Posts

Showing posts from April, 2021

*संसदीय सचिव रेखचंद जैन, सुबोध लागू ने दिया दो नग ओक्सीजन कोंसनट्रेटर सेट*

Image
  जगदलपुर । संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेख चंद जैन एवं सुबोध लागू ने आज सयुक्त रूप से कलेक्टर रजत बंसल को कोरोना महामारी मे आपातकालीन मरीजो को परिवहन के दौरान एंबुलेंस मे उपयोग होने वाला पोर्टेबल ओक्सीजेन कोंसनट्रेटर के दो सेट प्रदान किये साथ ही श्री जैन ने अपने पिता स्वर्गीय श्री सिरेमल बुरड की स्मृति मे रेड क्रॉस सोसाईटी के नाम  हजार 51000/- चेक भी सौपा । इस दौरान परिवार सदस्य रमेश जैन,संतोष जैन अनिल जैन,के अलावा अलेक्स्जेँडर चेरीयन,हरेंद्र पाणिग्रही सहित विकास दुग्गड भी उपस्थित रहे ।

CM भूपेश बघेल ह PM नरेंद्र मोदी ल लिखे हे पत्र, करिन ये मांग....

Image
  रायपुर । CM भूपेश बघेल ह PM नरेंद्र मोदी ल पत्र लिखे हे। एमा सीएम बघेल ह सामाजिक अउ आर्थिक रूप ले कमजोर वर्ग ल टीकाकरण म सर्वोच्च प्राथमिकता दे के मांग करे हे। CM बघेल ह पत्र म उल्लेख करे हे कि भारत सरकार के दिशा निर्देश के तहत 28 अप्रैल ले केाविन पोर्टल म कोविड के विरुद्ध वैक्सिनेशन बर इच्छुक 18 ले 44 बच्छर के उमर वर्ग के हितग्राही मन के पंजीयन सुरु हो चुके हे।  ये जानकारी ह पोर्टल म राज्यवार उपलब्ध नई हे, लेकिन प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक देश म ब ए उमर के लगभग 1.7 करोड़ मनखे मन ह केाविड पोर्टल म पंजीयन करवा ले हे। भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार ए उमर के टीकाकरण बर वैक्सीन डोज के क्रय ल राज्य के तरफ ल करे जाना हे। राज्य सरकार के तरफ ले वैक्सीन के दुनो उत्पादक ले कोविशील्ड अउ कोवैक्सीन के 25-25 लाख डोज बर मांग प्रेसित करे गे हे। एमा ले एक उत्पादक भारत बायोटेक के ही उत्तर प्राप्त होये हे। जेखर अनुसार तीन लाख डोज मई महीना म राज्य ल प्राप्त हो जाही।  CM बघेल ह पत्र म उल्लेख करे हे कि अईसे परिस्थिति म वैक्सीन के कमी ल धियान म रखत हुये भारत सरकार के तरफ ले टीकाकरण बर ए उमर के वर

*मोर्चे पर योद्धा की तरह डटी है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता*

Image
  रायपुर । घर पर गर्भवती बिटिया अकेली थी और  खुद को लगना था  कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा डोज़ लेकिन  समस्या यह  थी कि साथ कौन जाए। तब इस समस्या क समाधान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता द्वारा दिया गया| ममता ने 70 वर्षीय महिला संजु राय को सीता  नगर, गोकुल टावर के पास सियान सदन टीकाकरण केंद्र ले जाकर दूसरा डोस लगवाया । ममता न केवल साथ गई, टीका लगने के बाद 30 मिनट तक साथ रही और घर वापस लेकर भी आई।  ममता पूर्व में वैक्सीनेशन के सर्वे का काम कर ही रही थी लेकिन 16 अप्रैल 2021 को उनके भाई का निधन कोरोना  हो गया|  उसने   वैक्सीनेशन नहीं करवाया था जिस की महत्ता को ममता ने  बहुत ही गहराई से समझा और उन्होंने यह मन में ठान लिया कि कोई भी 45 साल से ऊपर के लोग वैक्सीनेशन करवाने में न छूटे| उन्होंने सबको वैक्सीनेशन करवाने के लिए घर-घर जाकर सर्वे करके उनको टीकाकरण स्थान तक पहुंचाने का एक बीड़ा उठा लिया है | आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता ढीढी बताती है:‘’बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18 में गोकुल टावर सीता नगर गुढ़ियारी की संजू राय जोकि 70 वर्ष की है और उनके घर में उनकी बेटी गर्भवती है । संजू राय को दूसरा  टीका लगने

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया ने पुलिस थाने में दिया मास्क व सेनेटाइजर*

Image
पंडरिया । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने 200 नग मास्क 20 लीटर सेनेटाइजर हैंड ग्लब्ज थाना प्रभारी को सौपा एक तरफ जहाँ पूरे कवर्धा जिले में लॉक डाउन लगा हुआ है  पुलिस लगातार अपनी सेवा सड़क पर दे रही है  और आम जनता की मद्दत कर रही है  अभी पिछले दिनों ही पंडरिया थाने के 8 स्टाफ के जवान कोरोना पॉजिटिव आये है व एक जवान की जान कोविड के चलते चली गई  जैसे ही यह बात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन जायसवाल के जानकारी में आई उन्होंने तुरंत जिला महासचिव मनीष शर्मा के साथ जा कर पंडरिया थाना जा कर उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए  20 लीटर सेनेटाइजर,50 नग N95 मास्क, 200 नग सर्जिकल मास्क और 40 नग हैंड सेनेटाइजर पंडरिया थाना प्रभारी के.के.वाशनिक को दिया तथा जनता के साथ साथ अपना भी ख्याल रख सके थाना प्रभारी के के वासनिक ने भी अपने व अपने टीम के तरफ से धन्यवाद दिया ।

