Posts

Showing posts from January, 2021

बजट 2021, वित्त मंत्री की बड़ी घोषणा, 15 हजार आदर्श स्कूल बनाए जाएंगे

Image
  दिल्ली: Budget 2021 संसद में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी एवं अहम घोषणाएं कीं। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि लेह में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल भी खोले जाएंगे। इनके साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि देशभर में 15 हजार आदर्श स्कूल बनाए जाएंगे।  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा कि 758 स्कूल आदिवासी क्षेत्रों में खोले जाएंगे, जिससे की आदिवासी क्षेत्रों में बच्चों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। ये स्कूल एकलव्य स्कूल होंगे। इससे आदिवासी छात्रों को बड़ी मदद मिल सकेगी। बजट भाषण में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने और प्रभावी गुणवत्ता को दृष्टिगोचर करते हुए 15 हजार सरकारी स्कूलों का स्तर बढ़ाएगा।  

बजट 2021: वित्त मंत्री सीतारमण बोली, 2022 तक दोगुनी करेंगे किसान की आय

Image
  नई दिल्ली बजट 2021 ।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने अपने बजट भाषण में एक बार फिर दोहराया कि किसानों की आय को दोगुना करने को लेकर सरकार कृतसंकल्प है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर कायम है। वित्त मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार से करीब तीन गुना ज्यादा राशि अभी तक मोदी सरकार किसानों के खातों में पहुंचा चुकी है। वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से हर सेक्टर में किसानों की मदद के लिए आगे आई। साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि दाल, गेंहू, धान सहित अन्य फसलों की MSP भी बढ़ाई गई है।

राहुल गांधी को एक बार फिर बनाया जाए पार्टी का अध्यक्ष, दिल्ली कांग्रेस ने पास किया प्रस्ताव

Image
  दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने राहुल गांधी को एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पास कर दिया है. दिल्ली कांग्रेस ने आज राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव को पास (Pass) किया है. कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की भी मांग करते हुए दो और प्रस्ताव पास किए हैं. पार्टी का कहना है कि गृह मंत्री (Home Minister) और दिल्ली सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. दिल्ली कांग्रेस चीफ (Delhi Congress Chief) अनिल कुमार ने आज अपने प्रस्ताव में कहा कि देश में अशांति और खतरनाक राजनीतिक स्थिति को देखते हुए कांग्रेस पार्टी को राहुल गांधी जैसे डायनेमिक और पावरफुल नेता  की जरूरत है. अनिल कुमार ने कहा कि राहुल जी मोदी सरकार के बुरे कामों को उजागर करने के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्तओं का विश्वास और मनोबल बढ़ाने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की जरूरत है. प्रस्ताव में कहा गया है कि देश को विनाश के रास्ते पर जाने से बचाने के लिए पार्टी के नेतृत्व के लिए कांग्रेस को

गृहमंत्री अमित शाह का ममता पर सीधा हमला, बोले- चुनाव बाद अकेले रह जाएंगी दीदी

Image
  पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य में चुनावी हलचल तेज हो चुकी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी ने रविवार को हावड़ा में एक रैली को संबोधित किया। शाह ने लोगों को आभासी रैली के जरिए संबोधित किया। रैली के दौरान दोनों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। ईरानी ने कहा कि ममता को जय श्री राम से बैर है। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने वाली है। वहीं शाह ने कहा कि जिस तरह से नेता टीएमसी का साथ छोड़ रहे हैं उससे चुनाव बाद दीदी अकेली रह जाएंगी। उन्होंने कहा कि ममता राज्य को आगे ले जाने की बजाय पीछे ले गई हैं। ईरानी के साथ मंच पर टीएमसी के पूर्व नेता सुवेंदु अधिकारी, राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया, प्रबीण घोषाल, रथिन चक्रवर्ती और रुद्रनील, भाजपा सांसद घोष दिलीप घोष और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे।  यहां पढ़ें अमित शाह के संबोधन की बड़ी बातें- ममता दीदी ने पिछले दिनों एक कागज भेजा है कि हम किसान सम्मान निधि योजना लागू करने के लिए सहमत हैं। दीदी आप किसे बेवकूफ बना रही हो, सिर्फ कागज भेजा है

मीनल चौबे महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बनी,प्रदेश व जिला कार्यकारिणी घोषित

