिला व जनपद पंचायत के सदस्यगण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत शामिल हुए 75 जोड़ों में 65 जोड़े हिन्दू और 10 जोड़ें क्रिश्चियन रीति रिवाज से विवाह किए। महिला एवं बाल विकास विभाग प्रत्येक जोड़ों के लिए 25 हजार रूपए खर्च किए। जिसमें एक हजार जोड़े नगद, 19 हजार का सामान और पांच हजार शादी व्यवस्थाओं पर खर्च किए। *इस अवसर पर उपस्थित नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा गरीब परिवारों के युवाओं के गरिमामय विवाह हेतु यह योजना लागू की गई है जिसमें गरीब परिवार के बच्चों का विवाह भी गरिमामय ढंग से आयोजित की जा रही है उन्होंने कहा की " चाहे फेरे ले लो,या कहो कबूल है...अगर दिल में प्यार नहीं तो सब फिजूल है&q

छत्तीसगढ़ की विद्युत प्रणाली का नहीं होगा निजीकरण

Image
  किसी भी क्षेत्र को फे्रंचाइजी पर देने का कोई प्रस्ताव नहीं - अंकित आनंद रायपुर।  प्रदेश की विद्युत प्रणाली से संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के द्वारा किया जाता है। पॉवर कंपनीज छत्तीसगढ़ राज्य शासन के अधीन प्रदेश के उपभोक्ताओं के हित संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है। स्टेट पॉवर जनरेशन, ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की कार्य-निष्पत्ति को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। ऐसी कंपनियों के निजीकरण जैसा कोई भी प्रस्ताव राज्य सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के चैयरमेन अंकित आनंद ने दी। कंपनी के निजीकरण संबंधी कतिपय खबरों को उन्होंने भ्रामक करार देते हुए बताया कि बलौदा बाजार सहित प्रदेश के किसी भी क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था संबंधी कार्यों को फ्रेंचाइजी (निजी हाथों) पर देने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। आनंद ने बताया कि राज्य शासन की रीति-नीति के अनुरूप प्रदेश के विभिन्न श्रेणी के करीब 56 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को संतोषप्रद सेवाएं पॉवर कंपनीज द्वारा दी जा रही हैं। इनकी सेवा-सुविधा को विस्तारित करने प्रदेश में प

1 मार्च से कॉमन सर्विस सेंटर पर बनेंगे निःशुल्क आयुष्मान कार्ड

Image
  • सीएससी पर आयुष्मान कार्ड बनाने  के 30 रुपये नहीं देने होंगे शुल्क • नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी और सीएससी ई गर्वेनेंस ने किया एमओयू पर हस्ताक्षर • देश के 10 प्रदेशों में योजना प्रारंभ, बिहार में भी किया गया लागू राजनांदगांव। नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी तथा कॉमन सर्विस सेंटर के बीच 18 फ़रवरी, 2021 को एमओयू पर हुए हस्ताक्षर के बाद अब बिहार सहित देश के 10 राज्यों में आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाया जा सकेगा. भारत सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह सुविधा 1 मार्च से प्रारंभ होगी. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इन रज्यों के लाभुकों को पीवीसी (पोलिविनाइल क्लोराइड) आयुष्मान कार्ड निःशुल्क दिए जाएंगे. इसको लेकर यह प्रक्रिया पहले चरण में 10 राज्यों व संघ शासित प्रदेशों में शुरू की जा रही है, जिसमें बिहार सहित मणिपुर, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, त्रिपुरा, नागालैंड, चंडीगढ़, पुदूचेरी, छत्तीसगढ़ तथा मध्यप्रदेश आदि शामिल हैं. अन्य प्रदेशों में भी नि:शुल्क पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण की तिथि जल्द ही घोषित की जायेगी. सीएससी पर नहीं देने होंगे 30 रुपये शुल्क: नेशनल हेल्थऑथोरिटी तथा क

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel meets Union Food and Public Distribution Minister Piyush Goyal