*कोरोना के फैलाव को लेकर कांग्रेस सरकार को उसकी इस आपराधिक उदासीनता के लिए प्रदेश कभी माफ़ नहीं करेगा : भाजपा*

Image
*0 भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र प्रदेश सरकार की नाकामियों के खुलकर सामने आने पर जमकर निशाना साधा, कहा-  प्रदेश सरकार की उदासीनता का ही यह नतीज़ा है* *0 प्रदेश सरकार कोरोना से जुड़े आँकड़े छिपाकर प्रदेश को ग़ुमराह कर रही, कोरोना संक्रमण की पिछली और मौज़ूदा दूसरी लहर को लेकर प्रदेश सरकार एक श्वेतपत्र जारी करे : डॉ. रमन* *रायपुर।* भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कोरोना संक्रमण की दूसरी भयावह लहर में प्रदेश सरकार की नाकामियों के खुलकर सामने आने पर जमकर निशाना साधा है। डॉ. सिंह ने कहा कि कोरोना काल की शुरुआत से ही प्रदेश सरकार ने जिस तरह उदासीनता का परिचय दिया है, उसका ही यह नतीज़ा है कि  छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण के इस भयावह दौर से जूझने के लिए मज़बूर हो गया है और प्रदेश के लाखों लोग इस महामारी का दंश झेलते दिखाई दे रहे हैं और हज़ारों लोगों को अपने जीवन से ही हाथ धोना पड़ा है। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस की राज्य सरकार को उसकी इस आपराधिक उदासीनता के लिए कभी माफ़ नहीं करेगी। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्

*संथारा सीझा, सिरेमल जी जैन पंचतत्व में विलीन*

Image
 जगदलपुर । 92 वर्षीय सिरेमल जी जैन बुरड़  जिन्होंने अपने अंतिम मनोरथ को पूरा करने 21अप्रैल को रात्रि 09.21 बजे तीन आहारों के त्याग के साथ  *संथारा प्रत्याख्यान* लिया था,वह धर्म आराधना के मध्य 7 दिवस के बाद 28 अप्रैल को पूरा हुवा।      29 अप्रैल को प्रातः 8.00 बजे बैंकुठी रूप में अंतिम यात्रा हुई एवं स्थानीय मुक्ति धाम में सिरेमल जी जैन की पार्थिव काया पंचतत्व में विलीन हो गई। 30 अप्रैल को प्रातः10 बजे वर्तमान नियम अनुसार ही उठावना होगा,वर्तमान लॉक डाउन परिस्थितियों के चलते शोक बैठक नही रखी गई है।     बुरड़ परिवार की ओर से गौतमचंद,रेखचन्द,संतोष एवं रमेश जैन ने निवेदन किया है कि वर्तमान कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों को देखते हुवे कोविड19 एवं लॉकडाउन नियमों के पालन करते हुवे सावधानी ही सुरक्षा को अपनाते हुवे अपने स्थान से ही दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि एवं शांति हेतु प्रार्थना करें।

Vaccination के लिए सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिए एक करोड़

Image
    रायपुर । एक ओर जहां लोग बेड, आक्सीजन और वेंटीलेटर के लिए भटक रहे है वहीं दूसरी ओर रायपुर ग्रामीण के विधायक, पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा और उनके दो बेटे पंकज शर्मा और विशाल शर्मा स्वंयसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड, आक्सीजन, वेंटीलेटर की व्यवस्था करने में लगे हुए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष में विधायक सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक करोड़ रुपये दान भी किए। बिरगांव नगर निगम में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों का इंतजाम, कोरोना मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराने से लेकर सारी चीजों का ख्याल विधायक सत्यनारायण शर्मा व उनके दोनों बेटों रख रहे हैं। वहीं बिरगांव में 30 बेड का अस्पताल डॉ. मढ़रिया को चलाने दिया गया है। वहीं पूर्व सांसद की स्मृति में उनके परिवार के लोगों से एक एंबुलेंस मिली है, इसका इस्तेमाल जरूरतमंद और गरीब मरीजों को लाने ले जाने में किया जा रहा है। श्री शर्मा ने नारायाणा एमएमआई, रामकृष्ण, सुयश, संकल्प, बी.केयर, वी.वाय समेत सरकारी अस्पताल व कोविड सेंटरों में लगातार वे जरूरतमंदों को बेड,आक्सीजन, वेंटी

*सिरेमल जी जैन बुरड़ का *संथारा सीज* गया ( *स्वर्गवास* हो गया)