Image
  सीमा संतोष साहू शहर व सोना वर्मा को ग्रामीण जिला की बागडोर रायपुर।  महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। जिला अध्यक्षों की भी  घोषणा की गई है। प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने प्रदेश कार्यकारिणी में 5 उपाध्यक्ष बनाए हैं। 2 प्रदेश महामंत्री और 6 प्रदेश मंत्री भी बनाए गए हैं। सीनियर पार्षद मीनल चौबे,ममता साहू,सुषमा खलको,शीतल नायक व रेखा मेश्राम को उपाध्यक्ष,विभा अवस्थी और चंपादेवी पावले को महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।  हेमलता शर्मा कोषाध्यक्ष,शैलेन्द्री परगनिहा दीप्ति पांडेय,श्यामबाई साहू,माया बेलचंदन,संगीता शर्मा भावना बोहरा को प्रदेश मंत्री,बिंदु माहेश्वरी प्रदेश कार्यालय मंत्री कल्याणी साहू प्रदेश सह कार्यालय मंत्री,किरण बघेल मीडिया प्रभारी,कीर्तिका जैन सोशल मीडिया प्रभारी,किरण भदौरिया सह प्रभारी होंगी। प्रदेश कार्यसमिति के सात जिला अध्यक्षों की भी घोषणा की गई है। सीमा संतोष साहू को रायपुर शहर जिला अध्यक्ष  घोषित किया गया है। वहीं सोना वर्मा रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनाई गई हैं। 

छत्तीसगढ़ में वनोपजों, उद्यानिकी और कृषि फसलों के प्रसंस्करण से तैयार उत्पादों की होगी ब्रांडिंग और राष्ट्रीय स्तर पर मार्केटिंग की व्यवस्था

Image
  मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी कलेक्टरों और वन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश उत्पादों की ब्रांडिंग एवं वितरण का कार्य लघु वनोपज संघ की ‘‘संजीवनी दुकानों और निजी क्षेत्र की मदद से होगा ‘‘वन धन केन्द्र‘‘ बनेंगे विभिन्न सामग्रियों के ‘‘उत्पादन केन्द्र‘‘ आदिवासियों और ग्रामीणों को मिलेगा कच्चे माल के संग्रहण और प्रसंस्करण का अधिकतम लाभ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में वनोपजों, उद्यानिकी और कृषि फसलों के प्रसंस्करण से तैयार किए जा रहे उत्पादों की ब्रांडिंग और उनका सुदृढ़ डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क तैयार करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों और वन विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इन उत्पादों की एक ब्रांड के रूप में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मार्केटिंग की सुदृढ़ व्यवस्था की जाए।     मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जारी निर्देशों में कहा है कि राज्य के विभिन्न जिलों में अनेक वनोपजों, हार्टीकल्चर एवं कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण का कार्य किया जा रहा है। जिलों में भ्रमण के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई है कि जिले स्तर पर विभिन्न वस्तुओं का उत्पादन तथा प्रसंस्

करणी सेना ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर , अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, को किया सम्मानित

Image
रायपुर। आज दिनांक 30 जनवरी 2021 को स्थानीय शहीद स्मारक भवन, रायपुर में करणी सेना, छत्तीसगढ़ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे करणी सेना ने स्थापना दिवस के अवसर पर अपना द्वितीय स्थापना दिवस मनाया साथ ही आयोजित कार्यक्रम में प्रतिष्टित संस्थानों, संगठनों का सम्मान किया गया। जिसमे शहर की सर्वधर्म, जनहित, सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी को संस्थापक श्री मोहम्मद सज्जाद खान जी के नेतृत्व में विगत 23 वर्षो से निःस्वार्थ समाज सेवा के क्षेत्र में अपने दायित्वों को निर्वहन करते हुए, मानव जीवन को सुरक्षित करने, सुपोषण अभियान के तहत भोजन वितरण, गरीब निर्धनों को शीतकालीन ऋतु में गर्म वस्त्रों एवं कम्बल वितरण,  स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने, गरीब बच्चियों के विवाह में मदद, प्राकृतिक आपदा के समय आर्थिक सहयोग देना, विशेषतः कोरोनाकाल में सक्रियता के साथ किये गए मानवसेवा और सामाजिक सद्भाव , नारी उत्पीड़न  समस्याओं का निराकरण और पर्यावरण संरक्षण में किये गए कार्य उल्लेखनीय कार्यों के लिए छतीसगढ़ करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सूरज पाल अम्मू जी द्वारा सम्मानित

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि जुटाने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने निकाली प्रभात फेरी

