Posts

Showing posts from March, 2021

कोरोना : छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू , 4563 मामलों के साथ 28 मौत

Image
 सर्वाधिक 1291 मामले राजधानी से, 9 मौत भी शामिल रायपुर । दिन प्रतिदिन कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है। वहीं मौत के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में आज 4,563 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। वहीं 839 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,19,488 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 25,529 है। राजधानी रायपुर में आज सर्वाधिक 1291 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। सर्वाधिक 9 मौत भी रायपुर में दर्ज की गई है। आज दर्ज 28 मौत में 8 मौत कोविड तथा 20 मौत को-मोर्बिडिटी श्रेणी की है।

सरकार ने Pan और Aadhar को लिंक करने की समय सीमा बढ़ाई

Image
    नई दिल्ली । सरकार ने पैन को आधार के साथ लिंक करने की तारीख बढ़ा दी है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इसकी तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है। पहले पैन और आधार को 31 मार्च यानी आज तक लिंक करना था। आखिरी दिन लोगों को पैन और आधार लिंक करने में दिक्कतें भी आ रही थीं। दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही थी। सोशल मीडिया के जरिए लोग इस परेशानी को लेकर शिकायत भी कर रहे थे। हालांकि अब सरकार ने पैन-आधार लिंक करने की तारीख आगे बढ़ाकर करदाताओं को राहत दी है।

कोरोना : शराब दुकानों के लिए भी गाइडलाइन जारी

Image
  रायपुर।  कोरोना के बढ़ते केस को लेकर अब राज्य की शराब दुकानों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है। नए दिशा निर्देश के अनुसार अब मास्क नहीं पहनने वाले को शराब नहीं दी जाएगी। सभी शराब दुकानों के लिए जारी निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के लिए उचित प्रबंध किया जाए, इसके लिए प्रत्येक दुकान को 10 हजार की राशि भी उपलब्ध कराई गई है।  इसके अलावा दुकान के सभी कर्मचारियों को भी पूरे टाइम मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, हर दुकान के सामने बेरिकेटिंग करने और सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रख कर लाइन लगाने को कहा गया है, अधिक भीड़ वाली दुकानों में सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती करने को कहा गया है। सर्दी, खांसी की शिकायत वाले ग्राहक को चिंहित कर लाइन से अलग करने को कहा गया है। इसके अलावा दुकान के आस पास साफ सफाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। दुकान कर्मी और परिवहन कर्मी समेत ग्राहकों के लिए पर्याप्त सैनीटाइजेशन करने को कहा गया है। 

भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय ने लगवाया वैक्सिन

Image
*जनता से की कोरोना को हराने वैक्सिन लगवाने की अपील, कहा कोविड 19 के गाइडलाईन का पालन हैं जरूरी* रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने लगवाया वैक्सीन। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बुधवार को अपने गृह ग्राम बगिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर कोविशिल्ड वैक्सिन लगवाया और वैक्सिन लगाने वाली नर्स अनुपम लोलिना के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ की जनता से कोविड 19 के विरुद्ध लड़ाई को और तेज करने और एकजुटता के साथ मजबूती से लड़ने का आग्रह करते हुए वेक्सिनेशन के क्राइटेरिया में आने वाले सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों से वैक्सिन लगाने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में विजय प्राप्ति के लिए सभी को वैक्सिन लगवाना जरूरी हैं साथ ही कोविड 19 कि गाइडलाइन 2 गज की दूरी मास्क हैं जरूरी और बार बार हाथ धोने या सेनेटाइज करने के मूल मंत्र का हम सभी को पालन करना और करवाना होगा। उन्होंने वैक्सिन को लेकर भ्रांति और लोगों द्वारा फैलाये गए भ्रम और झूठ से बचने की अपील करते हुए कोरो

स्वावलंबी राष्ट्र के निर्माण और लोगों की खुशहाली के लिए आजीवन संघर्षरत रहे ओपी जिन्दल : श्री टंडन

Image
  रायपुर। आज प्रातः 9 बजे कार्यालयीन कर्मियों ने ओपी जिन्दल को स्मरण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जेएसपीएल के प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन ने कहा कि ओपी जिन्दल स्वावलंबी राष्ट्र के निर्माण और लोगों की खुशहाली के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। वे ओपी जिन्दल ग्रुप के संस्थापक, जेएसपीएल के प्रणेता, इस्पात जगत के पुरोधा, स्वावलंबी राष्ट्र के स्वप्नद्रष्टा, हरियाणा के ऊर्जामंत्री और प्रखर समाजसेवी थे। यहां आज ओपी जिन्दल जी की 16वीं पुण्यतिथि पर कोविड-19 महामारी की सतर्कताओं और सावधानियों को अपनाते हुए आयोजित प्रार्थना सभा में प्रदीप टंडन ने कहा कि बाऊजी के सामने अनेक चुनौतियां आईं लेकिन उन्होंने सभी का दृढ़तापूर्वक मुकाबला किया और स्वावलंबी भारत के निर्माण को एक नई दिशा दी। वे राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित रहने के साथ-साथ जरूरतमंदों, दलितों, पिछड़ों और किसानों के विकास के लिए आजीवन संघर्षरत रहे।उन्होंने कहा कि सामाजिक विकास को लेकर बाऊजी का दृष्टिकोण स्पष्ट था। उनका कहना था कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही राष्ट्र का निर्माण कर सकता है और शिक्षा विकसित समाज के लिए एक आवश्यक आधारभूत तत्व है। विशेषकर बेटि

कंगाली और महंगाई से बेहाल पाकिस्तान, इमरान सरकार ने हारकर भारत से व्यापार करने की दी मंजूरी