Image
   जगदलपुर । नगर एवं जैन समाज के प्रतिष्ठित धर्मनिष्ठ सुश्रावक *सिरेमल जी जैन बुरड़ आयु 92 वर्ष* ने दिनाँक 21/4/21 को रात्रि 09.21 बजे तीन आहारों के त्याग के साथ अपने अन्तिम मनोरथ *संथारा प्रत्याख्यान* लिया था, आज 28/4/21 को रात्रि 08.13 बजे परिवारजनों के मध्य धर्म आराधना श्रवण करते हुए चौविहार *संथारा सीज* गया।( *स्वर्गवास* हो गया)     अंतिम यात्रा दिनाँक 29/4/21 को प्रातः होगी।      वर्तमान परिस्थितियों में अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए शासन के नियमानुसार सीमित व्यक्तियों की अनुमति है।     आप सभी से बुरड़ परिवार की ओर से गौतमचंद,रेखचन्द,संतोष एवं रमेश जैन ने निवेदन किया है कि वर्तमान कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों को देखते हुवे कोविड19 एवं लॉकडाउन नियमों के पालन करते हुवे अपने स्थान से ही दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करें ।

राज्य भाजपा के बड़े नेता राजनीति बन्द कर केंद्र पर वैक्सीन दिलवाने का दबाव बनाए -कांग्रेस

Image
  राज्य द्वारा दाम चुका कर मांगी गई 50 लाख वैक्सीन की पहली खेप 1 मई तक दिलवाए केंद्र सरकार रायपुर/28 अप्रैल 2021। कांग्रेस ने राज्य के भाजपा नेताओं से कहा कि संकट के समय राजनीति बन्द कर अपने प्रभाव का उपयोग कर केंद्र से राज्य को वैक्सीन सप्लाई जल्दी करवाने का दबाव बनाए। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कोविद संकट से जूझ रहे राज्य में विपक्ष के ने नेता सिर्फ गाल बजाने और आरोप लगाने की राजनीति कर रहे है । राज्य के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को 1 मई से  मुफ्त वैक्सीन लगाने की घोषणा की है ।इस हेतु राज्य सरकार ने दोनों वैक्सीन कोविशिल्ड और कोवेक्सिन निर्माता कम्पनियों को पहले चरण के लिए 25 -25 लाख कुल 50 लाख डोज सप्लाई का ऑर्डर भी दे दिया है।दुर्भाग्य से अभी तक न केंद्र सरकार के द्वारा और न ही वैक्सीन निर्माता कम्पनियों के द्वारा राज्य को वैक्सीन कब और कितनी मात्रा में सप्लाई किया जाना है कोई जबाब नही दिया है।केंद्र के इस रवैये के कारण 1 मई से होने वाला वेक्सिनेशन अभियान प्रभावित हो सकता है। कांग्रेस पार्टी राज्

विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचन्द जैन ने काढ़ा और सैनिटाइजर वितरित किया...

Image
  जगदलपुर । संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर  रेखचंद जैन ने आज इस संकटकाल में शहर की स्थिति का जायज़ा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नगर के चौक चौराहों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से उनका हाल चाल पूछा और उनके कामों की प्रशंसा की।  ऐसे काल में आपके जज़्बे की दाद देनी होगी,तपती धूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विधायक ने उनकी तक़लीफ़ को करीब से समझने स्वयं भी बिना किसी अतिरिक्त सुविधाओं के नगर भ्रमण पर निकले उनका मानना था कि जब देश के जवान ऐसी विषम परिस्थितियों में अपना सर्वत्र दे रहे हैं तो मैं क्यों नही मैं भी जनता का सेवक हू। *श्री जैन ने इस दौरान इन कर्मियों को अपने हाथों से शीतल पेय व आयुष प्रतिरोधक काढ़ा वितरित किया साथ ही उन्होंने परिवार के सदस्यों की कुशलता भी पूछी,जवान बड़ी आत्मीयता से विधायक महोदय के साथ अपने सुख दुख बांट रहे थे उन्होंने श्री जैन को अपनी कर्मठता का भरोसा भी दिलाया।*       *इसी क्रम में रेखचंद जैन वेक्सीनेशन केंद्रों में भी पहुंचकर उन केंद्रों की व्यवस्था देखी और ज़रूरी निर्देश दिए,पानी वगैरह की समुचित व्यवस्था, प्रसाधन, प्राथमिक उपचार की उपलब्धत

*करुणा जी का निधन अपूरणीय क्षति, भाजपा नेताओं ने व्यक्त की गहरी संवेदना*

Image
  रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने श्रीमती करुणा शुक्ला के आकस्मिक निधन को अपूरणीय क्षति बताया और गहरी संवेदना व्यक्त की है। प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेत्री श्रीमती करुणा शुक्ला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री साय ने कहा कि अपने नाम के अनुरूप ही वे करुणा की मूर्ति थी। राजनीति से अलग करुणा जी का स्नेह हम सबको प्राप्त था। उन्होंने कहा कि करुणा दीदी के रूप में हमने आज एक एक मुखर आवाज़, स्त्री शक्ति की एक प्रखर प्रतीक को खोया है। इस क्षति की भरपाई कठिन है। दीदी के आकस्मिक निधन से भाजपा शोकाकुल है। भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने करुणा शुक्ला जी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली, कुशल संगठनात्मक क्षमता की धनी, बेबाक और निडर नेत्री, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कुशल नेत्री अब हमारे बीच नहीं रही, यह हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी, ईश्वर उन्हें अपने