Image
  रायपुर। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा श्रीधाम अयोध्या में चल रहे प्रभु श्रीराम मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए पूरे देश की जनसहभागिता सुनिश्चित हो सके उसे ध्यान में रखते हुए पूरे देश में "निधि समर्पण महाअभियान' पूरे देश में चलाया जा रहा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में श्रीराम मंदिर निर्माण के पक्ष में निधि संग्रह हेतु 27 से 30 तक रायपुर पश्चिम विधानसभा में प्रतिदिन प्रभातफेरी निकालकर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। आज शनिवार को राजधानी के रायपुर पश्चिम विधानसभा के गुढ़ियारी, रामसागर पारा, तात्यापारा, पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के हजारों कार्यकर्ता रामभक्तों द्वारा गाजे-बाजा के साथ प्रभु श्रीराम दरबार का बालरूप सहित विभिन्न झाँकी प्रदर्शित करते हुए प्रभातफेरी निकाला गया। सुबह से शाम तक कार्यकर्ता क्षेत्र के गली-मोहल्लों में भक्तिपूर्ण हर्षोसोल्लास के साथ श्रीराम जयराम जय जयराम की धुन गाते और जय श्रीराम का जयघोष लगाकर युवा मोर्चा महिला मोर्चा सहित क्षेत्र की भजन मंडलियाँ और सामाजिक संगठन भी इस महाअभियान में जुटे नजर आ

कक्षा छठवी म प्रवेश बर होही 7 मार्च के परीक्षा, पढ़व पूरा खबर

Image
रायपुर। जवाहर आदिम जाति, अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा छठवी म प्रवेश बर 7 मार्च के परीक्षा आयोजित करे जाही। लिखित परीक्षा ह ए दिन दोपहर 12 बजे ले सुरू होही। आदिम जाति कल्याण विभाग रायपुर (Raipur) के जिला सहायक आयुक्त ह बताईस कि विद्यार्थी मन के चयन के मापदंड अनुसार छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अऊ छत्तीसगढ़ राज्य ले मान्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के हो। एखर बर सक्षम प्राधिकारी के जारी स्थायी प्रमाण पत्र धारक होना चाही। (Raipur) अइसने विद्यार्थी ह राज्य म संचालित कोरोना मान्यता प्राप्त सूकल म कक्षा पांचवी म नियमित अध्ययनरत हो अऊ कक्षा चौथी के परीक्षा म 80 प्रतिशत ले जादा अंक हो या समकक्ष ग्रेड प्राप्त करे हो।

बिलासपुर : सतीश्री ज्लेवर्स डकैती में पांच आरोपी गिरफ्तार

Image
  बिलासपुर। गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व उसलापुर और सकरी के बीच स्थित सती श्री ज्वेलर्स में डकैती का असफल प्रयास करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने झारखंड से तथा दो आरोपियों को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है।   इस डकैती के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि सती श्री ज्वेलर्स में डकैती का असफल प्रयास करने वाले आरोपियों की पुलिस द्वारा सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही थी । पुलिस ने अपने मुखबीरों को सचेत कर जरा सा क्लू मिलने पर पुलिस को इत्तला करने को कहा गया था। पुलिस कप्तान ने बताया कि आरोपियों की पतासाजी और उन सतत निगरानी रखने के लिये पुलिस ने आठ टीमो को लगा रखा था। इस दौरान पुलिस ने करीब 700 संदेहियों से पूछताछ  की करीब 200 सीसीटीवी कैमरे के फूटेज को खंगाला। पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस के हाथों उस महत्वपूर्ण सुराग लगा जब आरोपियों छूटा हुआ बैग उन्हें जांच के दौरान मिला इसी बैग के सहारो पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही।  पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि घटना के महज चार दिनों के भीतर

छत्तीसगढ़ में पंजीकृत किसानों में से रिकार्ड 95.38 प्रतिशत किसानों ने समर्थन मूल्य पर बेचा धान

Image
  धान बेचने वाले किसानों की संख्या, पंजीकृत रकबे और धान की खरीदी राज्य निर्माण के बाद अब तक सबसे अधिक इस वर्ष 92 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का उपार्जन: 20 वर्षों में सबसे ज्यादा हुई धान खरीदी रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में लागू की गई किसान हितैषी नीतियों और समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की बेहतर व्यवस्था के कारण खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में कुल पंजीकृत किसानों में से रिकार्ड 95.38 प्रतिशत किसानों ने धान बेचा। धान बेचने वाले किसानों की संख्या इस साल सबसे अधिक है। इस वर्ष पंजीकृत 21 लाख 52 हजार 475 किसानों में से 20 लाख 53 हजार 483 किसानों ने अपना धान बेचा है। राज्य में यदि पिछले 6 वर्षों में धान बेचने वाले किसानों की संख्या को देंखे तो वर्ष 2015-16 में 13 लाख 17 हजार 583 पंजीकृत किसानों में से 11 लाख 5 हजार 556 किसानों ने अपना धान बेचा है, जो कुल पंजीकृत किसानों का 83.9 प्रतिशत है। इसी प्रकार 2016-17 में कुल पंजीकृत 14 लाख 51 हजार 88 किसानों में से 13 लाख 27 हजार 944 किसानों ने धान बेचा, जिसका प्रतिशत 91.5 है। वर्ष 2017-18 में पंजीकृत 15 लाख 77 हजार 332 किसानों मे