Image
  नई दिल्ली । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता वाले पाक कपड़ा मंत्रालय ने भारत से कॉटन और चीनी के आयात पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए कैबिनेट समिति से अनुमति मांगी थी. बुधवार को इसे समिति द्वारा मंजूर कर दिया गया है. इस तरह पाकिस्तान में कच्चे माल की कमी से जूझ रहे कपड़ा उद्योग को भारत से कॉटन मिल पाएगा. समिति ने भारत से चीनी का आयात करने को भी मंजूरी दी है. इसे नई दिल्ली संग रिश्तों को सुधारने की दिशा में इस्लामाबाद का प्रमुख कदम माना जा रहा है। पड़ोसी मुल्क के ‘पाकिस्तान मंत्रिमंडल आर्थिक समन्वय समिति’ (PCECC) ने 30 जून 2021 तक भारत से चीनी और कॉटन का आयात करने के लिए अपनी मंजूरी दी. हालांकि, भारत की तरफ से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. ऐसे में ये देखना होगा कि भारत की इस पर क्या टिप्पणी होती है. गौरतलब है कि पाकिस्तान की सरकार का खजाना खाली हो चुका है. देश की अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क होने से पड़ोसी मुल्क कंगाली की हालत में पहुंच गया है. इस कारण उसे कॉटन-चीनी का आयात कर अपने कुछ उद्योगों को डूबने से बचाए रखना है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटन

Raipur समेत कुुुुछ अन्य जिलों में नाइट कर्फ्यू , जरूरी सेवाओं को रहेगी छूट

Image
  रायपुर । कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके चलते रायपुर समेत प्रदेश के 16 जिलों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। जिलों में कर्फ्यू लगाने का फैसला जिला स्तर प्रशासन ने लिया। रायपुर समेत 10 जिलों में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा, जबकि जगदलपुर समेत 6 में रात 8 बजे से यह लागू हो जाएगा। संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए 28 मार्च की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था। इन जिलों में रहेगा नाइट कर्फ्यू रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद, कोरबा, बालोद, कोंडागांव, रायगढ़, दंतेवाड़ा और बेमेतरा में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह बंद रखे जाएंगे। जबकि, ​​​अंबिकापुर, जगदलपुर, सूरजपुर, कोरिया, जांजगीर-चंपा और जशपुर में रात 8 बजे से लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट रहेगी। सभी दुकानदारों को टाइमिंग लिखने को कहा गया कलेक्टर ने सभी दुकानदारों और व्यवसायियों को अपने प्रतिष्ठान पर फ्लैक्स लगाने को कहा है। इस फ्लैक्स पर दुकान के खुलने और बंद होने का समय लिखना होगा।  10 बजे तक होटल-रेस्ट

कोरोना की निजी अस्पतालों में जाँच और उपचार के लिए मध्यम आय वर्ग तथा ग़रीबों को राहत पहुँचाने न्यूनतम शुल्क तय करे सरकार : भाजपा

Image
*0 भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा- कोरोना के तेज़ी से फैलाव की दूसरी लहर को लेकर प्रदेश सरकार की उदासीनता जिम्मेवार* *0 प्रदेश सरकार गंभीर बीमारियों के इलाज में 20 लाख रुपए की सहायता देने की अपनी घोषणा के मद्देनज़र कोरोना को गंभीर बीमारी मानकर इलाज का ख़र्च वहन करे* रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ताज़ा फैलाव पर अपनी गहन चिंता व्यक्त करते हुए इसकी रोकथाम को लेकर प्रदेश सरकार के रवैए को अक्षम्य आपराधिक लापरवाही बताया है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना के तेज़ी से फैलाव की दूसरी लहर को लेकर प्रदेश सरकार की उदासीनता जिम्मेदार है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र प्रदेश सरकार को निजी अस्पतालों में जाँच और उपचार को लेकर गंभीर होना चाहिए और मध्यम आय वर्ग तथा ग़रीबों को राहत पहुँचाते हुए इन अस्पतालों जाँच व उपचार का न्यूनतम शुल्क तय करना चाहिए। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह बेहद चिंता का विषय है कि पूरा प्रदेश आज कोरोना संक्रमण की चपेट में आता जा रहा है और यहाँ एक बार फिर प्रतिदि

सूरजपुर और जशपुर में आज से नाइट कर्फ्यू:सरकार ने दो दिन पहले लिया था फैसला

Image
  रायपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के साथ छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सख्ती का दूसरा दौर भी शुरू हो गया है। राज्य सरकार के फैसले के दो दिन बाद ही सूरजपुर और जशपुर जिले में पहला नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।  सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा और जशपुर कलेक्टर महादेव कांवरे ने आज नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया। इसके मुताबिक रात आठ बजे के बाद बाजार बंद हो जाएंगे। कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, रात आठ बजे के बाद सुबह 6 बजे तक दुकानें नहीं खुलेंगी। रात 8 बजे के बाद दुकान खुली पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अति आवश्यक कार्य के अलावा लोगों का बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। अनावश्यक घूमते पाये जाने पर महामारी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई होगी। सूरजपुर जिले में अभी कोरोना संक्रमण की रफ्तार चिंताजनक स्थिति में नहीं पहुंची है। सोमवार को सूरजपुर जिले में कुल 7 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। इनको मिलाकर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 254 हो गई है। वहीं जशपुर जिले में सोमवार को 32 नये मामले सामने आये हैं। इनको मिलाकर एक्टिव केस की संख्या 325 हो गई है। जशपुर में अभी तक

रायपुर और दुर्ग में अभी मिल रहे अधिक मरीज और मरने वालों का आंकड़ा भी इन्हीं शहरों में है