हनुमान जयंती पर राशि अनुसार इन चीजों का लगाएं भोग, कष्ट दूर करेंगे बजरंगबली

Image
  दैनिक संवाद न्यूज । चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा। इस बार यह पर्व 27 अप्रैल दिन मंगलवार को है। हनुमान जयंती साल में दो बार मनाए जाने की परंपरा चली आ रही है क्योंकि तिथियों और जन्मस्थान को लेकर कोई सुनिश्चित जानकारी नहीं मिली है। पहली तिथि चैत्र मास की पूर्णिमा तो दूसरी तिथि कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि। इस बार कोरोना वायरस होने के कारण घर पर ही हनुमान जयंती मनाया जाएगा। हनुमान जयंती पर कई लोग व्रत रखते हैं और हनुमानजी का चोला अर्पित करने के बाद भोग लगाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि बजरंगबली की कृपा प्राप्त करने के लिए अगर राशि के अनुसार भोग लगाया जाए तो जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। आइए जानते हैं राशि के अनुसार, कौन सा भोग हनुमानजी को लगाया जाए। मेष और वृश्चिक राशि मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं इसलिए आप हनुमानजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। ऐसा करने से अंजनी पुत्र बेहद प्रसन्न होते हैं और जीवन में तरक्की का आशीर्वाद देते हैं। वृषभ और तुला राशि वृषभ और तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं इसलिए आप हनुमानजी को तुलसी के बी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शामअपने निवास कार्यालय में रायपुर, दुर्ग तथा बिलासपुर जिलों के चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चर्चा की...

Image
  रायपुर । मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज शामअपने निवास कार्यालय में रायपुर, दुर्ग तथा बिलासपुर जिलों के चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों के साथ लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में व्यापारिक गतिविधियों के सम्बंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कोरोना महामारी में प्रदेश के व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा किये जा रहे सहयोग को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर मुख्य सचिव  सुब्रत साहू, रायपुर कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन, दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, बिलासपुर कलेक्टर  सारांश मित्तर सहित छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के  अमर पारवानी,  राम मन्धान,  विक्रम सिंह देव,  नवदीप अरोरा,  अनिल वाधवानी,  अजय वेसीन,  पुरन जैन और  ऋषभ देशलहरे उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की दी शुभकामनाएं

Image
रायपुर ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने आम जनता की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। उन्होंने कहा कि संकटमोचन हनुमान जी सभी विपत्तियों को हर कर कल्याण करने वाले   हैं । पवनपुत्र का जीवन हमें बुराइयों के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है। श्री बघेल ने प्रार्थना की है कि पूरा विश्व कोरोना संक्रमण रुपी संकट से जल्द मुक्त हो।

विधायक ममता चंद्राकर ने कोरोना संक्रमण बचाव एवं टीकाकरण हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Image
    पंडरिया,  योगेश  । विधायक  ममता चंद्राकर ने पंडरिया विकासखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय सर्किट हाऊस  में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंडरिया से जानकारी लेकर संक्रमण एवं टीकाकरण कार्यक्रम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही विधायक  द्वारा पंडरिया स्वास्थ केंद्र का निरक्षण कर  आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।  उक्त जानकारी लेने के पश्चात विधायक  ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया इस दौरान मेडिकल ऑफिसर के आग्रह पर पुलिस कर्मी की ड्यूटी हॉस्पिटल में लगाने हेतु एसपी कवर्धा से बात कर निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान विधायक  ने सभी चिकित्सकों, स्टाफ नर्स को उनके  सेवा कार्य के लिए प्रशंसा की।

*आओ बने प्लाज्मा वारियर्स--सुमीत तिवारी*

Image
            *आओ  बचाएं दो और जान, मिलकर करे प्लाज्मा डोनेट*  पंडरिया- *सुमीत तिवारी ने अपील करते हुए एक मुहिम की शुरुआत की है जो भी युवा साथी जो कोविड पोसिटिव होने के बाद निगेटिव हो चुके है वो प्लाज्मा थैरेपी के चलते अपने अलावा 2 और जाने बचा सकते है,एक ऐसा मुहिम हम शुरू करते हुए,मानवता की एक नई मिशाल कायम कर सकते हैं,हम सभी जानते है कि प्लाज्मा थैरेपी कितना सक्सेस है,हम चाहते है कि ज्यादा दूर न सही हम अपने आस पास  बहुत से अपने,जो कोविड के चलते जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है,हम अगर चाहे तो उन सारे अपनो को प्लाज्मा  डोनेट कर नई जिंदगी दे सकते है*         *सुमीत तिवारी ने कहा -मुझे पता है कि जिस चीज के लिए ये मेरा प्रयास है ये इसमें बहुत मेहनत और लोगो को जागरूक करने के साथ साहस देने की जरूरत पड़ेगी,लेकिन मुझे विश्वास है कि वर्तमान में युवा मेरे साथ आएंगे और इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे,और अपने क्षेत्र के लोगो को जागरूक कर ऐसे मुहम चला कर हम बहुत से जाने बचा सकते है,लगातार विभिन्न ब्लड ग्रुप के प्लाज्मा डोनेशन की मांग होती है तो इस पर हमारा एक छोटा सा प्रयास है, जो युवा साथी व हमसे जुड़ना चाहते ह

*विकासखण्ड पण्डरिया अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र के समस्त शादी, विवाह कार्यक्रम अनुमति को कंटेनमेंट जोन होने के फलस्वरूप आगामी आदेश तक निरस्त*