नक्सलियों ने की महतारी एंबुलेंस के ड्राइवर की हत्या

Image
बीजापुर। जिला मुख्यालय से 58 किमी दूर टेकानार में नक्सलियों ने धनोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एम्बुलेंस चालक और उसके भाई को अगवा कर ले गए थे जहां पर एम्बुलेंस चालक की हत्या कर दी वहीं उसका भाई किसी तरह से उनके चंगुल से भागने में कामयाब हो गया।   धनोरा थाना प्रभारी गणेश यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम टेकानार मुर्गा बाजार से घर लौट रहे महतारी एंबुलेंस के ड्राइवर जयलाल बघेल (35) पिता कमलू बघेल और उसके भाई पिलदास बघेल को रास्ते में बंदूकधारी आधा दर्जन नक्सलियों ने घेरेबंदी कर अपने साथ पकड़कर ले गए और जयलाल के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन में गिर गया। नक्सली उस पर पुलिस मुखबिरी की सजा देने की बात कहते हुए मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। कुल्हाड़ी का वार इतना जोरदार था कि जयलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  नक्सली  मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे और इसी का फायदा उठाकर पिलदास नक्सलियों के चंगुल से भागकर जंगल जाकर पेड़ में चढ़कर छिप गए। रात भर पेड़ में छिपकर रहने के बाद शनिवार की सुबह अपने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी लोगों को दी। लोगों न

CM भूपेश बघेल ह 1 फरवरी के रही सुकमा प्रवास म, पढ़व पूरा खबर

Image
  रायपुर।  सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ह 1 फरवरी के सुकमा प्रवास म रही। ए दौरान सीएम बघेल ह कई संस्थान के शिलान्यास अऊ लोकार्पण करही। उहचे स्थानीय प्रमुख मन ले भेंट करही अऊ चर्चा घलो करही। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ह दोपहर 12 बजे हवाई मार्ग ले सुकमा पहुंची। उहां सबले पहिले स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लोकार्पण के बाद परिसर के भ्रमण करही। एखर बाद विवेकानंद युवा शक्ति परिसर म जिला ग्रंथागार के लोकार्पण करही। उहां सीएम बघेल ह स्टडी क्लब म छात्र मन ले चर्चा करही। उहचे फिटनेस सेंटर के अवलोकन करही। एखर बाद सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ह मिनी स्टेडियम सुकमा म आयोजित आमसभा ल संबोधित करही। इहां अलग-अलग विभाग के प्रदर्शनी के अवलोकन करही। संगेसंग हितग्राही मन ल सामग्री के वितरण घलो करही। एखर बाद सीएम बघेल ह गादीरास रोड म सर्व आदिवासी समाज भवन के लोकार्पण करही।

दिल्ली में बम धामाके का मामला, जैश उल हिन्द ने ली धमाके की जिम्मेदारी

Image
  दिल्ली। दिल्ली में इजरायली दूतवास के पास हुए धमाके में बरामद एक लिफाफा ने दहशतगर्दों के मंसूबों की ओर इशारा दिया है. इस लिफाफे के अंदर मौजूद पत्र में धमाके को 'ट्रेलर' बताया गया है. इस पत्र में कहा गया है कि इरानी सैन्य कमांडर सुलेमानी और ईरान के न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरजादेह की हत्या का बदला लिया जाएगा. 