Image
  रायपुर।  राज्य सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक रायपुर और दुर्ग में अभी मिल रहे अधिक मरीज और मरने वालों का आंकड़ा भी इन्हीं शहरों में है अधिक है। सोमवार रात तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक 1423 कोविड के नए मरीज मिले हैं।  सोमवार को 419 लोग ठीक हुए। 18 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2,01,081 हो चुकी है। सोमवार को 8283 लोगों की टेस्टिंग की गई थी। सबसे ज्यादा 509 मरीज अकेले दुर्ग से मिले। रायपुर से 442, बिलासपुर से 95, राजनांदगांव से 73, रायगढ़ से 7, कोरबा से 13 मरीज मिले। गरियाबंद, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर राज्य के ऐसे जिले रहे जहां बीते 24 घंटों में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला। राष्ट्रीय औसत को पीछे छोडऩे वाले राज्यों में छत्तीसगढ़--सोमवार को केंद्र सरकार ने ऐसे राज्यों के बारे में बताया जहां मरने वालों का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है। कोरोना की वजह से इस कैटेगरी में 18 राज्यों को रखा गया है। इनमें 15वें नंबर पर छत्तीसगढ़ है। नंबर 1 की पोजिशन पर देश की राजधानी दिल्ली है। इस औसत की गणना प्रति 10 व्यक्तियों में हो रही मौत पर की गई है।

क्या आपका घर वास्तु के अनुसार सही है?

Image
  दैनिक संवाद न्यूज़ । चार मुख्य दिशाएं हैं उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम। जाहिर है कि आपका घर भी इन चार दिशाओं में से ही किसी एक दिशा में हो। इन चार दिशाओं में पूर्व और उत्तर दिशा में घर का मुख्य द्वार होना सर्वोत्तम माना जाता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अन्य दिशाओं में घर का मुख्यद्वार है तो आपके साथ कोई अनहोनी हो सकती है। घर में आर्थिक परेशानी एवं स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का कारण भी पश्चिम अथवा दक्षिण दिशा का मुख्यद्वार नहीं होता है। असल में दक्षिण और पश्चिम दिशा में कोई दोष नहीं होता है। इन दिशाओं में घर का मुख हो तब भी आप उन्नत और खुशहाल हो सकते हैं बस शर्त यह है कि घर में एक से अधिक वास्तुदोष मौजूद नहीं हो।   पश्चिम दिशा में बने घर में परेशानी तभी आती है जब घर में कई वास्तु दोष मौजूद हों। अगर इन दोषों को ठीक कर लिया जाए तो पश्चिम दिशा में मुख्य द्वारा वाला घर भी भाग्यशाली हो सकता है। पश्चिम मुखी घर को शुभ बनाने के उपाय घर का मुख्य द्वार पश्चिम उत्तर दिशा में रखें।   नैऋत्य यानी दक्षिण पश्चिम दिशा में घर का मुख नहीं होना चाहिए।  इससे परिवार के पुरूष को मानसिक परेशानी एवं

राहू के प्रकोप से बचना है तो दक्षिण-पश्चिम दिशा में न करें वास्तु की ये गलतियां

Image
  दैनिक संवाद न्यूज़ ।  वास्तुशास्त्र में दक्षिण-पश्चिम दिशा को घर मालिक के शयन कक्ष का स्थान माना जाता है. अर्थात् मुखिया की शांति में राहू की शुभता का खासा महत्व माना जाता है. राहू ठीक होने से नींद अच्छी आती है. इससे ऊर्जा से भरा दिन बनता है। राहू की खराबी की स्थिति में नींद, स्वास्थ्य, आकस्मिक अवरोध और अनिर्णय की स्थिति बनती है. इससे उन्नति का मार्ग प्रभावित होता है. नैरक्त्य कोण में स्थिर एवं भारी वस्तुओं को रखा जाता है. इस दिशा में हल्की और चलायमान वस्तुओं को रखने से बचें. हवा के लिए खिड़की आदि से बचें। दक्षिण-पश्चिम दिशा में जल निकासी, सीढ़ी और जलभराव आदि नहीं होना चाहिए. इससे घर में सुख सौख्य के धन संचय में कमी आती है. महालक्ष्मी की कृपा कम होती है। राहू की दिशा का भूभाग भवन के अन्य सभी स्थानों से उूंचा होना चाहिए. निचला होने पर राहू का प्रकोप बढ़ जाता है. अप्रत्याशित घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है. इसे उूंचा करके ठीक किया जा सकता है। राहू को छाया ग्रह कहा जाता है. इस दिशा में सूरज का प्रकाश नहीं पहुंचता है. यह स्थान उजले रंगों की अपेक्षा गहरे रंगों से निखरता है. अलमारी जैसी भारी वस्तुए

छत्तीसगढ़ में सस्ती होगी विदेशी शराब, इस साल कोई दुकान बंद नहीं होगी

Image
  रायपुर। छत्तीसगढ़ में नये वित्तीय वर्ष में विदेशी शराब के दाम 30 प्रतिशत तक कम हो सकते हैं। इसके लिये सरकार शराब पर लगने वाली कुछ ड्यूटी को कम करने वाली है। देशी शराब के दाम इससे प्रभावित नहीं होंगे। इस वर्ष शराब की कोई दुकान बंद नहीं होगी। यह जरूर होगा कि शराब दुकानों की संख्या बढ़ाई भी नहीं जाएगी। ये प्रावधान छत्तीसगढ़ की नई आबकारी नीति का हिस्सा है। राज्य मंत्रिपरिषद इसे पहले ही मंजूरी दे चुका है। यह नीति अगले वित्तीय वर्ष यानी एक अप्रैल से लागू हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में नई नीति को अधिकृत तौर पर जारी कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है, सरकार विदेशी शराब से ड्यूटी कम करने वाली है।  इस वर्ष भी पांच हजार करोड़ की कमाई का लक्ष्य बताया जा रहा है कि सरकार ने इस वर्ष भी शराब से पांच हजार करोड़ राजस्व लेने का लक्ष्य तय किया है। अधिकारियों का अनुमान है कि यह 5500 करोड़ रुपये तक हो सकता है। सरकार ने पिछले वर्ष भी पांच हजार करोड़ का लक्ष्य तय किया था। कोरोना काल की बंदी के बावजूद सरकार 4600 करोड़ रुपये का शराब बेच चुकी है। इस सप्ताह के आंकड़ों से यह लक्ष्य करीब-करीब हासिल होता हुआ दिख र