Image
  कवर्धा,   केशरी नंदन तिवारी । अनुविभागीय दण्डाधिकारी पण्डरिया कार्यालय के आदेश को यथावत रखते हुए विकासखण्ड पण्डरिया अंतर्गत आने वाले ग्राम कंझेटा, मैनपुरा, कुण्डा, कुई, महली, चारभाठाखुर्द, खैरातुलसी, विशेषरा, कुम्ही, कोदवागोड़ान, मोहगांव, रैतापारा, रेहुंटाखुर्द, अंधियारखोर, हथमुड़ी एवं नगर पंचायत पण्डरिया क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 3, 4, 8, 11 एवं नगर पंचायत पाण्डातराई अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 को सम्मिलित करते हुए पूर्व में जारी किए गए समस्त शादी, विवाह कार्यक्रम अनुमति को कंटेनमेंट जोन होने के फलस्वरूप आगामी आदेश तक निरस्त किया गया है। जिसका आदेश अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया ने आदेश जारी किया है।

*व्यवस्थाओं की जानकारी रखें, परेशानियों से बचें- जिला कलेक्टर रमेश शर्मा*

Image
  *आंतकित होने की नही सतर्क रहने की जरूरत है।* कवर्धा। जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिले में शासन-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए किए गए तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी रखने व समय आने पर इसका उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया व कहा कि कोविड मरीजों या नेगेटिव लक्षण वाले मरीजों का चिन्हांकित करके धैर्य पूर्वक निर्णय लेने की आवश्यकता है, जिससे उपचार की सेवाएं आसानी से शुरू की जा सके। उन्होंने बताया कि किन मरीजों को कहा ले जाएं यह समझें-  *जिला अस्पताल-* ऐसे मरीज जिनके पास कोविड रिपोर्ट नही है अथवा जिनका लक्षण है लेकिन कोविड रिपोर्ट नेगेटिव है, तो ऐसे मरीज को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराएं।  *डेडिकेटेड कोविड अस्पताल-* ऐसे तमाम मरीज जिनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है व जिनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 90 से नीचे है व आपातकालीन स्थिति में हैं, उन्हें जिला अस्पताल के बाजू में स्थित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल लेकर जाएं।  *कोविड केयर सेंटर-* ऐसे समस्त मरीज जिनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव है , बहुत अधिक आपात स्थिति नही है, लेकिन सांस लेने में

*आनंद सिंह द्वारा Oxygen Concentrator machine पंडरिया हॉस्पिटल को मरीजों के लिए सौंपा*

Image
पंडरिया । आनंद सिंह के प्रयासों का प्रतिफल नगरपंचायत पंडरिया एवं क्षेत्र के कोविड मरीजों के लिए ""आटोमेटिक ऑक्सिजन कॉन्सल्टेटर मशीन""  नगर की सेवा में निशुल्क प्रदान की गई एवं यह पहली ऑक्सीजन मशीन है जो किसी के द्वारा क्षेत्र की जनता के लिए दी गई है, इससे पहले अभी तक किसी भी सामाजिक, राजनीतिक या अन्य संगठनों द्वारा यह कार्य नहीं किया गया है जो कि चिंतनीय विषय है आनंद सिंह के इस प्रयास से निश्चित रूप से जागरूकता फैलेगी व जवाबदारी रखने वालों को सीख मिलेगी ।  *उक्त मशीन  सुरेंद्र सिंह छाबड़ा  पूर्व सरपंच  कुंडा और  बाबा हरदीप सिंह  दुख निवारण गुरुद्वारा कुंडा  के द्वारा सेवा हेतु प्रदान की गई है* *आज हॉस्पिटल में मशीन सौंपते ही BMO एवं स्टाफ द्वारा एक कोविड मरीज सरस्वती यादव  को ऑक्सीजन मशीन लगाकर सफल परीक्षण किया गया, ऑक्सीजन लगने से पहले मरीज का ऑक्सीजन 94 था ऑक्सीजन लगाने के 8 मिनट बाद मरीज का ऑक्सीजन लेवल 99 आ गया, मशीन का टेस्टिंग सफल रहा।* *आनंद सिंह  के द्वारा लगातार क्षेत्र में जनसेवा का कार्य किया जाता है जिससे पूरा पंडरिया विधानसभा वाकिफ है इसी कड़ी में उनके

गोदाम में आग से लाखों का माल जलकर खाक, करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

Image
  रायपुर । गुढ़ियारी इलाके के एक गोदाम में  आग लग गई। करीब 10 बजे के आस-पास शटर के नीचे से आ रहे धुएं को बाहर लोगों ने देखा। फौरन इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो भट्‌टी की तरह तप रहे शटर को सावधानी से उठाया। अंदर लपटें धधक रहीं थीं, गोदाम में रखी हर चीज जल रही थी। गोदाम के पास कई मकान हैं, लोग घरों से निकलकर हादसे का जायजा ले रहे थे। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा। कुछ देर के लिए इलाके की बिजली काटी गई है। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। पोहे और माचिस के बॉक्स में लगी आग गुढ़ियारी के मच्छी तालाब इलाके में ये हादसा हुआ। संकरी गली में एक गोदाम पोहे और माचिस के बक्सों से भरा था। आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। मगर इस हादसे में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों में फायर डिपार्टमेंट की रेस्क्यू टीम के वाय स्टीफन, अजय सिंह ठाकुर, कमल टंडन, कुबेर वर्मा, खुमान वर्मा और भुवन ने मिलकर मोर्चा संभाला। आग बुझने के बाद टीम अब पानी की बौछार से कूलिंग का काम कर रही है ताकि आग दोबारा न भड़के। घटना जहां हुई वो शहर में किरान