रायपुर म आज नल ले नई होही पानी सप्लाई, पढ़व

Image
रायपुर। राजधानी रायपुर के लगभग पूरा शहर म आज पानी के सप्लाई नई होही। बतावत जात हे कि इंटेक वेल के मरम्मत कार्य सती आज शाम जलापूर्ति नई होही। (Raipur city) 30 म ले 23 टंकी ले आज शाम पानी नई मिलही। उहचे निगम के दावा हे कि रविवार शाम तक जलापूर्ति सामान्य हो जाही। (Raipur city) आज शाम के भाटागांव, चंगोराभाटा, कुषालपुर, डीडी नगर, ईदगाह भाटा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरेना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मोवा, मंडी, सड्डू दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी ओव्हर हेड टैंक ले जुड़े इलाका म शाम के पानी नई आही।

छत्तीसगढ़ म स्कूली लईका मन ह अगले कक्षा म होही प्रमोट, निर्देश हो गे जारी, पढ़व पूरा खबर

Image
छत्तीसगढ़ प्रदेश म स्कूली लईका मन ल अगले कक्षा म प्रमोट करे के दिशा-निर्देश जारी कर दे गे हे। ए संबंध म स्कूल शिक्षा विभाग ह आदेश जारी कर दे हे। शिक्षा विभाग ह सबो जिला शिक्षा अधिकारी अऊ संयुक्त संचालक ल निर्देश दे हे कि पढ़ई तुंहर द्वार अऊ आनलाइन-आफलाइन कक्षा ले लईका मन के एसेसमेंट के बाद ओ मन ल अगले कक्षा म प्रमोट करे के पूर्व के प्रक्रिया के अनुसरण करे। डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ह अपन आदेश म बताईस कि छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) म पहिले ले ही पहली ले आठवी कक्षा म लईका मन ल फेल नई करे के निर्देश लागू हे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति म घलो परीक्षा के आधार म पिछिले कक्षा म लईका मन ल नई रोके के निर्देश जारी हे। अइसे म ए साल घलो लईका मन ल सामान्य रूप ले अवइया सत्र म अगले कक्षा बर प्रवेश दिए जाही। आदेश म कहे गे हे कि प्रदेश (chhattisgarh) के सबो विद्यालय म लईका मन के अकादमिक उपलब्धि के सतत मूल्यांकन करे जावत हे। ओखर आधार म सबो लईका मन के आवश्यक शिक्षण दे के व्यवस्था करे जात हे। ए साल घलो राज्य म पहिली ले आठवी कक्षा के लईका मन बर इही नीति लागू रही।

9 वीं और 11 वीं की परीक्षा स्थानीय स्तर पर स्कूलों के द्वारा ही ली जायेगी

Image
  रायपुर।   कोरोनाकाल के बीच बाधित पढ़ाई के बीच बोर्ड परीक्षाओं के फैसले के बाद अब 9 वीं व 11 वीं की परीक्षाएं कैसे ली जायेगी छग माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी कर दिया है। स्थानीय स्तर पर स्कूल ही परीक्षाएं होंगी अर्थात जहां छात्र पढ़ रहे हैं वहीं परीक्षा होगी। समय सारिणी,परीक्षा लेने से लेकर परिणाम तक के सारे कार्य उन्ही स्कूलों से संचालित होंगे। राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा जारी कोविड के नियमों का पालन करना होगा। उक्त आदेश छग माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर व्ही के गोयल के हवाले से आज जारी किया गया।   कक्षा पहली से आठवीं तक के परीक्षा संचालन के संबंध में बताया गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन में छत्तीसगढ़ राज्य के पहले से ही यह नीति है कि कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को परीक्षा के आधार पर पिछली कक्षा में नहीं रोका जाता है। कक्षा पहली से आठवीं तक के समस्त बच्चों को सामान्य रुप से अगले शिक्षा सेत्र में अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाता है। प्रदेश के सभी विद्यालयों में बच्चों की अकादमिक उपलब्धियों का सतत मूल्यांकन किया जाता है और उसके आधार पर सभी बच्चों को आवश्यक श

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में आॅफिसर ग्रेड-बी के पदों पर निकली वैकेंसी, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका

Image
  Dainiksamvadnews.  सरकारी नौकरी  की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक  ( RBI) ने आॅफिसर ग्रेड-बी  के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2021 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंस्टीट्यूट आॅफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2021 है. संस्था का नाम-  भारतीय रिजर्व बैंक  पद नाम-  आॅफिसर ग्रेड-बी  शैक्षणिक योग्यता- आॅफिसर ग्रेड-बी (DR General) के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है. आॅफिसर ग्रेड-बी (DR General) के पदों के लिए उम्मीदवार का इकोनोमिक्स मास्टर्स, फाइनेंस में एमबीए या पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट होना जरूरी है. इसके अलावा आॅफिसर ग्रेड-बी के पदों के लिए उम्मीदवार का गणित या इस्टेटिक्स विषय के साथ मास्टर्स होना जरूरी है. आयु सीमा-  उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों की आयु क