Image
  Reiterates demand for procurement of 40 LMT rice in FCI, also takes up reimbursement of pending food subsidies Union Minister gives assurance of reimbursing food subsidies worth Rs 4832 crore Raipur, Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel today met Union Food and Public Distribution Minister Piyush Goyal and reiterated his demand of increasing the permitted amount of 24 lakh metric tonnes of rice to be procured under the central pool in FCI to 40 lakh metric tonnes in the Kharif marketing year 2020-21. He also requested the Union minister to reimburse pending food subsidies for the year 2019-20 and 2020-21 of Rs 5214.97 crore. Union Minister assured the chief minister of reimbursing food subsidies worth Rs 4832 crore. Chhattisgarh Agriculture Minister Ravindra Choubey and Food Minister Amarjeet Bhagat also accompanied the chief minister during the meeting here.  The chief minister also said that in the interest of farmers of Chhattisgarh, the Centre should give permission for pro

27 मार्च को बंगाल और असम में वोटिंग से शुरुआत, बंगाल में सबसे ज्यादा 8 फेज; सभी राज्यों के नतीजे 2 मई को

Image
  नई दिल्ली। पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। ये राज्य पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने  चुनाव शेड्यूल जारी किया। इसके मुताबिक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 8 फेज में चुनाव होंगे। असम में 3 फेज में और बाकी तीनों राज्यों में सिंगल फेज में चुनाव होंगे। वोटिंग की शुरुआत पश्चिम बंगाल और असम से होगी। इन दोनों राज्यों में पहले फेज की वोटिंग 27 मार्च को होगी। पांचों राज्यों में वोटों की गिनती 2 मई को होगी। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राज्यों की सौगात चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले पुडुचेरी में पेट्रोल-डीजल सस्ता किया गया है। उपराज्यपाल ने पेट्रोल-डीजल पर वैट 2% घटाने का ऐलान किया है। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी डेली वेज वर्कर्स की मजदूरी में बढ़ोतरी कर दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वेस्ट बंगाल अर्बन एम्प्लॉयमेंट स्कीम के तहत डेली वेज वर्कर्स की मजदूरी बढ़ा दी गई है। अनस्किल्ड लेबर के लिए इसे 144 से बढ़ाकर 202 रुपए किया गया है। सेमी स्किल्ड वर्कर को 172 के बजाय 303 रुपए मिलेंगे।

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू

Image
  - टीकाकरण के लिए आयुष्मान भारत से संबद्ध 19 निजी अस्पताल चिन्हित राजनांदगांव, 26 फरवरी 2021. कोरोना योद्धाओं और फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना का टीका लगाने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने अब 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे लोगों को भी टीका लगाया जा सकता है जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। यह प्रक्रिया एक मार्च से शुरू की जाएगी।  कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा इससे बचाव के लिए भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से करना है ताकि अन्य बचे हुए वॉरियर्स को भी जल्द टीका लगाया जा सके। इस गाइड लाइन का पालन करते हुए राजनांदगांव जिले में अब तक 26,218 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिनमें 15,832 हेल्थ केयर वर्कर हैं। कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकृत कुल 18,879 हेल्थ केयर वर्कर्स में 13,104 को पहला तथा 2,278 को कोरोना टीके का दूसरा डोज दिया जा चुका है। साथ ही चिन्हांकित किए गए कुल 10,836 फ्रंट लाइन वर्कर्स में 8,611 को पहला तथा 2,225 को दूसरा डोज दिया गया है। एक मार्च से शुरू किए जाने वाले कोरोना ट