लाकडाउन नहीं,नाइट कर्फ्यू लगाने का अधिकार जिला कलेक्टरों को मिला

Image
  रायपुर।  कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच रविवार को देर शाम मुख्यमंत्री निवास में आपात बैठक हुई। फिलहाल लाकडाउन नहीं लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में आंशिक रूप से नाइट कर्फ्यू लगाने का अधिकार जिला कलेक्टरों को दे दिया है।  रात 9 बजे के बाद दुकानों को बंद कर दिया जायेगा। सभी दुकानें, स्ट्रीट वेंडर सहित तमाम गतिविधियां बंद कर दी जायेगी। दुकानें बंद होने के साथ-साथ किसी भी व्यक्ति की वेबजह आवाजाही पर रोक लगायी जायेगी। मुख्यमंत्री की आज कोरोना पर समीक्षा बैठक करीब ढ़ाई घंटे तक चली। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री  टी एस सिंहदेव वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े। अन्य मंत्री व सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

कोरोना वैक्सीन की नई खेप:इस बार कोवीशील्ड के 7.55 लाख डोज आये, टीकों की कमी से जूझ रहा था प्रदेश; 1 अप्रेल से 45 साल से ज्यादा के सभी लोगों को लगनी है वैक्सीन

Image
  रायपुर।केंद्र सरकार ने आज कोरोना वैक्सीन की नई खेप छत्तीसगढ़ पहुंचा दी है। इस खेप में कोवीशील्ड वैक्सीन के 7 लाख 55 हजार डोज आये हैं। इसको अब तक छत्तीसगढ़ पहुंची सबसे बड़ी खेप बताया जा रहा है। इस नई खेप के आ जाने से छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण की घटी हुई रफ्तार एक बार फिर गति पकड़ेगी। छत्तीसगढ़ में करीब 1900 केंद्रों पर चल रहा टीकाकरण अभियान पिछले सप्ताह तक धीमा पड़ता दिख रहा था। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुये सरकार इसे एक लाख टीकाकरण प्रतिदिन करने की तैयारी में थी, लेकिन टीकों की कमी की वजह से यह प्रभावित था। कई सप्ताह बाद 24 मार्च को सरकार को कोवीशील्ड वैक्सीन की एक खेप मिली। इसमें 5 लाख 26 हजार डोज थे। उसके बाद से टीकाकरण अभियान को राहत मिली। शनिवार को 1815 केंद्रों पर एक लाख 14 हजार 805 लोगों को कोरोना का यह टीका लगा था। प्रदेश के राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर अमर सिंह ठाकुर ने बताया, आज 7 लाख 55 वैक्सीन का डोज मिला है। इसे हवाई अड्‌डे से लाकर राज्य वैक्सीन भंडार में सुरक्षित रख लिया गया है। जिलों को अभी दो दिन पहले ही एक खेप भेजी गई थी। फिर भी सभी को कह दिया गया है, सुविध

केन्द्रीय विद्यालय के लिए एक अप्रैल से शुरू होगा पंजीकरण

Image
नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 1 में प्रवेश के लिए शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 1 अप्रैल से शुरू होगा। वहीं कक्षा 2 और इससे ऊपर की कक्षाओं के लिए ऑफलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन 8 अप्रैल 2021 से करे जाएंगे। इस विषय में शनिवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कहा कि कक्षा एक के लिए, ऑनलाइन पंजीकरण 1 अप्रैल 2021 को सुबह 10 बजे से शुरू होगा जो 19 अप्रैल 2021 को शाम 7 बजे तक चलेगा। प्रवेश संबंधित विवरण केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर भी प्राप्त किया जा सकता है। सभी वर्गों के लिए आयु की गणना 31.03.2021 तक होगी। सीटों का आरक्षण वेबसाइट पर उपलब्ध केंद्रीय विद्यालय प्रवेश दिशानिर्देश के अनुसार होगा। केवी की मोबाइल ऐप के माध्यम से भी पंजीकरण के विषय में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कक्षा एक के लिए केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन प्रवेश का ऐप गूगल प्ले स्टोर और वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। कक्षा एक और उससे ऊपर की कक्षाओं के पंजीकरण के लिए सीटों की उपलब्धता के आधार पर चयन होगा। इसके लिए आठ अप्रैल सुबह आठ बजे से 15 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड में 4 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। कक्षा 11 के लिए पंजीक

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी

Image
  कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यथा संभव घर में ही मनाएं होली का त्यौहार: भीड़भाड़ में जाने से बचें रायपुर ।  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रंगों के पर्व होली की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री बघेल ने इस अवसर पर सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। मुख्यमंत्री ने होली पर्व की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि होली का त्यौहार बड़े-छोटे, ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाकर सबको प्रेम, आत्मीयता और समरसता के रंग में सराबोर कर देता है। यह पर्व आपसी भाईचारा और सौहार्द्र को मजबूत करने का है।           मुख्यमंत्री ने कहा कि यह त्यौहार हमें अपने भीतर अहंकार, बुराईयों को दूर करने की भी प्रेरणा देता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से सामाजिक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पर्यावरण के अनुकूल होली मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सभी लोग उत्साह और उमंग के इस त्यौहार के दौरान सभी जरूरी सावधानी बरतें, मास्क पहनें, शारीरिक दूरी बनाए रखें, हाथों को सेनिटाइज करते रहें। यथा संभव घर में होली मनाएं और बाहर भीड़-भाड़ से बचें क्योंकि स