श्रीराम मंदिर निर्माण धन संग्रह हेतु श्रीराम रथ यात्रा एवं मंडल सम्मेलन सम्पन्न

Image
 दमोह/चिरौला। श्रीराम मंदिर निर्माण धन संग्रह हेतु श्रीराम रथ यात्रा एवं मंडल सम्मेलन सम्पन्न जिसमें श्रीराम रथ यात्रा कुआखेडा से शुरू होकर चिरौला पहुंची। चिरौला में शंकर कुर्मी एवं मित्र मंडल द्वारा कुआखेडा से आए सभी राम भक्तों का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही चिरौला से सेमरा की रथ यात्रा के दौरान सेमरा में राम टोली का मुन्ना उपमन्यु, टोनी चौबे की ओर से श्रीराम भक्तों का स्वागत किया गया।वहीं पिपरोधा छक्का में प्रीतम पटेल द्वारा राम भक्तों का स्वागत और ग्राम पंचायत पुरा में बबलू पटेल टेंट हाउस वाले द्वारा सभी राम भक्तों फूलों की माला से स्वागत किया गया । साथ ही रैली भोजपुर पुराना होते हुए ककरा एवं हल्द्वानी में अमृत पटेल द्वारा राम भक्तों का स्वागत किया । रथ यात्रा पिपरिया चम्पत पहुंचने पर  वहां पर राजेश पटेल द्वारा सभी राम भक्तों को भव्य स्वागत फूल मालाओं से करते हुए सभी राम भक्तों का सम्मान किया गया।   किशनगंज में  विवेक श्रीधर, मिथिलेश श्रीधर,संतोष वैद्य, रमेश गुप्ता द्वारा रथ यात्रा की समुचित व्यवस्था करते हुए भव्य स्वागत किया गया।  किशनगंज के बाद रैली बरखेड़ा दुर्गादास होते हुए हनो

संसद कैंटीन की नई रेट लिस्ट आई है, 'बढ़ोतरी' किया गया है

Image
  दिल्ली। कोविड-19 की वजह से बहुत कुछ बंद हुआ था. संसद भी और उसकी सस्ती कैंटीन भी. कुछ दिन पहले ये कैंटीन फिर खुली थी, सीमित सेवाओं के साथ. लेकिन अब संसद की कैंटीन पूरी तरह फंक्शनल हो गई है. हालांकि इस बार यह नए रेट चार्ट को लेकर चर्चा में है. इसे देखकर लगता है कि ‘महंगाई’ जनता के बीच से निकलकर माननीयों के बीच भी पहुंच गई है. रोटी, चावल, थाली, बिरयानी सब महंगा हो गया है. महंगा सुनकर आप कैल्कुलेटर निकाल लें, उससे पहले बता दें कि महंगा होकर भी ये सब कितने रुपये का है. संसद कैंटीन में पहले रोटी दो रुपये की थी, जो अब ‘महंगी’ होकर तीन रुपये की हो गई है. बिरयानी 65 रुपए से बढ़कर 100 रुपए की हो गई है. वहीं, पकौड़ा 10 रुपए से बढ़कर 30 रुपये का मिलेगा. नए रेट चार्ट के बाद जहां रोटी सबसे सस्ती मालूम होती है, वहीं सबसे महंगी चीज नॉनवेज बफे लंच होगा. इसकी कीमत 700 रुपये होगी. वेज बफे लंच की कीमत 500 रुपये रखी गई है. हाल ही में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा था कि संसद की कैंटीन में खाने पर जो सब्सिडी दी जा रही है, उसे अब खत्म किया जाएगा. इसी के बाद तय हो गया था कि संसद की कैंटीन में खाना अब पहले की

कांकेर म दुकान अऊ घर म जाके सीएम भूपेश बघेल ह मांगे हे छेरछेरा दान, पढो पूरा खबर

Image
रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक पर्व छेरछेरा पुन्नी के अवसर म सीएम भूपेश बघेल ह आज बिहनिया जिला मुख्यालय कांकेर के पुराना बस स्टैंड के मुख्य मार्ग म दुकान अऊ घर म जाके छेरछेरा पुन्नी के दान मांगे हे। ए दौरान महिला मन ह तिलक लगा के सीएम बघेल के स्वागत करिन अऊ ओ मन ल चावल, लड्‌डू अऊ फल भेंट करिन। छेरछेरा पर्व म सीएम बघेल ल धान ले तौले गिस। ए अवसर म (Chhattisgarh) सीएम बघेल ह कहिन कि नवा फसल के घर आय के खुशी म महादान के ये उत्सव ल पौष मास के पूर्णिमा के छेरछेरा पुन्नी तिहार के रूप म मनाए जावत हे। छेरछरा पुन्नी म लईका, युवा, किसान, मजदूर अऊ महिला मन के टोली ह घर-घर जाके छेरछेरा पुन्नी के दान मांगथे। ए तिहार म समानता के भाव ह प्रमुखता ले उभर के सामने आवत हे। (Chhattisgarh) धनी अऊ गरीब व्यक्ति ह एक-दूसर के घर दान मांगे ल जावत हे अू दान म एकत्र धान, राशि अऊ सामग्री ल गांव म रचनात्मक कार्य म लगाए जावत हे।