धर्म आराधना के साथ चल रहा संथारा

Image
  जगदलपुर ।   धर्मनिष्ठ श्रावक सिरेमल जी जैन ने स्वेच्छा से तीन आहारों के त्याग के साथ अपने अन्तिम मनोरथ संथारा प्रत्याख्यान को स्वीकार किया,ऐसे श्रावक जिनशासन के वीर कहलाते हैं।  21 अप्रैल को रात्रि 9.21 को लिए गए संथारा को आज 72 घंटे पूरे हुवे।लॉक डाउन और नियमों को ध्यान में रखते हुए केवल  परिवार के ही सदस्यगण लगातार धर्म आराधना में जुटे हुवे हैं,वंही वीर श्रावक सिरेमल जी जैन शांत और सरल भाव से धर्म आराधना श्रवण कर रहे हैं, संथारा प्रत्याख्यान के बाद से  चेहरे पर अलग ही तेज परिलक्षित हो रहा है।         संथारा के दूसरे ही दिन सभी शुभचिंतकों से घर पर ही सुरक्षित रहने का निवेदन जारी कर वर्तमान कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों को देखते हुवे कोविड19 एवं लॉकडाउन नियमों के पालन करने का आग्रह किया था ।

प्रदेश के तीन जिलों में लॉकडाउन बढ़ा

Image
  रायपुर ।  राजधानी रायपुर, जशपुर और सूरजपुर जिले में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अभी तक इन जिलों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि हर जिले की स्थिति के हिसाब से फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रायपुर में लॉकडाउन बढ़ेगा और कलेक्टर इसे लेकर गाइडलाइन जारी करेंगे कि दुकानें, बाजार किस तरह से खुलेंगे।

NHMMI अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुमंत शेखर पाढ़ी TCTAP- Korea सम्मलेन मे संकाय सदस्य (फैकल्टी) के रूप में चयनित -

Image
  रायपुर । डॉ सुमंत शेखर पाढ़ी का चयन वार्षिक आयोजन होने वाली प्रतिष्ठित इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी सम्मलेन TCTAP- Korea में इस वर्ष फैकल्टी के तौर पर हुआ इसके पहले 2019 एवं 2020 में भी वे अपने महत्वपूर्ण एवं जटिल हृदय रोग से सम्बन्धित मामलों को प्रस्तुत कर चुके है, इस वर्ष वे संकाय सदस्य के रूप में सम्मलेन में शामिल हुए जहाँ उन्होंने अपने जटिल केस को प्रस्तुत किया और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी के तौर पर पैनल चर्चा मे भाग लिया जिसका सीधा प्रसारण वर्चुअल माध्यम से 24 अप्रैल 2021 को किया गया I  TCTAP कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में समस्त एशिया पेसिफिक में ख्याति प्राप्त शिखर सम्मेलन में से एक है, इसे हर साल कार्डियोवैस्कुलर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाता है ताकि विभिन्न देशों के कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में कार्यरत विशेषज्ञों को एक मंच पर लाया जा सके । इस सम्मेलन में सभी विशेषज्ञों द्वारा ह्रदय रोगों के इलाज के लिए उपलब्ध नवीनतम तकनीकों पर ज्ञान साझा किया जाता है, इस साल इस सम्मेलन का 26 वा संस्करण आयोजित हो रहा है लेकिन कोविड-19 के कारण यह आयोजन वर्चुअल तरीके से किया जाता है। जिसमें

ग्रामीण क्षेत्रों में लक्षण वाले लोगों को कोरोना से बचाव की दवाएं तत्काल उपलब्ध कराएं : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Image
  राशन दुकानों से मुफ्त में मिलेगा मई और जून माह का एकमुश्त खाद्यान्न मुख्यमंत्री ने सभी जिला पंचायत अध्यक्षों से कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के उपायों के संबंध में की चर्चा  रायपुर । मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला पंचायत अध्यक्षों से राज्य के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण की स्थिति, इसके नियंत्रण एवं बचाव के उपायों केे बारे में विस्तार से चर्चा की और उनसे सुझाव मांगे। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की पिछली लड़ाई हमने राज्य में सभी लोगों की भागीदारी से जीती थी। वर्तमान लड़ाई भी हम सावधानी और सभी लोगों के सहयोग से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का वर्तमान दौर ज्यादा घातक है, हमें बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड के प्रारंभिक लक्षण वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुशंसित दवाओं का सेवन तत्काल शुरू कराए जाने की बात कही, ताकि कोरोना संक्रमण को गंभीर होने से रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के ग्रामीण अ