हम अन्नदाताओं के साथ छल नहीं होने देंगे: श्री बघेल

Image
केन्द्र पूरा 60 लाख मीटरिक टन चावल ले, तो अतिशेष धान बेचना नहीं पड़ेगा नई उद्योग नीति से छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए बढ़ा आकर्षण बेहतर कानून व्यवस्था से जनता का विश्वास बढ़ा, छत्तीसगढ़ की पुलिसिंग देश में दूसरे नंबर पर छात्र हित और अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण नगरनार स्टील प्लांट का विनिवेश नहीं होने देने के लिए सरकार संकल्पित राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में कृतज्ञता ज्ञापन का प्रस्ताव पारित         रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित हुआ। इससे पहले सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज कहा कि यह देश और प्रदेश अन्नदाताओं का है। हम किसी भी सूरत में किसानों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं होने देंगे। हम अन्नदाताओं के साथ छल नहीं होने देंगे।     मुख्यमंत्री ने कहा कि चर्चा के दौरान जो लोग यहां समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर बातें कर रहे थे। दिल्ली में उन्हीं की सरकार है। वहां समर्थन मूल्य पर फसल खरीदने की मांग को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं, 2 सौ से अधिक किसानों की मौत

5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का आज ऐलान होगा, इनमें से सिर्फ एक राज्य में अभी BJP की सरकार

Image
  नई दिल्ली। चुनाव आयोग की ओर से आज  शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इसमें 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। ये राज्य पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी हैं। इनमें से सिर्फ असम में अभी BJP की सरकार है। चुनावी राज्यों में सियासी सरगर्मियां काफी पहले से शुरू हो गई हैं। सिर्फ चुनाव की तारीखें आने का इंतजार किया जा रहा था। पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव प्रदेश में अभी तृणमूल कांग्रेस की सरकार है। 2016 के चुनाव में TMC को 211 सीटें मिली थीं। लेफ्ट और कांग्रेस का गठबंधन 76 सीटें जीतने में कामयाब रहा था। इस बार राज्य में पूरी ताकत झोंक रही भाजपा महज 3 सीटें निकाल पाई थी। अन्य के खाते में 4 सीटें आई थीं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 42 से में 18 सीटें जीती थीं। इसलिए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है। इस बार का चुनाव TMC बनाम BJP हो गया है। यहां कांग्रेस, वामदलों और इंडियन सेकुलर फ्रंट के बीच गठबंधन तय है। फुरफुरा शरीफ की इंडियन सेकुलर फ्रंट को 30 सीटें दी गई हैं। सूत्रों के मुताबि

बैगा आदिवासी के घर भी गूंजने लगीं स्वस्थ किलकारियां

Image
  -जटिल प्रकरणों का जिला अस्पताल में मुफ्त हो रहा ऑपरेशन  -जिला अस्पताल में निशुल्क मिल रही है प्रसव की सुविधा - महिलाओं के गर्भ संबंधी 8 प्रकरणों का हो चुका है सफल ऑपरेशन कवर्धा, 25 फरवरी 2021. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों का सकात्मक परिणाम अब स्पष्ट दिखने लगा है। जिले की गरीब बैगा आदिवासी महिलाओं को भी जिले में ही सिजेरियन डिलीवरी का लाभ मिलने लगा है। इसके अलावा जिले में महिलाओं में गर्भ में संक्रमण के भी कई प्रकरण मिल रहे हैं, जिनमें से अब तक 8 जटिल प्रकरणों का हिस्टरेक्टॉमी किया जा चुका है। यूट्रस रिमूवल को मेडिकल भाषा में हिस्टरेक्टॉमी कहते हैं। मेजर सर्जरी के तहत आने वाली यह सर्जरी कुछ खास हालातों में की जाती है। विशेषज्ञ के पास जाने पर कई जांचों के बाद यह तय किया जाता है कि यूट्रस निकाला जाना है या फिर दवाओं के जरिए ही हालात पर काबू पाया जा सकता है। इस ऑपरेशन के लिए मरीज को 1 लाख रुपये से ऊपर तक का खर्च आ सकता है, लेकिन जिला अस्पताल में यह मुफ्त में किया जा रहा है।  इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार मंडल ने बताया, जिले भर के सभी

27 फरवरी को होगी भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

Image
  रायपुर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक 27 फरवरी को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर रायपुर में आहूत की गई है। इस बैठक में किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, स्थाई आमंत्रित सदस्य तथा जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री शामिल होंगे। प्रथम कार्यसमिति बैठक से पूर्व 26 फरवरी को शाम 6ः00 बजे प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में होगी जिसमें सभी पदाधिकारी भाग लेंगे। इस बैठक में किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति बैठक के विषय एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।  27 फरवरी को आयोजित कार्यसमिति बैठक प्रातः 10ः00 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में शामिल होने वाले सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का पंजीयन होगा तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर बैठक प्रारंभ की जाएगी। इस बैठक में अलग-अलग विषयों पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व कृषि