बिरगांव नगरनिगम के 40 वार्डों का हुआ आरक्षण

Image
  रायपुर।  बिरगांव नगर निगम के 40 वार्डों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया आज पूरी हो गई । इसके बाद तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई उनके लिए जो इन वार्डों से अपनी दावेदारी ठोंक रहे है। इसी आधार पर वार्ड पार्षद चुनाव लड़ सकेंगे। उल्लेखनीय है कि अभी यहां भाजपा महापौर काबिज है लेकिन अब बदली प्रक्रिया में वार्ड के चुने गए पार्षदों के द्वारा महापौर का चयन होगा इसलिए वार्ड से पार्षद चुनाव जीतना जरूरी होगा और हर पार्षद का वजन भी पहले की तुलना में कहीं ज्यादा होगा। यहां बताना जरूरी होगा कि निगम का यह इलाका कांग्रेस विधायक के विधानसभा में आता है। वहीं जोगी कांग्रेस की भी यहां अच्छी पैठ है इसलिए हर वार्ड में चुनावी संघर्ष निश्चित तौर पर त्रिकोणीय होगा। इसलिए बिरगांव नगर निगम चुनाव को लेकर अभी से गहमागहमी शुरू हो गई है। हालांकि चुनाव में अभी काफी वक्त है।  वार्ड नंबर 1 अनारक्षित - सामान्य महिला,  वार्ड नंबर 2 अनुसूचित जाति मुक्त - पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 3 अनारक्षित  - ओबीसी, वार्ड नंबर 4 अनारक्षित - ओबीसी महिला, वार्ड नंबर 5 अनारक्षित महिला - सामान्य, वार्ड नंबर 6 पिछड़ा मुक्त - सामान्य महिला, वार्ड नंबर

घायल पुलिस वालों से मिलेे गृह मंत्री , पुलिस कमिश्नर भी रहे साथ

Image
  दिल्ली। अमित शाह दिल्ली के ISBT स्थित ट्ऱॉमा सेंटर पहुंचे हैं. वे वहां दिल्ली ट्रैक्टर मार्च के दौरान घायल पुलिसवालों से मिल रहे हैं. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर उनके साथ हैं. किसानों के ट्रैक्टर मार्च में हुई हिंसा और लाल किले पर तिरंगे के अपमान की घटना के बाद अब किसान संगठनों के बीच फूट पड़ने लगी है. सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर धरना स्‍थलों से किसान लौटने लगे हैं. हालांकि किसान यूनियन के नेताओं का कहना है कि उनका आंदोलन जारी रहेगा. वहीं ट्रैक्टर मार्च में हुई हिंसा के बाद अब दिल्ली समेत एनसीआर में पुलिस अलर्ट पर है. सिंघु बॉर्डर, लाल किले पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के संबंध में पुलिस के साथ समझौते को तोड़ने के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए.

अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान, अगले दो साल में छह राज्यों में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

Image
  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आने वाले दो साल में सभी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी. केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, पंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. नई दिल्ली:  आम आदमी पार्टी की नेशनल काउंसिल की मीटिंग में पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश में अगले दो साल में होने वाले सभी चुनाव लड़ेगी. केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, पंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने किसान आंदोलन और दिल्ली में हिंसा को लेकर भी खुलकर बात की. दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मजबूत आधार देने के बाद अब अरविंद केजरीवाल की नजर देश के अन्य राज्यों की ओर है. इसी के तहत पार्टी ने अपने बड़े नेताओं को आने वाले चुनावों के मद्देनजर जिम्मेदारियां देना शुरू कर दिया है. राघव चड्ढा को पंजाब, आतिशी मार्लेना को गुजरात में पार्टी के विस्तार की जिम्मेदार दी गयी है. इसके साथ ही दिल्ली