मुख्यमंत्री के सलाहाकार राजेश तिवारी को राष्ट्रीय सचिव एवं यूपी प्रभारी बनने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दी बधाई

Image
  रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी जी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाने व उत्तरप्रदेश का प्रभार दिये जाने पर प्रदेश के कांग्रेसजनों में हर्ष व्याप्त है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बधाई देते हुये कहा है कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके राजनैतिक अनुभव का लाभ पूरे देश के पार्टी कार्यकर्ताओं को मिलेगा और छत्तीसगढ़ की तरह ही उत्तरप्रदेश में भी संगठनात्मक रूप से कांग्रेस और सुदृढ़ मजबूत होगी। प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री (संगठन) चंद्रशेखर शुक्ला, राजेंद्र तिवारी सदस्य, रमेश वर्ल्यानी सदस्य, आर.पी. सिंह सदस्य, सुरेंद्र शर्मा सदस्य, सुशील आनंद शुक्ला सदस्य, प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय ठाकुर, विकास तिवारी, मोहम्मद असलम, एडवोकेट सुरेंद्र वर्मा, एम.ए. इकबाल, वंदना राजपूत, विकास दुबे सदस्य, संदीप साहू सदस्य, नितिन भंसाली सदस्य, अधि

गृहमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई और शुभकामनाएं : कहा कोरोना नियमों का पालन करते हुए मनाएं होली और घर पर रहें,सुरक्षित रहें

Image
  रायपुर।  गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होलिका दहन और रंगों के महापर्व आप सभी के जीवन में खुशियाँ लेकर आए, यही मेरी भगवान से प्रार्थना है। आप सभी ने पिछले महीनों में कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट की घड़ी में सभी नियमों का पालन करते हुए यह लड़ाई लड़ी। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश व देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। यह हम सबके लिए चिंता का विषय है। छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तैयारी के साथ इसे रोकने में लगी है। ऐसे में इस साल होली के सभी सामाजिक कार्यक्रम मैंने रद्द कर दिए हैं तथा होली मैंने घर में मनाने का निर्णय लिया है। आप सभी से आग्रह है कि कोरोना के लिए जारी सभी निर्देशों का पालन करते हुए अपने घर में ही होली का त्यौहार मनाएं। हम सभी यदि सही दिशा में शासन और पुलिस विभाग को सहयोग करते हुए एक साथ आगे बढ़ेंगे, अपनी सुरक्षा को गंभीरता से लेंगे तो हम सब मिलकर इस महामारी से शीघ्र ही निजात पा लेंगे।   

मावलीपदर पहुंचकर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद ने मावली माता से मांगा सुख समृद्धि और आपदा से बचाये रखने का आशीर्वाद

Image
  जगदलपुर।  फाल्गुन मेला के अवसर पर  जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मावलीपदर पहुंचकर माता मावली की पुजा अर्चना की एवं क्षेत्र की सुख समृध्दि की कामना  की विधायक श्री जैन ने माता से कोरोना जैसी बीमारी से बस्तर के साथ पूरे विश्व  को बचाये रखने की कामना  की.इस अवसर परं काँग्रेस जिला महामंत्री हेमू उपाध्याय सहित मानसिंह ठाकुर , सोमरू नाग , तुलाराम कश्यप , राजेंद्र त्रिपाठी, शंकर मौर्य , सरपंच समदु राम , कोटवार लोकन बसेरा , सरपंच रतन , राजेश दास , सहदेव कश्यप , भुवन नाग , बबलू , भूलकु राम कश्यप संतराम सहित ग्रामीण जन एवं पूजारीगण मौजूद थे।

कोरोना के कहर के लिए कांग्रेस की सरकार जिम्मेदार : कौशिक

Image
  *बढ़ते कोरोना के मामले पर कौशिक ने चिंता व्यक्त की* रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की असंवेदनशीलता के चलते कोरोना का कहर एक बार फिर से पूरे प्रदेश में बढ़ रहा है। इसके लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार की गैरजिम्मेदाराना नीति जिम्मेदार है। कौशिक ने कहा कि इस समय पूरे देश में एक्टिव केस के मामले में छत्तीसगढ़ का चौथा स्थान है जो भयभीत करने वाला है। कोरोना के कारण एक वर्ष में जिस तरह की दिक्कतें आम लोगों को हुई है, उसे दूर करने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार असफल रही है। प्रदेश की सरकार को चाहिए कि इस एक वर्ष में जो परिस्थितियां थीं उससे सबक लेकर मजबूत रणनीति के साथ कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए उचित कदम उठाया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि पूरे मामले को लेकर प्रदेश सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है और यही कारण है कि कोरोना का विस्तार लगातार प्रदेश में हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि एक्टिव केस के मामले में हमारा क्रम अन्य राज्यों से आगे है और हमारी तैयारी भी अधूरी होने के कारण आम जनों को काफी

31 मार्च तक निर्धारित नहीं की फीस तो निजी स्कूलों की मान्यता हो सकती है खत्म

Image
  रायपुर। छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय फीस विनियामक अधिनियम 2020 के तहत स्कूलों में नए सत्र के लिए फीस निर्धारित की जानी है। नए सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल से होनी है ऐसे में लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है कि जिन स्कूलों में 31 मार्च तक फीस तय नहीं की जाएगी उनकी मान्यता समाप्त कर दी जाएगी। गौरतलब है कि लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक जितेंद्र शुक्ला ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने जिले के उन निजी विद्यालयों की जानकारी प्रेषित करें, जिन्होंने अभी तक फीस विनियामक अधिनियम के तहत अपने स्कूल की फीस निर्धारित नहीं की है। छत्तीसगढ़ में निजी स्कूल फीस विनिमयन विधेयक 2020 को बहुमत से पारित किया जा चुका है।  नियमानुसार इस फीस समिति में क्लेक्टर द्वारा नामांकित नोडल सदस्य प्रायमरी, मिडिल, हाई स्कूल के स्कूल से नामांकित दो दो सदस्य होंगे। निजी स्कूलों की सबसे कम फीस पंजाब में है, उसे भी आधार बनाया गया है।विद्यालय समिति फीस बढ़ाने की अनुशंसा जिला समिति को करेगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले विद्यालय के प्रथम उल्लंघन पर 50 हजार, फीस लेने की राशि का दो गुना, दूसरी गलत

संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने लगवाया कोरोना का टीका

Image
  जगदलपुर।  महारानी अस्पताल परिसर स्थित नर्सिंग हॉस्टल टीकाकरण केंद्र जाकर कोरोना से बचाव के लिए  विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने टीका लगवाया। आम जनता को जारी संदेश कर विधायक जैन ने कोरोना महामारी आपदा से बचाव के लिए जागरूकता एवं सतर्कता को सबसे जरूरी बताया है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी फिर तेज़ी से फैल रही है। इससे बचाव के लिए शासन प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करना अति आवश्यक है। लोग टीका को लेकर मन से भ्रम निकल दे और हर व्यक्ति टीका लगाने आगे आये। इस बीमारी से सबको मिलकर लड़ना होगा। शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए सभी एक बार फिर एकजुट होकर इस संकट को मात देने कमर कस ले। विधायक जैन ने कहा कि वे खुद हर समय इस अभियान में साथ खड़े है और आगे भी जनता के साथ मिलकर जरूरी सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।

9 और नए कंटेनमेंट जोन घोषित

Image
  रायपुर। कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा, जिस पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। जिन परिसरों में ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं, उन परिसरों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है।शनिवार को कलेक्टर कार्यालय द्वारा और 9 परिसरों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।  शनिवार को सर्वाधिक कंटेनमेंट जोन गुढियारी इलाके के परिसरों में बनाए गए हैं। तो वहीं रायपुर जिले के जनपद पंचायत धरसींवा के धनेली गांव (थाना धरसींवा) को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। सभी कंटेनमेंट जोन की सीमाएं निर्धारित की गई है। शनिवार को घोषित अन्य कंटेनमेंट जोन इस प्रकार हैं- 0 पहाड़ी लोधीपारा, जंघेल हेल्थ क्लब के पास गुढिय़ारी 0 बी रोड कृष्णपुरी देवपुरी (थाना टिकरापारा ) 0 गांधी नगर, मुर्रा भ_ी, नेताजी बगीचा के पीछे गुढिय़ारी 0 नया तालाब के पीछे, गुढिय़ारी, धानू महाराज का मकान 0 बड़ा अशोक नगर, संतोष प्रोविजन के पीछे, गुढिय़ारी 0 छोटा अशोक नगर, बुद्ध विहार के सामने, गुढिय़ारी 0 दीक्षा नगर, हनुमान मंदिर के पास, गुढिय़ारी 0 सुखराम नगर, दसरिया किराना स्टोर्स के पास, गुढिय़ारी 0

भाजपा की केन्द्र सरकार ने ही तो किसानों को धान का दाम 2500 रू. प्रतिक्विंटल देने पर लगाई रोक

Image
  राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को दी जा रही है 10000 रू. प्रति एकड़ की राशि किसानों को पूरी राशि दी गयी है : भाजपा भ्रम फैलाने और झूठ बोलने का खेल बंद करें  रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने एक विज्ञप्ति जारी कर राजीव गांधी न्याय योजना के सम्बंध में भाजपा के दुष्प्रचार का खंडन किया है और कहा है कि किसानों को पूरी राशि दी गयी है। भाजपा भ्रम फैलाने और झूठ बोलने का खेल बंद करें। भाजपा चौथी किश्त कम आने एवं राशि मे कटौती का झूठ फैलाने में लगी है। छत्तीसगढ़ का किसान समझदार है।छत्तीसगढ़ के किसानों को अपनी छत्तीसगढ़ की किसानों की सरकार पर विश्वास है। भूपेश बघेल की सरकार ने जो कहा सो किया। कांग्रेस सरकार किसानों के साथ थी, किसानों के साथ है और किसानों के साथ रहेगी। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को 10000 रू. प्रति एकड़ की राशि दी जा रही है। धान, गन्ना सहित 13 फसलें उगाने वाले किसानों को प्रति एकड़ दस हजार रुपया देने वाली भूपेश बघेल जी की कांग्रेस सरकार देश की यह पहली रा

एम्स और मेकाहारा के सभी वेंटिलेटर बेड भरे, सीएमएचओ बोली कोरोना की स्थिति बेहद खतरनाक

Image
  रायपुर। छत्तीसगढ़ में रोजाना ही कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रही है, वहीं दूसरी ओर एम्स और मेकाहारा में अब वेंटिलेटर बेड पूरी तरह से भर चुके हैं। इसके अलावा राज्य के सरकारी अस्पतालों में भी करीब-करीब सभी बेड भर चुके हैं। इस संबंध में रायपुर की सीएमएचओ मीरा बघेल ने कहा कि राजधानी रायपुर में कोरोना की स्थिति बेहद भयावह होती जा रही है, सावधानी बरतेंगे तो बेड की मारामारी से बच सकते हैं।  सीएमएचओ मीरा बघेल ने अपने वीडियो संदेश में बताया है कि लोग लक्षणों को इग्नोर कर रहे है और देर से जांच कराने के कारण कोरोना से लडऩे की शक्ति उनमें खत्म होते जा रही हैं। आज के वक्त में एम्स और मेकाहारा के सारे वेंटिलेटर बेड भर चुके हैं। माना के वेंटिलेटर बेड को शुरू किया गया है। ये एक बहुत ही भयानक स्थिति है, अभी भी वक्त है, अगर हम सावधानी बरतेंगे तो बेड की मारामारी से बच सकते हैं। कोरोना ने पिछली बार की तुलना में इस बार अपने लक्षण काफी बदल लिये हैं। अगर कमर में दर्द है या फिर शरीर में दर्द है तो ये भी कोरोना के लक्षण हो सकते है। उसी तरह चार-पांच दिनों से सुस्ती, कमजोरी आ रही है, तो आप नहीं सोच पाएंगे कि ये