बिलासपुर एयरपोर्ट के रन-वे पर टेस्टिंग फ्लाईट का हुआ आगमन: 01 मार्च से बिलासपुर से दिल्ली शुरू होगी विमान सेवा : मुख्यमंत्री ने कहा हम सबके लिए हर्ष का विषय

Image
  बिलासपुर एयरपोर्ट का अब नाम होगा बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट छत्तीसगढ़ मछुआरा समाज की मांग पर मुख्यमंत्री ने दी सहमति नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दो फ्लाईटें संचालित होगी पहली फ्लाईट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए अपरान्ह 3.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 3.45 बजे बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी दूसरी फ्लाईट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी रायपुर। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के प्रयासों के चलते 01 मार्च से बिलासपुर से दिल्ली और नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएगी। एयर एलायंस के टेस्टिंग फ्लाईट विमान का आज बिलासपुर के चकरभाटा एयरपोर्ट में प्रथम आगमन हुआ। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा है कि आज बिलासपुर एयरपोर्ट के रन-वे टेस्टिंग फ्लाईट का प्रथम आगमन हम सबके लिए हर्ष का विषय है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बिलासपुर का यह एयरपोर्ट अब बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ मछुआरा समाज एवं मछुआ कल

भारत-पाकिस्तान की वार्तालाप फिर ट्रैक पर

Image
  नई दिल्ली। लंबे समय बाद एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों को सुधारने की कवायद शुरू हो गई है। बुधवार को दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) की बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि आज यानी 24-45 फरवरी की रात से ही उन सभी पुराने समझौतों को फिर से अमल में लाया जाएगा, जो समय-समय पर दोनों देशों के बीच हुए हैं। हॉटलाइन पर बातचीत के दौरान सीजफायर उल्लंघन, युद्धविराम, कश्मीर मुद्दे समेत कई समझौतों पर चर्चा की गई। दोनों देशों ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के हालात को लेकर भी समीक्षा की। इसके बाद भारत और पाकिस्तान ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया। रिश्ते सुधारने के लिए 3 प्वाइंट पर फोकस 1.  एक हॉटलाइन कॉन्टैक्ट मैकेनिज्म तैयार किया जाएगा जिसकी मदद से दोनों देशों के बीच समय-समय पर बातचीत हो सके। 2.  सीज फायर उल्लंघन, फायरिंग, घुसपैठ समेत अन्य मसलों को बातचीत के जरिए सुलझाया जाएगा। 3.  नियमित फ्लैग मीटिंग फिर से शुरू होगी। इसके जरिए दोनों देशों के बीच पनपी गलतफहमियों को दूर किया जाएगा। आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी इंडियन आर्मी ने कहा है कि दोनों देशों की हॉटलाइन पर बातचीत के

डिजिटल मीडिया के लिए गाइडलाइन:सोशल मीडिया को गलत कंटेंट 24 घंटे में हटाना होगा

Image
  नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरुवार को सोशल मीडिया, OTT प्लेटफॉर्म और डिजिटल न्यूज के लिए गाइडलाइन जारी की। सरकार ने कहा कि आलोचना और सवाल उठाने की आजादी है, पर सोशल मीडिया के करोड़ों यूजर्स की शिकायत निपटाने के लिए भी एक फोरम होना चाहिए। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया पर अगर कोई गलत कंटेंट डाला जाता है तो उसे 24 घंटे के भीतर हटाना होगा। उन्होंने कहा कि यह पता होना बहुत जरूरी है कि गलत ट्वीट या कंटेंट पहली बार किसने पोस्ट किया। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने OTT और डिजिटल न्यूज पोर्टल्स के बारे में कहा कि उनके यहां खुद को नियंत्रित करने की व्यवस्था हो। जिस तरह फिल्मों के लिए सेंसर बोर्ड है, वैसी ही व्यवस्था OTT के लिए हो। इस पर दिखाया जाने वाला कंटेंट उम्र के हिसाब से हो। हिंसा फैलाने वालों को प्रमोट करने वाला प्लेटफार्म बन गया रविशंकर प्रसाद ने कहा, "हमारे सामने शिकायत आई थी कि सोशल मीडिया क्रिमिनल, आतंकवादी, हिंसा फैलाने वालों को प्रमोट करने का प्लेटफॉर्म बन गया है। भारत में वॉट्सऐप के यूजर्स 50 करोड़ हैं। फेसबुक के 41 करोड़ यूजर्स हैं, इंस्टाग्रा