इकोनॉमी को पटरी पर लाने की चुनौती के बीच 12 से 14 फीसदी ज्यादा खर्च करेगी सरकार

Image
  दिल्ली। कोरोना संक्रमण से लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की सरकार के सामने भारी चुनौती है. इसलिए सरकार बजट 2021 में खर्च के प्रावधान को बढ़ाना चाहती है. इसी बीच खबर आई है कि सरकार इस बार के बजट में बजट प्रावधानों को 12 से 14 फीसदी के बीच बढ़ाना चाहती है. सरकार के सूत्रों का कहना है कि सरकार वित्त वर्ष 2021-22 में बजट प्रावधानों को 12 से 14 फीसदी बढ़ाना चाहती है. सरकार का इरादा हेल्थ, इन्फ्रास्ट्रक्चर और एजुकेशन सेक्टर में बजट आवंटन बढ़ाने का है. सूत्रों का कहना है कि बजट में राजकोषीय घाटे का अनुमान थोड़ा बढ़ाया जा सकता है कि ताकि सरकार की ओर से खर्च के प्रावधानों का दायरा और बढ़ाया जा सके. बजट में केंद्र समर्थित उन स्कीमों को खत्म कर दिया जा सकता या उनमें सुधार किया जा सकता है जिनकी उपयोगिता खत्म हो चुकी है. इन योजनाओं के बदले सार्वजनिक निवेश को बढ़ावा देने वाली कुछ स्कीमों को शुरू किया जा सकता है. चालू वित्त वर्ष में सरकार के खर्च का बजट 30.42 लाख करोड़ रुपये का है. लेकिन कोविड की वजह से खर्च बढ़ाने की जरूरत के बावजूद इसमें ज्यादा बढ़ोतरी की गुंजाइश नहीं है. सरकार ने राजकोषीय

अब बिलासपुर में भी उतर सकेंगे 72 सीटर विमान, मुख्यमंत्री के पहल पर लाइसेंस जारी

Image
  बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के बिलासा बाई केवटिन एयरपोर्ट में अब 72 सीटर विमान उतर सकेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर बिलासपुर के एयरपोर्ट का उन्नयन 3 सी कैटेगरी में हो गया है। भारत सरकार के नागर विमानन विभाग के महानिदेशक कार्यालय द्वारा बिलासपुर एयरपोर्ट के 2सी लाइसेंस को अपग्रेड कर 3 सी कैटेगरी का लाइसेंस जारी कर दिया गया है।       बिलासपुर के चकरभाठा स्थित एयरपोर्ट को 3-सी कैटेगरी के लाइसेंस मिलने से पर अब यहां 72 सीटर एयरक्राप्ट उतर सकेंगे जबकि इसके पूर्व 2 सी कैटेगरी का लायसेंस होने की वजह से 40 सीटर एयरक्राप्ट ही यहां उतर सकते थे। 72 सीटर एयरक्राप्ट के संचालन से बिलासपुर सहित पूरे उत्तर छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ी सुविधा मिलेगी और पूरे देश से उनकी एयर कनेक्टिविटी मजबूत होगी।     छत्तीसगढ़ सरकार ने बिलासपुर की जनता की भावना को देखते हुए यह पहल की और भारत सरकार के नागर विमानन विभाग से इसकी मंजूरी मिल गई है।    बिलासपुर एयरपोर्ट से 72 सीटर विमान के संचालन से बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, चिरमिरी,सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया में स्थित औद्योगिक और खनन इकाईयों में क

25 से अधिक एफ़आईआर दर्ज, किसान नेताओं ने विश्वासघात किया: दिल्ली पुलिस

Image
  दिल्ली। 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के एक धड़े की हिंसा के बाद बुधवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की. उन्होंने कहा कि अभी तक 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. 19 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है और 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है, पुलिस के साथ हुए समझौते को किसान नेताओं ने न मानकर विश्वासघात किया है. किसी भी साज़िशकर्ता को छोड़ा नहीं जाएगा और क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया, “कुल मिलाकर 394 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं कुछ अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं. पुलिस के 428 बैरिकेड, 30 पुलिस की गाड़ियां, 6 कंटेनर्स और 8 टायर किलर्स को नुक़सान पहुंचा है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया. लाल क़िले पर फहराए गए धार्मिक झंडे की घटना को गंभीरता से लिया गया है. फ़ेस रिकगनिशन सिस्टम से लोगों की पहचान हो रही है, जिन पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. 308 ट्विटर हैंडल जिनका संबंध पाकिस्तान से है, उनको बैन किया गया था. पुलिस कार्रवाई में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है और इस स्थिति को पुलिस ने बख़ूबी संभाला. जिन किसान ने