स्थानीय उपजो को ब्रांड और गौठानों को मल्टीएक्टीविटी सेंटर के रूप में विकसित करें, मजबूत होगी गाँव की अर्थव्यवस्था: प्रदीप शर्मा

Image
  मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री शर्मा ने कोरबा में नरवा विकास कार्यों का किया अवलोकन स्व सहायता समूहों की प्रशंसा भी की रायपुर। मुख्यमंत्री के सलाहकार  प्रदीप शर्मा ने कहा है कि स्थानीय उपजों को ब्रांड और गौठानों को मल्टी एक्टीविटी सेंटर के रूप में विकसित करने से गांवों की अर्थव्यवस्था को और मजबूत किया जा सकता है। श्री शर्मा कहा कि कोरबा जिला की स्थानीय वनोपज महुआ यहां पर्याप्त मात्रा में पाया जाती है। इसका उपयोग लड्डू, चॉकलेट औषधि तथा इससे निकलने वाले पौष्टिक खाद्य तेल के रुप में किया जाता हैं। इसे बहुपयोगी बनाकर, परिष्कृत करते हुए इसे छत्तीसगढ का ब्रांड भी बनाया जा सकता है। यह बात मुख्यमंत्री के सलाहकार योजना निधि कृषि एवं ग्रामीण विकास श्री शर्मा ने कोरबा जिले के कटघोरा में पंचायत एवं वन विभाग द्वारा निर्माण कराये जा रहे नरवा के कार्यो एवं मृदा संरक्षण की संरचनाओं की समीक्षा एवं निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कोरबा में बहुतायत में मिलने वाले कोयले की डस्ट का उपयोग भी गार्डनिंग डस्ट आदि में किया जा सकता हैं। श्री शर्मा ने कहा कि गोधन न्याय योजना की पूरे देश में प्रशंसा हो रही ह

होम आइसोलेशन वाले कोरोना संक्रमितों को तत्काल मेडिसिन किट दी जाए : स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन संबंधी नए निर्देश जारी किए

Image
  रायपुर ।  कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम आइसोलेशन संबंधी  नए निर्देश जारी किए गए हैं। सभी जिलों के होम आइसोलेशन के नोडल अधिकारियों को गत दिवस वीडियो कान्फे्रन्सिंग के माध्यम से निर्देश दिए गए कि संक्रमितों को होम आइसोलेशन के लिए अनुमति तभी दी जाए जब प्रभारी यह आश्वस्त हो जाएं कि मरीज घर में रहकर कोविड प्रोटोकाल,आइसोलेशन के नियमों का पालन करेगा। अनुमति देने के बाद मरीज के घर तत्काल दवाई पहुंचानी चाहिए। 60 वर्ष से अधिक उम्र के और अन्य गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को यह अनुमति नही दी जानी चाहिए। मरीज या उनकी देखभाल करने वाला व्यक्ति यदि  आॅक्सीजन स्तर की जांच ,तापमान आदि  ले पाने में सक्षम नही हो तो उन्हे अस्पताल में ही भर्ती कराना चाहिए। दूर-दराज के इलाकेां में जहां पास में स्वास्थ्य सुविधा नही हो उन्हे भी अस्पताल में ही भर्ती करने की सलाह देनी चाहिए।     मरीजों केा होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम के फोन नंबर , चिकित्सकों के नंबर देना चाहिए। जिस चिकित्सक को मरीज की जिम्मेदारी दी जाती है वह नियमित रूप से मरीज से बात करे । यदि मरीज फोन से नही बात कर रहा है तब उसके घर जा

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने पर ही देश और राज्य में आर्थिक सुधार और बुनियादी बदलाव संभव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Image
  नई दिल्ली में आयोजित इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर दिया जोर रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने पर ही देश और राज्य में आर्थिक सुधार और बुनियादी बदलाव हो सकते हैं। इस दौरान उन्हांेने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया। श्री बघेल आज नई दिल्ली में आयोजित 7वें इंडियन इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में शामिल हुये, जहां उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए आम लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम करने की बात कही। कॉन्क्लेव में देश भर से आए अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।     इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में श्री बघेल ने कहा कि ग्रामीण विकास पर आधारित योजनाओं से छत्तीसगढ़ के गांवों में सवा दो सालों में ही बड़ा बदलाव दिख रहा है। श्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार के गठन के साथ ही हमने छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास के लिए एक रोड मैप तैयार किया। जिसके तहत सबसे पहले किसानों का ऋण माफ किया, 25 सौ रूपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी की, आदान सहायता के रूप में किसानों को 5 हजार करोड़ रूपए की राशि दी,

संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन के द्वारा प्रदान किया गया अनुदान राशि