चावल के मुद्दे पर सदन में तीखी झडप,मंत्री के जवाब से विपक्ष नहीं हुआ संतुष्ट

Image
  00 विधायकों ने मामले को लेकर सदन की कमेटी से जांच कराने की मांग की रायपुर।  धान  और चावल के मुद्दे पर सदन लगातार गरमाया रहा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई बार विषय को लेकर तीखी झड़प भी हुई।  प्रश्नकाल के दौरान विधायक शिवरतन शर्मा ने पूछा कि चावल जमा करने की तारीख बढ़ाने के बावजूद चावल जमा नहीं हो सका। विभाग क्या कर रहा था? कितना चावल जमा करना था, कितना चावल जमा कर पाए? क्या वजह रही समय सीमा के अनुसार चावल नहीं जमा हो सका। विपक्ष के सवाल पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जवाब दिया। कहा कि 28 लाख मीट्रिक टन चावल जमा करना था, कस्टम मीलिंग में देरी की वजह से जमा नहीं हो सका। लगभग ढाई लाख मीट्रिक टन चावल जमा नहीं हो सका। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया। इस दौरान सदन में ही मंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।  भाजपा विधायकों ने कहा कि मंत्री एक भी प्रश्न का उत्तर नहीं दे पा रहे हैं। विपक्ष ने कस्टम मीलिंग में गड़बड़ी की मांग की। भारी विरोध के बीच मो. अकबर को खाद्य मंत्री का बचाव करना पड़ा। विधायकों ने मामले को लेकर सदन की कमेटी से जांच कराने की मांग की। धान खरीद

व्यापारी एकता पैनल ने किया डूमरतराई, लालपुर क्षेत्र का सघन दौरा

Image
रायपुर।  छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव-2021 के दौरान  व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर सम्भाग के सभी प्रत्याशियों ने चेंबर चुनाव के प्रचार कार्यक्रम के दौरान ने राजधानी रायपुर के डूमरतराई व लालपुर क्षेत्र में जमकर प्रचार किया और पैनल के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने व्यापारियों से समर्थन माँगा। व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों ने स्थित थोक सब्जी बाज़ार, फल बाज़ार, किराना व अनाज बाज़ार, फुटवियर व बर्तन बाज़ार एवं औषधि वाटिका व अन्य सभी बाजारों का सघन दौरा किया। प्रचार के दौरान, थोक सब्जी बाजार के रमेश मिरघानी, सौम्या साहू, हप्पू भाई, राजा पंजवानी, थोक फल बाज़ार के पवन पृथवानी, सेवक चूग, विनोद वाधवानी, औषधि वाटिका के राजेश गुरनानी, वासु जोतवानी, किराना व अनाज बाज़ार के अशोक मलानी, विनोद थौरानी, राजेश पोपटानी, किशोर नारवानी, होलसेल फुटवियर व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश गंगवानी, चेयरमैन जिनेश जैन, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष मखीजा, महासचिव नितेश अग्रवाल, मुख्य कार्यकारीणी सदस्य सुरेश बजाज, थोक बर्तन बाज़ार के तनेश आहूजा, दिलीप गं

अब प्राइवेट बैंक में भी मिलेगी पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं, सरकार ने किया बड़ा फैसला