रायपुर पहुंची 15 हजार वॉयल रेमडेसिविर

Image
  रायपुर । कोरोना के इलाज में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत से थोड़ी राहत मिल सकती है। आज रेमडेसिविर इंजेक्शन के एक बड़ा खेप रायपुर पहुंच गया। हालांकि निर्माता कंपनी ने एक दिन देरी से इस इंजेक्शन की आपूर्ति की है वह भी कम मात्रा में। राज्य सरकार ने 16 अप्रैल को रेमडेसिविर इंजेक्शन के 90 हजार वॉयल का आर्डर दिया था। इसके तहत 30 हजार इंजेक्शन हर सप्ताह मिलने थे। योजना के तहत निर्माता कंपनी गुरुवार को 20 हजार इंजेक्शन की खेप भेजने वाली थी। लेकिन गुरुवार को वह खेप रायपुर नहीं पहुंची। एक दिन की देर के बाद इंडिगो की नियमित उड़ान से रेमडेसिविर इंजेक्शन के 15 हजार वॉयल पहुंच गये। इन दवाओं को हवाई अड्‌डे से छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन के गोदाम में ले जाया गया। इसकी गिनती और मिलान के बाद इन दवाओं का वितरण शुरू होगा।

रमन गलत बयान दे कर जनता में भय फैला रहे -कांग्रेस

Image
    पूर्व मुख्यमंत्री ने आज तक मोदी और केंद्र सरकार को राज्य को कोरोना से लड़ाई की मदद के लिए एक पत्र नही लिखा  रायपुर/22 अप्रैल 2021/कांग्रेस ने कहा कि पूर्व मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह कोरोना के  सम्बंध में गलत बयान दे कर प्रदेश में भय फैला रहे है।प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन की बिल्कुल भी कमी नही है ।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित राज्य के अनेक जिम्मेदार अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में मेडिकल में लगने वाली कुल ऑक्सीजन से तीन गुना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन राज्य में हो रहा है।अपने अस्पतालों की जरूरतों को पूरा करने के अलावा छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र ,मध्यप्रदेश, ओडिसा जैसे राज्यो को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति चालू कर चुका है। ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित न हो इस हेतु मेडिकल ऑक्सिजनो की सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने के लिए कलेक्टरों अतिरिक्त फंड भी आबंटित किया जा चुका है। इन सारे तथ्यों के बावजूद रमन सिंह द्वारा राज्य में ऑक्सीजन की कमी के आरोप गलत भ्रामक और भय पैदा करने वाला है।       कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि संकट के इस समय भाजपा

सिरेमल जी जैन ने लिया संथारा

Image
  जगदलपुर- जगदलपुर नगर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं जैन समाज के पूर्व संरक्षक सिरेमल जी जैन ने 92 वर्ष की आयु में अन्न, दवा आदि का त्याग कर यावत जीवन संथारा व्रत का प्रत्याख्यान लिया श्री सिरेमल जैन विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे ,उन्होंने प्रभु की शरण में जाने की इच्छा व्यक्त की और परिवार जनों ने उन्हें इस बात की सहमति प्रदान की, उल्लेखनीय है जैन धर्म में संथारा एक व्रत की भांति है और श्रावक के अंतिम मनोरथ के रूप में संथारा को माना जाता है । जब किसी व्यक्ति को लगता है कि कोई भी चिकित्सा सुविधा उसे ठीक नहीं कर सकती और जब अंतिम समय नजदीक आया जान पड़ता है तो व्यक्ति स्वयं की इच्छा से तीन या चार आहार का त्याग कर प्रभु की शरण ले सकता है यही संथारा व्रत होता है । जैन धर्म में संथारा पूर्वक अवसान को बहुत ही उच्च कोटि का अवसान माना गया है सिरेमलजी जैन का दृढ़ निश्चय ही उन्हें इस मार्ग की ओर अग्रसर करता है। समाज में सेवा के क्षेत्र में सिरेमल जैन जी ने अपना बहुत योगदान दिया, वे अपनी बातों को स्पष्ट रूप से कहे जाने के लिए जाने जाते रहे हैं, संथारा व्रत लेने के बाद जैन परिवार में धार्मिक भजन एवं

CG माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द की

Image
    रायपुर । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अब 12वीं की बोर्ड परीक्षा को भी रद्द कर दिया है। इसकी पुष्टि राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने की है। बता दें इसके पहले राज्य सरकार ने 10वीं की परीक्षा को रद्द करने का निर्देश दिया था और यह कहा था कि संक्रमण की रफ्तार नहीं थमी तो 12वीं की परीक्षा पर विचार किया जायेगा। आगामी 3 मई से 12वीं की परीक्षा होनी थी किन्तु अभी तक राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इसे देखते हुए अब 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गयी है।

राधे : एक्शन से भरा फिल्म का ट्रेलर रिलीज

Image
  मुंबई । सलमान खान स्टारर मोस्ट अवैटेड फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ। एक्शन से भरपूर इस फिल्म के जरिए सलमान बतौर एक्टर करीब डेढ़ साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उन्हें पिछली बार 'दबंग 3' में देखा गया था, जो 20 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी। प्रभु देवा के निर्देशन में बनी 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' 13 मई को सिनेमाघरों के साथ-साथ साथ-साथ 'पे-पर-व्‍यू' सिस्टम के तहत जीप्‍लेक्‍स पर भी रिलीज होगी। स्पेशल कॉप के किरदार में सलमान खान सलमान खान फिल्म में स्पेशल कॉप राधे की भूमिका रहे हैं, जिसे मुंबई में फैले ड्रग्स के धंधे और क्राइम रेट को कंट्रोल की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। राधे ने 97 एनकाउंटर किए हैं और उसका काम करने का अपना ही तरीका है, बिल्कुल 'वांटेड'(2009) की तरह। ट्रेलर में सलमान 'वांटेड' का पॉपुलर डायलॉग 'एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी तो अपनी आपकी भी नहीं सुनता' बोलते भी दिखाई दे रहे हैं। एक्शन से भरे पूरे ट्रेलर में सलमान को बर्दी के बगैर क्रिमिनल्स को ठिकाने लगाते दिखाया गया है। दिशा पा