Image
जगदलपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन  के द्वारा विधायक जनसंपर्क अनुदान के तहत श्रीमती माया चौहान ,कमली बघेल,दयमती बघेल,श्रीमती काव्या नायडू, किशोर गुप्ता को 15000-15000,  के. कार्तिक कुमार, लखन गुप्ता, रवि गुप्ता, अजय गुप्ता, श्रीमती सोनाय, वेदप्रकाश पांडे, शमालती नागे,भगवती सोनी,मुखा बाई खुटे, देवलाल देवांगन, एल.आर.नाग, लख्मी,देवलाल देवांगन,अहिल्या ध्रुव, रमेश नाईक,भागीरथी,बुधराम, माला सोनी,रघुनाथ पाढ़ी,शबनम बेगम, मधु गुप्ता,शिवनाथ,रूपधर, सुकमनी शर्मा, अशोक शर्मा,महंती कश्यप, पाकलू,मंगल, राजकुमारी सेठिया,मीना प्रधान,हरिश्चंद्र सेठिया,को रुपए 5000-5000 हजार प्रदान किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र झा लक्ष्मीनाथ भारद्वाज,सीताराम सेठिया हरीबन्धु नाग, बी  ललिता राव कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

निगम में नेता प्रतिपक्ष होंगी मीनल चौबे

Image
  रायपुर।  रायपुुर नगर निगम में अंतत:लंबी जद्दोजहद के बाद भाजपा पार्षद दल के बीच वरिष्ठ पार्षद मीनल चौबे को नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया। इस दौड़ में सूर्यकांत राठौर व मृत्युंजय दुबे का भी नाम शामिल था लेकिन पार्टी की ओर से तय संयोजक विक्रम उसेंडी ने पार्षदों के बीच रायशुमारी की और मीनल के नाम पर मुहर लगा दी। तेज तर्रार पार्षद मीनल चौबे महिला मोर्चा में भी लगातार सक्रिय हैं। 

रायपुर के एक अउ इलाका हो गे कंटेनमेंट जोन घोसित, पढ़व

Image
  रायपुर । एक अउ इलाका ल कंटेनमेंट जोन घोसित करे गे हे। जादा संख्या म कोरोना मरीज मन के पुष्टि होय के बाद देवपुरी के कृष्णापुरी बी रद्दा ल कंटेनमेंट जोन घोसित करे गे हे। बता देन कि एखर पहिले रायपुर (Raipur) के हीरापुर के अविनाश प्राइड, अमलीडीह, न्यू राजेंद्रनगर, चंगोराभाठा, कबीरनगर म कंटेनमेंट जेन बनाये गे हे। बता देन कि प्रशासन ह रायपुर (Raipur), बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, मुंगेली, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोंडागांव, नारायणपुर अऊ जशपुर जिला में धारा 144 लागू कर दे हे।

नक्सली कर रहे तांडव, मुख्यमंत्री असम में व्यस्त : साय

Image
  *0 बस्तर में बढ़ रहे नक्सल गतिविधियों पर साय चिंता व्यक्त की*  रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बस्तर में बढ़ते नक्सली वारदातों पर चिंता करते व्यक्त करते हुए कहा कि जब प्रदेश की जनता ने मुख्यमंत्री को प्रदेश की सेवा के लिए जनादेश दिया है तो ऐसे विषम परिस्थितियों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनकी पूरी सरकार पाॅलिटिकल पर्यंटन में व्यस्त हैं और एक तरफ बस्तर में नक्सली हिंसा की घटनाएं चरम पर है। उन्होंने कहा कि नारायणपुर में जिस तरह से नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर हमला कर साबित कर दिया है कि उन इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी है और पुलिस का सूचना तंत्र पूरी तरह से असफल है। उन्होंने कहा कि केशकाल के पास सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी विकास विरोधी मंशा हो जाहिर किया है। प्रदेश में लगातार बढ़ते नक्सली घटनाओं के बीच आम लोगों में भय का वातावरण है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा कि जब परिस्थितियां विषम हो गई तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उच्च स्तरीय बैठक लेकर नक्सलियों के खिलाफ कारगर लड़ाई की रणनीति बनाई जानी चाहिए, लेकिन म

कोरोना : देश म बीते 24 घंटा म बाढ़ गे कोरोना के 59 हजार ले जादा नवा मामला, पढ़व

Image
  Dsn रायपुर। देश म पिछिले 24 घंटा म कोरोना (Corona) के 59 हजार ले जादा नवा मामला के पहचान होय हे। उहचे 32987 मरीज मन ल बने होय के बाद अस्पताल ले डिस्चार्ज कर दे गे हे। जबकि इलाज के दौरान 257 मरीज मन के मौत हो गे हे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ले जारी आंकड़ा के मुताबिक देश म बीते 24 घंटा म कोरोना (Corona) के 59118 नवा मरीज मिले हे। एला मिला के कोरोना संक्रमण के मामला ह बाढ़ के 1 करोड़ 18 लाख 46 हजार 082 हो गे हे। जेमा ले 4 लाख 17 हजार 082 एक्टिव मामला हे। उहचे 1 करोड़ 12 लाख 64 हजार 637 मरीज मन ह कोरोना ले जंग जीत गे हे। (Corona) जेखर बाद ओ मन ल अस्पताल ले छुट्‌टी दे दे गे हे। ए वायरस ले देश म अब तक 1 लाख 60 हजार 949 संक्रमित के मौत हो गे हे।

जानिये 1 अप्रैल से एक आदमी कितना लीटर शराब खरीद सकेगा, आदेश जारी

Image
  रायपुर।  छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915(क्रमांक 2 सन 1915) की धारा 16 की उप धारा(1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग में लाते हुए राज्य शासन की ओर से विशेष सचिव ए पी त्रिपाठी ने आदेश जारी किया है कि किसी भी व्यक्ति के लिए एक समय में छत्तीसगढ़ राज्य में वैध समस्त प्रकार की प्रचलित मदिरा के कुल आधिपत्य की सीमा -पांच बल्क लीटर -की मात्रा विहित करती है। यह अधिसूचना 1 अप्रैल 2021से प्रभावशील होगी।