Image
  नई दिल्ली। सरकार ने प्राइवेट बैंकों पर लगे उस प्रतिबंध को हटा दिया है जिसके तहत प्राइवेट बैंकों को सरकारी बिजनेस प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की मनाही थी. वित्तमंत्रालय कार्यालय से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई. वितमंत्रालय के मुताबिक सरकार ने प्राइवेट बैंकों को भी हरी झंडी दे दी है कि अब वो भी सरकारी ठेके प्राप्त कर सकेंगे. सरकार के इस कदम से ग्राहकों को भी फायदा मिलेगा. ग्राहको के पास नए विकल्प मौजूद होंगे. इस कदम से ग्राहक सुविधा और बेहतर बनने, प्रतिस्पर्धा बढ़ने और कस्टमर सर्विसेज के स्टैंडर्ड में और इफीशिएंसी आने की उम्मीद है. इससे पहले प्राइवेट सेक्टर के कुछ चुनिंदा बैंको को ही इस बात की मजूरी थी. अब वित्तमंत्रालय की ओर साफ कर दिया गया है कि अब सभी निजी बैंक सरकारी बिजनेस में पार्टिसिपेट कर सकेंगे. इस कदम से इकोनॉमी को भी बूस्ट मिलने की उम्मीद है. ग्राहकों को भी होगा फायदा वित्तमंत्रालय की ओर से कहा गया कि इस कदम से सोशल सेक्टर में सरकार की पहलों को आगे ले जाकर और ग्राहक सुविधा को बेहतर बनाकर अब प्राइवेट बैंक भी भारत की अर्थव्यवस्था के विकास में बराबर के भागीदार बन सकते हैं. वि

विष्णुदेव साय ने निःशुल्क टीकाकरण की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया

Image
*0 कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे डोज में छत्तीसगढ़ लक्ष्य से पीछे, राजनीतिक बयानबाजी छोड़ वैक्सीनेशन बढ़ाने की ओर ध्यान दे सरकार :*  *विष्णुदेव साय* रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा का स्वागत किया है। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भारत सरकार ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। मोदी सरकार के कैबिनेट की बैठक में यह तय किया गया है कि देश में 1 मार्च से 60 साल से अधिक उम्र व 45 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लगभग 26 करोड़ लोगों को वैक्सीन देना प्रारंभ कर दिया जाएगा। यह वैक्सीन देश के सभी सरकारी वैक्सीनेशन केंद्र में निशुल्क लगाया जाएगा।  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि भारत में जनवरी से वैक्सीनेशन का काम प्रारंभ हो गया है। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को उसके बाद द्वितीय चरण में कोरोना वॉरियर्स को लगभग 1 करोड़ 10 लाख वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जबकि लगभग 14 लाख लोगों को वैक्सीन का दूसरा टीका भी लगाया जा चुका है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने

पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन नारायणसामी के इस्तीफे के बाद किसी ने भी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया कैबिनेट ने राष्ट्रपति के पास सिफारिश भेजी

Image
  नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश कर दी। पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन की सिफारिश के बाद मंत्रिमंडल ने बुधवार को इसका प्रपोजल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है। 22 फरवरी को विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट के दौरान मुख्यमंत्री नारायणसामी बहुमत साबित नहीं कर पाए थे। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा भेजा था। माना जा रहा था कि विपक्षी दल AIADMK सरकार बनाने का दावा पेश करेगा, लेकिन अन्नाद्रमुक ने यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि चुनाव करीब हैं और पार्टी चुनाव में उतरेगी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि नारायण सामी के इस्तीफे के बाद किसी ने भी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया। इसलिए उप-राज्यपाल ने 14वीं विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की। अब हमने इसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दिया है। उनकी मंजूरी के बाद विधानसभा भंग हो जाएगी। बहुमत का आंकड़ा होने के बावजूद अन्नाद्रमुक ने सरकार नहीं बनाई पुडुचेरी में सरकार का संकट 25 जनवरी को शुरू हुआ था। उस दिन पीडब्ल्यूडी मंत्री नमस्सिवयम और थीप्पाइंजन ने वि