18 साल से ऊपर वालों को मुफ्त में टीका लगवाएगी छत्तीसगढ़ सरकार

Image
  रायपुर।  केंद्र सरकार द्वारा 18 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को 1 मई से कोरोना टीकाकरण की मंजूरी देने के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार यह टीका पात्र लोगों को मुफ्त में लगवाने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए यह एलान किया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी। अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे।

राज्य सरकारों को 400 रुपए और प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपए में मिलेगी कोविशील्ड की एक डोज: सीरम इंस्टीट्यूट

Image
  नई दिल्ली । सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया  ने भारत सरकार के निर्देशों के मुताबिक, कोविशील्ड वैक्सीन की नई कीमत तय की है.  वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपए प्रति डोज और प्राइवेट अस्पतालों के लिए 600 रुपए प्रति डोज तय करने की घोषणा की है.  “अगले दो महीनों में वैक्सीन प्रोडक्शन को तेजी से बढ़ाएंगे. हमारी उत्पादन क्षमता का 50 फीसदी भारत सरकार के वैक्सीनेशन अभियान को और बाकी 50 फीसदी राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को दिया जाएगा.” कंपनी ने बताया है कि दुनिया की किसी भी दूसरी वैक्सीन की कीमतों के मुकाबले हमारी वैक्सीन सस्ती है. सीरम इंस्टीट्यूट के मुताबिक, अमेरिकी वैक्सीन की कीमत 1500 रुपए प्रति डोज, रूसी वैक्सीन की कीमत 750 रुपए और चीन की वैक्सीन की कीमत 750 रुपए प्रति डोज हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ने यह भी कहा है कि 4-5 महीनों के बाद वैक्सीन दवाई दुकानों में मिलने लगेगी. भारत में फिलहाल दो वैक्सीन- सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ के जरिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है. SII अभी तक भारत सरकार को 200 रुपए (जीएसटी

वरिष्ठ पत्रकार तिलक देवांगन के निधन पर प्रदेश कांग्रेस मोहन मरकाम की श्रद्धांजलि

Image
   रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार तिलक देवांगन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि तिलक देवांगन सीधे सरल सहज और बेहद कर्मनिष्ठ पत्रकार थे। ईश्वर इस दुख की घड़ी में परिवारजनों को सहनशक्ति एवं मृत आत्मा को शांति प्रदान करे। वरिष्ठ पत्रकार तिलक देवांगन के निधन पर प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, महामंत्री प्रशासन रवि घोष, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, राजेंद्र तिवारी सदस्य, रमेश वर्ल्यानी सदस्य, आर.पी. सिंह सदस्य, सुरेंद्र शर्मा सदस्य, सुशील आनंद शुक्ला सदस्य, विकास दुबे सदस्य, संदीप साहू सदस्य, नितिन भंसाली सदस्य, अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव सदस्य ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ पत्रकार तिलक देवांगन के निधन पर प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय ठाकुर, विकास तिवारी, मोहम्मद असलम, एडवोकेट सुरेंद्र वर्मा, एम.ए. इकबाल, वंदना राजपूत, आलोक दुबे जगदलपुर, अभय नारायण राय बिलासपुर, जनार्दन त्रिपाठी सरगुजा, कमलजीत पिंटू राजनांदगांव, कृष्णकुमार मरक

कोरोना पर PM का संबोधन : देश को लॉकडाउन से बचाना है; राज्य सरकारें इसे आखिरी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करें

Image
  नई दिल्ली । देश में कोरोना के बिगड़ते हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित किया। मोदी ने अपने संबोधन में इलाज और दवाइयों को लेकर सरकारी कोशिशों का ब्यौरा दिया, तो वहीं ऑक्सीजन का इंतजाम करने पर सरकार के फोकस पर भी बात की। मोदी के संबोधन में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन देने का जिक्र भी था। मोदी के इस संबोधन में सबसे बड़ी बात लॉकडाउन को लेकर थी। पिछले साल खुद देश में लॉकडाउन का ऐलान करने वाले मोदी ने इस बार कहा कि देश को लॉकडाउन से बचाना है। राज्य सरकारें भी इसे आखिरी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करें। उन्होंने राज्य सरकारों से लोगों के बीच भरोसा बनाए रखने की कोशिश करने को भी कहा, ताकि अचानक पलायन जैसे हालात न बनें। देश में कोरोना की दूसरी लहर आने से हालात बिगड़े अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, ‘कोरोना के खिलाफ देश आज फिर एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। कुछ हफ्ते पहले तक स्थिति संभली हुई थी। अब यह दूसरी लहर तूफान बनकर आ गई। जो पीड़ा आप लोगों ने सही है, जो पीड़ा सह रहे हैं, उसका मुझे पूरा एहसास है। जिन लोगों ने बीते दिनों में अपनों को खोया है, मैं सभी देशवासिय